दोस्तों क्या आप चाय शायरी ढूंढ रहे है? तो आज इस लेख के माध्यम से मैं आपके साथ कुछ Best Chai Shayari In Hindi शेयर करने वाला हु जिसे आप निचे स्क्रोल कर पढ़ सकते है।
चाय एक स्वादिष्ट और ताज़ा पेय है जिसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं। चाय कई अलग-अलग किस्मों में आती है और इसे चीनी या शहद के साथ मीठा किया जा सकता है। एक चीज जो भारत को इतना खास बनाती है, वह है इसकी विभिन्न चायों की विशाल श्रृंखला। ब्लैक टी से लेकर ग्रीन टी से लेकर चाय तक, भारत में सभी प्रकार की चाय पी जाती है।
इस लेख में हमने Chai Shayari in Hindi, Good Morning Chai Shayari, Chai Par Shayari in Hindi, Subah Ki Chai Shayari in Hindi, रोमांटिक चाय पर शायरी, संडे चाय शायरी, कुल्हड़ चाय शायरी, Chair Biscuit Shayari जिसे आप अपने सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते है।
.jpg)
Table of Contents
Chai Shayari
जैसे जैसे इन सर्दियों में कोहरा हुआ,
चाय के साथ मेरा इश्क़ और गहरा हुआ..!!
चाय के नशे का आलम तो कुछ,
यह है गालिब कोई राई भी दे,
तो अदरक वाली बोल देते है..!!
तस्बीरो के साथ इश्क का बहम,
पाल रखा है वो तेरा चाय का झूठा,
कप आज भी सम्भाल रखा है..!!
.jpg)
Chai Shayari in Hindi
ना इश्क़, मोहब्ब्त और प्यार,
और ना ही किसी का दीदार,
हमे तो पसन्द है अपने दोस्तों,
के साथ वो कुल्हड़ वाली चाय..!!
चाय से आशिक़ी का मेरा,
ख्याल नहीं बदलेगा,साल,
तो बदलेगा मगर दिल का,
हाल नहीं बदलेगा..!!
एक सुबह की चाय तुम्हारी,
और इक चाय हमारी भी,
कुछ बातें दिल में तुम्हारे भी,
और कुछ जज्बात हमारे भी..!!
.jpg)
Chai Shayari Status
एक अजीम तोहफा है चाय भी,
सिर्फ ये बात चाय पीने वाले ही जानते है..!!
बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने,
किस्से गरम करने चाय ठंङी होती,
गई और आँखे नम..!!
साथ में चाय पीकर चाहत को,
बढ़ाया करो, रिश्तों से दूरी बनाकर,
दिल के दरार नही भरते है..!!
.jpg)
Chai Status in Hindi
हलके में मत लेना तुम सावले रंग को,
दूध से कहीं ज्यादा देखे है मैंने शौक़ीन चाय के..!!
हम चाय पिने वालों के पास एक,
चमत्कारी इलाज़ होता है मर्ज कैसा,
भी हो दवा का नाम सिर्फ चाय होता है..!!
वो पल भी कोई पल है,
जिस पल में तेरा एहसास न,
हो, वो चाय फिर चाय कैसी,
जिसमें तेरे होंठो सी मिठास न हो..!!
.jpg)
2 Line Chai Shayari
यादों में आप और हाथ में चाय हो,
फिर उस सुबह की क्या बात हो..!!
भाड़ में जाए दुनियादारी,
सबसे प्यारी चाय हमारी..!!
मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बुनेंगे,
तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे..!!
.jpg)
Sad Chai Shayari in Hindi
एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है..!!
ना चांद ला पाऊंगा ना सितारे तोड़ पाऊंगा,
आम आदमी हूं यार तुम्हें मेरे हाथ की चाय जरूर पिलाऊंगा..!!
कुछ इस तरह से शक्कर को बचा लिया करो,
चाय जब पीयो हमें जहन में बैठा लिया करो..!!
.jpg)
Funny Chai Shayari in Hindi
उफ़्फ़ ये बारिश एक कप चाय और कुछ पुरानी यादें,
तीनो का लुत्फ़ एक साथ ऐसे खो जाना अच्छा लगता है मुझे..!!
आज फिर चाय की मेज़ पर,
एक हसरत बिछी रह गयी,
प्यालियों ने तो लब छू लिए,
केतली देखती रह गयी..!!
चाय पीते वक्त चर्चा और,
गर्लफ्रेंड बनाते वक्त खर्चा,
हम बिल्कुल नहीं करते है,
इसलिए खुश रहते है..!!
.jpg)
Good Morning Chai Shayari
चाय पर चर्चा और चाय पर खर्चा,
कभी जाया नहीं जाता..!!
हम तुम शायरी और एक कप चाय,
ख्वाब भी देखो जाना मेरे कितने हसीन है..!!
दिल बहुत उदास है मशवरा चाहिए
आपसे चाय लूं या बीयर..!!
.jpg)
Chai Par Shayari in Hindi
जज्बातों जरा सरक कर बैठों,
आज चाय पर इतवार को बुलाया है..!!
तेरी यादों का नशा है मुझे चाय की तरह,
सुबह सबसे पहले तेरी ही याद आती है..!!
ये खामोश से लम्हें,
ये गुलाबी ठंड के दिन,
तुम्हें याद करते-करते,
एक और चाय तुम्हारे बिन..!!
.jpg)
Subah Ki Chai Shayari in Hindi
गरम चाय और इश्क़ साहब,
हम तो कब का छोड़ चुके..!!
ना तख्त चाहिए ना ताज चाहिए,
मुझे मेरी ‘चाय’ और ‘चाह’ का हिसाब चाहिए..!!
सुकूं की नींद का तालिब था एक मुद्दत से,
मैं उसकी चाय में गांजा मिला के लौट आया..!!
.jpg)
चाय शायरी इन हिंदी
कम्बख्त चाय को मेरी लत लग गयी हैं,
चाहती हैं मेरे होठो से लगाना,
ना जाने कैसा सुख मिलता हैं,
मेरी जीभ जला कर..!!
अब शाम चाय के साथ ही गुजार लेते है,
कई महिने ऐसेही गुजर चुके है,
तुमने कहा था तुम लौट आओगे,
तुम्हारे इंतजार मे हर रोज चाय ठंडी हो जाती है..!!
मुझे तुमसे इश्क़ तो बोहत है,
मगर तुम्हारा ये चाय को पसंद ना करना,
हमे बिलकुल पसंद नही आता..!!
.jpg)
रोमांटिक चाय पर शायरी
अगर किसी की याद मेंं तुम इतना खो जाओ,
की तुम्हरी चाय ठंडी हो जाऐ तो समझो मोहब्बत सच्ची है..!!
बड़ी दूर तक जाता हूँ,
अच्छी चाय पीने,
शहर से बाहर एक ठिकाना है,
आज कल हम दोनों वहीं मिलते है..!!
मेरा इश्क़ उससे इस तरह मिल गया,
जैसे चाय में चरस घुल गया,
नशा एक तरफ़ मधहोशी एक तरफ़..!!
.jpg)
बदनाम चाय शायरी
चाय जैसी उबल रही है जिंदगी,
मगर हम भी हर घुंट का आनंद शौक से लेंगे..!!
काश तू मुझ्से बस इतनि सी मोहंब्बत निभा दे,
जब मै रुठु तो अपने हाथ की तू मुझे चाये पिला दे..!!
इश्क हुआ था मुझे उससे,
उसकी हाथों में चाय देख कर..!!
.jpg)
संडे चाय शायरी
इंतज़ार का आलम वो क्या जाने,
जिन्हें चाय बनी बनाई मिली हो..!!
आदत नहीं इश्क में कोई,
मस’अला हैं अलग राय का,
उसे पसंद है काफी,
मै तो दिवाना चाय का..!!
तेरे बिना जिन्दगी है ऐसे,
चीनी बिना चाय हो जैसै..!!
.jpg)
झूठी चाय शायरी
महोब्बत हो गयी तुमसे,
चाय तो बना लेती होना अदरक वाली..!!
लोग जताते है बेवफाई लेते हुवे जाम हम तो,
रहते अपने मस्तियों में बस चाय की चुस्कियों मैं..!!
मैंने तेरे शहर के हर नुक्कड़ की चाय पी कर देख ली,
तेरे कुल्हड़ से पी हुई चाय का वो स्वाद कही नहीं मिला..!!
.jpg)
कुल्हड़ चाय शायरी
सुबह की चाय में तुम्हारी यादों की वो मिठास है,
जिसके बिना मेरी जिंदगी और चाय दोनों फीकी लगती है..!!
मिलों कभी चाय पर फिर कोई किस्से बुनेंगे,
तुम खामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे..!!
मोहब्बत हो या चाय,
एकदम कड़क होनी चाहिए..!!
