दोस्तों, क्या आप Busy Shayari in Hindi ढूंढ रहे है? तो आज इस लेख के माध्यम से मै आपके साथ कुछ सुप्रसिद्ध व्यस्त शायरी साझा करने वाला हु जिसे आप निचे स्क्रॉल कर पढ़ सकते है। यदि आप बिजी है लेकिन कोई आपको बार-बार मैसेज कर परेशान कर रहा है तो आप उन्हें निचे दिए गए कुछ बिजी शायरी को शेयर कर उन्हें यह समझा सकते है की आप अभी बिजी है।
तो आइए बिना किसी देरी के पढ़ते हैं Best Busy Shayari Status in Hindi जिसे आप ओने क्लिक में सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है।
.jpg)
Table of Contents
Busy Shayari
आजकल इतना Busy हर इन्सान हो गया,
और सब कुछ तो पाया, बस सुकून खो गया..!!
जहाँ देखो वहाँ सब जल्दी में हैं,
व्यस्त दुनिया में यहाँ वहाँ भाग रहे हैं..!!
काश तुझ पर भी लागू होता सूचना का अधिकार,
ऐ-जिन्दगी मुझे तुझसे कई सवाल पूछने थे व्यस्त जिंदगी..!!
Also, Check Out –
.jpg)
Busy Shayari in Hindi
जिंदगी को भी कशमकश ही बना दिया है हमने,
व्यस्त तो जरुर है इसे जीने में बेखबर इसके मकसद से..!!
इंसान कितना भी व्यस्त क्यों न हो,
अगर वो सच में आपकी इज्जत करता है तो,
वह हमेशा आप के लिए वक्त जरूर निकालेगा..!!
कहते हैं दोस्त बनाना ज़िन्दगी है,
दोस्ती निभाना ज़िन्दगी है,
कितने भी व्यस्त क्यों न रहो दिन भर,
मगर एक पल मुस्कराना ही जिंदगी है..!!
.jpg)
Sad Busy Shayari in Hindi
इतना बिजी कोई नहीं होता,
सारी बात इम्पोर्टेंस की होती है..!!
जब भी कभी उसका मैसेज आता है तो दिल से खुशी होती है,
पर जब भी मैं उसे कॉल करता हूँ वो Busy होती है..!!
उसको फुर्सत ही नहीं दुनिया से,
वो शक्स जो मेरी दुनिया है..!!
.jpg)
Love Busy Shayari
मुझे औरों से क्या लेना देना मुझे बस तुम,
तेरा वक्त और तेरा प्यार चाहिए..!!
अब कम रखता हूँ उम्मीदें कि वो हम्हे याद करेंगे,
बस खुद मान लेता हूँ कि वो कहीं व्यस्त होंगे..!!
क्यों हमारी इन धड़कनो के साथ खेल जाते हो,
ऑनलाइन आते हो और कहीं और Busy हो जाते हो..!!
.jpg)
Busy Status in Hindi
आजकल कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहता हूं मैं,
अब हर एक बात खुद से ही कहता हूं मैं..!!
बुरी आदतों को छोड़ने के लिए कुछ वक्त की जरूरत होती हैं,
लेकिन किसी को भूलने के लिए व्यस्त रहना ही काफ़ी हैं..!!
बेखबर मत रहो यार कभी खबर भी ले लिया करो हमारी,
अपनी इस व्यस्त सी जिंदगी में कभी फिक्र भी कर लिया करो हमारी..!!
.jpg)
Busy Log Ke Liye Shayari
सब कहते है की बहुत व्यस्त हूँ मैं पर,
मैं सच कहूँ, इसी हाल में मस्त हूँ मैं..!!
मेरी इन तकलीफो को वह नजर अंदाज करती है,
मेरी दीवानगी की हद तो देखो जनाब,
मैं सोचता हूँ वह काम मे व्यस्त रहती है..!!
बात करने के लिए वक्त और,
मूड की जरूरत नहीं होती..!!
.jpg)
Busy Life Shayari
काश उनको कभी फुर्सत में यह ख्याल आये कि,
कोई याद करता है उन्हें अपनी जिंदगी समझ कर..!!
चाहे दुनिया से बात कर लूं, खुद को Busy कर लू,
पर तुम्हारी याद है फिर भी आ जाती है..!!
अजीब हैं यह शहर जहाँ लोग अपने में मस्त हैं,
अपनों के लिए फुर्सत नहीं और अपने में ही व्यस्त हैं..!!
.jpg)
व्यस्त शायरी
बेवजह हाल कोई नहीं पूछता आज कल,
हर बात की एक वजह होती है आज कल..!!
न व्यस्त हो न नाराज़ हो तुम, फिर किन गलियों में आज हो गुम,
तुमसे बात करते हुए डर लगता है, बड़ी जल्दी ही बदलती मिजाज हो तुम..!!
ये वक़्त नही खजाना है साहब लोग तब ही,
निकलते है जब उनके फायदे की बात हो..!!
.jpg)
Busy Rehna Shayari
बारिश को कह दो कोई आज न आए,
मेरा शहर आज बहुत व्यस्त है..!!
आराम की ज़िन्दगी पाने में इतना भी क्या व्यस्त हो जाते हैं लोग,
की आराम की ज़िन्दगी जीना ही भूल जाते हैं लोग..!!
ये वक़्त नही खजाना है साहब,
लोग तब ही निकलते है जब,
उनके फायदे की बात हो..!!
.jpg)
Busy Shayari For GF
अपने ही अल्फाजो मे डूबा हूँ,
इस लिए अब हर रिश्ते के लिए मै Busy हूँ ..!!
बस काम का नाम आना चाहिए,
लोग वक़्त भी निकालते है और,
झूठी मुस्कराहट भी..!!
कुछ इस क़दर तेज़ रफ़्तार है,
ज़िंदगी की ऐ ग़ालिब कि सुबह,
का दर्द भी शाम को पुराना लगता है..!!
.jpg)
Shayari On Busy Person
जनाब सब बदमस्त थे उनको चाहने,
मे पर हम व्यस्त थे अपने मयखाने मे..!!
सब दौड़ रहे है किसी दौड़ मे यहाँ समझ नही आ रहा,
कोई जीतता भी है या सब बस भाग ही रहे है..!!
मेरे पास नफरत करने वालो के लिए वक़्त नही,
क्यूंकि मै तो अपने चाहने वालो के संग व्यस्त हूँ..!!
.jpg)
व्यस्त जिंदगी पर शायरी
कभी तुम व्यस्त थे कभी हम,
अब बाते भी हो गयी है कम..!!
हम क्या थोड़ा सा व्यस्त हो गए,
ये रिश्तों के रास्ते मेरे लिए बंद हो गए..!!
जो अपने थे वो व्यस्त निकले जो,
व्यर्थ और खाली थे वही काम आये..!!
.jpg)
Busy Dosti Shayari
कितना अजीब है नराज तेरी मोहब्बत का,
रुला के कहते हो ख्याल रखना अपना..!!
छोटे थे तो बड़े मस्त थे हम,
बड़े क्या हुए व्यस्त हो गए हम..!!
हम किसी के लिए उस वक़्त तक ख़ास होते है,
जब तक उनको कोई दूसरा नहीं मिल जाता..!!

Busy Hone Ki Shayari
बहुत बिजी रहने लगे है न अब तुम्हे मुझे,
याद करने का टाइम ही नहीं मिलता न..!!
कुछ लोग बिजी नहीं होते लेकिन बिजी,
होने का ड्रामा बहुत अछी से करते है..!!
लोग मुझे तब याद करते है,
जब उनके अपने सारे बिजी हो..!!
.jpg)
Busy Rahne Wale Shayari
साफ़ साफ़ क्यों नहीं कहते बोर हो गए हो,
ये बिजी होने वाला बहाने क्यों बनाते हो..!!
बिजी .. इतने बिजी हो जाओ ,
की उदास होने का वक़्त ही न मिले..!!
अगर बिजी हो तो कोई बात नहीं लेकिन फ्री हो,
कर भी रिप्लाई न देना यह तोह गलत बात हैना..!!
.jpg)
Wo Busy Hai Shayari
वो लोग अच्छे वक़्त मे तुम्हारे साथ रहने के काबिल नही है,
जिन्होंने तुम्हारे बुरे वक़्त मे तुम्हारा साथ छोड़ दिया था..!!
जिंदगी को भी कशमकश ही बना दिया है हमने,
व्यस्त तो जरुर है इसे जीने में, बेखबर इसके मकसद से..!!
घोंसला बनाने में हम यूँ मशगूल हो गए,
की उड़ने को पंख भी थे..ये भी भूल गए..!!
.jpg)
Very Busy Shayari in Hindi
ये वक़्त नहीं खजाना है साहब लोग तब ही,
निकलते हैं जब उनके फायदे की बात हो..!!
जनाब सब बदमस्त थे उनको चाहने में,
पर हम व्यस्त थे अपने मयखाने में..!!
चारो और देख लिया मैने,
ना मुझे मेरा कोई दिखा,
ना मेरे जैसा कोई दिखा..!!
.jpg)
व्यस्त लोगों पर शायरी
बेवजह हाल कोई नहीं पूछता आज कल,
हर बात की एक वजह होती है आज कल..!!
सबको अपने से मतलब है इसलिए सब व्यस्त है,
जिस दिन तुम से होगा सब मिलने आ जाएंगे..!!
उसने एक ही बार कहा दोस्त हूँ,
फ़िर मेने कभी नहीँ कहा व्यस्त हूँ..!!

Busy WhatsApp Shayari
जो अपने थे वो, व्यस्त निकले, जो व्यर्थ,
और खाली थे, वही काम आयें..!!
सब दौड़ रहे है किसी दौड़ मे यहाँ समझ नही आ रहा,
कोई जीतता भी है या सब बस भाग ही रहे है..!!
एकान्त को पिघलाकर उसमे व्यस्त रह्ता हूँ,
इन्सान हूँ मुरझाकर भी व्यस्त रह्ता हूँ..!!
.jpg)
Busy Shayari In Hindi For Boyfriend
फुर्सत ही कहा थी उन्हें हमसे बात करने की,
की वो दूसरों से बात करने में व्यस्त जो थे..!!
ना बोली आज सारा दिन पता नहीं कहाँ बिजी थी,
मैं तेरा इन्तजार करता रह गया तेरी आवाज सुनने को..!!
किसी को क्या समझाएं, इश्क़ की बारीक़ियाँ वो,
तो बस मशग़ूल है, तुझ से मोहब्बत करने मे..!!
.jpg)
Shayari For Busy Husband
बिजी होना कोई बुरी बात नही वक्त,
थोड़ा सा अपनो को देना बड़ी बात है..!!
ये आए दिन जो तुम्हारा फोन यु व्यस्त जाने लगा है,
ज़रा बताओ जनाब कितनो पर एक ही दिल आने लगा है..!!
आजकल कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहता हूं मैं,
अब हर एक बात खुद से ही कहता हूं मैं..!!
.jpg)
Busy Hone Ka Bahana Shayari
हर कोई यहाँ अपनी ज़िन्दगी,
मे व्यस्त है किसी को कोई फ़िक्र नही,
की तुम ज़िंदा भी हो या नही..!!
सब कहते है की बहुत,
व्यस्त हूँ मै पर मै सच कहूँ,
इसी हाल मे मस्त हूँ मै..!!
व्यस्त इतनी हो गई है ज़िन्दगी की,
ना सांस लेने का मौका मिलता है,
और ना ही ज़िन्दगी से मिलने का,
मौका मिलता है..!!
.jpg)
व्यस्त लोगों पर शायरी
किस्मत ने भी खूब गेम खेला है मेरे साथ,
जितनी भी दोस्त दिये सभी बिजी दिए..!!
सबको अपने से मतलब है इसलिए,
सब व्यस्त हैं,जिस दिन तुम से होगा,
सब मिलने आ जाएंगे..!!
वो लोग अच्छे वक़्त मे तुम्हारे साथ रहने के,
काबिल नही है जिन्होंने तुम्हारे बुरे वक़्त मे,
तुम्हारा साथ छोड़ दिया था..!!
.jpg)
व्यस्त जिंदगी पर शायरी
जिंदगी में जितना रहोगे तुम व्यस्त,
उतना ही तुम्हारा मन होगा स्वस्थ..!!
फ़ुरसत के लम्हों में भी नहीं करनी पड़ेगी जद्दोजहद,
अपने काम में व्यस्त रहोगे तो विचारों को भी मिलेगी राहत..!!
जवानी में रहना काम में व्यस्त,
वरना बुढ़ापा होगा तेरा अस्तव्यस्त..!!
.jpg)
व्यस्त दोस्त शायरी
सब अपने काम में हो गए है बिजी,
एक तू जो है मस्त मलंग मौजी..!!
रखते है कई लोग अपना स्टेटस busy,
पर बात करना उनसे होता है काफी easy..!!
खुद को अब इतना बिजी जरूर कर लेते हैं,
याद ना आए उसकी इसलिए ये काम कर लेते हैं..!!
.jpg)
I Am Not Busy Shayari
खुद के लिए समय ना दे पाओ,
इतने भी व्यस्त ना हो जाओ..!!
वह अपनी जिंदगी में व्यस्त हो गया था,
इसीलिए शायद इतना खुश हो गया था..!!
दूर ही रहो हमेशा उन लोगों से,
रखते हैं खुद को बिजी जो सबसे..!!
.jpg)
Kam Me Busy Shayari
तुम मांगना चाहो जिसका हाथ,
वह है बिजी किसी दूसरे के साथ..!!
काश तुझ पर भी लागू होता सूचना का अधिकार,
ऐ-जिन्दगी मुझे तुझसे कई, सवाल पूछने थे व्यस्त जिंदगी..!!
गों के पास खाली टाईम होना चाहिए,
फिर बिजी तो वो ख़ुद ब ख़ुद हो ही जायेंगें..!!
.jpg)
I Am Busy Shayari
में थोडा व्यस्त क्या हो गया,
प्रेम का सूरज अस्त हो गया..!!
किस्मत ने भी खूब गेम खेली है मेरे साथ,
जितनी भी दोस्त दिये सभी बिजी दिए..!!
जिसे याद कर हम रो रहे हैं वो,
किसी और को खुश करने में व्यस्त हैं..!!
.jpg)
Busy Hu Shayari
अपने आपको किसी भी काम में व्यस्त रखें क्योंकि,
व्यस्त इंसान को दुखी होने का वक़्त नहीं मिलता..!!
दिमाग एक शरारती बच्चे सा है, कभी खली नहीं बेठता है,
इसलिए इसे सकारात्मक कार्यो में व्यस्त रखना चाहिए..!!
दुनिया कि सबसे अधिक अच्छी तीन आदतें हैं,
प्रसन्न रहना, व्यस्त रहना, लोगों के साथ सदव्यवहार बनायें रखना..!!
.jpg)
Busy Attitude Shayari In Hindi
सफलता आमतौर पर उन्हें ही मिलती है
जो इसकी तलाश में बहुत व्यस्त रहते हैं..!!
स्मार्ट हो आप तो बुरे हम भी नही,
इंटेलिजेंट हो आप तो बुद्धू हम भी नही,
दोस्ती करके कहते हो बिजी है हम..!!
हर मजबूरी से लड़ना सीख लो, हर गम क साथ जीना सीख लो,
बिजी हम भी कम नहीं, पर हमारी तरह दोस्तों को याद करना सिख लो..!!
Final Words
मुझे उम्मीद है की ऊपर दिए गए सभी आपको Busy Shayari in Hindi, Sad Busy Shayari in Hindi, Busy Log Ke Liye Shayari, Busy Hone Ka Bahana Shayari पसंद आया होगा। इस लेख को अपने दोस्तों और परिवारों के साथ जरूर शेयर करें।