101+ Bewajah Gussa Shayari in Hindi | प्यार में गुस्सा शायरी

Gussa Shayari in Hindi: दोस्तों यदि आप गुस्सा शायरी ढूंढ रहे है तो यह लेख आपके लिए है कुइकी इस लेख के माध्यम से आज में आपके साथ बेस्ट Gussa Shayari For Love, Boyfriend, Girlfriend, and Husband किया है जिसे आप इस पोस्ट में पढ़ सकते है और अपने दोस्त और परिवार के साथ साझा भी कर सकते है।

गुस्सा एक तीव्र भावना है जो निराशा, शत्रुता और जलन की भावनाओं की विशेषता है। यह एक सामान्य मानवीय भावना है, लेकिन बार-बार या गंभीर होने पर यह समस्याग्रस्त हो सकती है। गुस्सा किसी ऐसी स्थिति या घटना के कारण हो सकता है जो आपको खतरा या शक्तिहीन महसूस कराता है। यह शारीरिक या भावनात्मक दर्द, या अपने या किसी अन्य व्यक्ति से गुस्सा के कारण भी हो सकता है।

गुस्सा को अक्सर एक नकारात्मक भावना के रूप में देखा जाता है, लेकिन यह वास्तव में कुछ स्थितियों में मददगार हो सकता है। उदाहरण के लिए, गुस्सा आपको अपने या दूसरों के लिए खड़े होने में मदद कर सकता है, या यह आपको अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव करने के लिए प्रेरित कर सकता है। हालांकि, अगर गुस्सा आपके जीवन में लगातार समस्याएं पैदा कर रहा है, तो इससे रचनात्मक तरीके से निपटने के तरीके खोजना महत्वपूर्ण है।

Gussa%20Shayari%20in%20Hindi%20(1)

Gussa Shayari

मै मुस्कुरा कर अपनी किस्मत,
पर सारा गुस्सा उतार देता हूँ..!!

साथ छोड़ना बहुत मुश्किल है,
तेरे से नाता तोड़ना बहुत मुश्किल है,
तू जान इस दिल की,
तुझसे रूठ जाना बहुत मुश्किल है..!!

तेरा रूठ जाना क्या,
उस चाँद का शर्मना क्या,
बदल दूँ या बदल जाऊं,
फिर मैं क्या जमाना क्या..!!

Gussa%20Shayari%20in%20Hindi%20(2)

Gussa Shayari in Hindi

मोहब्बत में शक और गुस्सा वो ही करता है,
जो कभी भी तुम्हे खोना नही चाहता..!!

देखों इस अजीब तरह से,
भी इश्क़ हमसें निभाती है वो,
हमी पे गुस्सा कर फ़िर कंधे,
पर सर रख सो जाती है वो..!!

मेरा गुस्सा वही पर खत्म हो जाता है जहाँ,
प्यार से वो पगली बोलती है “Sorry बाबा Sorry”..!!

Gussa%20Shayari%20in%20Hindi%20(3)

गुस्सा शायरी

गुस्से में अक्सर लोग,
कड़वा सच बोल ही देते है..!!

आपका गुस्सा आपके चरित्र,
को परिभाषित करता है,
देखना ये है की आपको किन,
चीजो पर गुस्सा आता है..!!

जो हमेशा गुस्से में रहे उसे छोड़ना जरूरी है,
ऐसे मूर्ख इंसान का घमंड तोड़ना जरूरी है..!!

Gussa%20Shayari%20in%20Hindi%20(4)

गुस्सा फनी शायरी

खुद की कमियों पर गुस्सा करना सिखिए,
आपका व्यक्तित्व निखरता चला जायेगा..!!

ना तो तेरी शान कम होती,
ना रूतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने,
वही हंस के कहा होता..!!

जब आप अपने गुस्से पर काबू पा लेते हो,
तो आप अपने आप पर काबू पा लेते हो..!!

Gussa%20Shayari%20in%20Hindi%20(5)

गुस्सा शायरी दो लाइन

जिन्हें गुस्सा आता हैं वो लोग सच्चे होते है,
मैंने झूठो को अक्सर मुस्कराते हुए देखा है..!!

