Family Shayari: परिवार एक ऐसा समूह होता है जो भरोसे पर चलता है। परिवार ही एक ऐसा रिश्ता है जो हमेशा आपके साथ रहता है। आपके अच्छे समय में भी आपके साथ रहता है और बुरे समय में भी आपके साथ रहता है यदि आप परिवार से संबंधित कुछ शायरी ढूंढ रहे हैं तो आज इस लेख के माध्यम से मैं आपके साथ Family Shayari in Hindi साझा करने वाला हूं जिसे आप नीचे स्क्रोल कर पढ़ सकते हैं।
यदि आप अपने परिवार से प्यार करते हैं और आप एक सुखी परिवार का हिस्सा है तो आज इस लेख में मैंने कुछ प्रसिद्ध परिवार से संबंधित शायरियों का उल्लेख किया है जिसे पढ़कर आपको अच्छा महसूस होगा और अपने परिवार पर गर्व महसूस होगा तो इन Cute Family Shayari, Love Family Shayari, Middle Class Family Shayari, Family Par Shayari Hindi Me को अपने परिवार के साथ अवश्य शेयर करें।

Table of Contents
Family Shayari
मेरा घर एक मंदिर हैं
और मेरे माँ बाप
इस मंदिर के भगवान्
और मैं इस मंदिर का पुजारी..!!
नजिस परिवार की एक जुटता
सबसे ताकतवर होती है,
उस परिवार को मुसीबतों से
लड़ने में जरा भी दिक्कत नहीं आती है..!!
उस ग़रीब को अपने परिवार के लिए लड़ते देखा है मैंने ,,
जीवन में पहली बार डर को भी डरते हुए देखा है मैंने..!!
Also Read:

Family Shayari in Hindi
खुदा करे वो पल
कभी खतम न हो
जिन लम्हों में
मेरे माता पिता मुस्कुरा रहे हो..!!
नपरिवार का प्यार ही
इस दुनिया का सबसे
बड़ा और सच्चा प्यार होता हे..!!
मेरे लिए पैसा कुछ नहीं
परिवार सब कुछ हैं..!!

मित्र परिवार शायरी
जो परिवार के हर गम को चुराता है ,,
वो शख्स सिर्फ़ तस्वीर में ही मुस्कुराता है..!!
यूं ही ना अपने मिजाज को चिडचिडा कीजिये,
कोई बात छोटी करें तो दिल बड़ा कीजिये..!!
नआप अमीर हो अगर
आपके पास अपना परिवार है,
पैसो का क्या है आज है तो कल नहीं है..!!

Sad Family Shayari
नजब कोई शक्श किसी तकलीफ
से गुजर रहा होता है
तब उसके परिवार के अलावा
उसका कोई भी साथ नहीं देता है..!!
बेमतलब की जिन्दगी का अब सिलसिला खत्म,,
अब जिस तरह की दुनिया उसी तरह के हम..!!
नलड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है,
पर एक-दुसरे का
कभी हाथ नहीं छोड़ते है..!!

Family Shayari Status
नजिसके पास परिवार का प्यार हे
पास उनके खुदा का हाथ हे
जब मुश्किल में कोई न दे साथ
तो एक परिवार ही हे हमारे साथ..!!
वह अपने बारे में सोचने से पहले
आपके बारे में सोचते हैं..!!
नघर तो इट और रेत से बन जाता हैं
पर परिवार तो प्रेम से बनता हैं..!!

Cute Family Shayari
आप अमीर हो अगर आपके पास अपना परिवार है
पैसो का क्या है आज है तो कल नहीं है..!!
नघर में साथ रहने को ही
परिवार नहीं कहा जाता बल्कि
एक साथ जीना और सबकी परवा
करना परिवार कहलाता हे..!!
ना किसी का साथ चाहिए
और ना ही किसी की पहचान चाहिए
दूर हो या पास कोई फर्क नहीं पड़ता
बस हमें परिवार का प्यार चाहिए..!!

Love Family Shayari
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई ,,
किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई..!!
दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति है ,
लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है..!!
मेरे परिवार को बस मुझे इतना-सा कहना,
जैसे आज साथ हो बस हमेशा यू ही साथ रहना..!!

Middle Class Family Shayari
नहर घर में खुशी की फुहार हो,
हर आंगन मे सुबह शाम मस्ती की बहार हो,
खुशियो की नदियाँ बहती रहे सब के दिलो में,
ऐसे ही सदा हंसता और मुस्कुराता घर परिवार हो..!!
नजिस परिवार में शांति और एकता
का भाव होता है
उस घर में सदैव ईश्वर का वास होता है..!!
हर ख़ुशी परिवार का एक छोटा सा वसूल हैं ,,
हर रोज कुछ, अच्छा याद रखेंगे ,,
हर रोज कुछ, बुरा भूल जायेंगे..!!

Family Par Shayari Hindi Me
अगर जितना है तो अपने माता पिता का दिल जीतो
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे..!!
नसब जीत के या सब हार के,,
इंसान जिसके पास जाना चाहता है,
वो परिवार ही तो होता है..!!
नआज लाखो रूपए बेकार है
उस एक रूपए के सामने,
जो कभी माँ स्कूल जाते वक़्त देती थी..!!

Family Rishte Shayari
मेरी बहन तुझसे में रोज लड़ सकता हूं,,
लेकिन कभी बिछड़ नहीं सकता..!!
जहाँ सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,
और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है..!!
छोड़ के जाने वाले
लौट के कहा आते है,
होते है खुशनसीब वो लोग
जिनके पास अपने होते है..!!

Shayari on Family
घर तो इट और रेत से बन जाता हैं
पर परिवार तो प्रेम से बनता हैं..!!
नजिस वक्त खुद को सबसे ज्यादा
बेसहारा महसूस करता हूँ
उस वक्त हमेशा अपने
भाई का साथ पा लेता हूँ..!!
प्यार ढूँढना है तो
अपनों में ढूढो गैरो में क्या रखा हैं
वो चार दिन का प्यार हैं
फिर ज़िन्दगी बेकार हैं..!!

Family Dhoka Shayari
दुःख में जो अपनों के साथ खड़ा होता है,
असल में वहीं परिवार में सबसे बड़ा होता है..!!
इस दुनिया के लिए आप एक इंसान है
मगर आपके परिवार के लिए
आप पूरी दुनिया है..!!
जो अपने परिवार के साथ जुड़े रहते..
वही जिंदगी में हमेशा आगे बढ़ते रहते..!!

Happy Family Shayari
नहर मर्ज का इलाज नही दवाखाने में ,,
कुछ दर्द चले जाते है
परिवार के साथ मुस्कुराने में..!!
जो परिवार के हर गम को चुराता है,
वो शख्स सिर्फ़ तस्वीर में ही मुस्कुराता है..!!
सुख हो या फिर दर्द ये हर पल मेरे साथ हे
मुश्किल घडी में डरता नहीं में
क्योकि मेरा परिवार मेरा साथ हे..!!

Family Emotional Shayari
नजब पैसो का लालच मन में बसने लगता है,
तब अक्सर पारिवारिक
रिश्तो में छल कपट पनपने लगता है..!!
मां बाप के साथ हमेशा जो रहते..
पूरे संसार में सबसे सुखी होते..!!
रिश्ते सच्चे बस परिवार में ही मिलते हैं..
वही मौसम बदलते और फूल खिलते हैं..!!

2 Lines Family Shayari
रिश्ते संजोने के लिये एक इंसान झुकता चला गया
और लोगो ने इसे उसकी औकात समझ लिया..!!
यूँ ही न अपने मिजाज को चिडचिडा कीजिये,
कोई बात छोटी करें तो दिल बड़ा कीजिये..!!
लड़ाई झगड़े तो परिवार में होते है,
पर एक दूसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है..!!

Family Ke Liye Shayari
यूँ ही न अपने मिजाज को चिडचिडा कीजिये ,,
कोई बात छोटी करें तो दिल बड़ा कीजिये..!!
बहुत दौड़ा हु मैं ज़िन्दगी में
पर ख़ुशी परिवार के साथ ही मिली हैं..!!
नजिस शक्श के पास परिवार है
समझ लो उस शक्श के पास
ईश्वर द्वारा दिया गया
सबसे बहुमूल्य उपहार है..!!

Motivational Family Shayari
अगर ज़िन्दगी एक सफर है तो परिवार
उस सफर का सबसे सुन्दर हमसफ़र है..!!
जब रहे एक दूसरे के संग परिवार,
सभी पर होती है खुशियों की बौछार..!!
दिखावे के रिश्तो में रहने से अच्छा है
उनके साथ रहो जहा तुम्हे सबसे जादा प्यार दिया जाता है..!!

Family Group Shayari
जहां पर आंगन में पूरा परिवार होता है,
वहां पर खुशियों की बहार होती है..!!
परिवार में जब एक-दूसरे का साथ होता है,
फिर कोई सदस्य कभी भी हिम्मत नहीं खोता है..!!
दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति है ,
लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है..!!

Joint Family Shayari
मिट्टी के मटके की कीमत और परिवार की कीमत
सिर्फ वही जानते है जो इन्हें बनाते है..!!
खुश रहना हैं तो परिवार के लिए जिओ ,,
क्युकी हर पल वो आपकी ख़ुशी चाहते हैं..!!
नजो दिन परिवार के साथ बीते वो
जिन्दगी और जो दिन बिन
परिवार के बीते वो उम्र है..!!

Family Breakup Shayari
जिस परिवार में होता प्यार दुलार,
आंगन में खेलती है खुशियां हजार..!!
नपैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है,
लेकिन अपने परिवार को हर
ख़ुशी देना बहुत ही ज्यादा बड़ी बात है..!!
घर परिवार के संग हमेशा रहोगे ,,
तो जिंदगी की खुशियां पा सकोगे..!!

संयुक्त परिवार शायरी
किताबें वो नहीं वो नहीं खिलाती जो माँ खिलाती है,
अनगढ़ मट्टी से गढ़ कर इंसान बनाती है..!!
हर मर्ज का इलाज नही दवाखाने में,
कुछ दर्द चले जाते है परिवार के साथ मुस्कुराने में..!!
जहाँ प्यार और परिवार के एक ही मायने हों,
वहां हमेशा सुख का वास होता है..!!

Family Ki Yaad Shayari
बाज़ार से सब कुछ मिल जाता है
लेकिन माँ जैसी जन्नत
और बाप जैसा साया कभी नहीं मिलता..!!
दोस्त की दोस्ती में कभी कोई रूल नही होता हैं ,,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता हैं..!!
माँ-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे..!!
Final Words: दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दी गई सभी Family Shayari in Hindi को पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा। ऊपर दी गई शायरियों को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। अन्य लोगों के साथ जरूर शेयर करें और हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।