101+ Bewafa Shayari In Hindi बेवफा शायरी Sad Bewafai Shayari

Bewafa Shayari: क्या आप बेवफा शायरी ढूंढ रहे है? अगर हाँ, हो इस लेख के माध्यम से मैं आपके साथ कुछ प्रशिद्ध Bewafa Shayari in Hindi साझा करने वाला हु जिसे आप निचे स्क्रॉल कर पढ़ सकते है।

बेवफ़ाई आज की दुनिया में एक दुर्भाग्यपूर्ण लेकिन सामान्य घटना है। चाहे वह किसी की भावनाओं को दूर करने के लिए कहा गया सफेद झूठ हो या लाभ हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला अधिक महत्वपूर्ण धोखा, हम सभी इसका नियमित रूप से सामना करते हैं। लेकिन हम इसे क्यों सहन करते हैं? धोखा हानिकारक हो सकता है और गंभीर समस्याएँ पैदा कर सकता है, तो हम इसे क्यों जारी रखते हैं? बेवफ़ाई को सहन करने का एक कारण यह है कि यह मानव स्वभाव का एक हिस्सा है। हम पूर्ण नहीं हैं और हम गलतियाँ करते हैं, इसलिए यह स्वाभाविक है कि हम कभी-कभी उन गलतियों को सुधारने या खुद को नुकसान से बचाने के लिए बेवफ़ाई का सहारा लेते हैं। इसके अतिरिक्त, बेवफ़ाई हो सकता है।

यहां हमने कुछ बेहतरीन बेवफा शायरी एकत्र की हैं जिन्हें आप नीचे दिए गए उद्धरण से देख सकते हैं और इनमें से किसी भी शायरी को आसानी से कॉपी कर सकते हैं या सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं।

Bewafa%20Shayari%201

Bewafa Shayari

दिल वाले हम तो मोहब्बत में दिल जला बैठे
मेरी तकदीर ऐसी थी एक बेवफा से दिल लगा बैठे..!!

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से..!!

मेरे रोने की हक़ीक़त जिसमें थी
एक मुद्दत तक वो काग़ज़ नम रहा..!!

Also, Check Out –

Shailesh Lodha Maa Kavita in Hindi

Deep Painful Shayari in Hindi

Dard Bhari Shayari Status

Aukat Status in Hindi

Alone Status in Hindi

Barish Shayari in Hindi For Whatsapp

Bewafa%20Shayari%202

Bewafa Shayari in Hindi

यह ठीक है, आपको अपना वफा नहीं मिला,
मैं प्रार्थना.करूंगा कि.आपको कोई बेवफा न मिले।

इंतज़ार तो दिल से प्यार करने वाले भी कर सकते हैं
प्यार करने वाले लोग सब कुछ पसंद करते हैं
मुझे उसकी लापरवाही पसंद नहीं है..!!

प्यार में लोग बदल जाते हैं
उन्हें दी गई यादें ही रह जाती हैं..!!

Bewafa%20Shayari%203

Sad Bewafa Shayari

बेवफाई की पाई-पाई जोड़ कर रखी थी ,
पर तुमने फिर गले लगाकर सब हिसाब बिगाड़ दिया..!!

आ रोशनी उनकी बनते हैं,
जो जलना भूल गए
एक दिन मरने के लिए
जो कुछ दिन जीना भूल गए..!!

हर जुल्म याद है मुझे भुला तो नहीं हूँ,
पर गर्व है मुझे कि मैं तुझसा तो नहीं हूँ..!!

Bewafa%20Shayari%204

Jaani Bewafa Shayari

हथियार उठा ही चुके हो ,
तो यूँ ही डालना मत
सांसें भरते रहना सीने में
यूँ ही निकालना मत..!!

लोग नहीं जानते कि झूठे प्यार को दिखाने के
लिए वे कई झूठ बोलते हैं या नहीं..!!

मोहब्बत में ऐसा क्यों होता है,
बेवफाई में वो रोते हैं और वफ़ा में हम रोए हैं।

Bewafa%20Shayari%205

Hindi Bewafa Shayari Status

मेरी तरह तुम्हारा ख्याल कौन रखेगा,
जो अलग होगा और तुमसे बहुत प्यार करेगा..!!

जब से आप पहली बार मुझ पर मुस्कुराए थे,
मुझे पता था कि एक दिन आप मुझे रोएंगे..!!

हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए,
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए।

Bewafa%20Shayari%206

Bewafa Shayari in Hindi For Girlfriend

मेरी हक़ीकत जाने बिना वो मुझसे जुदा हो गयी,
मेरी सुनाने की जब बारी आयी तो उसने अपना फैसला बता दिया..!!

मेरी आँखों से बहने वाले न थमने वाले ये आँसूं ,
बार बार तुमसे तुम्हारी बेवफाई का कारण पूछ रहे हैं..!!

मुझसे मेरी वफ़ा का सबूत मांग रहा है !
खुद बेवफ़ा हो के मुझसे वफ़ा मांग रहा है..!!

