[99+ BEST] Ghamand Shayari in Hindi | घमंड शायरी स्टेटस

Ghamand Shayari in Hindi: घमंड करने का मतलब होता है कि किसी भी बात पर खुद को दूसरों से बड़ा समझना और यह मानना कि आप ही सही हैं। यह तो हम सभी जानते है कि घमंड करना गलत बात होती है और हमें जितना हो सके विनम्र रहने का प्रयास करना चाहिए। इस लेख में हमने कुछ Best Ghamand Shayari (घमंड शायरी) साझा किये हैं जिसे आप नीचे स्क्रॉल कर पढ़ सकते हैं।

घमंड का अर्थ है अपनी उपलब्धियों और व्यक्तिगत गुणों में अत्यधिक गर्व। यह आत्म-महिमा या आत्म-प्रशंसा का एक रूप है जो वास्तविक हो भी सकता है और नहीं भी। घमंड की व्याख्या अहंकार और दंभ के संकेत के रूप में की जा सकती है।

निम्नलिखित सूचीबद्ध में हमने प्रसिद्ध घमंड शायरी का संग्रह शेयर किया है और हर एक शायरी एक-दूसरे से काफी अलग है। नीचे दी गई सभी घमंड शायरियों को ध्यान से पढ़े और फिर अपना मनपसंद शेर चुने और उसे सोशल मीडिया पर साझा करे। तो आइये बिना समय गवाए पढ़े हैं घमंड शायरी हिंदी में।

Ghamand%20Shayari%20in%20Hindi%20(1)

Ghamand Shayari

घमंड किसी का नहीं रहा, टूटने से पहले,
गुल्लक को भी यही लगता था कि सरे पैसे उसके हे..!!

घमंड किस बात का है जनाब,
आज मिट्टी के ऊपर हैं,
तो कल मिट्टी के नीचे होंगे..!!

वक्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो,
सुबह उनकी भी होती है जिन्हे कोई याद नही करता..!!

Also Read:

Kamyabi Shayari in Hindi

Promise Shayari in Hindi

Jhoot Shayari In Hindi

Wada Shayari in Hindi

Bewafa Shayari In Hindi

Ghamand Shayari in Hindi 2

Ghamand Shayari in Hindi

वक्त अच्छा आने पर कभी घमंड ना करना,
क्योंकि वक्त का क्या है देखते ही गुजर जाएगा..!!

मेरे सारे कसूरों पर भारी मेरे एक कसूर है,
मैं उसे पसंद करता हूँ बस इसी बात का उसे गुरूर है..!!

तुझसे अलग होने के बाद,
मुझे तेरे घमंड का पता चल गया,
लोग सिर्फ पैसे वाले इंसानों से ही
बात करना पसंद करते हैं..!!

Ghamand%20Shayari%20in%20Hindi%20(3)

अकड़ और घमंड शायरी

मेरे सारे कसूरों पर भारी मेरे एक कसूर है
मैं उसे पसंद करता हूँ बस इसी बात का उसे गुरूर है..!!

आप ज़िन्दगी में जितने अच्छे बनोगे
उतने ही घटिया लोग मिलेंगे..!!

सब जानते है उसका घमंड एक दिन मिट जाएगा
फिर भी लोग कहते है जो होगा देखा जाएगा..!!

Ghamand%20Shayari%20in%20Hindi%20(4)

पैसा घमंड शायरी

थोड़े दिन की जिंदगी में क्यों करता है घमंड यारा,
घमंड करने से इंसान नही होता है किसी का प्यारा..!!

तोड़ना हीं है अगर तो घमंड तोड़ना,
रिश्तें तो ग़लतफहमी में भी टूट जाते है..!!

जीत किस के लिए, हार किस के लिए,
जिन्दगी भर ये तकरार किसके लिए,
जो भी आया हैं वो जाएगा एक दिन
फिर ये इतना अहंकार किसके लिए..!!

Ghamand%20Shayari%20in%20Hindi%20(5)

Ghamand Shayari 2 Line

सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम
कभीवो बी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते..!!

रिश्ते तब टूटने लगते है जब कोई अहंकारी हो जाए,
अच्छा है मांग कर माफी वो रिश्ता निभाया जाए..!!

घमंड का पारा जब सर चढ़ जाता है,
इंसान अपनी हद से आगे बढ़ जाता है..!!

हमें मोहब्बत की बातें मत सिखाओ,
हमने मोहब्बत भरी बहुत सी किताबें पढ़ी है..!!

Ghamand%20Shayari%20in%20Hindi%20(6)

Ghamand Todne Wali Shayari

मत कर इतना घमंड अपने पैसो पर ऐ दोस्त
हम घमंडी लोगों से रब्त जब्त करना छोड़ देते हैं..!!

बाप का अभी पैसा है तो घमंड है इसलिये
खुद का पैसा कमा घमंड भी कुछ सीखा देगा..!!

अच्छे लोग घमंडी या मतलबी नहीं होते,
बस वो वह रहना पसंद नहीं करते,
जहा लोगो की बकवास ख़तम नहीं होती..!!

Ghamand%20Shayari%20in%20Hindi%20(7)

खूबसूरती का घमंड शायरी

अदा आई जफ़ा आई ग़ुरूर आया हिजाब आया
हज़ारों आफ़तें ले कर हसीनों पर शबाब आया..!!

वो छोटी-छोटी उड़ानों पे गुरूर नहीं करता हैं
जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूढ़ता हैं..!!

इंसान के पास दिमांग जितना काम होता है,
घमंड उतना ही ज्यादा होता है..!!

Ghamand%20Shayari%20in%20Hindi%20(8)

घमंड तोड़ने वाली शायरी हिंदी

बारिश को होता है यकीन पानी की बूंद पर,
भरोसा रखना मगर घमंड ना करना खुद पर..!!

सब जानते है उसका घमंड एक दिन मिट जाएगा,
फिर भी लोग कहते है जो होगा देखा जाएगा..!!

राज करना है तो किसी के दिल पर करो
लेकिन किसी को अपने घमंड से मजबूर मत करो..!!

Ghamand%20Shayari%20in%20Hindi%20(9)

राजनीतिक घमंड शायरी

बाप का अभी पैसा है तो घमंड है इसलिये,
खुद का पैसा कमा घमंड भी कुछ सीखा देगा..!!

बाद में बहोत पछताना पड़ेगा इस लिए
घमंड को दिमाग से निकाल दो
क्योकि घमंड सब कुछ चूर कर देता हे..!!

किस बात का बन्दे तुझे गुरूर है,
कि पैसा और शोहरत चारो ओर है,
एक दिन ये सब कुछ छूट जाएगा,
तब तू किस बात का घमंड दिखाएगा..!!

Ghamand%20Shayari%20in%20Hindi%20(10)

Ghamand Sad Shayari

इज्जत कम हो जाये चाहे या शान कम हो जाये,
मगर इंसान का घमंड कम नही होना चाहिए..!!

वो जिस घमंड से बिछड़ा गिला तो इस का है
कि सारी बात मोहब्बत में रख-रखाव की थी..!!

अहंकार में आ के किसी रिश्ते को
तोड़ने से अच्छा है माफ़ी माँग के
वही रिश्ता निभाया जाए..!!

Ghamand%20Shayari%20in%20Hindi%20(11)

Attitude Ghamand Shayari

हम खुदा से उस शक्स को पाने की दुआ कर बैठे है
जिसे खुद के होने पे ही इतना घमंड है..!!

उम्र भले ही छोटी है घमण्ड नाम से कमाते है,
दुसरो को छोड़ अपने काम पर ध्यान देते है..!!

घमंड था मुझे भी की चाहने वाली लाखो है लेकिन,
जब जरुरत पड़ी तो सब मतलबी निकले..!!

Ghamand%20Shayari%20in%20Hindi%20(12)

Paise Ka Ghamand Shayari

यदि सहने की हिम्मत रखता हूं
तो तबाह करने का हौसला भी रखता हूं..!!

घमंड का खात्मा अपने आप होता हे हर घमंडी का,
याद रखना हर बाप का एक बाप होता हे..!!

विरासत में मिली प्रतिष्ठा पर गर्व कर रहा है वो,
चले जाओ वरना कहोगे घमंड कर रहा है वो..!!

Ghamand%20Shayari%20in%20Hindi%20(13)

Pyar Ghamand Shayari

मत कर इतना घमंड बहुत पछताएगा,
एक दिन खुद ही अपनी नजरो में गिर जाएगा..!!

न तारीफ़ तेरी, न मेरा मजाक होगा,
गुरूर न कर शाह-ए-शरीर का,
मेरा भी खाक होगा, तेरा भी ख़ाक होगा..!!

चाहे कितने भी हम होते है मजबूर,
जो घमंड करते है उनसे रहते है दूर..!!

Ghamand%20Shayari%20in%20Hindi%20(14)

Ghamandi Logo Ke Liye Shayari

फायदा नहीं इतना पढ़ कर कामयाब होने का,
अगर गर्व और गुरूर में फ़र्क़ ही न पता चले..!!

करना है राज तो किसी के दिल पर करो,
लेकिन घमंड से अपने किसी को मजबूर मत करो..!!

जब इंसान का घमंड और पेट दोनों बढ़ने लगे,
तब वो चाहकर भी किसी को गले नही लगा सकता..!!

Conclusion

दोस्तों, आशा करता हूँ कि आपको ऊपर दिए गए सभी Ghamand Shayari in Hindi (घमंड शायरी) पसंद आए होंगे। आप इन शायरियों को आसानी से कॉपी करके अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर अपने दोस्तों और परिवारों के साथ साझा कर सकते हैं।

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories