100+ Bashir Badr Shayari in Hindi | बशीर बद्र दर्द भरी शायरी

Bashir Badr Shayari: नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका FindShayari.com में और आज हम लेकर ए है एक बहुत ही नामचीन शायर और कवी बशीर बद्र जी की कुछ प्रशिद्ध शायरी जिसे आप निचे स्क्रॉल कर पढ़ सकते है।

बशीर बद्र एक भारतीय कवि हैं, जो उर्दू और हिंदी दोनों में अपने कामों के लिए जाने जाते हैं। उनका जन्म 1935 में अयोध्या, उत्तर प्रदेश में हुआ था। बशीर बद्र बीसवीं सदी के सबसे प्रसिद्ध उर्दू कवियों में से एक हैं।

Bashir Badr Shayari

Bashir Badr Shayari

जिस दिन से चला हूं मेरी मंज़िल पे नज़र है
आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा..!!

वो बड़ा रहीमो करीम है मुझे ये सिफ़त भी अता करे
तुझे भूलने की दुआ करूं तो मेरी दुआ में असर ना हो..!!

मिरे साथ चलने वाले तुझे क्या मिला सफ़र में
वही दुख-भरी ज़मीं है वही ग़म का आसमाँ है..!!

Bashir Badr Shayari

Bashir Badr Shayari in Hindi

कमरे वीराँ आँगन ख़ाली फिर ये कैसी आवाज़ें
शायद मेरे दिल की धड़कन चुनी है इन दीवारों में..!!

कमरे वीराँ आँगन ख़ाली फिर ये कैसी आवाज़ें
शायद मेरे दिल की धड़कन चुनी है इन दीवारों ने..!!

दुश्मनों की तरह उस से लड़ते रहे
अपनी चाहत भी कितनी निराली रही..!!

Bashir Badr Shayari

Sad Bashir Badr Shayari

जिस दिन से चला हूं मेरी मंज़िल पे नज़र है
आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा..!!

साथ चलते जा रहे हैं पास आ सकते नहीं
इक नदी के दो किनारों को मिला सकते नहीं..!!

घरों पे नाम थे नामों के साथ ओहदे थे
बहुत तलाश किया कोई आदमी न मिला..!!

Bashir Badr Shayari

Emotional Bashir Badr Shayari

शोहरत की बुलंदी भी पल भर का तमाशा है
जिस डाल पे बैठे हो वो टूट भी सकती है..!!

पत्थर मुझे कहता है मिरा चाहने वाला
मैं मोम हूँ उस ने मुझे छू कर नहीं देखा..!!

जिस पर हमारी आँख ने मोती बिछाए रात भर
भेजा वही काग़ज़ उसे हम ने लिखा कुछ भी नहीं..!!

Bashir Badr Shayari

Love Bashir Badr Shayari

मोहब्बत एक ख़ुशबू है हमेशा साथ चलती है
कोई इंसान तन्हाई में भी तन्हा नहीं रहता..!!

वो अब वहाँ है जहाँ रास्ते नहीं जाते
मैं जिस के साथ यहाँ पिछले साल आया था..!!

वो शाख़ है न फूल, अगर तितलियाँ न हों
वो घर भी कोई घर है जहाँ बच्चियाँ न हों..!!

Bashir Badr Shayari

Bashir Badr Shayari in Urdu

पत्थर के जिगर वालो ग़म में वो रवानी है
ख़ुद राह बना लेगा बहता हुआ पानी है..!!

मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला..!!

कितनी सच्चाई से मुझसे ज़िन्दगी ने कह दिया
तू नहीं मेरा तो कोई दूसरा हो जाएगा..!!

Bashir Badr Shayari

बशीर बद्र की ग़ज़लें

हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जायेगा..!!

लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में
तुम तरस नहीं खाते बस्तियाँ जलाने में..!!

मुझे मालूम है उस का ठिकाना फिर कहाँ होगा
परिंदा आसमाँ छूने में जब नाकाम हो जाए..!!

Bashir Badr Shayari

हिंदी में बशीर बद्र शायरी

मैं तेरे साथ सितारों से गुज़र सकता हूँ
कितना आसान मोहब्बत का सफ़र लगता है..!!

इतनी मिलती है मेरी ग़ज़लों से सूरत तेरी
लोग तुझको मेरा महबूब समझते होंगे..!!

चराग़ों को आँखों में महफ़ूज़ रखना
बड़ी दूर तक रात ही रात होगी..!!

Bashir Badr Shayari

Bashir Badr Shayari Status

मान मौसम का कहा छाई घटा जाम उठा
आग से आग बुझा फूल खिला जाम उठा..!!

पलकें भी चमक जाती हैं सोते में हमारी,
आंखों को अभी ख्वाब छुपाने नहीं आते..!!

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जायेगा,
इतना मत चाहो उसे वो बेवफा हो जायेगा..!!

Bashir Badr Shayari

Bashir Badr Quotes in Hindi

सात सन्दूकों में भर कर दफ़्न कर दो नफ़रतें
आज इन्सां को मोहब्बत की ज़रूरत है बहुत..!!

ज़िंदगी तू ने मुझे क़ब्र से कम दी है ज़मीं
पाँव फैलाऊँ तो दीवार में सर लगता है..!!

ग़ज़ल ने बहते हुए फूल चुन लिये वर्ना,
ग़मों में डूब के हम लोग मर गये होते..!!

Bashir Badr Shayari

बशीर बद्र की दर्द भरी शायरी

महलों में हम ने कितने सितारे सजा दिए
लेकिन ज़मीं से चाँद बहुत दूर हो गया..!!

फूलों में ग़ज़ल रखना ये रात की रानी है
इस में तिरी ज़ुल्फ़ों की बे-रब्त कहानी है..!!

जैसे सर्दियों में गर्म कपड़े दे फ़क़ीरों को,
लबों पे मुस्कुराहट थी मगर कैसी हिकारत सी..!!

Bashir Badr Shayari

Famous Bashir Badr Shayari in Hindi

शौहरत की बुलन्दी भी पल भर का तमाशा है
जिस डाल पर बैठे हो वो टूट भी सकती है..!!

नहीं मैं ‘मीर’ के दर पर कभी नहीं जाता 
मुझे ख़ुदा से ग़ज़ल का कलाम लेना है..!!

दादा बड़े भोले थे सब से यही कहते थे
कुछ ज़हर भी होता है अंग्रेज़ी दवाओं में..!!

Also, Check Out:

Papa Shayari in Hindi

Mirza Ghalib Shayari In Hindi

Aukat Status in Hindi

Raju Srivastav Jokes in Hindi

Breakup Quotes in Hindi

One Sided Love Shayari

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories