आज के इस भागदौड़ वाली जिंदगी में टेंशन, चिंता और परेशानियां सभी को है। यदि आप जीवन में खुश रहना चाहते हैं तुम सभी परेशानियों से बाहर निकल कर अपने जीवन को सकारात्मक तरीके से जीने की कोशिश करें। आज मैं आपके साथ Hapiness Quotes in Hindi शेयर करने वाला हूं जिसको पढ़ने से आपको खुशी मिलेगी और आप अच्छा महसूस करेंगे।
Table of Contents
Happiness Quotes in Hindi
परेशानियां तो सभी के जीवन में है लेकिन सभी दिक्कतों के बावजूद जो व्यक्ति खुश रहता है वही जीवन में आगे बढ़ता है। यदि आप भी अपनी परेशानियों से पीड़ित हैं तो नीचे दिए गए Happiness Quotes in Hindi को जरूर पढ़ें जिससे आपको खुशी का महत्व समझ में आएगा। नीचे दिए गए इमेजेस को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं ताकि जब भी आप उदास हो तो आप इन Happiness Quotes को पढ़कर Happy हो जाए।
Also Read – Girls Attitude Shayari in Hindi
![[50+] Smile and Happiness Quotes in Hindi That Make You Happy 1 Happiness Quotes in Hindi 18](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Happiness-Quotes-in-Hindi-18.jpg)
Smile and happiness Quotes in Hindi
ऐसी हसी हसो जो आँखों से झलक जाए,
हमेशा अपनी आत्मा को गले लगाओ और,
अपनी मुस्कान सदा दिल से ही करो !!
अपने तो शरारत करने करते चलाकि खिख लिया है
वो तो अब भी शरारती बच्चा है
उसकी मुस्कान अभी भी सच्चा है.
एक मुस्कान मुसीबत से निकलने का सबसे अच्छा तरीका है,
तब भी जब ये बनावटी हो ।
![[50+] Smile and Happiness Quotes in Hindi That Make You Happy 2 Happiness Quotes in Hindi 2](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Happiness-Quotes-in-Hindi-2.jpg)
Shayari On Happiness in Hindi
जीवन में आप कितने खुश है ये महत्वपूर्ण नही है !
बल्कि आपकी वजह से कितने लोग खुश हैं ये महत्वपूर्ण है !!
जिस पल के लिए आप खुश हो जाओ
वही पल आपका जीवन है
जब आप खुद को खुश रखना और,
स्माइल करना सीख जाते हैं,
तब आप स्माइल की कीमत जानते हैं !!
![[50+] Smile and Happiness Quotes in Hindi That Make You Happy 3 Happiness Quotes in Hindi 3](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Happiness-Quotes-in-Hindi-3.jpg)
Happy life Quotes in Hindi
शी का कोई रास्ता नहीं है,
मगर खुश रहने का रास्ता होता है।
सबको सुखी रखना बेशक
हमारे हाथ में नहीं है,
पर किसी को दुखी ना करें
ये जरूर हमारे हाथ में है!!
जो तख्त पर बैठे मुस्काये वो मुस्कान शाही है,
वो जो जरूरतमंदों के काम आये वो रवैया शाही है.
![[50+] Smile and Happiness Quotes in Hindi That Make You Happy 4 Happiness Quotes in Hindi 4](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Happiness-Quotes-in-Hindi-4.jpg)
Happiness Quotes in Hindi with Images
दुःख में कोई किसी का साथ नही देता है !
इसलिए खुश रहने की आदत डाल लो !!
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है जो बिना मोल के भी अनमोल है,
इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता,
और पाने वाला निहाल हो जाता है!
घास हमेशा हरियाली वाली होती है,
जहां आप इसे पानी देते हैं।
![[50+] Smile and Happiness Quotes in Hindi That Make You Happy 5 Happiness Quotes in Hindi 5](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Happiness-Quotes-in-Hindi-5.jpg)
Khushi Quotes in Hindi
ख़ुशी से बढ़कर ज़िन्दगी में और
कोई बड़ा तोहफा नहीं
इसलिए सभी को खुशियाँ बाटिये.
एक मुस्कुराहट खुशी है और मैं इसे आपकी-अपनी नाक के नीचे ही सही से पा सकता हूँ।
सुख के समय सब मुस्कुरा लेते हैं,
मगर हमें दुख़ और पीड़ा के समय में भी
मुस्कुराना सीखना चाहिए !!
![[50+] Smile and Happiness Quotes in Hindi That Make You Happy 6 Happiness Quotes in Hindi 6](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Happiness-Quotes-in-Hindi-6.jpg)
Khushi Ke pal Quotes in Hindi
खुश रहने के लिए संकल्प लें,
और आपकी खुशी और आप कठिनाइयों के खिलाफ एक अजेय मेजबान बनाएंगे।
भूल जाओ अपना बिता हुआ कल,
दिल में बसा लो बाद आने वाला पल,
मुस्कुराओ चाहे जो कुछ भी हो कल,
फिर खुशियाँ लाएगा अगला हर एक पल.
एक दयालु दिल आनंद का एक झरना है,
जिससे उसके आस-पास के क्षेत्र में सब कुछ मुस्कुराता हुआ दिखता है।
![[50+] Smile and Happiness Quotes in Hindi That Make You Happy 7 Happiness Quotes in Hindi 7](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Happiness-Quotes-in-Hindi-7.jpg)
Happy Life Quotes in Hindi 2 line
एक सरल मुस्कान,
यह आपके दिल खोलने और
दूसरों के प्रति दयावान होने की शुरुआत है.
एक मुस्कान पहन लो और दोस्त बन जायेंगे;
एक उदासी पहन लो झुर्रियाँ आ जायेंगी।
सच्ची खुशी आत्म-संतुष्टि के माध्यम से प्राप्त नहीं होती है,
लेकिन एक उद्देश्य के लिए निष्ठा के माध्यम से प्राप्त होती है।
![[50+] Smile and Happiness Quotes in Hindi That Make You Happy 8 Happiness Quotes in Hindi 8](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Happiness-Quotes-in-Hindi-8.jpg)
Happiness Quotes in Hindi One Line
खुश हूँ मैं क्योंकि
मुझे सपनों से ज्यादा अपनों की फ़िक्र है
अगर जीवन में कुछ समझ न आए तो बस Smile करो,
इससे कठिन समय आसानी से कट जाएगा !!
कोई आवश्यक नही है कि आप मीठा खिलाकर किसी का मन मीठा करे !
आप केवल मीठा बोलकर ही लोगो को ख़ुशी दे सकतें हैं !!
![[50+] Smile and Happiness Quotes in Hindi That Make You Happy 9 Happiness Quotes in Hindi 9](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Happiness-Quotes-in-Hindi-9.jpg)
हैप्पीनेस पर स्लोगन हिंदी में
दौलत की तरह ख़ुशी भी प्रत्यक्ष रूप से नही मिलती
यह किसी उपयोगी सेवा के फलस्वरूप ही मिलती है
ज़िन्दगी की इस भाग दौड़ में
मैं छोटी छोटी खुशियाँ चुराना सीखना चाहता हूँ.
सच्चा व्यक्ति मुसीबत में मुस्कुराता है,
विपत्ति से शक्ति प्राप्त करता है,
और निंदा से वीर बनता है.
![[50+] Smile and Happiness Quotes in Hindi That Make You Happy 10 Happiness Quotes in Hindi 10](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Happiness-Quotes-in-Hindi-10.jpg)
Happy Mood Shayari in Hindi
आपकी ख़ुशी आपकी आजादी में हैं
अगर आप आज़ाद नहीं तो खुश भी नहीं
पैसा आपके लिए खुशियाँ नही खरीद सकता !
लेकिन वो दुःख को कुछ सुखद रूप में अनुभव करा सकता है !!
छोटी छोटी खुशियां ही तो
जीने का सहारा बनती है ।।
ख्वाहिशों का क्या
वो तो पल-पल बदलती है।।
![[50+] Smile and Happiness Quotes in Hindi That Make You Happy 11 Happiness Quotes in Hindi 11](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Happiness-Quotes-in-Hindi-11.jpg)
Happy Shayari in Hindi
खुशियाँ उन चीज़ों से नहीं आती जो हमारे पास न हो
बल्कि उन चीज़ों से आती हैं जो हमारे पास हैं
खुद से प्यार करना सीखें
फिर देखना ज़िन्दगी खुशियों से भर जाएगी
मुस्कान हर समस्या का सामना करने,
हर डर को कुचलने और,
हर दर्द को छिपाने का सबसे बढ़िया तरीका है.
![[50+] Smile and Happiness Quotes in Hindi That Make You Happy 12 Happiness Quotes in Hindi 12](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Happiness-Quotes-in-Hindi-12.jpg)
फीलिंग हैप्पी स्टेटस इन हिंदी
यदि आपकी ख़ुशी इस बात पर निर्भर करती है कि कोई और क्या करता है !
तो मेरा मानना है कि आपको ज़रूर कोई समस्या है !!
जीवन खुशियों और आंसुओं से भरा है;
मजबूत बनो और खुद पर विश्वास रखो।
जो बड़ो की सेवा नहीं करते
वे जीवन में सुखी नहीं रहते
![[50+] Smile and Happiness Quotes in Hindi That Make You Happy 13 Happiness Quotes in Hindi 13](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Happiness-Quotes-in-Hindi-13.jpg)
मुस्कान स्टेटस हिंदी
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी.
एक पल के लिए ही सही
मगर किसी के चेहरे की मुस्कान तो बनो
इस क्षण के लिए खुश हो जाओ।
यह क्षण तुम्हारा जीवन है।
![[50+] Smile and Happiness Quotes in Hindi That Make You Happy 14 Happiness Quotes in Hindi 14](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Happiness-Quotes-in-Hindi-14.jpg)
Shayari On happiness
उन लोगों के सामने हमेशा खुश रहो
जो आपको पसंद नहीं करते क्योंकि
आपकी खुशी उन्हें चैन से जीने नहीं देगी
ख़ुशी कोरोना की तरह है
जितना लोगों में बाटेंगे उतना ही ज्यादा फैलेगी
दौलत की तरह ख़ुशी भी प्रत्यक्ष रूप से नही मिलती !
यह किसी उपयोगी सेवा के फलस्वरूप ही मिलती है !!
![[50+] Smile and Happiness Quotes in Hindi That Make You Happy 15 Happiness Quotes in Hindi 15](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Happiness-Quotes-in-Hindi-15.jpg)
True Happiness Quotes Hindi
ख़ुशी इस बात पर निर्भर नही करती कि आप कौन है या आपके पास क्या है !
यह इस बात पर निर्भर करती है कि आप क्या सोचते हैं !!
जिस पल के लिए आप खुश हो जाओ !
वही पल आपका जीवन है !!
खुशी और शान्ति अंदर से आती है,
ढूंढने से नहीं
![[50+] Smile and Happiness Quotes in Hindi That Make You Happy 16 Happiness Quotes in Hindi 16](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Happiness-Quotes-in-Hindi-16.jpg)
Happy Quotes in Hindi on Life
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार हैं !!
जो बिना मोल के भी अनमोल हैं !!
इसमें देने वाले का कुछ कम नही होता हैं !!
और पाने वाला निहाल हो जाता हैं !!
नाखुशी का केवल एक कारण है,
आपके पास अपने सिर पर झूठे विश्वास इतने व्यापक हैं,
इसलिए आमतौर पर इन्हें आयोजित करें,
तभी आप खुश रह सकते हैं।
अब तो लगता है जो कम दुखी है
वही सबसे ज्यादा सुखी है.
![[50+] Smile and Happiness Quotes in Hindi That Make You Happy 17 Happiness Quotes in Hindi 17](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Happiness-Quotes-in-Hindi-17.jpg)
हैप्पीनेस स्टेटस इन हिंदी
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी,
मुस्कुराते हुए सब गम भुलाना है जिंदगी,
जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है,
हार कर खुशियां मनाना भी है जिंदगी!
यदि आप अपना पूरा जीवन तूफान के इंतजार में बिताते हैं,
तो आप कभी भी धूप का आनंद नहीं ले सकते।
जीवन में दुःख और सुख दोनों एक साथ चलते हैं !
जब एक थक जाता है तो दूसरा उसका स्थान ले लेता है !!
![[50+] Smile and Happiness Quotes in Hindi That Make You Happy 1 Happiness Quotes in Hindi 18](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Happiness-Quotes-in-Hindi-18.jpg)
Love Happiness Quotes in Hindi
खुशनसीब वो नही जिसका नसीब अच्छा है !
बल्कि खुशनसीब वो है जो अपने नसीब से खुश है !!
ख़ुशी हवा की तरह मीठी होती है
इसे आप जितना अधिक बाटेंगे ये उतना ही फैलेगी
माना कि जिंदगी आसान नहीं
मगर मुस्कुरा कर चलने में कोई नुकसान नहीं
खुश रहने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है !
कि आप अपने जीवन का आनंद लें यह सबसे ज़्यादा मायने रखता है !!
Ending Words
बहुत लोग सिर्फ इन Smile and happiness Quotes in Hindi को पढ़कर और कुछ दिनों में ही भूल जाते हैं। यदि आपके साथ भी यह समस्या है तो आप ऊपर दिए गए इमेजेस को अपने फोन में डाउनलोड करें ताकि जब भी आपको इनको कोट्स को पढ़ना हो तो आपके फोन में इमेजेस उपलब्ध हो।
आशा करता हूं ऊपर दिए गए कोट्स आपको पसंद आए होंगें। Happiness Quotes in Hindi को अपने मित्रों और परिवार में जरूर शेयर करें ताकि वह भी हैप्पी हो सके। वो कहते हैं ना “खुशियां बांटने से खुशियां बढ़ती है”।