.jpg)
Couple Chai Shayari
चाय बनने से लेकर ग्लास में भरने तक का वक़्त,
बड़ा ही बैचैनी से भरा होता है..!!
जितना उबलती है उतनी बेहतर लगती है,
ये चाय भी ना मुझे मेरे,
गुस्सेवाली बाबू जैसे लगती है..!!
कैसे कहे कोई नहीं है हमारा,
शाम की चाय रोज बेसब्री से इंतज़ार जो करती है..!!
.jpg)
Chair Biscuit Shayari
बैठ जाता हूँ मैं अक्सर वहा,
चाय की खुशबु आ रही हो जहा..!!
तुम चाय जैसी मोहब्बत तो करो,
हम बिस्कुट की तरह ना डूब जाए तो कहना..!!
एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है,
एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है..!!
.jpg)
Romantic Chai Shayari
ख़त्म होने दो बंदिशे सभी,
सब मिलेंगे यार चाय पर कभी..!!
इस भागते हुए वक़्त पर कैसे लगाम लगाई जाएँ,
ऐ वक़्त आ बैठ तुझे एक कप चाय पिलाई जाएँ..!!
छोड़ जमाने की फ़िक्र यार,
चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है..!!
.jpg)
अदरक वाली चाय शायरी
इश्क चाय का इस कदर हावी है,
दिमाग ताला है और चाय चाबी है..!!
लहजा जरा ठंडा रखे जनाब,
गर्म तो हमे सिर्फ चाय पसंद है..!!
आदत नहीं कुछ लाइलाज बीमारी है,
चाय से मेरी कुछ इस कदर यारी है..!!
.jpg)
इश्क और चाय शायरी
सुबह जब चाय को अपनी लबों से छू देती हो,
उसमें अजीब सा इश्क़ का मिठास घोल देती हो..!!
जलाकर अपना कलेजा चाय को भरता है,
कुल्हड़ जैसा इश्क़ भला कौन करता है..!!
जिंदगी जब उदासियों के दौर से गुजरता है,
तब चाय में डुबाई बिस्कुट टूट ही जाती है..!!
.jpg)
शाम की चाय शायरी
अक्सर दिल को छू जाती है बातें,
जब उसमें जिक्र अदरक वाली चाय का हो..!!
चाय थोड़ा ठंडा करके पिया करो,
गर्म चाय पीने पर दिल जल जाता है..!!
ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो,
हर एक घूँट में एक अलग ही नशा है..!!
.jpg)
Green Tea Shayari
आप चाय पीने हमें बुलाएंगे,
हम जिन्दगी लेकर पहुँच जाएंगे..!!
छोड़कर जा रहा हूं मै हमसफ़र तेरा शहर,
हो सके तो मुझको चाय पिलाकर रवाना कर..!!
जब ये लब चाय और तेरे लबों को छू लेते है,
तो हम एक पल में सदियां जी लेते है..!!
.jpg)
Tea Shayari in Hindi
ज़िन्हे चाय से लगाव होता है,
उसके दिल में जरूर घाव होता हैं..!!
हाथ में चाय और यादों में आप हो,
फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो..!!
हर रोज़ होता है मुझे इश्क़ तुमसे,
तुम मेरी सुबह की पहली चाय से हो गए हो..!!
चाय की लत क्यों लगती है?
चाय की लत क्यों है चाय दुनिया भर में व्यापक रूप से पिया जाने वाला पेय है और इसके कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। इन सकारात्मक प्रभावों के बावजूद, चाय की लत भी लग सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि चाय में कैफीन होता है, एक ऐसा पदार्थ जो नशे की लत के लिए जाना जाता है। जब बड़ी मात्रा में सेवन किया जाता है, तो कैफीन चिंता, अनिद्रा और बेचैनी जैसे दुष्प्रभाव पैदा कर सकता है। इसके अतिरिक्त, जो लोग चाय के आदी हैं, वे छोड़ने की कोशिश करते समय वापसी के लक्षणों का अनुभव कर सकते हैं, जैसे सिरदर्द और चिड़चिड़ापन। जबकि चाय की लत अन्य प्रकार की लत की तरह गंभीर नहीं है, फिर भी इसे दूर करना मुश्किल हो सकता है। यदि आपको लगता है कि आप चाय के आदी हो सकते हैं, तो सहायता प्राप्त करने के लिए डॉक्टर या अन्य चिकित्सा पेशेवर से बात करना महत्वपूर्ण है।
Also, Check Out –