Good Night Shayari: हेलो दोस्तों, आज मैं आपके साथ साझा करने जा रहा हूं Good Night Shayari in Hindi। गुड नाईट के समय यदि आप अपनी किसी करीबी को शुभ रात्रि के मैसेज भेजना चाहते हैं तो आज इस लेख के माध्यम से मैं आपके साथ कुछ चुनिंदा गुड नाईट शायरी शेयर करने वाले हैं।
रात को सोने से पहले अपने प्रिय या अपने करीबी को गुड नाइट कहना एक अच्छी आदत है और अगर आप भी अपने प्रिय या करीबी को गुड नाईट के साथ एक शुभ संदेश भेजना चाहते हैं, तुम नीचे दिए गए गुड नाईट शायरी को अवश्य पढ़ें। इस लेख में आपको एक से बढ़कर एक गुड नाईट शायरी पढ़ने को मिलेंगे और प्रत्येक शायरी के साथ फोटो भी उपलब्ध है जिसे आप डाउनलोड कर अपने फ्रेंड्स और किसी भी करीबी के साथ शेयर कर सकते हैं।
Good Night Shayari For Love

तेरे सपनों में खो जाऊं तो अच्छा है.!!
तेरी जुल्फ मुझ पर बिखर जाये तो अच्छा है.!!
किसी रात को तेरी बाँहों में सो जाऊं और,,,
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है.!!

सोचकर देखा तो…
तुम मेरे बहुत करीब थे,
देखकर सोचा तो…
पाया फासला ही फासला !!

कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है…

चाँद है और चांदनी रात है, होती सितारों से तेरी बात है,
होती है हमारी हर रात प्यारी इसलिए क्योंकि,
तुम्हारी प्यारी प्यारी याद हमारे साथ है…

हर रात सिर्फ आपकी ही बात होती है…
जब नज़रों से नजरें दो चार होती हैं…
Popular on Web: