Eid Milad un Nabi Shayari: आज इस आर्टिकल में हमने बेहतरीन ईद मिलाद उन नबी शायरी शेयर की है जिसे आप आपने फ्रेंड्स, फॅमिली मेंबर्स, और अपने करीबी लोगो के साथ साझा करके Eid Milad un Nabi Shayari की मुबारकबाद दे सकते है।
ईद मिलाद उन नबी का अर्थ है हजरत मुहम्मद के जन्म दिन पर ईद मिलाद उन नबी उर्फ़ ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया जाता है इस तयोहार को सभी इस्लाम धर्म के लोग मानते है इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मुहम्मद के जयंती पर दुनिया भर में इसे बड़े धूम धाम से के साथ सेलिब्रेट किया जाता है जुलुस, वाकया, और कवाली का भी प्रोग्राम किया जाता है।
.jpg)
Table of Contents
Eid Milad un Nabi Shayari
ज़ुल्मों सितम को हम ज़माने से मिटा देंगे,
पैगाम अमन का सारे जहाँ को सुना देंगे..!!
अल्लाह तआला हम सब को सीधी राह पर,
चलने की तौफ़ीक़ अता फरमाये आमीन,
हैप्पी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी..!!
निसार तयरी चहल पहल प्रति हजारो ईदैन रबी-उल-अव्वल,
सिवा-ए-इब्लीस के जहां मैं सबे तो खुशियां मन रहा है..!!
.jpg)
Eid Milad un Nabi Shayari in Hindi
साल भर भले ही कहीं मुंह न दिखाएं,
लेकिन ईद मिलादुन्नबी सब मिलकर मनाएं..!!
वो चाँद का चमकना,
वो मस्जिदों का सवरना,
वो मुसलमानो की धूम,
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक..!!
देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल,
वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है..!!
.jpg)
Eid Milad un Nabi Status
तेरी दीद जिसको नसीब हो वो नसीब खुश नसीब है,
तेरी याद है, मेरी ज़िन्दगी तुझे देखना ही मेरी ईद है..!!
ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको नसीब हो,
ईद ए मिलाद उन नबी मुबारक हो..!!
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का,
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का,
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो..!!
.jpg)
Eid Milad un Nabi Quotes
आओ मेरे यार मिलते हैं सब गले,
आई है ईद भूल जाओ सब शिकवे गले..!!
अगर हम करेंगे सच्चा काम,
अल्लाह रखेगा ऊंचा हमारा नाम,
ईद मिलाद उन नबी की मुबारक..!!
अपनी खुशियां भूल सबका दर्द खरीद,
मुबारक हो आपको मिलाद उन नबी ईद..!!
.jpg)
ईद मिलादुन्नबी शायरी हिंदी
तेरी दीद जिसको नसीब हो वो नसीब खुश नसीब है,
तेरी याद है, मेरी ज़िन्दगी तुझे देखना ही मेरी ईद है..!!
वो चांद का चमकना,
वो मस्जिदों का सवरना,
वो मुसलमानों की धूम..!!
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का,
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का..!!
.jpg)
ईद मिलाद-उन-नबी बहुत मुबारक
अल्लाह हम सब को सीधी राह पर,
चलने की तौफ़ीक़ अता फरमाए..!!
खुश्बू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का,
आप को भी मुबारक हो महीना रसूल का..!!
यार अपने सगे होते हैं न होती है उनकी खरीद,
मुबारक हो मेरे यार आपको मिलाद उन नबी ईद..!!
.jpg)
नबी की शायरी इन हिंदी
सारे जहां में रहे, खुदा की मेहरबानी,
ईद मुबारक हो आपको आप जियो अपनी जवानी..!!
आओ मेरे यार, मिलते हैं सब गले,
आई है ईद भूल, जाओ सब शिकवे गले..!!
अल्लाह तआला हम सब को,
सीधी राह पर चलने की तौफीक,
अता फरमाए, आमीन..!!
.jpg)
गुलाम नबी की शायरी
कोई इस चाँद से तो पूछे उसका मजहब क्या है,
कल ईद पे हंस रहा था आज तीज पे मुस्करा रहा है..!!
वो अर्श का चरागाह है
मैं उसके कदमों की धूल हूँ,
ऐ जिंदगी गवाह रहना,
मैं गुलाम-ए-रसूल हूँ..!!
दुनिया की हर फिजा में उजाला रसूल का,
ये सारी कायनात सदका रसूल का,
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का,
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का,
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद..!!
.jpg)
Eid Milad Un Nabi Shayari in Urdu
दिलों में प्यार जगाने को ईद आई है,
हंसने-हंसाने को ईद आई है..!!
आज से अमीरी गरीबी का फासला ना रहे,
हर इंसान एक-दूसरे को अपना भाई कहे,
आज सब कुछ भूल के आ गले लग जा,
मुबारक हो तुझे यह ईद-ए-मिलाद..!!
आया है आज का दिन ये मुबारक सजी है,
रौनकों की महफिल हर तरफ ईद है,
उस खुदा का नायाब तोहफा आप सबको हमारी तरफ से..!!
.jpg)
Eid Milad Un Nabi Shayari Hindi Me
अल्लाह आपको ईद के मुक्कदस मोके पर तमाम,
खुशियाँ अता फरमाएँ और आपकी इबादत कबूल करें..!!
खुश्बू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का,
आप को भी मुबारक हो महीना रसूल का..!!
देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल,
वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है..!!
.jpg)
Jashne Eid Milad Un Nabi Shayari in Hindi
आप महको सदा कभी ना लगे कांटा फूल का,
मुबारक हो आपको महीना रसूल का..!!
अल्लाह आपको ईद के मुक्कदस मोके पर,
तमाम खुशियाँ अता फरमाएँ और,
आपकी इबादत कबूल करें..!!
तेरी दीद जिसको नसीब हो वो नसीब खुश नसीब है,
तेरी याद है, मेरी ज़िन्दगी तुझे देखना ही मेरी ईद है,
ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक..!!
Also Read:
- BEST 110+ Yaad Shayari in Hindi 2 Line | याद शायरी हिंदी में
- समाज सेवा पर शायरी – Charity, Help and Samaj Seva Shayari in Hindi
- 101+ Shubh Navratri Shayari in Hindi [नवरात्रि शायरी 2022]
- [BEST] Happy Navratri WhatsApp Status 2022 Download
- 121+ Subh Diwali Shayari in Hindi | दिवाली शायरी 24 OCT 2022
Conclusion
हम आशा करते है की आपको Eid Milad un Nabi Shayari, गुलाम नबी की शायरी और का बेहतरीन कलेक्शन पसंद आया होगा आप इसे अपने फ्रेंड्स, फॅमिली मेंबर्स को शेयर कर सकते है और इससे सम्बंधित आपका कोई विचार या सुझाव है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिख कर प्रस्तुत कर सकते है।