Gulzar Shayari in Hindi: क्या आप गुलजार साहब द्वारा लिखी गई प्रसिद्ध शायरियां ढूंढ रहे हैं? यदि हां तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि इस लेख के माध्यम से मैं आप के साथ गुलजार साहब के द्वारा लिखी गई प्रसिद्ध शायरियौ का उल्लेख करने वाला हूं जिन्हें आप नीचे स्क्रॉल कर पढ़ सकते है।
गुलज़ार एक लोकप्रिय भारतीय कवि और गीतकार हैं। उन्होंने अपने काम के लिए कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें पद्म भूषण, साहित्य अकादमी पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं। उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है।
.jpg)
Table of Contents
Gulzar Shayari
वो मोहब्बत भी तुम्हारी थी नफरत भी तुम्हारी थी,
हम अपनी वफ़ा का इंसाफ किससे माँगते..
वो शहर भी तुम्हारा था वो अदालत भी तुम्हारी थी..!!
कोई पुछ रहा हैं मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत,
मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुराना..!!
मुझे तो तोफे में अपनों का वक़्त पसंद है
मगर आज कल इतने महंगे तोफे देता कौन है..!!
Also Read:
Shailesh Lodha Maa Kavita in Hindi
.jpg)
Gulzar Shayari in Hindi
रोई है किसी छत पे, अकेले ही में घुटकर,
उतरी जो लबों पर तो वो नमकीन थी बारिश..!!
बेशूमार मोहब्बत होगी उस बारिश की बूँद को इस ज़मीन से,
यूँ ही नहीं कोई मोहब्बत मे इतना गिर जाता है..!!
मैं दिया हूँ! मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अँधेरे से हैं,
हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ हैं..!!
.jpg)
Gulzar Shayari on Life in Hindi
आइना देख कर तसल्ली हुई
हम को इस घर में जानता है कोई..!!
वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,
हम भूल गए हैं रख के कहीं..!!
तुम्हारी ख़ुश्क सी आँखें भली नहीं लगतीं
वो सारी चीज़ें जो तुम को रुलाएँ, भेजी हैं..!!
.jpg)
2 Lines Gulzar Shayari in Hindi
कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं और,
कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता..!!
हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते..!!
मुझे रिश्तो की लंबी कतारों से मतलब नहीं
कोई दिल से हो मेरा तो एक शख्स भी काफी है..!!
.jpg)
Gulzar Love Shayari in Hindi
हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उनको,
क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया..!!
हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में,
रुक कर अपना ही इंतिज़ार किया..!!
ज़मीं सा दूसरा कोई सख़ी कहाँ होगा
ज़रा सा बीज उठा ले तो पेड़ देती है..!!
.jpg)
Gulzar Shayari Status
काँच के पीछे चाँद भी था और काँच के ऊपर काई भी
तीनों थे हम वो भी थे और मैं भी था तन्हाई भी..!!
कौन कहता हैं कि हम झूठ नहीं बोलते,
एक बार खैरियत तो पूछ के देखियें..!!
शायर बनना बहुत आसान है,
बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए..!!
.jpg)
Gulzar Shayari on Zindagi
रोई है किसी छत पे अकेले ही में घुटकर,
उतरी जो लबों पर तो वो नमकीन थी बारिश..!!
वक़्त पे पांव कब रखा हमने,
ज़िंदगी मुंह के बल गिरी कैसे..!!
कुछ अलग करना हो तो
भीड़ से हट के चलिए,
भीड़ साहस तो देती हैं
मगर पहचान छिन लेती हैं..!!
.jpg)
Dosti Gulzar Shayari in Hindi
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,
मगर हमारी बेचेनियों की वजह बस तुम हो..!!
कौन कहता है हम झूंठ नहीं बोलते,
एक बार खैरियत पुछ कर तो देखिये..!!
कोई ख़ामोश ज़ख़्म लगती है,
ज़िंदगी एक नज़्म लगती है..!!
.jpg)
Funny Gulzar Shayari in Hindi
तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,
जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं..!!
छोटा सा साया था आँखों में आया था,
हमने दो बूंदों से मन भर लिया..!!
ज्यादा कुछ नहीं बदलता उम्र के साथ,
बस बचपन की ज़िद्द समझौतों में बदल जाती हैं..!!
.jpg)
Gulzar Shayari on Ishq in Hindi
देख दर्द किसी और का आह दिल से निकल जाती है,
बस इतनी सी बात तो आदमी को इंसान बनाती है..!!
किसी पर मर जाने से होती हैं मोहब्बत
इश्क जिंदा लोगों के बस का नहीं..!!
ये तो दस्तूर है
जो जितने पास है
वो उतना ही दूर है..!!

गुलजार शायरी स्टेटस डाउनलोड
कौन कहता हैं कि हम झूठ नहीं बोलते
एक बार खैरियत तो पूछ के देखियें..!!
बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला,
जब से डिग्रियां समझ में आयी पांव जलने लगे हैं..!!
अंजान परिंदे उड़ गए उनका क्या दुःख
यहाँ तो पाले हुए दूसरों की छत पर उतर रहे है..!!
.jpg)
गुलजार साहब की शायरी
गए थे सोचकर कि बात बचपन की होगी,
मगर दोस्त मुझे अपनी तरक्की सुनाने लगे..!!
मैंने मौत को देखा तो नहीं,
पर शायद वो बहुत खूबसूरत होगी..!!
जख्म कहाँ-कहाँ से मिले हैं छोड़ इन बातों को,
ज़िन्दगी तू तो बता, सफ़र और कितना बाकी है..!!
.jpg)
Gulzar Quotes in Hindi
तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं,
रात भी आयी और चाँद भी था, मगर नींद नहीं..!!
मेरे दिल में एक धड़कन तेरी हैं,
उस धड़कन की कसम तू ज़िन्दगी मेरी है..!!
पलट कर जवाब देना
बेशक गलत बात है
लेकिन सुनते रहो तो लोग
बोलने की हदें भूल जाते है..!!
.jpg)
Gulzar Status in Hindi
मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता,
हूँ मगर रोज़ सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है..!!
जो हमारे जज्बातो
की कद्र नही कर सकते,
उनके पीछे पागल होना
प्यार नहीं बेवकूफ़ी है..!!
यह तो एहसास के पक्के धागे हैं,
जो याद करने से और मजबूत हो जाते हैं..!!
.jpg)
गुलज़ार शायरी हिंदी में
ख़ुदा तूने तो लाखो की
तकदीर संवारी है,
मुझे दिलासा तो दे की
अब तेरी बारी हैं..!!
महदूद हैं दुआएँ मेरे अख्तियार में,
हर साँस हो सुकून की तू सौ बरस जिये..!!
आप के बाद हर घड़ी हम ने,
आप के साथ ही गुज़ारी है..!!