???????? 100+ Desh Bhakti Shayari in Hindi Indian (देशभक्ति शायरी)

Desh Bhakti Shayari: क्या आप भी एक देश भक्त हो और अपने देश से प्यार करते हो? यदि हाँ तो आज मैं आपके साथ कुछ Desh Bhakti Shayari in Hindi साझा करने वाला हु जिसे पढ़कर आपका देश के प्रति प्यार और भी ज्यादा बढ़ जायेगा। देश भक्ति महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे लोगों को यह याद रखने में मदद मिलती है कि हमारे देश को आजाद कराने के लिए कितने लोगो ने अपनी जान कुर्बान करदी। यह दिखाने का एक तरीका है कि आपको अपने देश पर कितना गर्व है, और यह अन्य लोगों को भी अपने देश पर गर्व करने के लिए प्रेरित करने में मदद कर सकता है।

हिंदी में सर्वश्रेष्ठ देश भक्ति शायरी निम्नलिखित हैं:

Desh%20Bhakti%20Shayari%201

Desh Bhakti Shayari

जिनकी जुबा पर जय हिन्द
और दिल में देश का तिरंगा हैं
वही लोग मेरे देश के रखवाले हैं..!!

जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं..!!

वो जिंदगी ही क्या जिसमे
मोहब्बत वतन की सिमटी न हो,
वो मौत ही क्या जो तिरंगे में लिपटी न हो..!!

Also Read:

Shailesh Lodha Maa Kavita in Hindi

Aukat Status in Hindi

Kiss Shayari in Hindi

Bharosa Status in Hindi

Breakup Quotes in Hindi

Desh%20Bhakti%20Shayari%202

Desh Bhakti Shayari in Hindi

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा नही सकते
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका नही सकते..!!

आखरी तमन्ना है मेरी कि
मातृभूमि की रगो में ऐसे उतर जाऊं
जैसे बादल से पानी बन बरस जाऊं..!!

चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो
लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो..!!

Desh%20Bhakti%20Shayari%203

Desh Bhakti Shayari 2 Line

सीने में जुनून दिल में हिंदुस्तान रखता हूं
देखकर दुश्मन की सांसे थम जाए
आंखों में ऐसी जवाला रखता हूं..!!

अपनी आज़ादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही..!!

उन नेत्रों की दो बूंदों से सात सागर पराजित हो जाते हैं।
जब मेहंदी हाथ मंगल-सूत्रों को हटा दिया गया है..!!

Desh%20Bhakti%20Shayari%204

Desh Bhakti Par Shayari

चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो
लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो..!!

मोहब्बत तो हर आशिक कर गुज़रता हैं
पर असली आशिक तो वही हैं
तो अपनी मिटटी, अपने तिरंगे पर मरता हैं..!!

जब भारत मां मुझे पुकारती है
तो इस कदर दीवाना हो जाता हूं
कि मौत भी पास आए तो गले लगा लेता हूं..!!

Desh%20Bhakti%20Shayari%205

Shayari on Desh Bhakti

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा..!!

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मरने वालों का यही बाकी निशां होगा..!!

फिर उड़ गई नींद मेरी यह सोचकर,
कि जो शहीदों का बहा वो खून
मेरी नींद के लिए था..!!

Desh%20Bhakti%20Shayari%206

Desh Bhakti Shayari 2023

जो अब तक खून ना खौला खून नही वह पानी हैं,
जो इस देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं..!!

जो देश के लिए मरे मैं उन्हें प्रणाम करता हूँ
जिस देश को मैंने अपने खून से सींचा है
उन वीरों को नमन..!!

मैं अपने देश का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे डर नहीं है अपनी मौत से,
तिरंगा बने कफ़न मेरा,
यही अरमान रखता हूँ..!!

Desh%20Bhakti%20Shayari%207

Desh Bhakti Shayari Bhagat Singh

अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए तो मेरा भारत सबसे महान है..!!

खूब बहे, बहे अमन की गंगा
मत फैलाओ देश में दंगा होने दो
हमें लाल हरे रंग में मत बांटो
छत पर तिरंगा होने दो..!!

जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है..!!

Desh%20Bhakti%20Shayari%208

Desh Bhakti Shayari Status

दुश्मन की औकात नहीं थी
ये तो देश के गद्दारों ने ही खंजर घोपा है
दुश्मन को बाद में पहले गद्दारों को मिटाना है..!!

तिरंगे ने मायूस होकर “सरकार” से पूछा कि ये क्या हो रहा हैं,
मेरा लहराने में कम और कफन में ज्यादा इस्तेमाल हो रहा हैं..!!

मेरे देश तुझको नमन है मेरा,
जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरा
मरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा..!!

Desh%20Bhakti%20Shayari%209

Desh Bhakti Shayari 15 August

वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है,
मरेगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं..!!

दिलों की नफरत को निकालो,
वतन के इन दुश्मनों को मारो,
ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन,
भारत माँ के सम्मान को बचा लो..!!

लिपट कर कई बदन इस तिरंगे में आज भी आते हैं,
दोस्तों यूँ ही नहीं हम 15 अगस्त हुए 26 जनवरी मनाते हैं..!!

Desh%20Bhakti%20Shayari%2010

Desh Bhakti Wali Shayari

तिरंगा है आन मेरी
तिरंगा ही है शान मेरी
तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा
तिरंगे से है धरती महान मेरी..!!

भरा नही जो भावों से बहती जिसमें रसधार नही,
हृदय नही वह पत्थर हैं, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं..!!

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं..!!

Desh%20Bhakti%20Shayari%2011

Desh Bhakti Shayari by Rahat Indori

देश का गौरव हम हैं देश के बच्चे
तीन रंगों से रंगा तिरंगा यही आपकी पहचान है..!!

फौजी है जिंदगी हमारी अंत इसी में होगा,
बारूद बन कर चिता जलेगी कफन वर्दी का होगा..!!

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं..!!

Desh%20Bhakti%20Shayari%2012

Desh Bhakti Emotional Shayari

सीने में ज़ुनू, ऑखों में देंशभक्ति की चमक रखता हुँ,
दुश्मन की साँसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हुँ..!!

वतन की खुशबु, अब मेरी वर्दी से भी आने लगी हैं
अब तो मेरी सांसे भी जय हिन्द गाने लगी हैं..!!

जब देश में दिवाली थी तो उन्हें
गोलियों का सामना करना पड़ रहा था
वे घर में होली खेल रहे थे जब हम बैठे थे
क्या वे अभिमानी थे धन्य है उसकी जवानी..!!

Desh%20Bhakti%20Shayari%2013)

Proud Desh Bhakti Shayari

लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा..!!

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूँद भी लहू की तब तक,
भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे..!!

आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है..!!

Desh%20Bhakti%20Shayari%2014

Desh Bhakti ke Upar Shayari

मिले नहीं, जो सरहद पर
हमारी आर्मी से भिड़ा हैं
भारत माँ की रक्षा के लिए
जो जवान बॉर्डर पर खड़ा हैं..!!

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा..!!

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मरने वालो का यही बाकि निशां होंगा..!!

Desh%20Bhakti%20Shayari%2015

Love Desh Bhakti Shayari

देशभक्ति की महक अब मेरे कपड़ों से भी आने लगी हैं,
अब तो मेरी धड़कन भी जय हिंद गाने लगी है..!!

लुटता हुआ वतन देखकर जो खोला नहीं
सोचो ऐसे खून की रवानी किस काम की
कर्ज से इस माटी का चुकाए बिना ढल जाए जो
बताओ दोस्तो वो जवानी किस काम की..!!

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!!

Desh%20Bhakti%20Shayari%2016

Desh Bhakti Shayari Tiranga

जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं,
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं..!!

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नही,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही..!!

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा..!!

Desh%20Bhakti%20Shayari%2017

Desh Bhakti Shayari for 26 January

दिन हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान
हिन्दुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान
जान लुटा देंगे वतन पे हो जाएंगे कुर्बान
इसीलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान..!!

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं..!!

जीवन कल्पनाओं की लड़ाई है
इसके लिए कुछ करो शान से जियो
सबसे दिलों में देश के लिए लहराया तिरंगा..!!

Desh%20Bhakti%20Shayari%2018

देश भक्ति शायरी 15 अगस्त

जो व्यक्ति दिन और रात परमात्मा का ध्यान करता,
उसके लिए मै स्वयं को बलिदान करता..!!

इतना भी मत मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन भी नहीं मिलेगी दफ़न के लिए,
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,
हसीना भी दुपट्टा निकाल देगी कफ़न के लिए..!!

जो धर्म पे मर मिटा बस वही महान है
कारगिल का हर जवान देवता समान है
कारगिल का हर जवान देवता समान..!!

Desh%20Bhakti%20Shayari%2019

Desh Bhakti Shayari Text

जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं,
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं..!!

दोस्ताना इतना बरकरार रखो कि
मजहब बीच में न आये,
कभी तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो,
वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आये कभी..!!

जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं,
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं..!!

Desh%20Bhakti%20Shayari%2020

Desh Bhakti Shayari For WhatsApp

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछल रहा है जमाने मे नाम-ऐ-आजादी शहीदों को नमन..!!

रात होते ही आप नींद में खो जाते है,
सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते है..!!

मैं भारत माता के लिए मरना स्वीकार करता हूं,
मुझे अखंड भारत बनाने का जुनून है..!!

Desh%20Bhakti%20Shayari%2021

Desh Bhakti Quotes in Hindi

अब दो ही बात होगी, मुहब्बत से पहले माँ,
और माँ से पहले वतन की बात होगी..!!

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले
वतन पे मर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा..!!

इस तिरंगे को सलाम करो जिस पर तुम गर्व करते हो।
अपना सिर हमेशा ऊंचा रखें जब तक दिल में जान है..!!

26 January Shayari in Hindi

26 January Shayari in Hindi

राष्ट्रीय पर्व एकता सर्वधर्म सम्मान सिखाता है
26 जनवरी बुझी मशाल जलाना सिखाता है..!!

कर जज्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम !
हर दुश्मन को मार गिराएंगे, जो हमसे देश बँटवाएंगे..!!

देश भक्तो की बलिदान से,स्वतन्त्र
हुए है हम,कोई पूछे कोन हो,तो
गर्व से कहेंगे भारतीय है हम..!!

Conclusion

ऊपर कुछ बेहतरीन Desh Bhakti Shayari हैं और मुझे आशा है कि आपको यह पसंद आई होगी। हमें कमेंट सेक्शन में बताएं कि आपको कौन सी देश भक्ति शायरी सबसे ज्यादा पसंद है और कृपया इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें।

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories