Exam Shayari in Hindi (परीक्षा शायरी) For WhatsApp 2022

Exam Shayari in Hindi: Exam हर छात्र के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा होता है क्योंकि किसी भी परीक्षा को पार करने के बाद ही एक विद्यार्थी आगे बढ़ता है। यदि आप भी किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आज इस लेख के माध्यम से मैं आपसे कुछ प्रेरणादायक Exam Shayari साझा करने वाला हूँ जिसे आप नीचे स्क्रोल कर पढ़ सकते हैं।

छात्र के जीवन में Exam महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे प्रगति को मापने और उन क्षेत्रों की पहचान करने का एक तरीका प्रदान करती हैं जहां छात्रों को सुधार की आवश्यकता होती है। तो आइए चलिए बिना किसी देरी के पढ़ते हैं कुछ प्रसिद्ध एग्जाम शायरी जिससे आपको प्रेरणा मिले और मन लगाकर पढ़ाई करने की इच्छा जागरूक हो।

Exam Shayari

Exam के टाइम पढ़ते है सब बनके उल्लू,
इसलिए मिलता हैं सबको बाबा जी का ठुल्लू..!!

दर्द दिलों के कम हो जाते,
गर मेरे एग्जाम खत्म हो जाते..!!

इस Exam का सितम देता हैं बहुत पीड़ा,
अच्छे-अच्छे को बना देता हैं किताबी कीड़ा..!!

Also, Check Out –

Shailesh Lodha Maa Kavita in Hindi

Papa Shayari in Hindi

Mirza Ghalib Shayari In Hindi

Haryanvi Desi Jaatni Status

Sad Breakup Attitude Status

Exam Shayari in Hindi

ना वफ़ा होगी, ना वफ़ा की बात होगी,
मोहब्बत जिससे भी होगी Exam के बाद होगी..!!

ईश्वर परीक्षा भी उन्ही की लेता हैं
जो अंत तक हार नहीं मानते
और ख़ुद को साबित करते हैं..!!

इस परीक्षा का सितम
देता है बहुत ही पीड़ा,
कुछ दिनों के लिए सभी छात्रों को
बना देता है किताबी कीड़ा..!!

Sad Exam Shayari

निगाहें आज भी उस शख्स को शिद्दत से तलाश करती हैं;
जिसने कहा था, बस दसवी कर लो, आगे पढ़ाई आसान है..!!

ये Exam के रिश्ते भी अजीब होते हैं,
जो प्रश्न न आये वही Compulsory होते हैं..!!

इतना सुकून कही नहीं मिलता हैं,
जितना Exam में लम्बे उत्तर लिखने के बाद मिलता है..!!

Funny Exam Shayari in Hindi

मौत और मोहब्बत तो बस नाम से बदनाम है,
वर्ना तकलीफ़ तो सबसे ज्यादा पढ़ाई ही देती है..!!

परीक्षा हर विद्यार्थी का अच्छा जाता हैं,
पर ना जाने क्यों रिजल्ट ही खराब आता हैं..!!

ना वफ़ा होगी, ना वफ़ा की बात होगी,
मोहब्बत जिससे भी होगी एग्जाम के बाद होगी..!!

Exam Shayari For Girls

टीचर उसे चोरी करना कहती हैं लेकिन,
स्टूडेंट उसे टीम वर्क कहते हैं..!!

याद नहीं कब आखरी बात किताब को देखा था,
और तुम पास होने की बात कर ते हो..!!

सफलता, असफलता तो शब्द मात्र है,
असली मज़ा तो काम में होता है..!!

Exam Shayari For Hardworking Students

रात भर पढ़ाई कर आँख कितनी दर्द सहता हैं,
मगर Exam में पेन रूक-रूक कर चलता हैं..!!

इन Exams से ने मेरा जीना हराम कर रखा है,
मेरी हस्ती-खेलती हुई जिंदगी को उजाड़ रखा हैं..!!

लिखना पढ़ना छोड़ दे बन्दे नेकियों पर रख आस,
चादर उठा और आराम से सो जा भगवान करेंगे पास..!!

Cute Exam Shayari in Hindi

हर बार परीक्षा में मेरी,
ऐसे ही पढ़ाई होती है,
एक तरफ किताबें
तो दूसरी तरफ दवाई होती है..!!

Exam में मैंने भी बदल दिए अपने उसूल,
जो अपनी कॉपी दिखायेगा वही मेरा देख पायेगा..!!

भूल होना प्रवृत्ति है,
भूल जान लेना प्रकृति है,
मान लेना संस्कृति है
और भूल सुधार लेना प्रगति है..!!

Board Exam Shayari

कितने दर्द सहता हे आँख रात भर पढाई करके,
मगर Exam में पेन रुक रुक के ही चलता हे..!!

जैसे ही डेट शीट आती है,
किताबों की खोज शुरू हो जाती है..!!

जब Exam में गलती से पास क्या हो जाये हम,
उस वक़्त ख़ुशी का कोई ठिकाना ही नहीं होता..!!

Last Exam Shayari in Hindi

इलेक्शन की तरह होता काश Exam भ,
तो पांच साल बाद तो आता..!!

पढ़ना-लिखना त्याग दे मित्र नकल से रख आस,
ओढ़ रजाई सो जा बेटा रब करेगा पास…!!

परीक्षा देने से तेरा भाई डरता नहीं है,
यह अलग बात है कि मैं स्कूल में पढ़ता नहीं है..!!

एग्जाम शायरी

कमाल की होती हे exam भी
जो पाठ पढ़ना हम छोड़ देते हे
वही Exam में जरुरी होता हे..!!

ना वफ़ा होगी, ना वफ़ा की बात होगी,
मोहब्बत जिससे भी होगी Exam के बाद होगी…!!

छोड़ दे बन्दे लिखना पढ़ना और नेकियों पर रख आस
चादर उठा और आराम से सो जा भगवान करेंगे पास..!!

Exam Shayari Status

हकीकत एग्जाम की रूसवाई होती है,
कभी Section A तो कभी B में बेवफाई होती है,
5 Questions की तरफ कदम बढ़ाकर देखो तो
2 में ही औकात दिखाई देते है..!!

काश पेपर भी चुनाव की तरह होते,
पांच सालों में एक ही बार आते..!!

लम्बा सा रास्ता और छोटी सी जिंदगी,
खुदा का वास्ता मेरी जगह कोई
एग्जाम देकर आये..!!

Motivational Exam Shayari in Hindi

इम्तिहान सबके अच्छे जाते है,
न जाने Result क्यों ख़राब आते हैं…!!

सपने में अक्सर देखते है कि परीक्षा छूट गई,
अच्छे से नींद भी नहीं आई थी कि टूट गई..!!

अगर नहीं चाहिए बाबा जी का ठुल्लू,
तो बैठो बेटा, ऐसे पढ़ो जैसे हो कोई उल्लू..!!

Inspirational Exam Shayari

अच्छी ही जाती हे हर विधार्थी की परीक्षा
मगर क्यों रिजल्ट ही ख़राब आती हे..!!

पढ़ाई में मन लगता नहीं है,
परीक्षा होनी तो पक्की है,
कम्बख्त इस परीक्षा ने तो
जिंदगी की ले रक्खी है..!!

वो नकल कहकर हमारा मजाक उड़ाते हैं,
नहीं जानते वो बेचारे कि इसी को तो टीम वर्क कहते हैं..!!

पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी

Exam की रात को जो नींद आती हे वो
नींद तो नींद की गोली खाने के बाद भी नहीं आती..!!

मेहनत करने वाले
परीक्षा से डरते नहीं है,
और जो डरते है
वो मेहनत करते नहीं है..!!

कितने दर्द सहता हे आँख रात भर पढाई करके,
मगर Exam में पेन रुक रुक के ही चलता है…!!

UPSC Exam Shayari in Hindi

Exam की रात को जो नींद आती हे वो
नींद तो नींद की गोली खाने के
बाद भी नहीं आती..!!

याद नहीं कब आखरी बार किताब को देखा
था और तुम पास होने की बात करते हो..!!

पेपरों का साया है, यहां सुख किसने पाया है,
घरवाले कहते हैं बेटा अच्छे नंबर ले आओ,
उन्हें कौन समझाए कि ये सब तो मोह माया है..!!

Competitive Exam Shayari in Hindi

छात्र पढ़ाई में क्या-क्या सितम सहते है,
ख्वाब में भी परीक्षा का पेपर देखकर डरते है..!!

मेरे इश्क का जरा देखो फलसफा,
बैठा हु पढ़ने पर किताब है खफा..!!

ये Exam के रिश्ते भी अजीब होते हैं,
जो प्रश्न न आये वही अनिवार्य होते हैं..!!

Conclusion

दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि आप को ऊपर दिए गए सभी Exam Shayari in Hindi पसंद आई होगी और इन शायरियों को पढ़कर आपको पढ़ाई करने की प्रेरणा मिली होगी। इन इंग्लिश शायरियों को आप अपने दोस्तों और सहपाठियों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद ????!

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories