क्या आप उदाश, भावुक और इमोशनल शायरी ढूँढ रहे है? अगर हा, तो आज इस पोस्ट में मैं आपके साथ कुछ मजेदार इमोशनल शायरी शेयर करने वाला हु तो, नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए पोस्ट में! चलिये पढ़ते है कुछ emotional shayari in hindi on life, love students, family, friends.
यहां, आपके लिए हिंदी में भावनाओं की शायरी (emotional shayari) की सूची प्रदान की है जो आपके दिल को छू जाएगी। जीवन कभी भी स्टेबल नहीं होता। जिंदिगी में हमेशा खुश-दुःख का का आदान प्रदान होता रहता है। जिसमें कई लोग पास हो जाते है तो कई फ़ैल.
Table of Contents
Emotional Shayari
निचे दिए गए इमोशनल शायरी इन हिंदी से आपको सक्सेस, फेलियर और जीवन से कुछ कड़वे सच के बारेमे जानने को मिलेगा तो सभी इमोशन शायरी तो शयन से पढ़े और फ्रेंड्स & फैमिली के साथ शेयर करना न भूले
Best Emotional Shayari

ज़िन्दगी ने मर्ज़ का क्या खूब इलाज सुझाया,
वक्त को दवा बताया
ख्वाहिशों से परहेज़ बताया

वो ये कह कर चल दिए,
रोता तो हर कोई है..!!
तो क्या हम सबके हो गए..!!

अच्छा होता मैंने दिल की बात ना मानी होती ,
ना ही इश्क़ में डूबी ये जवानी होती ,
मैं ज़िन्दग़ी बसर कर रहा हूँ बिन साये के ,
क़ाश मैंने तेरी असलियत पहचानी होती..!!

मुझे यकीन है एक दिन तुम लौट आओगे
फिर चाहे वो दिन मेरी मौत का ही क्यों न हो..!!
Emotional Shayari about Life

अक्सर हम उन लोगों से बात करना पसंद करते है,
जिन लोगों का हमारे अंदर कोई Interest नहीं होता

जब नए मिल जाते हैं
पुराने थोडी याद आते हैं..!!

देखूँ तेरा चेहरा तो एहसास गज़ब सा होता है !
पकड़ लूँ तेरा हाथ,
ये डर अजीब सा होता है॥

ख़ुदा के हुक़्म में सदाक़त है ,
ये जो मौत का आलम गूँज रहा है ,
संभलकर निकलियेगा बाहर ,
यही ख़तरा हमें भी ढूंढ रहा है
Sad Emotional Shayari in Hindi on Khamoshi

ज़हर का भी अजीब हिसाब है मरने के लिए ज़रा सा
मगर जिंदा रहने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है..!!

ये जरूरी नहीं की जो रिश्ते हमारे लिए ख़ास है,
उनके लिए भी ख़ास हो जिनसे रिश्ते जुड़ें है..!!

अपने साथ हूँ न तेरे पास हूँ
मैं कई दिनों से यूं ही उदास हूँ..!!

क्या मिला तुम्हें मेरा दिल तोड़ गए !
सब कुछ तो ले गया तुमने,
फिर ये यादें क्यूँ छोड़ गए..!!
Yaar Emotional Shayari

यादाश चाहे कितनी भी बुरी हो बस वही
याद रह जाता हैं जिसे हम भूलना चाहते हैं…

ए नसीब ज़रा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है,या मुझसे ही दुश्मनी है..!!

बस यही सोचकर कोई सफ़ाई नही दी हमने,
कि इल्जाम भले ही झूठे हो पर लगाये तो तुमने हैं…

कदर और वक्त भी कमाल के होते हैं
जिसकी कदर करो वो वक्त नहीं देता
जिसको वक्त दो वो कदर नहीं करता..!!
2 Line emotional shayari in hindi On Life

तुम्हारा तो पता नहीं पर मेरा दिल रोज तरसता है
तुम से बात करने के लिए..!!

अपने दिल की बात उनसे कह भी नहीं सकते !
बिना कहे जी भी नहीं सकते !
ए खुदा ऐसी तक़दीर बनाओ कि
वो आकार कहे, हम तुम्हारे बिना रह नहीं सकते..!!

तुम किसी और की हो जाओ
मुझे वक़्त लगेगा अमीर होने में..!!

तूने मेरे जिस दिल को ठुकरा रक्ख़ा है ,
मैंने उसी दिल में तेरा आशियाना बसा रक्ख़ा है ,
दिल तो करता है मरकर समा जाऊँ इसमें 'जान '
पर तूने मेरी मौत को भी ग़ुलाम बना रक्ख़ा है..!!
Beautiful Emotional Shayari

मेरी किस्मत में नही लिखा था तुम्हारा साथ,
फिर भी ख़ूबसूरत था मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ…

तलब ऐसी कि अपनी सांसों में समा लू तुझे,
किस्मत ऐसी कि देखने को भी मोहताज हूँ तुझे..!!

चेहरे की संजीदगी बताती है
दिल नहीं भरोसा टुटता है..!!

दुनिया बहुत मतलबी है
साथ कोई क्या देगा
मुफ्त में यहां कफन नहीं मिलता
तो बिना गम के प्सार कौन देगा..!!

इस तरह रूठ कर ना जाया करो !
दिल को यूं तकलीफ ना पहूँचाया करो !
कि बड़ा मुश्किल है तुम्हारे बिना जीना,
मेरे प्यार पर कुछ तो तरस खाया करो..!!
Emotional Shayari in Hindi on Life

किसी ने क्या खूब कहा है
कि बात जब इज़्जत पर आए
तो मोहब्बत छोड़ देनी चाहिए..!!

जिन्दगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते हैं,
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ़ चाह सकते हैं…

पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे,
बस तेरी खुसी से ज्यादा कुछ अच्छा ही नहीं लगता था..!!

जब तक खुद पर न गुज़रे
एहसास और जज्बात
मजाक ही लगते हैं..!!

कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नहीं देखा,
तुम्हारे बाद किसी की तरफ नहीं देखा,
ये सोच कर के तेरा इंतजार लाजिम है,
तमाम उम्र घडी की तरफ नहीं देखा..!!

यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है..!!
Heart touching Emotional Shayari

जो हमारी बातें समझ ना पाये,
उसे कहने का क्या फायदा!
जो हमे पल-पल में भूल जाये,
उसके दिल में रहने का क्या फायदा..!!

जिसकी किस्मत में दुख लिखा हो
उसे एक बार मोहब्बत जरूर होती है..!!

वक़्त के एक दौर में इतना भूखा था मैं की,
कुछ न मिला तो धोखा ही खा गया..!!

मुझे नींद की इजाज़त भी उनकी यादों से लेनी पड़ती है,
जो खुद आराम से सोये हैं, मुझे करवटों में छोड़ कर..!!
Best Emotional Shayari in Hindi

निकाल दिया उसने हमें,
अपनी जिंदगी से भीगे कागज की तरह..!!
ना लिखने के काबिल छोड़ा,
ना जलने के..!!

फुर्सत में याद करना हो तो मत करना,
हम तन्हा जरूर है मगर फिजूल नहीं..!!

दिन गुजर जाता है तुझे याद करके,
रात बीत जाती है फरियाद करके!
एक सवाल का जवाब आजतक नहीं मिला,
क्या मिला उसे मुझे बर्बाद करके!!

तुमसे मुलाक़ात हो या ना हो कोई गम नहीं !
तुम बस सामने से गुजर जाना ये भी किसी मुलाक़ात से कम नहीं..!!
Sad emotional shayari in Hindi

आदत बदल सी गई है वक्त काटने की,
हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बांटने की..!!

हमसे दूर वो आकर चले गए !
अपनों को तो भुला कर चले गए !
अरे किस बात की सजा दे रहे है आप हमे,
पहले हसाया फिर रुला कर चले गए..!!

नज़र आता है लम्हे-लम्हे में मुझे,
वो तेरी तशवीर दिमाग से कैसे निकालू ?
रूह और जिश्म में कुछ इस कदर बसा है तू ,
डर लगता है, तुझे भुलाने की कोशिश में मैं खुद को ना मिटा दूँ..!!

कसूर उनका नहीं हमारा ही है
हमारी चाहत ही इतनी थी
कि उनको गूरूर आ गया..!!
Emotional shayari on best friend

याद आए कभी तो आँखें बंद ना करना..!!
हम चले जाए तो गम ना करना..!!
यह जरूरी नही हर रिश्ते का कोई नाम हो,
पर दोस्ती का एहसास दिल से कम ना करना..!!

मौत तो नाम से बदनाम है दोस्त,
बरना तकलीफ तो जिंदगी भी बहुत देती है..!!

तूने कहा था तेरा हक़ है मांगा मत कर !
आज तुझे मांगता हूँ मना मत कर !
हम दोनों साथ में बड़े प्यारे लगते है ,
तू हम दोनों को जुदा मत कर..!!

बचपन से लेकर आजतक बस अच्छे काम ही किये है,
बस जवानी में गलती से इश्क़ हो गया..!!
Emotional shayari on life in Hindi

हर दर्द का इलाज़ मिलता था जिस बाज़ार में,
मोहब्बत का नाम लिया तो दवाख़ाने बन्द हो गये!!

अपनी जुबान से किसी की बुराई मत करो क्यूकि
बुराईया तुम मे भी है और जुबान और के पास भी..!!

हमारा हक तो नहीं है,
फिर भी ये तुमसे कहते हैं..!!
हमारी जिंदगी ले लो,
मगर उदास मत रहा करो..!!

तन्हाई की चादर ओढ़कर रातों को नींद नहीं आती हमें,
गुजर जाती है हर रात किसी की बातों को याद करते करते..!!
Emotional shayari in hindi on love

मैं तुम पर नहीं, तुम्हारी बातों पर मरता हूँ !
आजकल मिल नहीं पा रहें है,
तो क्या हुआ मैं तो अपनी दूरियों से भी प्यार करता हूँ..!!

वादा करता हूँ उम्र भर तेरा इंतज़ार करूंगा,
तेरे जाने के बाद भी मैं तुमसे प्यार करूंगा,
माना मेरी किश्मत में तू नहीं !
लेकिन खुदा से तुझे पाने की दुआ हर बार करूंगा..!!

आज नहीं पूछते हो हाल तो क्या हुआ,
कल एक एक से पूछोगे की उसे हुआ क्या था..!!

ख्वाब तो मीठे देखे थे..!!
ताज्जुब है,
आंखों का पानी खारा कैसे हो गया?
Heart touching emotional shayari 2 line

तुम्हें क्या लगा?
मुझे तुम्हारी याद नहीं आती..!!
अपनी बर्बादी को कौन भूल सकता है..?

निकले हम दुनिया की भीड़ में तो हमें पता चला,
हर वह सख्स अकेला है जिसने मोहोब्बत की है..!!

टूट कर चाहना और फिर टूट जाना,
बात छोटी है मगर जान निकल जाती हैं…
Top Emotional Shayari in Hindi (Only Text)
थोड़ा सा बदलकर देखो खुद को
तकलीफें अपने आप कम हो जाएंगी
हवा चुरा ले गयी मेरी शायरी की किताब
देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब आज..!!
आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं,
हर वक़्त आपको ही बस याद करती हैं,
जब तक ना कर लें दीदार आपका,
तब तक वो आपका इंतज़ार करती हैं..!!
अब उनसे कोई बात नहीं होती
जिनसे हर बात बताने की
आदत हो गई थी
माना मौसम भी बदलते है मगर धीरे-धीरे,
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाएं भी हैरान है..!!
बहुत तकलीफ देता है वो जख्म
जो बिना कुसूर के मिला हो
बात-बात पर मुस्कुराती हो बार-बार,
जान लेने के और भी तरीके हैं हजार…
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए..!!
दिल में आने का रास्ता होता हैं
पर जाने का नही,
इसलिए लोग दिल से जाते हैं तो
दिल तोड़ के जाते हैं…
आजा तेरी नज़र उतार लू ,
ये तेरी उलझी झुलफें संवार लू..!!
ये ज़िन्दगी कम पड़ जाएगी ,
तुझे इतना मैं प्यार दू..!!
पलकों की हद तोड़ के, दामन पे आ गिरा,
एक आसूं मेरे सब्र की, तोहीन कर गया..!!
लाजिमी नहीं की आपको आँखों से ही देखूं
आपको सोचना आपके दीदार से कम नहीं..!!
सुना था मोहब्बत मिलती है, मोहब्बत के बदले,
हमारी बारी आई तो, रिवाज ही बदल गया..!!
उनकी मोहब्बत का अभी निशान बाक़ी हैं नाम
लब पर हैं मगर जान अभी बाक़ी हैं
क्या हुआ अग़र देख कर मुँह फ़ेर लेते है वो
तसल्ली हैं कि अभी तक पहचान बाक़ी हैं..!!
शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी
तभी तो उसे मेरी याद नही आती
जो दोगे वही लौट कर मिलेगा
चाहे इज्जत हो या धोखा..!!
महफूज रखता हूँ दिल में तेरे इश्क का फसाना
आँखों से पढ लिया करो, क्या जरूरी है बताना
मांगा नहीं था ज्यादा कुछ,
जो मेरा सब कुछ छीन लिया..!!
बस दुआ में एक शख्स को ही, तो
हमेशा मांगा करता था..!!
सिर्फ हम ही है तेरे दिल में,
बस यही गलतफहमी हमें बर्बाद कर गई..!!
तुम याद करो या ना करो,
इस दिल को तुम्हारी याद जरुर आती हैं..!!
काश तेरा घर मेरे घर के पास होता !
तुझसे बात करना ना सही !
तुझे देखना तो नशीब होता॥
Also Read:
60+ Sad Status for Girls | Sad Shayari for Girl
[Top 100+] Dard Bhari Shayari Status | 2021 की दर्द भरी शायरी
60+ Sad Status for Girls | Sad Shayari for Girl
Conclusion: मुझे आशा है कि आपको ये सभी Emotional shayari in hindi पसंद आई होंगी। ऊपर दिए Emotional shayari on love, life, best friend को आप एक बटन से कॉपी भी कर सकते है।