[150+] Love and Sad Hurt Shayari in Hindi | हर्ट शायरी हिंदी

यदि आप Hurt Shayari की तलाश में है तो आज इस लेख के माध्यम से मैं आप तक हूं Best, Cute, Emotional and Sad Hurt Shayari in Hindi for girlfriend and boyfriend शेयर करने वाला हूं जिसे आप नीचे स्क्रोल कर अब पढ़ सकते हैं।

जब आप Hurt महसूस करते हैं, तो इसका मतलब है कि आप भावनात्मक दर्द का अनुभव कर रहे हैं। यह किसी ऐसी बात के कारण हो सकता है जो किसी ने कहा या किया, या ऐसी स्थिति के कारण जिससे आप निपट रहे हैं। आहत महसूस करना भी अलग, अकेला और असहाय महसूस कर सकता है। यदि आप आहत महसूस कर रहे हैं, तो किसी ऐसे व्यक्ति तक पहुंचना महत्वपूर्ण है जो आपका समर्थन कर सके।

Hurt%20Shayari%20in%20Hindi%201

Hurt Shayari

नए ज़ख्म के लिए तैयार हो जा ऐ दिल,
कुछ लोग प्यार से पेश आ रहे हैं..!!

गलती से भी कभी ये भूल मत करना,
बहुत जल्दी किसी को कुबूल मत करना..!!

मांगने से मिल सकती नहीं हमे एक भी खुशी,
पाए हैं लाख रंज तमन्ना किये बगैर..!!

Also, Check Out:

Wada Shayari in Hindi

Exam Shayari in Hindi

Shailesh Lodha Maa Kavita

Desh Bhakti Shayari in Hindi

Gulzar Shayari in Hindi

Deep Painful Shayari in Hindi

Hurt%20Shayari%20in%20Hindi%202

Hurt Shayari in Hindi

चुप हैं किसी सब्र से तो पत्थर न समझ हमें,
दिल पे असर हुआ है तेरी बात-बात का..!!

हाथ की लकीरें भी कितनी अजीब हैं,
हाथ के अन्दर हैं पर काबू से बाहर..!!

जरूरी तो नहीं जो ख़ुशी दे उस से मोहब्बत हो,
प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने वालों से हो जाता है..!!

Hurt%20Shayari%20in%20Hindi%203

Hurt Shayari in Hindi For Girlfriend

किस्मत और दिल की आपस में,
कभी नही बनती क्योंकि जो दिल में होता है,
वो कभी किस्मत में नही होता है..!!

मैं उसके चेहरे को दिल से उतार देता हूँ,
कभी-कभी तो मैं खुद को भी मार देता हूँ..!!

गर ज़िन्दगी में मिल गए इत्तिफाक से,
पूछेंगे अपना हाल तेरी बेबसी हम..!!

Hurt%20Shayari%20in%20Hindi%204

Hurt Shayari in Hindi For Boyfriend

दिल किसी से तब ही लगाना जब दिलों को पढ़ना सीख लो;
वरना हर एक चेहरे की फितरत में ईमानदारी नहीं होती..!!

सितम की ये इन्तेहाँ देखे ज़माना भी,
कि जिसपे मरते थे उसी ने मार डाला..!!

आइना कोई ऐसा बना दे ऐ खुदा जो,
इंसान का चेहरा नहीं किरदार दिखा दे..!!

Hurt%20Shayari%20in%20Hindi%205

Hurt Status in Hindi

एहसान किसी का वो रखते नहीं मेरा भी चुका दिया,
जितना खाया था नमक मेरा जख्मों पे लगा दिया..!!

आँसू आ जाते हैं रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते हैं सोने से पहले,
लोग कहते हैं मोहब्बत गुनाह है,
कोई रोक लेता इसे होने से पहले..!!

तुम लौट आने का तकल्लुफ मत करना,
हम एक मोहब्बत को दो बार नहीं करते..!!

Hurt%20Shayari%20in%20Hindi%206

Alone Hurt Shayari

वो शाम का दायरा मिटने नहीं देते,
हमसे सुबहे का इंतज़ार होता नहीं है..!!

बेवफा तेरी अदाएं आज भी कितनी हसीन है,
दिल टूटा है फिर भी तेरी बातों पर यकीन है..!!

शाम को थक कर टूटे झोपड़े में सो जाता है,
वो मजदूर जो शहर में ऊंची इमारतें बनाता है..!!

Hurt%20Shayari%20in%20Hindi%207

Hurt Shayari 2 Line

दुनिया में तेरे इश्क का चर्चा न करेंगे
मर जायेंगे लेकिन तुझे रुसवा न करेंगे..!!

हसना ही तन्ज़ है तो हसने का क्या तकल्लुफ,
क्यूँ ज़हर दे रहे हो मोहब्बत मिला मिला कर..!!

तेरी याद अब न रुलाएगी मुझको
मेरी आँखों में समंदर आ गया..!!

Hurt%20Shayari%20in%20Hindi%208

Hurt Shayari For Girl

सितम जुदाई का हम भी उठाये बैठे हैं
इश्क़ के हाथों हम भी सताए बैठे हैं..!!

एहसान किसी का वो रखते नहीं मेरा भी चुका दिया,
जितना खाया था नमक मेरा मेरे जख्मों पे लगा दिया..!!

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं..!!

Hurt%20Shayari%20in%20Hindi%209

हर्ट शायरी इन हिंदी

सुना है उस को मोहब्बत दुआएँ देती है,
जो दिल पे ज़ख्म तो खाए मगर गिला न करे..!!

देर तो लगती है उस को भरने में,
जिस ज़ख्म में शामिल हो अपनों की इनायत..!!

हमेशा सच बोलो ताके तुम्हें
कसम खाने की ज़रूरत ना पड़े.!!

Hurt%20Shayari%20in%20Hindi%2010

Love Hurt Shayari

नहीं होता यकीन फिर भी कर ही लेता हूँ,
जहाँ इतने हुए और फरेब हो जाने दो..!!

जा और कोई ज़ब्त की दुनिया तलाश कर,
ऐ इश्क़ अब हम तेरे क़ाबिल नहीं रहे..!!

आकर जरा देख तेरी खातिर हम किस तरह से जिए,
आँसू के धागे से सीते रहे हम जो जख्म तूने दिए..!!

Hurt%20Shayari%20in%20Hindi%2011

Sad Hurt Shayari in Hindi

मोहब्बत ज़िंदगी बदल देती है,
मिल जाए तो भी ना मिले तो भी..!!

डूबी हैं मेरी उँगलियाँ खुद अपने लहू में,
ये काँच के टुकड़ों को उठाने की सजा है..!!

समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से,
अगली मोहब्बत में तुम्हे फिर इनकी जरुरत पड़ेगी..!!

Hurt%20Shayari%20in%20Hindi%2012

Hurt Quotes in Hindi

चुप हैं किसी सब्र से तो पत्थर न समझ हमें,
दिल पे असर हुआ है तेरी बात-बात का..!!

पल हर पल समय बीता जा रहा है धीरे धीरे,
जो था मेरा वो किसी और का होता जा रहा है धीरे धीरे..!!

रंजिश ही सही दिल को दुखाने के लिए आ
आ फिर से मुझे छोड़ जाने के लिए आ..!!

Hurt%20Shayari%20in%20Hindi%2013

Hurt Sorry Shayari

गैर मुमकिन है तेरे घर के गुलाबों में शुमार,
मेरे रिस्ते हुए ज़ख्मो के हिसाबो की तरह..!!

अपनी कमजोरियो का जिक्र कभी न करना
जमाने से लोग कटी पतंग को जम कर लुटा करते हैँ..!!

दिल में एक राज़ जो मैं छुपाये फिरता हूँ,
आज भी तुझपे ये दुनिया अपनी लुटाये फिरता हूँ..!!

Hurt%20Shayari%20in%20Hindi%2014)

Deep Hurt Shayari

हाँ मुझे रस्म-ए-मोहब्बत का सलीक़ा ही नहीं,
जा किसी और का होने की इजाज़त है तुझे..!!

ये प्यार का समुन्दर भी बड़ा अजीब होता है,
मिला तो महफ़िल वरना ता उम्र तन्हाई होता है..!!

लगा न दिल को क्या सुना नहीं तू ने,
जो कुछ मीर का आशिकी ने हाल किया..!!

Final Words: तो दोस्तों, मुझे पूरी उम्मीद है कि ऊपर दिए गए सभी Hurt Shayari को पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा और इन शायरियों को आपने अपनी सोशल मीडिया ग्रुप और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर किया होगा। हमें नीचे कमेंट करें यह जरूर बताएं कि आपका सबसे पसंदीदा Hurt Shayari in Hindi कौन सा है। हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories