Sister Birthday Wishes In Hindi: यदि आपके पास बहन है तो आप दुनिया के सबसे लकी इंसान है क्योंकि भाई बहन के खट्टे-मीठे रिश्ते को अनुभव करने का मौका इस दुनिया में सबको नहीं मिलता। अर्थात यदि एक बहन है तो आप बेहद लकी इंसान है। यदि आप गूगल पर Birthday Wishes For Sister in Hindi सर्च कर रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आपकी बहन का आज जन्मदिन है, तो हमारी तरफ से भी आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं और आशा करते हैं और उनको जीवन की सारी खुशियां प्राप्त हो। चलिए बिना किसी देर के पढ़ते हैं बहन के जन्मदिन के लिए अच्छे शुभकामनाएं हिंदी में।
क्या आप अपनी प्यारी बहन को जन्मदिन की बधाई देने के लिए शुभकामनाएं ढूंढ रहे हैं? अगर हां, तो आज मैं लेकर आया हूं Heart Touching Birthday Wishes For Sister In Hindi, छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी, बहन के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में, Top Birthday Wishes For Sister in Hindi, Sister Birthday Wishes In Hindi, Happy Birthday Wishes To My Lovely Sister, Short Birthday Wishes For Sister in Hindi, बहन के जन्मदिन की बधाई, बहन के जन्मदिन लिए बधाई संदेश हिंदी। यह सभी शुभकामनाएं बहनों पर आधारित है। भाई-बहन का रिश्ता तो एक अनोखा बंधन है जिसमें प्यार भी होता है और तकरार भी होता है परंतु अंततः यह रिश्ता और भी मजबूत होता जाता है। नीचे दिए गए सभी बहन के जन्मदिन की शुभकामनाएं को ध्यान से पढ़ें और उसमें से एक सबसे अच्छा सुविचार चुने जो आपकी बहन को पसंद आए।
Table of Contents
Best Birthday Wishes For Sister in Hindi
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुश्बू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नही है
देने वाला हज़ार खुशियाँ दे आपको..!!
ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें,
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें..!!
Similar Posts:
Bhai Status in Hindi – भाई के लिए स्टेटस Attitude
Ignore Shayari in Hindi – इग्नोर करने वाली शायरी हिंदी में
Kiss Shayari in Hindi – Kiss Day Status 2022
Attitude & Love Yadav Status in Hindi | यादव का शायरी
Heart Touching Birthday Wishes For Sister In Hindi
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें;
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;
देता है दिल यह दुआ आपको;
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे..!!
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है,
सारी उमर हमें संग रहना है..!!
छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी
तुम्हारे इस जन्मदिन पर ये दुआ है हमारी, सदा खुशियों से भरी रहे ये ज़िन्दगी तुम्हारी..!!
तुम्हारे जैसी प्यारी बहन की कीमत सोने और,
हीरे से भरे समुद्र से कहीं अधिक है..!!
बहन के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में
एक बहन उस शीशे की तरह होती है,
जहां हम खुद को वास्तव में,
अंदर से देख सकते हैं कि हम कौन हैं..!!
दीदी, आपने मुझे सिखाया कि,
कैसे लड़ना है और कैसे प्यार करना है..!!
चाँद से प्यारी चांदनी;
चांदनी से भी प्यारी रात;
रात से प्यारी जिंदगी;
और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना..!!
Funny Birthday Wishes For Sister In Hindi
मुझे पता है कि हम हर समय एक-दूसरे को चिढ़ाते हैं,
लेकिन आपके बिना मैं रह भी नहीं सकता..!!
जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो लेकिन,
ओय हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए..!!
दीदी, कितनी भी मुश्किल हो जाए,
हम कितना भी लड़ लें मैं हमेशा,
की आपकी दोस्त हूं और रहूंगी..!!
बड़ी बहन के जन्मदिन पर बधाई In Hindi
मैं शायद ही किसी से इतना प्यार कर सकता हूँ,
जितना मैं अपनी बहन से करता हूँ..!!
अच्छे मित्र आयेंगे और चले जायेंगे लेकिन,
एक बहन हमेशा मित्र के रूप में साथ देती है..!!
खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,
हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक़्त पूरी हो जाए..!!
Top Birthday Message For Sister in Hindi
अच्छे मित्र आयेंगे और चले जायेंगे लेकिन,
एक बहन हमेशा मित्र के रूप में साथ देती है..!!
इस कायनात के अलावा और कोई जहान होगा लेकिन,
मेरी बहन के जैसा प्यारा वहाँ भी कोई नहीं होगा..!!
बहनें मुश्किल समय को आसान और,
आसान समय को और मज़ेदार बना देती हैं..!!
Sister Birthday Wishes In Hindi
बहन हर समय आस पास नहीं होती,
लेकिन जब भी वो पास होती है तो,
बात ही अलग होती है..!!
तुम मुस्कुराती रहो जिन्दगी सारी,
ऎसी दिल से दुआ है हमारी,
जिन्दगी सदा महकती रहे तुम्हारी,
रहे हर सुबह और हर शाम तुम्हारी..!!
Best Wishes For Sisters Birthday in Hindi
अच्छे मित्र आयेंगे और चले जायेंगे लेकिन,
एक बहन हमेशा मित्र के रूप में साथ देती है..!!
खुशी की मेहफिल सजती रहे,
खूबसुरत हर पल खुशी राहे,
आप इतना खुश रहे जीवन में कि,
खुशी भी आपकी दीवानी रहे..!!
Happy Birthday Wishes To My Lovely Sister
खुशी की मेहफिल सदा सजती रहे, खूबसुरत आपका हर पल रहे, आप इतना खुश रहे ज़िन्दगी में कि, खुशी भी आपकी दीवानी हो जाये..!!
ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें,
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें..!!
हर पल तू खुश रहे
ऐसी है मेरी भगवान से दुआएं,
रक्षाबंधन के शुभ अवसर की
तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!!
Short Birthday Wishes For Sister in Hindi
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिसपे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं..!!
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को..!!
Happy Birthday Sister Wishes in Hindi
बहनों जैसी दोस्त भी किसी किसी के पास होती है,
और मैं खुशनसीब हूँ की तुम जैसी बहन है मेरी..!!
सूरज की तरह चमकते रहो, फूलों की तरह महकते रहो, यही दुआ हैइस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो..!!
ज़िंदगी में बहन का जब साथ हो जाता है,
रिश्ता खुशियों से भी अनमोल हो जाता है,
जमाने की सारी खुशियाँ मिले मेरी बहन को,
उसके मुस्कुराने से मेरा हर ख़्वाब पूरा हो जाता है..!!
बहन के जन्मदिन की बधाई
बहन मेरी हजारों में एक है,
मुस्कुराहटें उसकी लाखों में एक है,
किस्मत वाले होते हैं जिन्हें मिले आप जैसी बहन,
क्योंकि आप जैसी पैदा होती करोड़ों में एक है..!!
रब से बस इतनी दुआ है, तेरे लिए बहन,
की तेरी प्यारी सी मुस्कान कभी खत्म ना हो..!!
खुशियों से आपका सदा दामन भरा रहे,
महकते फूलों से आपका आँगन भरा रहे,
मेरी दुआओं में इतना असर तो जरूर हो,
मेरी बहन का हमेशा मुस्कुराता हुआ चेहरा रहे..!!
बहन के जन्मदिन लिए बधाई संदेश हिंदी
हमे नहीं किसी के दिल में रहना जान से भी प्यारी है हमे हमारी बहना..!!
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल यह दुआ आपको,
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे..!!
खुशियों से आपका सदा दामन भरा रहे,
महकते फूलों से आपका आँगन भरा रहे,
मेरी दुआओं में इतना असर तो जरूर हो,
मेरी बहन का हमेशा मुस्कुराता हुआ चेहरा रहे..!!
Birthday Shayari For Sister in Hindi
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा ख़ुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाए,
आपको कोई कभी रुला ना पाए,
ख़ुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
की कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए।
Birthday की बहार आयी हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की Best Wishes लायी हैं,
आप Smile करो हर दिन,
इसलिये God से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं।
BEST Birthday Quotes For Sister in Hindi
आज का दिन बड़ा खास है,
खुशनसीब है जो तुम्हारे पास है,
वैसे तो सब कुछ है आपके पास,
फिर भी किसी चीज की कमी ना हो,
यही खुदा से अरदास है।
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
ख़ुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलों से सज़ी हो हर राह तुम्हारी,
जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी।
Hindi Birthday Wishes For Sister (2022)
सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो..!!
मुस्कुराती रहे ये ज़िन्दगी तुम्हारी
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी
फूलो से सजी हो हर राह तुम्हारी
जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी..!!
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे बहन,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे..!!
Conclusion: तो दोस्तों, ऊपर दिए गए सभी Birthday Wishes For Sister in Hindi आपको कैसे लगे हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। आशा करता हूं यह सभी बहन के जन्मदिन की शुभकामनाएं आपको बढ़कर अच्छा लगा होगा और इनमें से अपनी एक अच्छा शुभकामना उसने अपनी बहन को इंटरनेट मैसेजेस के द्वारा भेज भी दिया होगा। आज के लिए बस इतना ही और इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!