Bewafa%20Shayari%207

Ladka Bewafa Shayari

आदी रात को फिर उसकी यादों ने मुझे घेर लिया,
आज फिर उसके खत पढ़के दर्दों को छेड़ लिया..!!

मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हें दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा..!!

मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा..!!

Bewafa%20Shayari%208

Love Bewafa Shayari

खुद को कुछ इस तरह तबाह किया,
इश्क़ किया क्या ख़ूबसूरत गुनाह किया,
जब मुहब्बत में न थे तब खुश थे हम,
दिल का सौदा किया बेवजह किया..!!

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे-धीरे,
एक शहर अब इनका भी होना चाहिए..!!

एक आदत बनी थी मुझे तेरे साथ जीने की ए बेवफा,
पता तो मुझे भी था कि मरूँगा तो मैं अकेले ही..!!

Bewafa%20Shayari%209

Dard Bhari Bewafa Shayari

हर भूल तेरी माफ़ की हर खता को तेरी भुला दिया,
गम है कि मेरे प्यार का तूने बेवफा बन के सिला दिया..!!

मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा..!!

क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए,
क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए,
हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार पाने को,
बेवफा बनकर तुम तो मशहूर हो गए..!!

Bewafa%20Shayari%2010

Bewafai Shayari

एक बात पूछें तुमसे जरा दिल पर हाथ रखकर फरमायें,
जो इश्क़ हमसे सीखा था अब वो किससे करते हो..!!

उसके चले जाने के बाद हम महोबत नहीं करते किसी से,
छोटी सी जिन्दगी है किस किस को अजमाते रहेंगे..!!

तूने ही लगा दिया इलज़ाम-ए-बेवफाई,
अदालत भी तेरी थी गवाह भी तू ही थी..!!

Bewafa%20Shayari%2011

Painful Bewafa Shayari in Hindi

तेरे हुस्न पे तारीफों भरी किताब लिख देता,
काश तेरी वफ़ा तेरे हुस्न के बराबर होती..!!

आज धोखा मिला है इश्क में मेरा दिल टूट सा गया है,
ऐसा लग रहा है जैसे किसी का साथ छूट सा गया है..!!

उसने महबूब ही तो बदला है फिर ताज्जुब कैसा,
दुआ कबूल ना हो तो लोग खुदा तक बदल लेते है..!!

Bewafa%20Shayari%2012

2 Lines Bewafa Shayari

किसी का रूठ जाना और अचानक बेवफा होना,
मोहब्बत में यही लम्हा क़यामत की निशानी है..!!

मुझे शिकवा नहीं कुछ बेवफ़ाई का तेरी हरगिज़,
गिला तो तब हो अगर तूने किसी से निभाई हो..!!

वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली..!!

Bewafa%20Shayari%2013

Bewafa Shayari Status for WhatsApp

रुशवा क्यों करते हो तुम इश्क़ को ए दुनिया वालो,
मेहबूब तुम्हारा बेवफा है तो इश्क़ का क्या गुनाह..!!

मेरे कलम से लफ्ज़ खो गए शायद,
आज वो भी बेवफा हो गाए शायद,
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था,
मेरे ख्वाब मुझपे रो गाए शायद..!!

तूने ही लगा दिया इलज़ाम-ए-बेवफाई,
अदालत भी तेरी थी गवाह भी तू ही थी..!!

Bewafa%20Shayari%2014

Bewafa Shayari For Boyfriend

आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था,
आप भी कभी खफा होंगे सोचा नहीं था,
जो गीत लिखे थे कभी प्यार में तेरे,
वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही नहीं था..!!

इतनी मुश्किल भी ना थी राह मेरी मोहब्बत की,
कुछ ज़माना खिलाफ हुआ कुछ वो बेवफा हो गए..!!

वफ़ा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे..!!

Bewafa%20Shayari%2015

बेवफा सनम शायरी

किसी का रूठ जाना और अचानक बेवफा होना,
मोहब्बत में यही लम्हा क़यामत की निशानी है..!!

मत रखना उम्मीद इस,
दुनिया में हमदर्दी की,
बड़े प्यार से जख्म देते हैं,
शिद्दत से चाहने वाले..!!

ना मैं तुझे खोना चाहता हूँ,
ना मैं तेरी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक है सांसे मेरी इस ज़िंदगी की,
मैं बस तेरे साथ जीना चाहता हूँ..!!

Bewafa%20Shayari%2016

Bewafa Shayari For Break up

काम आ सकीं न अपनी वफायें तो क्या करें,
उस बेवफा को भूल ना जाएं तो क्या करें..!!

दिल भी गुस्ताख हो चला था बहुत,
शुक्र है कि यार ही बेवफा निकला..!!

न मैं शायर हूँ न मेरा शायरी से कोई वास्ता,
बस शौक बन गया है तेरी बेवफाई बयाँ करना..!!

Bewafa%20Shayari%2017

Bewafa Shayari

मेरी वफा के बदले बेवफाई न दिया कर,
मेरी उम्मीद ठुकरा के इन्कार न किया कर,
तेरी मोहब्बत में हम सब कुछ गँवा बैठे,
जान भी चली जायेगी इम्तिहान न लिया कर..!!

सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वालों से हमने​​,
​हसीन जिसकी जितनी अदा है वो उतना ही बेवफा है..!!

अनजाने में दिल गवा बैठे,
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे,
उनसे क्या गिला करे,
भूल तो हमारी थी,
जो बिना दिल वाली से दिल लगा बैठे..!!

Bewafa%20Shayari%2018

मोहब्बत में बेवफाई की शायरी

तेरी बेवफाई का काफिला मेरी शहर से यूं गुजरा,
गुजर गई मेरी हस्ती मिट गया पूरा शहर..!!

हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई मकसद का तलबगार मिला..!!

वो बेवफा हर बात पे देता है परिंदों की मिसाल,
साफ साफ नहीं कहता मेरा शहर छोड़ दो..!!

Bewafa%20Shayari%2019

Sad Judai Bewafa Shayari

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी..!!

कितना वाकिफ थी वो मेरी कमजोरी से,
वो रो देती थी और मैं हार जाता था..!!

एक रोज तुमसे जरूर मिलेंगे दिल के सारे अरमान कहेंगे,
तुम हमारी साँसे बनना हम तुम्हारी जान बनेंगे..!!

Bewafa%20Shayari%2020

Bewafa Shayari in Urdu

दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा,
मोहब्बत में बेवफाओ पर कोई मुकदमा थोड़े होता है..!!

रूक जाती है सारी शिकायतें इन होंठो तक आकर,
जब मासूमियत से वो कहते है अब मैंने क्या किया..!!

अब मत खोलना मेरी जिंदगी की पुरानी किताबों को,
जो थी वो मैं रही नहीं जो हूँ वो किसी को पता नहीं..!!

Bewafa%20Shayari%2021

Heart Touching Bewafa Shayari

मुझे.अपनी.भावनाओं.की सराहना भी पसंद है,
मैं किसी को हर दिन आने
और शिकार करने का जोखिम कैसे उठा सकता हूं!

दूरी और बेरुखी का जब उनसे जवाब माँगा गया ,
तो हमें Bewafa बना के हमसे रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया..!!

उसने Bewafai में सभी हदें पार कर दी,
मोहब्बत का नाटक हमारे साथ और वफ़ा किसी गैर के साथ..!!

Bewafa%20Shayari%2022

Bewafa Shayari Photo

संदेश” में नहीं बल्कि “स्थिति” के साथ,
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कितना नाराज है,
वह इसे हर दिन याद करता है।

मैं अपनी डायरी के पेज पर जो लिखा है
उसकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में भी नहीं हूं…

एक दौर था वो हर वक़्त मेरी फ़िक्र करने वाली ,
हर समय मेरे बारे मैं सोचने वाली कहाँ चली गई,
वफ़ा करने वाली, bewafai करके चली गयी..!!

Bewafa%20Shayari%2023

WhatsApp Bewafa Shayari in Hindi

हमने ये सोचा वो वापिस आए हमारी मोहब्बत के लिए,
मगर वो बेवफा वापिस आए सिर्फ अपने काम के लिए!

खुशी एक ऐसा ऐप है जो,
हर किसी की जिंदगी में इंस्टाल नहीं होता..!!

आज तो अवारस की बिरादरी में शामिल हो गया,
ले लो, मेरा प्यार भी आज अधूरा रह गया है…

Bewafa%20Shayari%2024

Bewafa Dost Shayari

मैं तुम्हारे पास आता हूं भले ही मैं किसी और को जानता हूं
क्योंकि मैं अब भी तुमसे प्यार करता हूं।

प्यार कभी नहीं बदलता
जो लोग इसके बजाय प्यार करते हैं..!!

अपने सभी दुखों को छिपाना
और सबके सामने मुस्कुराना बहुत मुश्किल है..!!

Bewafa%20Shayari%2025

जबरदस्त बेवफाई शायरी

मैं आपको कितनी बार माफ कर दूं,
पिछली बार भी मैंने एक ही बात कही थी कि,
अब ऐसी गलती नहीं होगी..!!

प्यार एक तरह की भावनात्मक सच्चाई है
जिसे हर कोई स्वीकार नहीं कर सकता।

और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा..!!

Bewafa%20Shayari%2026

Bewafa Quotes in Hindi

आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है
भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है..!!

हम तो तेरे इश्क के सच्चे खरीदार थे
तू ही सौदागर धोकेबाज़ निकला..!!

नफरत है मुझे उनके नाम से जिन्हें इतनी मोहब्बत दी
फिर भी उन्हें मोहब्बत ना हुई प्यार से..!!

Conclusion

ऊपर उल्लेख किया गया सबसे अच्छा Bewafa Shayari है और मुझे आशा है कि आपको यह पसंद आएगा। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद। इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें। उम्मीद है कि आपका दिन अच्छा गुजरेगा!

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories