Barish Shayari in Hindi: दोस्तों स्वागत है आपका है एक और नए पोस्ट में, आज हम बात करने वाले हैं बारिश की शायरियों के बारे में तो यदि आप इंटरनेट पर बारिश से संबंधित शायरी स्टेटस सर्च कर रहे हैं तो इस लेख को ध्यान से जरूर पढ़ें।
बारिश एक बहुत ही रोमांटिक मौसम होता है। इस मौसम में पेड़-पौधे हरे-भरे हो जाते हैं और चारों तरफ हरियाली फैल जाती है। बारिश की पानी से अनाज उत्पन्न करने वाले किसानों को भी फायदा प्राप्त होता है। बरसात की बूंद से पौधे भी जल्दी बढ़ते हैं। यदि आप सोशल मीडिया वह व्हाट्सएप पर साझा करने के लिए Barish Shayari Status in Hindi की तलाश कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है।
बारिश का मौसम सबको पसंद आता है यह एक सुहाना मौसम है। कई लोगों को बारिश में भीगना ज्यादा अच्छा लगता है तो कई लोगों को बारिश का देसी देखना ज्यादा अच्छा लगता है। कुछ भी हो बारिश एक सीजन है जो कि कुछ महीनों के लिए ही आता है लेकिन जब भी आता है वातावरण शुद्ध हो जाता है और प्रदूषण मे भी कमी देखने को मिलती है।
Table of Contents
Barish Shayari in Hindi
दर-ओ-दीवार पे शक्लें सी बनाने आई
फिर ये बारिश मिरी तंहाई चुराने आई
बारिश से ज़्यादा तासीर है तेरी यादों मे
हम अक्सर बंद कमरे मे भी भीग जाते हैं
बारिश में चलने से एक बात याद आती है,
फिसलने के डर से वो मेरा हाथ थाम लेता था।
Similar Articles:
- 【180+ BEST】 Maa Quotes In Hindi | माँ के लिए एक शब्द
- [Top 100+] Dard Bhari Shayari Status | 2021 की दर्द भरी शायरी
- [200+] Baat Nahi Karne Ki Shayari in Hindi – बात नहीं करने की शायरी
- ▷ 120+ Bhai Status in Hindi – भाई के लिए स्टेटस Attitude
2 Line Barish Shayari in Hindi
मत पूछो कितनी मोहब्बत है मुझे उनसे,
बारिश की बूंद भी अगर उन्हें छू जाती है,
तो दिल में आग लग जाती है।
बारिश का मौसम मुझे इसीलिये भाता है,
अंदर और बाहर का मौसम एक सा हो जाता है।
हैरत से ताकता है सहरा बारिश के नज़राने को,
कितनी दूर से आई है ये रेत से हाथ मिलाने को।
Sad Barish Shayari
अगर मेरी चाहते के मुताबिक़
ज़माने में हर बात होती
तो बस में होता और वो होती
और सारि रात बरसाद होती।
ये मौसम भी क्या रंग लाया है,
साथ हवा और घटाएं लाया है,
मिट्टी की खुशबू फैलाये सावन आया है,
दिल को ठंडक देने बरसात का महीना आया है।
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने,
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है।
Barish Ki Shayari
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है,
बारिश के हर कतरे से आवाज तुम्हारी आती है।
संभला ही था दिल तेरी यादों के समंदर से,
कि अचानक फ़िर से बरसात हो गई।
बरसात की भीगी रातों में,
फिर से कोई सुहानी याद आई,
कुछ अपना जमाना याद आया,
कुछ उनकी जवानी याद आई।
Barish Par Shayari in Hindi
ख़ुद को इतना भी न बचाया कर
बारिशें हुआ करे तो भीग जाया कर।
मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हु में आजकल,
वरना शौक तो आज भी हे बारिश में भीगने का।
पहले बारिश होती थी तो याद आते थे ,
अब याद आते हो तो बारिश होती है
Romantic Barish Shayari
भीगते हैं जिस तरह से तेरी यादों में डूब कर,
इस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे खयालों जैसी।
बहुत दिनों बाद मेरे शहर में बारिश हुई, अब देखो,
कुछ बूँदें अभी भी पलकों के चारों ओर लिपटी हुई हैं।
खुद को इतना भी ना बचाया करो,
बारिशे हुआ करे तो भीग जाया करो।
Love Barish Shayari in Hindi
वो बारिश की बूंदों को बाहें फैला कर समेट लेता है,
वो जानता है कि हर बूंद उसकी ही तरह तन्हा है।
आज बारिश में तेरे संग नहाना हे
सपना ये मेरा कितना सुहाना हे
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होठों पै
उन्हें अपने होठों से उठाना हे।
न जाने वो शाम कब आएगी,
बारिश, चाय, पकौड़े
मैं और तुम साथ होंगे।
Barish Shayari SMS in Hindi
पहली बारिश की खुशबू कुछ यादें ताजा कर गई
की तुम भी बदलते मौसम की तरह बदल गई !
आज बारिश में तेरे संग निहाना है,
सपना ये मेरा कितना सहाना है,
बारिश की बंदे जो गिरे तेरे होठो पे,
उन्हे अपने होठो से उठाना है।
अब भी बरसात की रातों में बदन टूटता है,
जाग उठती हैं अजब ख़्वाहिशें अंगड़ाईयों की।
Funny Barish Shayari in Hindi
जब भी होगी पहली बारिश तुमको सामने पाएंगे
वो बूंदों से भरा चेहरा तुम्हारा हम कैसे देख पाएंगे !
हर दफ़ा बारिश उसका पैग़ाम लेकर आती है,
और मेरे बंजर से दिल को हरा भरा कर जाती है।
रिमझिम तो है मगर सावन गायब है,
बच्चे तो हैं मगर बचपन गायब है..!!
क्या हो गयी है तासीर ज़माने की यारों
अपने तो हैं मगर अपनापन गायब है !
बारिश पर रोमांटिक शायरी
ग़म-ए-बारिशे इसीलिए नहीं कि तुम चले गए,
बल्कि इसलिए कि हम ख़ुद को भूल गए।
पहले बारिश होती थी तो याद आते थे,
अब जब याद आते हो बारिश होती है
रास्तो में सफर करने का मज़ा तब आता हे जब
बारिश का सुहाना मौसम हो जाता हे।
Beautiful Barish Shayari 2 Lines
बारिशें छत पर खुली जगह पर होती है मगर
ग़म वह सावन है जो इन बंद कमरों में बरसे
बारिश की बूंदों सा ये दिल गिरता बरसता है,
तुम पास होते हो मगर फिर भी तरसता रहता है।
पहली बारिश का नशा ही कुछ अलग होता है
पलको को छूते ही सीधा दिल पे असर होता है !!
बिन बादल बरसात शायरी
सावन का मौसम जब भी धरती से
मिलने आता है तब तब अपनी तड़प
का दास्ताँ बरस कर सुनाता है
क्यों होती है अक्सर जुदाई उनसे
जिसको दिल चाहे क्यों।
बारिशों की भी अपनी कहानी है,
जैसे अश्कों के साथ बहता पानी है।
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने,
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है।
बारिश दर्द शायरी
इस बारिश के मौसम में अजीब सी कशिश है
ना चाहते हुए भी कोई शिदत से याद आता है
ये ही एक फर्क है तेरे और मेरे
शहर की बारिश में, तेरे यहाँ ‘जाम’
लगता है, मेरे यहाँ ‘जाम’ लगते हैं।
मेरा शहर तो बारिसों का घर ठेहरा,
एहन की आँख हो या दिल बहोत बरसती हैं।
बारिश पर शायरी हिंदी में
मेरे दिल की जमीन बरसों से बंजर पडी है
मै तो आज भी बारिश का इन्तेजार कर रहा हूँ
आग की लपटों से उनके मिलन
की सुगन्ध निकल रही थी खुशबू
न बारिश की थी और न मिट्टी की।
बारिश सुहानी और मोहब्बत पुरानी
जब भी मिलती है नई सी लगती है !!
Top Rain Shayari in Hindi
ये बारिश गवाह है मेरे हर उन आसूँओ की,
जो सिर्फ तुम्हारे लिए बहे हैं।
ये मौसम बारिश का अब पसंद नहीं मुझे
आंसू ही बहुत हैं मेरे भीग जाने के लिए
कल रात मैंने सारे ग़म आसमान को सुना दिए
आज मैं चुप हूँ और आसमान बरस रहा है
Barish Shayari Status Quotes in Hindi
मोहब्बत तो वो बारिश है जिससे
छूने की चाहत मैं ! हथेलियां तो गीली
हो जाती है पर हाथ खाली ही रह जाते है !!
आज फिर मौसम नम हुआ मेरी आँखों की तरह,
शायद बादलो का भी दिल किसी ने तोड़ा होगा।
उस ने बारिश में भी खिड़की खोल के देखा नहीं
भीगने वालों को कल क्या क्या परेशानी हुई।
Barish Quotes In Hindi
ख्वाहिशें तो थी
तेरे संग बारिश में भीगने की
पर ग़मों के बादल कभी
छाते ही नहीं !!
ख्वाहिशें तो थी तेरे संग बारिश में भीगने की,
पर ग़मों के बादल कभी छाते ही नहीं।
बारिश से ज़्यादा तासीर है तेरी यादों मे
हम अक्सर बंद कमरे मे भी भीग जाते हैं
Barish Status Shayari in Hindi
उनके मिलन से महक उठी थी फ़िज़ाएँ,
सौंधी खुशबू ना बारिश की थी ना मिट्टी की।
ख़ुद को इतना भी न बचाया कर,
बारिशें हुआ करे तो भीग जाया कर।
मौसम-ए-इश्क़ है तू एक कहानी बन के आ,
मेरे रूह को भिगो दें जो तू वो पानी बन के आ!
Barish Shayari in Hindi Pic Download
इस बारिश के मौसम में अजीब सी कशिश है,
न चाहते हुए भी कोई शिद्दत से याद आता है!
मौसम है बारिश का और याद
तुम्हारी आती है बारिश के हर
कतरे से सिर्फ तुम्हारी आवाज़ आती हे !
शायरों की बस्ती में कदम रखा
तो जाना कि मेरे शहर से ज्यादा
बारिश इनके दिल में होती है !
Barish Mausam Shayari in Hindi
मोहब्बत तो वो बारिश है जिसे छूने
की चाहत मै हथेलियां तो गीली हो
जाती है पर हाथ खाली ही रह जाते है !
हर दफ़ा बारिश उसका पैग़ाम लेकर आती है
और मेरे बंजर से दिल को हरा भरा कर जाती है।
आसमान रो रहा था मेरे साथ,
और उसे बारिश में नहाने का शौक चढ़ा था।
Barish Love Shayari Status in Hindi
बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी और
हम उनसे मिलने की चाहत में भीग जाते है
ख्यालों में वही, सपनो में वही,
लेकिन उनकी यादों में हम थे ही नहीं,
हम जागते रहे दुनिया सोती रही,
एक बारिश ही थी, जो हमारे साथ रोती रही.
क्या मस्त मौसम आया है
हर तरफ पानी ही पानी लाया है
तुम घर से बाहर मत निकलना
वरना लोग कहेंगे बरसात हुई नहीं
और मेढक निकल आया है
Barish Romantic Shayari in Hindi
ये बारिश भी कितनी अजीब है,
पूरे तन को तो भीगा देती है,
मगर उसके सामने आँसू छुपाने में,
मेरी मदद नहीं कर पाती है।
मत पूछो कितनी मोहब्बत है मुझे उनसे,
बारिश की बूंद भी अगर उन्हें छू जाती है,
तो दिल में आग लग जाती है।
हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में
रुक कर अपना ही इंतिज़ार किया
Barish Shayari and Status in Hindi
मैं तेरे हिज्र की बरसात में कब तक भीगूँ
ऐसे मौसम में तो दीवारे भी गिर जाती हैं
जरा ठहरो की बारिश हे
यह थम जाये तो फिर जाना
किसी का तुम को छू लेना
मुझे अच्छा नहीं लगता !!
किस मुँह से इल्ज़ाम लगाएं बारिश की बौछारों पर,
हमने ख़ुद तस्वीर बनाई थी मिट्टी की दीवारों पर!
Love Barish Quotes In Hindi
पहले बारिश होती थी तो याद आते थे
अब जब याद आते हो तो बारिश होती है !!
हम जानते है कि आपने बारिश की बूंदों को देखा है
पर मेरी नज़रों में ये सावन आज भी हारता है !
बारिशो की भी अपनी कहानी है
जैसे अश्को के साथ बहता पानी है !!
Barish Shayari For Boyfriend
धूप सा रंग है और खुद है वो छाँवो जैसा
उसकी पायल में बरसात का मौसम छनके
मैं चुप कराता हूं हर शब उमड़ती बारिश को
मगर ये रोज़ गई बात छेड़ देती है
बारिश और मोहब्बत दोनो ही यादगार होते हैं,
बारिश में जिस्म भीगता है और मोहब्बत में आँखें।
Barish Shayari For Girlfriend
ए बादल इतना बरस की नफ़रतें धुल जायें
इंसानियत तरस गयी है प्यार पाने के लिये
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है
सड़कों पर जमा पानी देखकर
शहर की बारिश का पता चलता है,
जब गाँव में बारिश होती है
तब बाग़-बगीचों और खेतों में
हरियाली ही हरियाली नजर आती है.
बारिश स्टेटस डाउनलोड
कुछ तो चाहत होगी इन बारिश की
बूंदो की वरना कौन गिरता है इस
ज़मीन पर आसमान तक पहुँचने के बाद !
एक हम हैं जो इश्क़ कि बारिश करते है,
एक वह हैं जो भीगने को तैयार ही नहीं।
मदमस्त बूँदों को गिरते देखा,
बादल का हाल बताते हैं,
तड़पन में अपनी बन के बारिश,
वो धरा से मिलने आते हैं।
Barish Shayari For WhatsApp
हमें मालूम है तुमने देखी हैं बारिश की बूँदें,
मगर मेरी आँखों से ये सावन आज भी हार जाता है।
बारिश के पानी को अपने हाथों में समेट लो.
जितना आप समेट पाये उतना आप हमें चाहते है
और जितना न समेट पाये उतना हम आप को चाहते है.
तुम्हें बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुम,
तुम्हें हँसना पसंद है मुझे हस्ती हुए तुम,
तुम्हें बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए तुम,
तुम्हें सब कुछ पसंद है और मुझे बस तुम।
Conclusion: आशा करता हूं ऊपर दिए गए सभी बारिश शायरी इन हिंदी आपको पसंद आए होंगे। इसलिए अपने हमने विभिन्न प्रकार के बारिश शायरियों का जिक्र किया है जैसे कि 2 Line Barish Shayari in Hindi, Barish Par Shayari in Hindi, Romantic Barish Shayari, बिन बादल बरसात शायरी, Beautiful Barish Shayari 2 Lines, Top Rain Shayari in Hindi, Love Barish Quotes In Hindi और भी कई प्रकार के बारिश शायरियों और स्टेटस ओं का जिक्र हमने इस लेख में किया है जिसे आप इस लेख के जरिए आसानी से पढ़ सकते हैं और तो और इध शायरियों को आप अपने जरूरत मुताबिक इस्तेमाल भी कर सकते हैं।