कैसे कह दें कि उनके कुछ नहीं लगते हम,
उनके गुस्से पर आज भी हमारा ही हक है..!!

छोटी छोटी बात पर गुस्सा करने वाले,
लोग वही होते है. जो दिल से प्यार और,
सोच में फिकर रखते है..!!

Gussa%20Shayari%20in%20Hindi%20(6)

Best Friend Se Gussa Shayari

मोहब्बत में गुस्सा वही करता है,
जिसमें मोहब्बत कूट-कूट के भरी होती है..!!

ना जाने क्यूं नजर लगी जमाने की,
अब वजह मिलती नही मुस्कुराने की,
तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज था,
हमारी आदत छूट गई मनाने की..!!

खुद की कमियों पर गुस्सा करना सिखिए,
आपका व्यक्तित्व निखरता चला जायेगा..!!

Gussa%20Shayari%20in%20Hindi%20(7)

Bewajah Gussa Shayari

बेहद गुस्सा करते हो आजकल नफरत,
करने लगे हो या मोहब्बत ज्यादा हो गयी..!!

उसका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा है,
क्योंकि ना तो उसका गुस्सा कम होता हैं,
और ना ही मेरा प्यार..!!

जो अपने गुस्से को अपनी ताकत बना सकते है,
वो एक ना एक दिन जरूर सफल होते है..!!

Gussa%20Shayari%20in%20Hindi%20(8)

Gussa Shayari In Hindi For Girlfriend

जो आपसे प्यार करते है वही,
आपसे सबसे ज्यादा गुस्सा होते है..!!

जो इंसान अपने आप को नहीं समझ सकते,
सबसे ज्यादा वही गुस्सा होते है..!!

गुस्से में भी उसका प्यार दिखता है,
तकलीफ़ भले मुझको दे दर्द उसको होता है..!!

Gussa%20Shayari%20in%20Hindi%20(9)

प्यार में गुस्सा शायरी

बेवजह किसी पर गुस्सा ना करना ऐ दोस्त,
सुना है अक्सर रिश्ते बिखर जाया करते हैं..!!

हम जानते है मायने रिश्तों के,
इसलिए गुस्सा हम नही हो पाते,
समझ सकते है हम उनकी तकलीफ को,
हमे जो अपना हक्क समजते है..!!

रूबरू था कोई शख्स आइने में मुझसे,
गुस्से में मुझे देखकर वो रोने लग गया..!!

Gussa%20Shayari%20in%20Hindi%20(10)

Gussa Shayari Images

तुम्हारे चेहरे पर गुस्सा देख कर ना जाने,
क्यूँ तुम पर और भी प्यार आता हैं..!!

तेरे गुस्से पर मुझे आज,
बहुत प्यार आया,
कोई तो है जिसने मुझें,
इतने हक़ से धमकाया..!!

कोई और तकलीफ दे तो गुस्सा आता है,
पर जब कोय अपना तकलीफ दे तो रोना आता है..!!

Gussa%20Shayari%20in%20Hindi%20(11)

Love Gussa Shayari

गुस्सा इतना है कि तुमसे कभी बात भी न करू,
फिर भी दिल में तेरी फ़िक्र खुद से ज्यादा है..!!

जो दोस्त तुम्हारा गुस्सा बरदाश्त कर ले और,
तुम्हारा साथ रहे तो समझ लो की तुम्हारा सच्चा दोस्त है..!!

मुझे गुस्सा उन पर नहीं खुद पर आता है,
के मैंने इतनी ज्यादा उन्हें मोहब्बत क्यों दी थी..!!

Gussa%20Shayari%20in%20Hindi%20(12)

Girlfriend Gussa Shayari

तुम को आता है प्यार पर ग़ुस्सा,
मुझ को ग़ुस्से पे तो प्यार आता है..!!

आपके प्यार की कद्र कोई पराया भी करेगा,
लेकिन आपके गुस्से की कद्र केवल अपने ही करेंगे..!!

दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है,
होश जब आता है तो वक्त निकल जाता है..!!

Gussa%20Shayari%20in%20Hindi%20(13)

Attitude Gussa Shayari

कुछ लोग इतने कमाल होते है,
कि बिन वजह गुस्से से लाल होते है..!!

बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,
मिले या ना मिले तू हर हाल मे कबूल है..!!

बेवजह इंसान गुस्सा तब होता है,
जब समस्या का उसके पास हल नहीं होता है..!!

Gussa%20Shayari%20in%20Hindi%20(14)

Itna Gussa Shayari

वैसे तो बहुत अच्छा हूँ मैं,
पर सिर्फ गुस्सा न आने तक..!!

कितना गुस्सा था मन में मेरे उसके दो,
आँसू देखकर ही बह गया..!!

कुछ मत कहना गुस्सा रहना,
मैं रात धरा के शानो पर,
रोते हुए बिता दूँगी..!!

Gussa%20Shayari%20in%20Hindi%20(15)

Gussa Shayari Boyfriend ke liye

आखिर तुम्हें क्यों आता है क्रोध,
इस बात का कभी जरूर लेना शोध..!!

जब इंसान का विनाश,
नजदीक आता है पहले,
विवेक मर जाता है,
फिर गुस्सा आता है..!!

ए उम्र तुझपर गुस्सा कर देना,
छोड़ दिया है हमने,
वरना दुनिया तो हर वक़्त,
एहसास दिलाती है तुम्हारा..!!

Gussa%20Shayari%20in%20Hindi%20(16)

Gussa Shayari For Husband

पहले ही प्यार तुम्हारा कहर लगता है,
उस पर गुस्सा तुम्हारा जहर लगता है..!!

नफ़रत और गुस्सा आता है खुदपर,
के क्यों आपसे दिल लगाया,
लेकिन आपने तो मासूम से अरमानों को,
आसानी से मरोड़कर रख दिया..!!

अक्सर पूछते है मुझसे,
तुझे आखिर हुआ क्या है,
गुस्से में बोलूं तो बोलते,
अरे, इसमें नया क्या है..!!

Gussa%20Shayari%20in%20Hindi%20(17)

Pyar Me Gussa Shayari

बेमिसाल है हुस्न तेरा,
गुस्सा भी तेरा बहुत खूब,
गर दो तुम इजाजत जानम,
तो प्यार में जाऊं डूब..!!

अब सितारों की रौशनी अच्छी नहीं लगती,
तेरे बाद ये ज़िंदगी अच्छी नहीं लगती,
गुस्से में वो मुझे छोड़ गई तन्हा,
मुस्कुराना चाहुँ तो हँसी अच्छी नहीं लगती..!!

बिछड़ कर तुझ से उदास रहते हैं,
ज़माने के सितम चुपचाप सहते हैं,
रूठ जाता हुँ गुस्से में खुद से,
बहते अश्क सदीयों की दास्ताँ कहते हैं..!!

हमें गुस्सा क्यों आता है?

गुस्सा से निपटना कठिन हो सकता है। यह वह एहसास है जो तब उत्पन्न होता है जब आपको लगता है की आपके साथ कुछ गलत हो रहा है। यह आपको हार मानने या सिर्फ चीखने के लिए प्रेरित कर सकता है। गुस्से में कई बार आप गलत निर्णय ले सकते है तो यह जानना जरुरी है की आखिर हमें गुस्सा आता ही क्यों है ताकि हम उसे कण्ट्रोल कर सके।

लोगों को गुस्सा आने के कई अलग-अलग कारण होते हैं। कभी-कभी ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि हमें लगता है कि हमारी बात नहीं सुनी जा रही है या हमारा सम्मान नहीं किया जा रहा है। दूसरी बार ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि हमें खतरा महसूस हो रहा है या हम असहाय महसूस कर रहे हैं। यह समझना महत्वपूर्ण है कि हमें गुस्सा क्यों आता है ताकि हम अपने गुस्से को स्वस्थ तरीके से प्रबंधित कर सकें।

Also, Check Out –

Matlabi Shayari In Hindi

Kamyabi Shayari in Hindi

Promise Shayari in Hindi

Naseeb Shayari Status in Hindi

Jhoot Shayari In Hindi

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories