Alone Status in Hindi: क्या आप जीवन में अकेला महसूस कर रहे हैं? अगर हां तो आज मैं अपने साथ साझा करने के लिए लेकर आया हूं बेस्ट Alone Status in Hindi अर्थात अकेलापन से संबंधित स्टेटस और शायरी जिसे पढ़कर आप मोटिवेशन और अकेलापन से लड़ने की शक्ति मिलेगी। एक इंसान तब अकेला महसूस करता है जब उसका साथ देने वाला कोई ना हो और यह एक बहुत ही नकारात्मक परिस्थिति उत्पन्न करता है।
एक अकेला इंसान कई बार गलत रास्तों पर भी चला जाता है जिसे बुरी आदतें और बुरी संगत की संभावना भी बढ़ जाती है। यदि आपने मन में कभी नहीं अकेला महसूस करते हैं तो सबसे पहले आपको अपने अकेलेपन को दूर करने के विकल्प के बारे में सोचना चाहिए और जूही चावला को सबसे आसान और सुविधाजनक लगता है उस मार्ग पर चलना चाहिए। नीचे दिए गए Lonely Quotes in Hindi को पढ़ाकर आपको प्रेरणा और सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होगी तो, के लिए बिना किसी देरी के आगे बढ़ते हैं इनविजिबल फीलिंग अलोन शायरी इन हिंदी को।
Table of Contents
Alone Status in Hindi
मुझे गिरे हुए पत्तों ने सिखाया है…
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे॥
बदली नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है…
बुरी बन गई हूँ अपनों की मेहरबानी है॥
काश कोई मेरा भी होता
जो कहता मत रोया कर,
तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है॥
Alone Status For Whatsapp
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया॥
ज़िन्दगी की एक ही हकीकत है मेरी,
ना वो हमारा हो सका ना प्यार दोबारा हो सका॥
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं॥
Lonely Quotes in Hindi
जयादा लगाव ना रख मुझ से, मेरे दुश्मन कहते है,
मेरी उम्र छोटी है डर मौत का नहीं तेरे अकेलेपन का है॥
जिन्हें पता होता हैं कि अकेलापन क्या होता हैं,
ऐसे लोग दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं॥
उसकी मोहबत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन,
दिल करता है के उम्र भर उसका इंतज़ार करू॥
Solo Status in Hindi
कोरा कागज़ था और कुछ बिखरे हुए लफ़्ज़,
ज़िक्र तेरा आया तो सारा कागज़ गुलाबी हो गया॥
किसकी पनाह में तुझको गुज़ारे ए जिंदगी,
अब तो रास्तों ने भी कह दिया है कि घर क्यों नहीं जाते॥
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं॥
Lonely Alone Status in Hindi
जब रहना है तन्हा तो फिर रोना कैसा,
जो था ही नहीं अपना उसे खोना कैसा॥
जब मोहब्बत बे-पनाह हो जाये ना,
तोह फिर पनाह कही नही मिलती॥
ए मौत जरा पहले आना गरीब के घर,
कफ़न का खर्च दवाओं में निकल जाता हैं॥
Whatsapp Alone Status in Hindi
प्यार उससे नहीं होता जिसके साथ रहा जाए,
प्यार तो उससे होता है जिसके बिना ना रहा जाए॥
उनको लगी खरोंच का पता पुरे शहर को है,
हमारे गहरे जख्म की कहीं चर्चा तक नहीं॥
आज परछाई से पूछ ही लिया मैंने,
क्यों चलते हो साथ मेरे,
साफ़ कह दिया उसने हंसके,
और कोई है साथ तेरे॥
Alone Attitude Status in Hindi
तुमने समझा ही नहीं कभी और न समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा॥
क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो,
कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो॥
काश की वो लौट आए मुझसे ये कहने,
की तुम होते कौन हो मुझसे दूर होने वाले॥
Feeling Alone Status Hindi
न जख्म भरे…,
न शराब सहारा हुई..
न वो वापस लौटी…
न मोहब्बत दोबारा हुई॥
नहीं मिली यहाँ वफ़ा हर किसी को मोहब्बत में,
कोई सोता है रात भर तो कोई रोता है रात भर॥
खुद में काबलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब,
सहारे कितने भी अच्छे हो साथ छोड़ जाते है॥
Best Alone Status in Hindi Download
सब कुछ चेहरे ही बयां करे जरूरी नहीं,
कुछ राज आंखें भी छुपा लिया करती है॥
जिन्हें प्यार नहीं रुलाता,
उन्हें प्यार की निशानिया रुला देती है॥
बहुत कुछ पाने वाले बहुत कुछ खोया करते हैं,
इस दुनिया में हंसने वाले सबसे ज़्यादा रोया करते हैं॥
Alone Status in Hindi Image
किसी ने रुलाया तो उसका क्या कसूर,
दिल को दुखाया तो उसका क्या कसूर,
हम इस दुनिया में पहले से ही तन्हा थे,
एहसास दिलाया तो उसका क्या कसूर॥
नासमज ही रहते तो अच्छा था,
उलझने बढ़ गयी हैं, जब से समजदार हुए हैं॥
उनको लगी खरोंच का पता पुरे शहर को है,
हमारे गहरे जख्म की कहीं चर्चा तक नहीं॥
Feeling Alone Status
कभी सोचा नहीं था वो भी मुझे तनहा कर जाएगी,
जो परेशान देख कर अक्सर कहती थी, मैं हूँ ना॥
प्यार जितना ज्यादा होता है,
उतना ज्यादा प्यार रुलाता भी हैं॥
मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है।
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है॥
Feeling Alone Whatsapp Status
गम ए यार वो आज भी अकेले में रोती है,
फिर कैसे कहूं वो चैन की नींद सोती है॥
ज़िन्दगी ने तो एक बात सिखा दी कि,
हम किसी के लिए हमेशा ख़ास नहीं रह सकते॥
इश्क़ कभी झूठा नहीं होता,
झूठे तो बस कसमे और वादे होते है॥
Alone Sad Status in Hindi
रोते हैं वो लोग जो मोहब्बत को दिल से निभाते हैं,
धोखा देने वाले तो दिल तोड़ कर अक्सर चैन से सो जाते हैं॥
इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे,
इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे॥
इतना दर्द के बाद भी मुस्कुरा रहा हूँ,
ऐ ज़िन्दगी देख तुझे कैसे हरा रहा हूँ॥
Lonely Status in Hindi
नाराज क्यों होते हो चले जायेंगे तेरी महफ़िल से,
मुझे मेरे दिल के टुकडें तो उठाने दो॥
उदास हूँ पर, तुझसे नाराज नही,
तेरे दिल मे हूँ पर तेरे पास नही॥
उसकी मोहबत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन ,
दिल करता है के उम्र भर उसका इंतज़ार करू॥
Lonely Quotes in Hindi For Whatsapp
जिन्दगी न जाने किस मुकाम तक पहुँच गई है,
तन्हाई में रोना पड़ता है और महफ़िल में हँसना पड़ता है॥
मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है॥
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियां तो देते हैं पर साथ नहीं॥
Best Whatsapp Status Alone
उस दिन चैन तो तुम्हारा भी उड़ेगा
जिस दिन हम तुम्हे लिखना छोड़ देंगे॥
तन्हाई में बैठे एक रोज़ यह ख्याल किया हमनें,
क्या उसे मुझसे मोहब्बत थी,
खुदसे यह सवाल किया हमनें॥
दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ कभी बच्चों की तरह,
फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन॥?
Loneliness Status
अकेले जीना सीख जाता है इंसान
जब उसे पता लग जाता है की
अब साथ देने वाला कोई नहीं है॥
मैंने सबसे ज्यादा धोखा
अपनी अच्छाई से खाया है,
सामने वाले को वैसा ही मान
लिया जैसा दिखा, लेकिन बाद
में पता चला कि यहां लोग
रावण से भी ज्यादा चेहरे लिए फिरते हैं॥
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं॥
Alone Quotes in Hindi
वो दिन नहीं वो रात नहीं
वो पहले जैसे जज़्बात नहीं,
होने को तो हो जाती है बात अब भी
मगर इन बातों में वो बात नहीं॥
रिश्तों का अहसास
जो इंसान आपको
रोता हुआ छोड़ दे,
यकीन मानिए वो कभी
आपका नहीं हो सकता॥
इंसान का अकेलापन हर किसी से नहीं,
अपने ही जैसे किसी दूसरे का साथ पाकर खत्म होता है॥
Top Alone Status in Hindi (2022)
जिसकी हम जितनी Care करते हैं,
अक्सर वही लोग हमें नहीं समझते॥
कल तक मुझे, आज़ उनको मेरा ना होना खलता है,
क्योंकि अब मुझे अकेलापन बड़ा अच्छा लगता है॥
बड़े कमाल के लोग हैं इस दुनिया में
अपने बनकर दिलों को जोड़ लेते है
जी भरकर करते हैं सवारी रिश्तों की
जब मन भर जाता हैं तो छोड़ देते है॥
फीलिंग अलोन शायरी इन हिंदी
अजीब सा है मेरा अकेलापन,
अब ना किसी के आने की खुशी है
और ना किसी के जाने का डर॥
खुद से ही बातें हो जाती हैं अब तो,
लोग वैसे भी कहा सुनते हैं आज कल॥
गौर से देखेंगे अगर तो सबको आप अकेला ही पाएंगे,
जरूरतों के बंधन में बंधे एक-दूसरे के पीछे भाग रहे है बस॥
Alone Status in Hindi
मेरा साथ छोड़ जाने वालों ने
मुझे इतना तो सीखा दिया
कि मुझमें भी अकेले चलने की हिम्मत है॥
जिन लोगों को आपकी परवाह नहीं होती,
उन लोगों के साथ रहने से अच्छा है अकेले रहना॥
अकेलापन वो नहीं कहलाता जब इंसान खुद को संसार से सकुचित कर ले,
अकेलापन वो स्थिति है जब इंसान खुद में पूर्ण महसूस करें॥
Alone Status in Hindi
अधूरी कहानी पर खामोश लोगों का पहरा है,
चोट रुह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है॥
कांटों से चुभती है तन्हाई…
अंगारो से सुलगती है तन्हाई…
कोई आकर हम दोनों को जरा हँसा दे…
मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई॥
किसी को धोखा देकर
मत सौचो की वो कितना बैबकूफ है.
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था॥
Alone Status in Hindi
हम बुरे नहीं थे मगर तुमने बुरा कह दिया,
पर अब हम बुरे बन गए,
ताकि तुम्हें कोई झूठा ना कहे॥
बनावटी रिश्तों से ज्यादा
सुकून देता है अकेलापन॥
आप सबसे ज़्यादा अकेले तब होते है,
जब आप किसी का साथ पाने की कोशिश में होते है॥
फीलिंग अलोन इन हिंदी
इतना बदल लिया खुद को
की फर्क ही नही पड़ता अब..
चाहे कोई बात करो॥
कहानी की शुरुआत सब की अच्छी होती है,
लेकिन अंत उसी की अच्छी होती…
जो अपने आप के साथ होता॥
हा सीख नहीं पाए हम मीठे झूठ का हुनर,
कड़वे सच में कई रिश्ते छीन लिया हमसे॥
Alone Status Hindi & English
अगर मैं मर जाऊ तो…
रोना मत ये सोचकर खुश हो जाना
कि जिन्दगी से एक Tension चलागया॥
अकेलेपन की आदत कुछ यूँ लग गई है मुझे,
की अंधेरों का दामन थाम लिया है हमने,
के हम खुद भी खुद से ना मिल सकें,
अपनी परछाई से भी दूर रह सकें॥
अगर आपका साथ हर किसी को पसंद आ जाता है,
तो हो सकता है की आप एक उम्दा अभिनेता है॥
Alone Life Status in Hindi
मुझे अकेले रहना पसंद है,
पर मुझे अकेलापन पसंद नहीं॥
अकेलेपन मै वो भी उदास है
अकेलेपन में मै भी उदास हूं
माना गलती मेरी है
मगर अभी भी तू ही मेरी खास है
तू ही मेरी आस है॥
अकेले वही होते है… जिनमें अक्ल होती है,
वरना दुनिया तो भीड़ के साथ ही चलती है॥
Feeling Alone Shayari in Hindi
क्या फर्क पड़ता हूँ अब कोई साथ हो या ना हो
क्योंकि की जीन्दगी तो अब अकेले में जीनी हैं॥
कभी किसी को… आजमाया ही नहीं,
जितना प्यार दिया… उतना पाया ही नहीं,
कभी किसी को मेरी… कमी महसूस हो,
शायद खुदा ने मुझे… ऐसा बनाया ही नहीं॥
अकेले तो हम पहले से थे,
तुमने छोड़कर हमें बता दिया,
कि कोई जिंदगी भर नहीं चलता॥
Lonely Feeling Status in Hindi
आपको खुद के अकेले होने का उतना गम नहीं होता,
जितना किसी को किसी के साथ देख कर होता है॥
रात को अकेले में रोकर सोना और
सुबह उठकर किसी को महसूस ना
होने देता, ज़िन्दगी ये हुनर भी सीखा देती है॥
आज इतना अकेला महसूस किया खुद को….
जैसे लोग दफना के चले गए हो॥
- Breakup Quotes in Hindi
- Sad Breakup Attitude Status for Girlfriends
- Best Emotional Shayari in Hindi
- Dard Bhari Shayari Status
- Motivational Status in Hindi
Conclusion: तो दोस्तों, कैसा लगा आपको ऊपर दिए गए Alone Status in Hindi, हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह शायरियां अच्छी लगी होंगी। इन अलोन स्टेटस के इमेज को आप एक क्लिक मे डाउनलोड कर सकते हैं और प्रत्येक इमेज के नीचे दिए गए Alone Shayari को फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं।