Are you looking for God Shayari In Hindi? Then you are in the right place here are some of the best God Shayari Status listed that you can check out as your scroll down.
God is important because without him we would be lost. Without a guiding light, we would be forced to stumble around in the dark, looking for answers that may never come. But with God, we have a never-ending source of wisdom and strength to help us through whatever life throws our way. God Shayari is the best way to connect with God. It is a way to express your love and gratitude towards Him. It is also a great way to ask for guidance and wisdom.

Table of Contents
God Shayari
जो कुछ है तेरे दिल में, सब उसको खबर है,
बंदे तेरे हर हाल पर भगवान की नज़र है…
ईश्वर पर भरोसा रख अपने गमों की नुमाइश न कर,
जो तेरा है वो तेरे दर पे चल के आयेगा
रोज-रोज उसे पाने की ख्वाहिश न कर…
क्यू खोजते हो तुम
ईश्वर को सारे जहान में।
कभी खुदके अंदर जांखके देखो
वो मिलेगा तुमको वहाँ पें..!!

God Shayari in Hindi
भगवान वह नहीं जो मन की मनोकामनाओं को
पूरा करता हो बल्कि भगवान वह है जो
मन से मनोकामनाओं का नाश करता हो..!!
हे मालिक! मेरी गुमराहियों
मेरे दोष देखकर उन्हें अनदेखा कर देना,
क्यूंकि मैं जिस माहौल में रहता हूँ,
उसका नाम दुनिया है..!!
मिटाने से मिटते नहीं ये भाग्य के लेख…
आप कर्म अच्छा करते चलें फिर ईश्वर की महिमा देखें..!!

Bhagwan Shayari
मित्रता और प्रेम का अद्भुत पाठ पढ़ाने वाले श्री कृष्ण,
नाम के विलक्षण एवं बहुरंगी व्यक्तित्व को सलाम..!!
तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाए,
तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाए,
यूँ तो कर्म मेरे भी कुछ ख़ास अच्छे नहीं,
मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाए।
भगवान चाहे तो पता भी नहीं हील सकता
और जो भक्त चाहे वो भगवान भी नहीं टाल सकता..!!

भगवान पर शायरी स्टेटस
जो मनुष्य जीवन में सत्य के मार्ग पर चलता हैं,
उसका सफ़र ईश्वर के पास आकर ही समाप्त होता हैं..!!
तेरा हाथ सिर पे होने से
मेरे सब काम साकार होते हैं,
मैं जहाँ भी देखता हूँ तुझे मेरे मोहन
मुझे तो बस तेरे दीदार होते हैं।
मुझे अपने आप में कुछ यु बसा लो,
के ना रहू जुदा तुमसे और खुद से तुम हो जाऊ..!!

Inspiring God Shayari
हर मुसीबत में वही हाथ थामता है
भक्त की हर कमजोरी को जानता है
सच्चे मन से जो पुकारता है भगवान को
भगवान उस वक्त की हर बात मानता है..!!
जब आओ तब जागेंगे ये, उठेंगे ,
करेंगे कोशिशें ,थक भी जाएंगे पर रुकेंगे नहीं,
ईश्वर की क्या बात करूं में ये खुद ही एक भगवान है,
वो सफ़ेद कोट वाला डॉक्टर भी मेरा महान है..!!
हे मेरे भोले नाथ अगर मैं खामोश हूँ तो क्या
आप ही कभी आवाज दे दीजिए
मुझे भी तो अहसास हो जाए कि आप भी बेचैन हैं मेरे लिए..!!

भगवान पर विश्वास शायरी
मेरे जिस्म जान में बस नाम तुम्हारा है मेरे श्याम,
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह अहसास भी तुम्हारा है…!!
मुझे तलाश है अपने वजूद की
और मेरा वजूद मेरे शिव है
इसलिए मुझे तलाश है अपने शिव की..!!!
श्रद्धा का मतलब हैं आत्मविश्वास और,
आत्मविश्वास का मतलब हैं ईश्वर में विश्वास!..!!

ईश्वर प्रेम पर शायरी
पत्ता भी हिलता है तो उसी के हुकम से,
अधिकार है हमारा खुद ही के कर्म से…!!
मेरी दिलोजान में बसा तुम्हारा नाम प्रभु
जिंदगी में मैं खुश हूं तो वो है तेरा काम प्रभू
हर पल तू ने ही मुझे राह दिखाई है
मैं हूं निर्बल और तू है बलवान प्रभु..!!
जो कुछ मैंने खोया वो मेरी नादानी,
जो कुछ मैंने पाया वो मेरे प्रभु की महेरबानी..!!
Also, Check Out –
Best Raju Srivastav Jokes in Hindi