Papa Shayari in Hindi (पिता पर शायरी) Papa Ke Liye Shayari

Papa Shayari: पिता का रोल जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि पिता और पुत्र के बीच का रिश्ता जीवन के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है। एक पिता वह होता है जो अपने परिवार का भरण-पोषण करता है और अपने बच्चों के लिए एक मिसाल कायम करता है। वह एक रोल मॉडल और रक्षक है। एक पिता वह होता है जिस पर उसके बच्चे भरोसा कर सकते हैं। यदि आप अपने पापा के लिए एक शायरी की तलाश कर रहे है तो आज इस लेख के माध्यम से मैं आप तक Best Papa Shayari in Hindi साझा करने वाला हु जिसे आप कॉपी कर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।

Papa%20Shayari%20(1)

Papa Shayari

नख़रे तो अपने मैं पूरी दुनिया को दिखती हूँ,
जो उठाते फ़िरते हैं नखरों को मेरे मैं उन्हें पापा बुलाती हूँ

मैं खुदको बेचकर भी सपने पुरे करूँगा तेरे ।
बस तू सपने जरा बड़े देखना । -एक पिता ।

मेरा पहला प्यार, मेरे सबसे अच्छे दोस्त,
मेरी डिग्री, मेरी कलम, मेरा अस्तित्व हैं वो,
में लिख नहीं सकती, ना उन जैसी बन सकती हूँ …
केवल पढ सकती हूँ.. और हमेशा पढती रहूँगी…I

Also, Check Out –

Shailesh Lodha Maa Kavita in Hindi

Judai Shayari in Hindi

Deep Painful Shayari in Hindi

Aukat Status in Hindi

Kiss Shayari in Hindi

Papa%20Shayari%20(2)

Papa Shayari in Hindi

बाप बेटे का रिश्ता कुछ ऐसा है
ग़र बाप आसमा है तो बेटा उड़ती हुई पतंग जैसा है!!

काटकर पंख अपने बच्चों को खुदकी उड़ान देता है
पिता नाम का परिंदा आसमान के लिए बहुत बड़ा है..!!

कैसे कहे मजबुर बाबा; बेटी की शादी का भोज ज़्यादा है
ना की उसकी पढ़ाई का, कैसे कहे सपनों की रानी बेटी;
की पिता का सिर चांद तारों तक
ऊंचा लेजाना है अपनी मेहनत से।

Papa%20Shayari%20(3)

Papa par Shayari

सुबह होने पर वो अपने लिए सिर्फ व्यायाम करता है,
उसके बाद वो जो भी करता है परिवार के लिए करता है..!!

कुछ लोगों का प्यार कभी ???? नहीं बदलता,
उन्हें ही माँ – बाप कहते है..!!

दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी,
माँ बाप के बिना गरीब होता है..!!

Papa%20Shayari%20(4)

Papa ki Shayari in Hindi

खुशियों से भरा हर पल होता है,
ज़िन्दगी में सुनहरा हर कल होता है,
मिलती है कामयाबी उन को जिनके,
सर पर पिता का हाथ होता है..!!

मेरी परवरिश में मेरे पिता का हाथ सबसे ज्यादा है,
तभी आजतक मेरे अंदर अभी भी बचपन ज़िंदा है !!!

माँ बाप के पास बेठने के दो फायेदे है – एक आप
कभी बड़े नहीं होते होते दूसरा माँ बाप कभी बूढ़े नहीं होते
लव यू डैड !!!

Papa%20Shayari%20(5)

Papa Ke Upar Shayari

पूरी दुनिया में एक पिता ही
होता है जो यह चाहता है कि उनके
बच्चे उनसे ज्यादा कामयाब हो!!!

है भगवान मुझे इस काबिल बनाना की
मेरे कारण मेरे पिता को कभी
किसी के सामने झुकना ना पडे !!!

मुझे रख दिया छाव में खुद जलते रहे धुप में मैने
देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
सिर पर हाथ फिरा रहा था वो थे पापा

Papa%20Shayari%20(6)

Shayari for Papa

पापा आप मेरा वो गुरुर ???? हैं,
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता..!!

पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
एक बार कह दो तो अपनी जान आपके नाम करदूं
आपनें ही तो इन सासां को जिन्दगी दी है
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है..!!

पिता है तो जिंदगी है पिता है तो उमीद है
पिता है तो हम हैं पिता है तो जीवन है..!!

Papa%20Shayari%20(7)

Shayari Papa ke Liye Hindi Me

मेरी पहचान आप से पापा…
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो…
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो..!!

असमंजस के पलों में
अपना विश्वास दिलाया,
ऐसे पिता के प्यार से
बड़ा कोई प्यार ना पाया!
हैप्पी फादर्स डे..!!

मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन “पापा” के प्यार में असर बहुत है..!!

Papa%20Shayari%20(8)

Papaji Shayari Hindi

मुझे मोहब्बत है,
अपने हाथ की सब उंगलियों से,
ना जाने किस उंगली को पकड़ के
पापा ने चलना सिखाया होगा..!!

मेरी तमाम मुश्किलो को आसान कर दिया,
इस जज़्बे ने तो खुदा को भी हैरान कर दिया,
बस इस लिए के कभी मेरे ख़्वाब न टूटे,
पापा ने अपनी नींद को कुर्बान कर दिया..!!

पापा है मोहब्बत का नाम,
पापा को हजारों सलाम,
कर दे फिदा जिंदगी
आए जो बच्चों के काम..!!

Papa%20Shayari%20(9)

Cute Papa Shayari

खुशियों से भरा हर पल होता है,
ज़िन्दगी में सुन्हेरा हर काल होता है
मिलती हैं क़ामयाबी उन को,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है..!!

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया..!!

नींद अपनी भुला के सुलाया हमको,
आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको,
लेके गोद में झुलाया हमको,
जीवन की हर ख़ुशी से मिलाया हमको..!!

Papa%20Shayari%20(10)

Lovely Papa Shayari in Hindi

पिता क बिना ज़िन्दगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी है,
पिता क साथ से हर राह आसान होती है..!!

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है..!!

पापा हैं मोहब्बत का नाम,
पापा को हज़ारों सलाम,
कर दे फ़िदा ज़िन्दगी,
आये जो बच्चों के काम..!!

Papa%20Shayari%20(11)

Papa Miss You Shayari

ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था,
“पापा” हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती..!!

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
सतरंज की उस जीत को मै अब समझ पाया..!!

आज भी मेरी फरमाइश कम नहीं होती, तंगी के आलम में भी,
पापा की आँखे कभी नम नहीं होती..!!

Papa%20Shayari%20(12)

Father Shayari in Hindi

एक बेहतर पिता नहीं बताता की कैसे जीना है,
बल्कि वह उस तरह से जीता है और दिखाता है कैसे जीना है..!!

बाजार में सब कुछ मिलता है,
बस माँ बाप का प्यार नहीं मिलता..!!

बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है..!!

Papa%20Shayari%20(13)

Dady Shayari in Hindi

कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बनाया.

कोई प्यार नही इतना प्यारा,
जो प्यार एक पिता देता है,
चाहे सारी दुनियां छोड़ दे साथ
पिता हमेशा साथ रहेता है.

कद्र करो माता-पिता की,
उनकी दुआओं में बहुत ताकत है..!!

Papa%20Shayari%20(14)

Papa Shayari Status

हे भगवान मेरी यह तेरी इस अदालत में रखना
मैं इस दुनिया में रहूं ना रहूं
मेरे प्यारे पापा को सही सलामत रखना..!!

चुपके से 1 दिन रख आऊं
सभी खुशियां उनके सिरहाने में
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया
मुझे बेहतर इंसान बनाने में..!!

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है..!!

Papa%20Shayari%20(15)

Papa Ke Liye Shayari

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की हमे
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है..!!

नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकी
वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो एहमियत बता सके आपकी।

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।

Papa%20Shayari%20(16)

Papa Ki Yaad Me Shayari

जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं,
ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।

आपके ही नाम से जाना जाता हूँ “पापा”,
भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी।

न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं।

Papa%20Shayari%20(17)

Attitude Papa Shayari in Hindi

कभी हंसी और खुशी का मेला है पिता
कभी कितना तन्हा और अकेला है पिता
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में..!!

शौंक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं,
अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे होते है..!!

Papa%20Shayari%20(18)

Strong Papa Shayari

अजीज भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है ,
और तकदीर भी वो है ..!!

न हो तो रोती है जिदे, ख्वाइशो का ढेर होता है,
पिता है तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता है..!!

खुशियों से भरा हर पल होता है, ज़िन्दगी में सुनहरा हर कल होता है,
मिलती है कामयाबी उन को जिनके सर पर पिता का हाथ होता है..!!

Papa%20Shayari%20(19)

Papa Love Shayari in Hindi

दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी,
माँ बाप के बिना गरीब होता है..!!

उम्र बढ़ती है तीनों की लेकिन फिर भी रहते हैं,
तीनों वहीं के वहीं पिता, पर्वत और समंदर, कभी बूढ़े नहीं होते।

लिटा कर गोद में लाड़ प्यार करती है….
ये बेटियाँ पिता से बहुत प्यार करती है…!!

Papa%20Shayari%20(20)

Papa Ke Liye Kuch Line

क्या कहूँ उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में
पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है
आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया हैं।

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।

Papa%20Shayari%20(21)

Miss You Papa Shayari

पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं।

मुझे छांव में बिठाकर,
खुद जलते रहे धुप में।
मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे,
मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले।
तुम सफर में हर दम साथ रहे,
तभी मुझको मंजिल मिली।

दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,
गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,
दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।

Papa%20Shayari%20(22)

Papa Shayari 2 Line

सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान,
जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत।

पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर,
बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।

आज खुद पापा बनकर इस छिपकर प्यार का अर्थ समझा हूं,
पर आपको अपना प्यार नहीं समझा पाया।

Papa%20Shayari%20(23)

I Love You Papa Shayari

इस जहां में सिर्फ आप ही वह शख्स हो
जिसने मेरे सभी फैसले पर हर कदम पर
हमेशा मुझ पर भरोसा किया हैं
आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं।

पिता एक उत्कृष्ट शिक्षक होते हैं।
वह जो अपने बच्चें को पढ़ा सकतें हैं।
उसको सौ स्कूल मास्टर्स नहीं पढ़ा सकतें हैं।

अपने पिता को करता हूं शत-शत प्रणाम,
जिन्होंने अपनी सारे इच्छाओं की बली देकर,
मेरी ख्वाहिशों को दी उड़ान भरने की शक्ति।
आज उनके एकाकी जीवन में अपनी दोस्ती का रंग भरकर,
करता हूं उनके होंठों पर मुस्कान लाने की कोशिश।

Papa%20Shayari%20(24)

Happy Birthday Papa Shayari

संसार के हर पिता को उनके
बच्चों के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा
होने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद

ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो
आपसे मांगे हुए सिक्कों से था “पापा”
हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती।

मेरी पहचान आप से पापा,
क्या कहूं, आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीं,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।

Papa%20Shayari%20(25)

Father and Son Shayari

अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है,
और तक़दीर भी वो है।

मुझ को छांव में रखा और खुद भी वो जलता रहा
मैं ने देखा एक फरिश्ता बाप की परछाईं में

देर से आने पर वो खफा था आखिर मान गया
आज मैं अपने बाप से मिलने कब्रिस्तान गया..!!

Papa%20Shayari%20(26)

पिता पुत्री शायरी

बच्चे मेरी उंगली थामे धीरे धीरे चलते थे
फिर वो आगे दौड़ गए मैं तन्हा पीछे छूट गया

हड्डियां बाप की गूदे से हुई हैं खाली
कम से कम अब तो ये बेटे भी कमाने लग जाएँ

पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है​।
वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है।

Papa%20Shayari%20(27)

Father And Daughter Shayari In Hindi

उनको समझ नहीं पाया मैं, वो भूल थी मेरी,
आज बना हूं पिता तो सब समझ में आता है,
कि पिता की है हर डांट में प्यार छुपा होता है।

कभी कंधे पे बिठाकर मेला दिखता है पिता
कभी बनके घोड़ा घुमाता है पिता
माँ अगर पैरों पे चलना सिखाती है
तो पैरों पे खड़ा होना सिखाता है पिता

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है..!!

Papa%20Shayari%20(28)

Papa Status in Hindi

पापा हर फ़र्ज़ निभाते हैं,
जीवन भर क़र्ज़ चुकाते हैं
बच्चे की एक ख़ुशी के लिए,
अपने सुख भूल ही जाते हैं

एक बेहतर पिता नहीं बताता की कैसे जीना है,
बल्कि वह उस तरह से जीता है
और दिखाता है कैसे जीना है।

एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है।
पिता सदा हमारा ध्यान रखते है,
और निस्वार्थ प्यार करते हैं।

Papa%20Shayari%20(29)

पिता पर शायरी

चिलकती धूप में जो नंगे पैर चल चल पड़ा है ,
करता मेहनत घर चलाने हर बूंद से भरता घड़ा है ।
हो बड़ा स्वाभिमान तेरा कर न तू अपमान उसका ,
टूटते मंजर मैं जो साया बन तेरा खड़ा है ।।

चाहता हूं, उन्हें सरहद-ए-दर्द से उबार मिले,
मुझे उनके अंदर की चिंख नहीं देखी जाती..!!

अनपढ हो कर वो अनुभव की शिक्षा देता हैं,
जो बिन जताये लाखो दर्द सहता है,
अपने बच्चे के ख़ातिर जो अपने ख्वाब भूल जाता है
हाँ वो एक पिता होता है।

Papa Shayari 30

Love You Papa Shayari in Hindi

फादर्स डे की बधाई उन्हें भी जो साइकिल
को पीछे से पकड़ बैलेंस बनाना सिखाते हैं।

पापा की वजह से फलता परिवार है,
पापा के बिना अधुरा संसार है.
पापा बच्चों को देते बहुत प्यार है,
जताते नहीं वो उनका व्यवहार है..!!

ये सारे डेज #बाजार की देन है,
पश्चिमी संस्कृति की देन है..
समयाभाव में कुछ चित्र ही डाल देता हूं,
बाकी आप समझदार है।

Conclusion: तो दोस्तों, आशा करता हु की ऊपर दिए गए सभी Papa Shayari आपको पसंद आये होंगे। हमें निचे कमेंट कर यह जरूर बताए की इसमें से कोन सा शायरी आपको सबसे ज्यादा पसंद आया।

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories