110+ Happy Children’s Day Shayari 2022 | बाल दिवस पर शायरी

बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है। यह दिन अंतरराष्ट्रीय एकजुटता को बढ़ावा देने, दुनिया भर में बच्चों के बीच जागरूकता और बच्चों के कल्याण में सुधार के हेतु से मनाया जाता है। दोस्तों, आज इस लेख के माध्यम से मै आपको Best Children’s Day Shayari साझा करने वाला हु जिसे आप अपने सोशल मीडिया के जरिए अन्य लोगो को भी शेयर कर सकते है।

बाल दिवस बचपन की खुशियों का जश्न मनाने और हमारे जीवन में बच्चों के महत्व को पहचानने का एक विशेष दिन है। यह बचपन के सुनहरे पलों की सराहना करने और बच्चों द्वारा दुनिया में लाए जाने की आशा को प्रतिबिंबित करने का दिन है। बच्चो के लिए स्कूल में खास आयोजन किया जाता है और उन्हें तरह-तरह के गिफ्ट्स भी दिए जाते है. बच्चे इस दिन को खूब एन्जॉय करते है और वह अक्सर इस दिन को अपने टीचर के साथ स्कूल में मानते है। तो आइए चलिए बिना किसी देरी के पढ़ते हैं Children’s Day Shayari का सबसे अच्छा संग्रह।

Children's%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(1)

Happy Children’s Day Shayari

अब तक हमारी उम्र का बचपन नहीं गया,
घर से चले थे जेब के पैसे गिरा दिए..!!

मेरा बचपन भी साथ ले आया,
गाँव से जब भी आ गया कोई..!!

माँ की कहानी थी,
परियों का फ़साना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था..!!

Children's%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(2)

Children’s Day Shayari in Hindi

झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम..!!

बाल दिवस है चाचा का जन्मदिवस,
ये है हम सबको प्यारा,
काश आज भी होते हमारे साथ चाचा प्यारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा..!!

चाचा का है जन्मदिन,सभी बच्चे आएंगे,
चाचा जी को फूल गुलाब से,हम बच्चे सब महकाएँगे..!!

Children's%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(3)

बाल दिवस शायरी 2022

ख़ुदा अबकी बार जो मेरी कहानी लिखना,
बचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना..!!

खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था,
थक हार के आना स्कूल से,
पर खेलने को तो जरूर था जाना..!!

जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता..!!

Children's%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(4)

Shayari On Children’s Day In Hindi

देश के प्रगति के हम है आधार,
हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने सहकर..!!

चाचा का है जन्मदिवस सभी बच्चे आएंगे,
चाचा जी को फूल गुलाब से,
हम बच्चे सब महकाएँगे..!!

झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम..!!

Children's%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(5)

Children’s Day Ki Shayari

नन्हें बच्चो के नन्हे हाथों को चंदा सितारों को छूने दो,
चंद पुस्तकें पढ़कर ये भी हमारे जेसे हो जायेगे..!!

बाल दिवस है चाचा का जन्मदिवस,
ये है हम सबको प्यारा,
काश आज भी होते हमारे साथ चाचा प्यारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा..!!

वो क्या दिन थे बालपन के,
जीवन के थे वे सुनहरे क्षण,
न दुःख से कोई नाता था,
न तो इतना गुस्सा आता था..!!

Children's%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(6)

Children’s Day Shayari Photo

हर बालक का था पंडित नेहरु से अनूठा नाता,
यही प्यार आजकल स्कूलों में बाल दिवस है कहलाता..!!

सबही के मन के चहेते थे चाचा नेहरू,
बालकों को खूब हंसाते थे चाचा नेहरु,
उनके प्रति दिल में उमड़ा है प्यार,
वे देते थे बच्चों को स्नेह अपार..!!

आइए हम इस दुनिया को छोटे बच्चों के,
लिए खुशी से रहने के लिए एक सुरक्षित,
स्थान बनाने का प्रयास करें..!!

Children's%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(7)

Children’s Day Image With Shayari

बच्चे गीली मिटटी की तरह हैं उसे कैसा,
भी आकार दो, वह उसी तरह बनते हैं..!!

अपने बच्चों की इच्छाओं को सुनें उन्हें,
प्रोत्साहित करें और फिर अपने निर्णय,
लेने के लिए उन्हें स्वायत्तता दें..!!

हमें चिंता है कि एक बच्चा कल क्या होगा,
लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि वह आज भी कोई है..!!

Children's%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(8)

Wishes Children’s Day Quotes in Hindi

हर बच्चा यह संदेश लेकर आता है कि ईश्वर,
अभी तक मनुष्य से निराश नहीं हुआ है..!!

हर बच्चा एक कलाकार है,
समस्या यह है कि एक बार,
जब हम बड़े हो जाते हैं तो,
कलाकार बने नहीं रहते..!!

बचपन में पूछते थे, बड़े होकर क्या बनोगे,
और हम डॉक्टर, इंजीनियर बनते थे,
काश आज फिर से कोई इक बार पूछ ले,
हम फिर से बच्चे बनना चाहते है..!!

Children's%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(9)

बाल दिवस पर शायरी हिंदी में

जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से ना था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता..!!

बच्चे गीली मिटटी की तरह हैं,
उसे कैसा भी आकार दो,
वह उसी तरह बनते हैं,
बच्चों को प्यार की जरूरत है,
खासकर तब जब वह कोई गलती करें..!!

दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन;
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है..!!

Children's%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(10)

Beautiful Lines For Children’s Day in Hindi

चाचा नेहरू अच्छे थे देश के काम में सच्चे थे,
आओ हम सब मिलाकर गाये उन्का जन्मदिवास मनाये..!!

हम बच्चे दुःख में भी मुस्कुराते,
और गीत ख़ुशी के गाते है,
क्योकि हम है सीधे सादे बच्चे,
हम है भारत माँ के सच्चे बच्चे..!!

हेलो गुरूजी आज आप कुछ मत कहना,
पुरे साल हमने आपकी सुनी है,
आज है आपको हमारी बात को सुनना..!!

Children's%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(11)

2 Lines Children’s Day Shayari

आज है बाल दिवस यह भुला न देना,
भूलकर भी आज के दिन हमें रुला न देना..!!

दिखने में वो छोटा है,
पर ख्वाब हैं उसके बड़े,
देश से करता प्यार बेशुमार,
मिले उसको खुशिया अपार..!!

सभी मिलकर आओ आज बाल दिवस मनाएं
पूरी दुनिया को इस दिन की अहमियत बतलाएं..!!

Children's%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(12)

चिल्ड्रन डे पर शायरी 2022

दादी नानी की कहानी से वो लेती हैं सीख,
तन-मन धन सब लेते हैं जीत..!!

बच्चों तुमसे अच्छा नही कोई,
बच्चों तुमसे सच्चा नहीं कोई,
बड़े भी बनना चाहे तुम जैसे,
पर ये बात तुमसे कहें कैसे..!!

बेफिक्र होकर बोलते थे सच,
जब हम भी कभी बच्चे थे,
प्यारे थे सबके इतना हम,
लगता ⚘️था सबसे अच्छे थे..!!

Children's%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(13)

Bal Diwas Shayari in Hindi

कौन कहता है बच्चे नादान होते हैं !!
उनके भी हम पर बहुत एहसान होते हैं !!

बेशकीमती है बच्चे की मुस्कान,
कभी न इसे तुम खोने देना,
प्यार दुलार करो न्यौछावर इन पर,
इन्हें कभी न तुम रोने देना..!!

बच्चे होते हैं बहुत नादान,
दिन भर करते हैं शैतानी,
पर मन के होते हैं सच्चे,
बात समझ लो ये अच्छे से,
हैप्पी चिल्ड्रन डे..!!

Children's%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(14)

Jawaharlal Nehru’s Birthday Shayari

बहुत खूबसूरत था वो बचपन जो आज भी यादआता है,
बच्चों के साथ होने पर ये दिल फिर बच्चा बन जाता है..!!

बच्चे होते हैं उभरते सितारे,
रखो उनका तुम खूब ख्याल,
एक बार जो निखर गए ये,
दुनिया के लिए बनेंगे मिसाल..!!

बच्चे होते जैसे स्वर्ग का फूल,
कभी नहीं करते कोई भूल,
इनके जीवन को आधार देकर,
बेहतर कल बनाना न जाना तुम भूल..!!

Children's%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(15)

Jawaharlal Nehru Birthday Quotes in Hindi

बच्चे होते हैं इस देश और समाज का भविष्य,
इसलिए उन्हें सही परवरिश देना जरूरी है..!!

दिल को हमेशा बच्चा बनाए रखिए,
छोटे छोटे ख्वाब सजाए रखिए,
चाहे जितना कर लो ऊंचाई हासिल,
अपने पैर धरती पर सदा जमाए रखिए..!!

बच्चों की प्यारी मुस्कान पर फिदा होता है सारा जहान,
क्योंकि उनके सिर पर हमेशा हाथ रखता है भगवान..!!

Children's%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(16)

Bal Diwas Special Shayari in Hindi

बचपन बड़ा सुहाना होता है,
हर गम से अनजाना होता है,
दिन कटते हैं हंसते हंसते,
न कोई अपना बेगाना होता है..!!

रोने की वजह ना थी,
ना हसने का बहाना था,
क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था..!!

सबके मन को भाते चाचा नेहरु,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु,
दिल में भरा अनोखा प्यार.
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार..!!

Also Read:

Happy Teachers Day Shayari

Happy Navratri WhatsApp Status

Promise Shayari in Hindi

Naseeb Shayari Status in Hindi

Exam Shayari in Hindi

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories