85+ Best Haal E Dil Shayari in Hindi | हाल-ए-दिल शायरी

Haal E Dil Shayari in Hindi: दोस्तों, इस लेख में हमने कुछ Best Haal E Dil Shayari साझा किये हैं जिसे आप निचे स्क्रॉल कर पढ़ सकते है। इन शायरिओ को आप एक क्लिक में अपने सोशल मीडिया पेज पर भी शेयर कर सकते है।

भावनाओं को महसूस करना वास्तव में कभी-कभी तीव्र हो सकता है, है ना? खुश, उदास, उत्साहित और बहुत कुछ है। हमारी भावनाएं अक्सर हमें मन की विभिन्न अवस्थाओं के रोलरकोस्टर में ले जाती हैं। आप वास्तव में उन्हें समझा नहीं सकते हैं, लेकिन उनकी अपनी तीव्रता है जो आपको जीवंत महसूस कराती है। बस चारों ओर देखें और हमारे पास मौजूद भावनाओं की भीड़ का अनुभव करें! इस लेख में दिए गए हाल-ए-दिल शायरी को पढ़ कर आपको इंसानी भावाओ के बारे में जानने में मदद मिलेगी।

Haal%20E%20Dil%20Shayari%20In%20Hindi%20(1)

Haal e dil Shayari

हाल-ए-दिल हम भी सुनाते लेकिन,
जब वो रुख़्सत हुआ तब याद आया..!!

ये दिल का दर्द तो उम्रों का रोग है प्यारे,
सो जाए भी तो पहर दो पहर को जाता है..!!

दिल को मालूम है क्या बात बतानी है उसे,
उस से क्या बात छुपानी है ज़बाँ जानती है..!!

Haal%20E%20Dil%20Shayari%20In%20Hindi%20(2)

Haal e dil Shayari in Hindi

दिल संभाले नहीं संभलता है,
जैसे उठ कर अभी गया है कोई..!!

कुछ लिख नहीं पाते कुछ सुना नहीं पाते,
हाल-ए-दिल जुबान पर ला नहीं पाते,
वो उतर गए हैं दिल की गहराइयों में,
वो समझ नहीं पाते और हम समझा नहीं पाते..!!

मुझे उस जगह से भी मोहब्बत हो जाती है,
जहाँ बैठ कर एक बार तुम्हें सोच लेता हूँ..!!

Haal%20E%20Dil%20Shayari%20In%20Hindi%20(3)

हाल पूछने की शायरी

देख लेते जो मेरे दिल की परेशानी को,
आप बैठे हुए ज़ुल्फ़ें न सँवारा करते..!!

कमी मुझ में तो बस इतनी सी है मेरे दोस्तों,
हाल-ए-दिल अपना सभी को सुना देता हूँ,
मालूम है मुझको कि कोई साथ नहीं देता,
फिर भी दिल से सबको अपना बना लेता हूँ..!!

इस छोटे से दिल में किस किस को जगह दूँ मैं,
ग़म रहे, दम रहे, फरियाद रहे या तेरी याद..!!

Haal%20E%20Dil%20Shayari%20In%20Hindi%20(4)

Dil Ka Haal Romantic Shayari

हादसे कुछ दिल पे ऐसे हो गये,
हम समंदर से भी गहरे हो गये..!!

अजीब अंधेरा है ऐ इश्क़ तेरी महफ़िल में,
किसी ने दिल भी जलाया तो रोशनी ना हुई..!!

लाखों में इंतेखाब के क़ाबिल बना दिया,
जिस दिल को तुमने देख लिया दिल बना दिया,
पहले कहाँ ये नाज़ थे ये इश्वा-ओ-अदा,
दिल को दुआएँ दो तुम्हें क़ातिल बना दिया..!!

Haal%20E%20Dil%20Shayari%20In%20Hindi%20(5)

Haal E Dil Shayari 2 Line

दिल को इसी फ़रेब में रखा है उम्रभर,
इस इम्तिहां के बाद कोई इम्तिहां नहीं..!!

किसी का क्या जो क़दमों पर जबीं-ए-बंदगी रख दी,
हमारी चीज थी हमने जहाँ जानी वहाँ रख दी,
जो दिल माँगा तो वो बोले ठहरो याद करने दो,
जरा सी चीज़ थी हमने न जाने कहाँ रख दी..!!

जी तो चाहता है कि तुझे दिल में छुपा लूँ मैं,
मगर न कभी वक़्त ने इजाजत दी ना तुमने..!!

Haal%20E%20Dil%20Shayari%20In%20Hindi%20(6)

Haal E Dil Shayari In Hindi Font

वो रास्ता जो हमें उसके दिल तक ले जाता,
उम्र सारी उसी रस्ते की तलाश में गुजरी..!!

भूल शायद बहुत बड़ी कर ली,
दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली,
तुम मोहब्बत को खेल कहते हो,
हमने तो बर्बाद ज़िन्दगी कर ली..!!

एक ज़रा सी भूल खता बन गयी,
मेरी वफ़ा ही मेरी सजा बन गयी,
दिल लिया और खेल कर तोड़ दिया,
हमारी जान गयी और उनकी अदा बन गयी..!!

Haal%20E%20Dil%20Shayari%20In%20Hindi%20(7)

Haal E Dil Shayari Hindi Image

हर धड़कते पत्थर को लोग दिल समझते हैं,
उम्रें बीत जाती हैं दिल को दिल बनाने में..!!

दिल पर दस्तक देने कौन आ निकला है,
किस की आहट सुनता हूँ वीराने में..!!

हमसे भी पूछ लो कभी हाल-ए-दिल हमारा,
कभी हम भी कह सकें की दुआ है आपकी..!!

Haal%20E%20Dil%20Shayari%20In%20Hindi%20(8)

Haal E Dil Quotes In Hindi

उनसे नज़रें क्या मिलीं रोशन फ़िज़ाएं हो गईं,
आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है..!!

तन्हाई से लढ रहा हूँ या उसकी आदत हो चुकी है,
कुछ पता नही, मगर हाँ हाल-ए-दिल ये है की,
हम मोहब्बत के नाम से आज भी टूट जाते है..!!

याद परदेश में आता परिवार है,
दिल मिलने को बहुत यार लाचार है,
हाल दिल का सुनाऊँ किसे मैं यहाँ,
इस नगर में नहीं कोई भी यार है..!!

Haal%20E%20Dil%20Shayari%20In%20Hindi%20(9)

Best Haal E Dil Shayari In Hindi

हम लबों से कह न पाए उनसे हाल-ए-दिल कभी,
और वो समझे नहीं ये ख़ामोशी क्या चीज़ है..!!

आँसू भी आते हैं और दर्द भी छुपाना पड़ता है,
ये जिंदगी है साहब यहां जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है..!!

मुझे दर्द ए दिल का पता न था,
मुझे आप किस लिए मिल गए,
मैं अकेले यूँ ही मजे में था,
मुझे आप किस लिए मिल गए..!!

Haal%20E%20Dil%20Shayari%20In%20Hindi%20(10)

Haal E Dil Shayari Pic

बस इक झिजक है यही हाल-ए-दिल सुनाने में,
कि तेरा ज़िक्र भी आएगा इस फ़साने में..!!

दर्द का साज़ दे रहा हूँ तुम्हे,
दिल का हर राज़ दे रहा हूँ ‍‌तुम्हे,
ये गज़ल-गीत सब बहाने हैं,
मैं तो आवाज़ दे रहा हूँ ‍‌तुम्हे..!!

उनकी एक नजर को तरसते रहेंगे,
ये आंसू हर बार बरसते रहेंगे,
कभी बीते थे कुछ पल उनके साथ,
बस यही सोच कर हसते रहेंगे..!!

Haal%20E%20Dil%20Shayari%20In%20Hindi%20(11)

Haal E Dil Bayaan Shayari

हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो..!!

वो रोए तो बहुत पर मुझसे मुंह मोर कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़ कर रोज,
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
पता चला मेरे पिछे वो उन्हे जोड़ कर रोए..!!

बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले,
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं..!!

Haal%20E%20Dil%20Shayari%20In%20Hindi%20(12)

मेरा हाल ए दिल शायरी

मैं नहीं कहता क्या तुमने किया है,
जो मौज़ूद हया हो तो न आईना देखना..!!

वफ़ा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे..!!

मेरी आँखों से जो टपका वो पानी नहीं है,
ये कतरें हैं खून के जो तूने दियें हैं..!!

Haal%20E%20Dil%20Shayari%20In%20Hindi%20(13)

Haal E Dil Shayari Status

अश्कों ने सब्र से बगावत कर डाली,
दर्द ने ज़ख्मों की शिकायत कर डाली..!!

कुछ नया नहीं था उनके लिए,
दिल तोड़ना अच्छा लगता था,
वो टूटे दिल के टुकड़ों को,
बड़े फ़ख्र से देखा करतें थे..!!

ना जाने कौन सी दौलत हैं कुछ लोगों के लफ़्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं..!!

Haal%20E%20Dil%20Shayari%20In%20Hindi%20(14)

Best Haal E Dil Shayari In Hindi Sms

हाल ए दिल उनको बताए कैसे,
दिल का हाल उनको सुनाए कैसे..!!

एक लफ्ज मोहब्बत का इतना सा फसाना है,
सिमटे तो दिले आशिक बिखरे तो जमाना है..!!

इक यही झिझक है हाल-ए-दिल सुनाने में,
ज़िक्र तेरा भी आएगा मेरे इस फसाने में..!!

Also Read:

Best Eid-Milad-Un-Nabi Shayari in Hindi

Rula Dene Wali Shayari in Hindi, Status, Quotes

Best 100+ Ruswai Shayari in Hindi

Best 100+ Zulf Shayari in Hindi [2022] बिखरी जुल्फें शायरी

101+ Saree Shayari in Hindi [साड़ी पर स्लोगन] Saree Quotes

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories