Dooriyan Shayari in Hindi: नमस्कार दोस्तों! इस लेख के माध्यम से मैं आपके साथ कुछ प्रसिद्ध दूरियाँ शायरी साझा करने वाला हु। रिश्तो में दूरियाँ, प्यार में दूरियाँ, दोस्ती में दूरियाँ, आपस के संबंध में दूरियाँ और दूरियाँ कई प्रकार की होती हैं और इस लेख में हमसे सभी प्रकार की दूरियाँ शायरियों की व्याख्या की है।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप एक प्रकार का रिश्ता है जिसमें दो लोग भौगोलिक रूप से अलग हो जाते हैं, जिससे नियमित शारीरिक संपर्क मुश्किल या असंभव हो जाता है। इस प्रकृति के संबंधों में आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों जैसे फोन कॉल, वीडियो चैट, ईमेल और सोशल मीडिया मैसेजिंग के माध्यम से लगातार संचार शामिल होता है। कई बार ऐसा भी होता है कि लोग आस-पास ही रहते हैं लेकिन आपस में दूरियाँ बढ़ जाती हैं। लंबी दूरी के रिश्तों की अपनी चुनौतियाँ होती हैं जिन्हें समय और स्थान के साथ दो लोगों के बीच संबंध बनाए रखने के लिए नेविगेट करना चाहिए।
चलिए बिना समाये गवाए पढ़ते हैं कुछ Best Dooriyan Shayari in Hindi और इन शायरियों को आप एक क्लिक में कॉपी कर सोशल मीडिया अकाउंट में भी साझा कर सकते हैं।

Table of Contents
Dooriyan Shayari
तेरे वजूद की खुशबू बसी है मेरी साँसों में,
ये और बात है कि नजर से दूर रहते हो तुम..!!
दूरियां अच्छी लगने लगी है अब मुझे,
जबरदस्ती के प्यार से अब मन थक चूका है..!!
तकलीफ देकर ही #सुकून आता है तो हमे वो भी मंजूर है,
दूर होकर ही पास आना है तो हमें वो भी #मंजूर है..!!
Also Read: Wada Shayari in Hindi

Dooriyan Shayari in Hindi
आलम बेवफाई का कुछ इस कदर बढ़ गया,
फासला तय होता रहा और दूरियां बढ़ती गई..!!
तेरी तस्वीरों को ही सीने से लगा लेते हैं,
दूरियों को हम कुछ इस तरह मिटा लेते हैं..!!
तुम कितने दूर हो मुझसे मैं कितना पास हूँ तुमसे.
तुम्हें पाना भी नामुमकिन तुम्हें खोना भी नामुमकिन..!!

2 Line Shayari On Dooriyan
ये दूरियाँ तो मिटा दूँ मैं एक पल में मगर,
कभी कदम नहीं चलते कभी रास्ते नहीं मिलते..!!
कभी तो आ बैठ मेरे पास थोड़ा बतियाते है,
बढ़ रही है जो दूरियां उन दूरियों को मिटाते हैं..!!
हर आशिक अपने महबूब के साथ होता,
परिंदा बनना अगर इंसान के हाथ होता..!!

रिश्तों में दूरियां शायरी
ग़लतफहमी से दूरियां बढ़ गई हैं वरना
फ़ितरत का बुरा तू भी नहीं और मैं भी नहीं..!!
उसकी मोहबत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन,
दिल करता है के उम्र भर उसका इंतज़ार करू..!!
दूरी ने कर दिया है तुझे और भी करीब,
तेरा ख़याल आ कर न जाये तो क्या करें..!!

अपने प्यार से दूर रहने की शायरी
हर आशिक अपने महबूब के साथ होता,
परिंदा बनना अगर इंसान के हाथ होता..!!
रिश्तों में दूरियां कभी इतनी मत बढ़ा लेना,
के दरवाज़ा खुला हो फिर भी खटखटाना पड़े..!!
तेरा मेरा दिल का रिश्ता भी अजीब हैं,
मीलों की दूरियां हैं और धड़कन करीब हैं..!!

दूरियाँ शायरी
तुझसे दूर रहकर कुछ यूँ वक़्त गुजारा मैंने,
ना होंठ हिले फिर भी तुझे पल-पल पुकारा मैंने..!!
तकलीफ देकर ही सुकून
आता है तो हमे वो भी मंजूर है,
दूर होकर ही पास आना है
तो हमें वो भी मंजूर है..!!
ख़्वाबों में भी ख़्वाब बनकर आते हो,
जाना इतनी दूरियां कहा से लाते हो..!!

Long Distance Relationship Shayari
कैसे बनाऊँ तेरी यादों से दूरियाँ
दो कदम जाकर सौ कदम लौट आती हूँ..!!
दूरियों का भी अपना मजा है,
दर्द और अहमियत की
अच्छी सीख जो दे जाता है..!!
कभी तो आ बैठ मेरे पास थोड़ा बतियाते है,
बढ़ रही है जो दूरियां उन दूरियों को मिटाते हैं..!!

Dooriyan Love Shayari in Hindi
वो क़रीब बहुत है मगर दूरियों के साथ…
हम दोनों जी तो रहे हैं…मगर मजबूरियों के साथ..!!
मुझसे दूरियाँ तो बनाकर देखो
तब तुम्हें एहसास होगा की
कि तुम्हारे कितने क़रीब हूँ मैं..!!
कभी तो आ बैठ मेरे पास थोड़ा बतियाते है,
बढ़ रही है जो दूरियां उन दूरियों को मिटाते हैं..!!

Sad Dooriyan Shayari
फासलो से अगर मुस्कुराहट लौट आए तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है दूरियां बढ़ा लो तुम..!!
दोनों के बीच की दूरिया बता रही है आज,
कि रिश्ता कितने क़रीब का था दोनों का..!!
ये दूरियां कहां मायने रखती इश्क में साहिबा,
दिल-ए-मुस्कुराहट के लिए तेरी याद ही काफी है..!!

Heart Breaking Dooriyan Shayari
हम बताएंगे भी नहीं जताएंगे भी नहीं,
दूरी बना कर रखेगे मिटाएंगे भी नहीं..!!
इश्क में ये दूरिया कहा मायने रखती
दिल ये मुस्कुराहट के लिए
तेरी याद ही काफी हे..‼️
तू मुझसे दूरियाँ बढ़ाने का शौक पूरा कर,
मेरी भी जिद है तुझे हर दुआ में मागुँगा..‼️

Emotional Dooriyan Shayari in Hindi
रिश्तों में दूरियां कभी इतनी मत बढ़ा लेना,
के दरवाज़ा खुला हो फिर भी खटखटाना पड़े..!!
कुछ कह गए, कुछ सह गए,
कुछ कहते कहते रह गए..
मै सही तुम गलत के खेल में,
न जाने कितने रिश्ते ढह गए..‼️
कुछ हमें भी बता देते यूं दूरियां न जताते,
इल्ज़ाम हज़ारों लगाये, ख़ता भी बता जाते..‼️

Intezaar Pyar Mein Dooriyan Shayari
तू मुझसे दूरियाँ बढ़ाने का शौक पूरा कर,
मेरी भी जिद है तुझे हर दुआ में मागुँगा..!!
जो रिश्ते दिल से बनाए जाते है,
वो दूर रहने पर भी दिल के
सबसे करीब पाए जाते है..!!
तुझसे दूर रहकर कुछ यूँ वक़्त गुजारा मैंने
ना होंठ हिले फिर भी तुझे पल-पल पुकारा मैंने..!!

Dosti Mein Dooriyan Shayari
दरियों का ग़म नहीं अगर फ़ासले दिल में न हो,
नज़दीकियां बेकार है अगर जगह दिल में ना हो..!!
तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी,
और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ..!!
दोनों के बीच की दूरिया बता रही है आज,
कि रिश्ता कितने क़रीब का था दोनों का..!!

Pyar Mein Dooriyan Shayari
तेरी तस्वीरों को ही सीने से लगा लेते हैं,
दूरियों को हम कुछ इस तरह मिटा लेते हैं..!!
ये दूरियां ये तन्हाई, ये ग़म-ए-जुदाई,
कैसे जिंदा हो तुम, कैसे जी रहे है हम..!!
तेरी तस्वीरों को ही सीने से लगा लेते हैं,
दूरियों को हम कुछ इस तरह मिटा लेते हैं..!!

Apno Se Dooriyan Shayari
तेरा मेरा दिल का रिश्ता भी अजीब है,
मीलों की दूरियां है और धड़कन करीब है..!!
पास रहने से भी कम नहीं होता,
फासला जो दिलों में होता है..!!
कुछ हमें भी बता देते यूं दूरियां न जताते,
इल्ज़ाम हज़ारों लगाये, ख़ता भी बता जाते..!!

Yaadein Dooriyan Shayari
ख़्वाबों में भी ख़्वाब बनकर आते हो,
जाना इतनी दूरियां कहा से लाते हो..!!
तुमसे दूरी का #एहसास सताने लगा है,
तेरे साथ गुजरा हर #लम्हा याद आने लगा है,
जब भी तुझे भूलने की #कोशिश की,
लेकिन तू #दिल के और भी करीब आने लगा..!!
दूर रहकर भी तुम्हारी हर खबर रखते है,
हम पास तुम्हे कुछ इस कदर रखते है..!!
Also, Check Out –
Bewajah Gussa Shayari in Hindi