102+ Dua Shayari in Hindi | दुआ शायरी हिंदी में [2023]

Best, Sad and Love Dua Shayari in Hindi For Friend, Girlfriend and Boyfriend: दोस्तों आज इस लेख में हमने कुछ प्रसिद्ध दुआ शायरी हिंदी में साझा किये हैं जिसे आप नीचे स्क्रॉल कर पढ़ सकते हैं।

दुआ को अक्सर कई लोग शक्ति और आराम के संभावित स्रोत के रूप में देखते हैं। यह आध्यात्मिक विकास और मार्गदर्शन को बढ़ावा देने के साथ-साथ लोगों को अधिक विश्वास विकसित करने और भगवान पर ध्यान केंद्रित करने में मदद कर सकता है। शोध से पता चलता है कि दुआ के कुछ मनोवैज्ञानिक लाभ हो सकते हैं जैसे कि भलाई में वृद्धि, लचीलापन में सुधार और दूसरों के साथ बेहतर संबंध। हालांकि इस बात का कोई निश्चित उत्तर नहीं है कि दुआ के इतने शक्तिशाली प्रभाव क्यों होते हैं, आमतौर पर यह माना जाता है कि यह मन की शांति और भावनात्मक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है।

Dua%20Shayari%20in%20Hindi%201

Dua Shayari

दुआ कौन सी थी हमे याद नही बस इतना याद है,
दो #हथेलियाँ जुड़ी थी एक तेरी थी एक मेरी थी..!!

तुम तो दुनिया से निराली ही सजा देते हो।
कितने चालाक हो क़ातिल दुआ देते हो..!!

हर दम करू याद तुझे दुआओ में
सदा खुश रहो प्यार की छाओं में
इज़्ज़त हो तेरी सारी #दुनिया की निगाहों में
कोई गम न मिले तुझे ज़िन्दगी की राहो में..!!

Also, Check Out –

Intezaar Shayari In Hindi

Masumiyat Shayari in Hindi

Bewajah Gussa Shayari in Hindi

Promise Shayari in Hindi

Family Shayari in Hindi

Dua%20Shayari%20in%20Hindi%202

Dua Shayari in Hindi

महफ़िल थी दुआओ की, हमने भी एक दुआ की,
तुम खुश रहो सदा, मेरे साथ भी मेरे बाद भी..!!

माँगा करेंगे अब से दुआ हिज्र-ए-यार की,
आखिर को दुश्मनी है दुआ की असर के साथ..!!

ना जाने कौन मेरे हक़ में दुआ पढता है,
डूबता भी हूँ तो #समंदर उछाल देता है..!!

Dua%20Shayari%20in%20Hindi%203

Friend Ke Liye Dua Shayari in Hindi

ऐसे माहौल मे दवा क्या है दुआ क्या है
जहाँ कातिल ही खूद पूछे की हुआ क्या है..!!

सलामती की दुआ शायरी
मैं खुदा से हमेशा ये गुज़ारिश करता हूँ,
तेरे चेहरे पर #मुस्कान रहे यही सिफारिश करता हूँ..!!

जो लोग दूसरो को अपनी दुआओं में शामलि करते हैं।
खुशीयाँ सब से पहले उन्हीं के दरवाजे पे दस्तक देती हैं..!!

Dua%20Shayari%20in%20Hindi%204

2 Lines Dua Shayari

दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे,
जो रंज की घड़ी भी खुशी से गुजार दे..!!

दवाएं तो मिल जाती हैं कीमत चुका कर,
बस दुआओं में याद रखना..!!

हमसे भी पूछ लो कभी हाल-ए-दिल हमारा,
कभी हम भी कह सकें की दुआ है आपकी..!!

Dua%20Shayari%20in%20Hindi%205

Dua Status in Hindi

जो कुछ है तेरे दिल में सब उसको खबर है,
बंदे तेरे हर हाल पर भगवान की नज़र है..!!

दुआ करो कि ये पौधा सदा हरा ही लगे,
दासियों में भी चेहरा खिला खिला ही लगे..!!

उल्फत-ए-यार में खुदा से और माँगू क्या,
ये दुआ है कि तू दुआओं का मोहताज न हो..!!

Dua%20Shayari%20in%20Hindi%206

Pray Shayari in Hindi

हमने चाहा आपको अपने चाहे किसी और को,
हमारी दुआ है की खुदा न करे तुम्हे चाहने वाला,
कभी चाहे किसी और को..!!

गम से रहो दूर, जैसे चमकता “सितारा” हो
प्यार के समन्दर का, तुम भी 1 किनारा हो
कभी भूल से जो टपके तुम्हारी #आँख से मोती
थामे उसे वो, जो तुम्हे सबसे प्यारा हो..!!

जाने किस बात पे उस ने मुझे छोड़ दिया है,
मैं तो मुफलिस था किसी की दुआओं की तरह..!!

Dua%20Shayari%20in%20Hindi%207

दुआ शायरी

अपने दिल और दिमाग को परमात्मा के साथ जोड़ना,
और दूसरों की भलाई माँगना ही दुआ है..!!

भले ही तू जाते जाते मेरे दिल को इतने ज़ख़्म दे गयी,
लेकिन फिर भी मेरे दिल के हर ज़ख़्म तुझे दुआ ही देंगे..!!

हस्ते रहे आप हज़ारों के बीच में
जैसे हस्ता है फूल बहारों के बीच में
रोशन रहो आप दुनिया में इस तरह
जैसे होता है #चाँद सितारों के बीच में..!!

Dua%20Shayari%20in%20Hindi%208

दुआ शायरी हिंदी में

वो आ गए मिलने हमसे एक शाम तन्हाई मिटाने,
और हम समझ बैठे इसे अपनी #दुआओं का असर..!!

पिछला साल बातों में बित गया
दुआ करो ये साल मुलाकातों में बीते..!!

क़दम क़दम पे मिले एक नई ख़ुशी तुम को
अंधेरी राह में मिल जाये रौशनी तुम को
मेरी दुआ है के काश लग जाये
मेरी हयात के #लम्हों की ताज़गी तुम को..!!

Dua%20Shayari%20in%20Hindi%209

Love Dua Shayari

“दुआएँ” मिल जाये यही काफी है ,
दवाए तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती हैं..!!

हर एक दुआ में हम तो यही कहते हैं
वो सदा खुश रहें जो दिल में मेरे रहते हैं..!!

दुआ करो वो मुझको मिल जाए यारो
‪सुना‬ है ‪दोस्तों‬ की ‪दुआ‬ में #फरिश्तों की ‪‎आवाज़‬ होती है..!!

Dua%20Shayari%20in%20Hindi%2010

ईश्वर से दुआ शायरी

अपनी दुआओं में मुझे याद रखा करो दोस्तों,
सुना है दोस्तों की “दुआएं” फरिश्तों सा काम करती हैं..!!

“चाँद” की चांदनी में एक पालकी बनाई है,
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है,
दुआ है एहवा तुझसे जरा धीरे चलना,
मेरे यार को बड़ी #प्यारी नींद आई है..!!

सब कुछ मांग लिया तुझ को खुदा से मांग कर
उठते नहीं हैं हाथ मेरे इस दुआ के बाद..!!

Dua%20Shayari%20in%20Hindi%2011

अपनों के लिए दुआ शायरी

मेरा तलब था एक शख़्स वो जो नहीं मिला तो फिर,
हाथ दुआ से यूँ गिरा भूल गया सवाल भी..!!

चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको
धीरे से या हवा कुछ कह जाये आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो
खुदा से हम दुआ करते हैं मिल जाये वो आपको..!!

भूल न जाऊं #माँगना उसे हर नमाज़ के बाद,
यही सोच कर हमने नाम उसका दुआ रक्खा है..!!

Dua%20Shayari%20in%20Hindi%2012

Bad Dua Shayari

तुझसे किये धोखों की सजा
कुछ इस तरह से पा रहा हूँ
तुमने बद्दुआ की मेरी बर्बादी की
और मैं बर्बाद होता जा रहा हूँ..!!

वो एक बात बहुत तल्ख़ कही थी उसने,
बात तो याद नहीं याद है लहज़ा उसका..!!

मेरे लहजे में मुहब्बत बशर करती थी कभी
अब नाम भी ले कोई उसका तो बद्दुआ निकलती है..!!

Dua%20Shayari%20in%20Hindi%2013

Dua Shayari DP

तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,
मै जिंदा हूँ #तुम्हारी दुआ के लिए,
कर लेना लाख शिकवे हमसे,
मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए..!!

परवाह नहीं अगर ये जमाना खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है, दोस्त मेहरबां रहे..!!

दुआओं की भीड़ में एक दुआ हमारी,
जिस में माँगि हमने हर ख़ुशी तुम्हारी,
जब भी #मुस्कुराये आप दिल से…..
समझो दुआ कुबूल हुई हमारी..!!

Dua%20Shayari%20in%20Hindi%2014

दुआ शायरी फोटो

वो आ गए मिलने हमसे एक शाम तन्हाई मिटाने,
और हम समझ बैठे इसे अपनी “दुआओं” का असर..!!

एक एहसास बिलकुल तेरी अदा का था
बाहर निकल कर देखा तो झोंका हवा का था
ज़िन्दगी की हर #मुश्किल से मैं टकरा गया
सहारा मुझे बस तेरी दुआ का था..!!

जितने भी जन्म मिलें, तुम से ही हो मोहब्बत हमें,
यही दुआ हम रब्ब से हर रोज़ करते हैं..!!

Dua Shayari in Hindi 16

Dua Shayari For Friend

लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है..!!

दुआ मुकम्मल हो या आसमाँ में कहीं खो जाए,
मैं खुदा नहीं बदलूँगा इतना वादा है..!!

अनसुनी फ़रियादें समेटे हुआ आसमान तेरा,
कभी बरसे मेरे शहर में तो दुआ क़ुबूल हो..!!

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories