Happy Valentine Day Shayari: दोस्तों क्या आप वैलेंटाइन डे के इस अवसर पर अपने प्रेमी या फिर प्रेमिका को प्यार का इजहार करना चाहते हैं? यदि हां तो यह लिखा आपके लिए है क्योंकि इस लिंक के माध्यम से मैं लेकर आया हूं Cute and Romantic Valentine Day Shayari in Hindi 2023 जिसे आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को व्यक्त कर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।
वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को दुनिया भर में मनाया जाता है। यह रोमांटिक प्रेम का त्योहार है और बहुत से लोग अपने जीवनसाथी या साथी को कार्ड, पत्र, फूल या उपहार देते हैं। वेलेंटाइन डे भारत में सबसे प्रतीक्षित और मनाया जाने वाला दिन है। इस दिन को लोग उपहार, फूल और चॉकलेट के माध्यम से अपने प्रियजनों के लिए प्यार का इजहार करते हैं। यह दिन लोगों की सामाजिक स्थिति को भी दर्शाता है क्योंकि यह उनकी जीवन शैली और व्यक्तित्व को प्रकट करता है। यह युवा लड़के और लड़कियों द्वारा मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने प्रियजनों को अपने प्यार और स्नेह का इजहार करने के लिए कार्ड, पत्र या उपहार भेजते हैं। वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन का नाम एक ईसाई संत के नाम पर रखा गया था।
यह दिन सबसे पहले इटली के रोम शहर में मनाया गया था। अब यह पूरी दुनिया में अलग-अलग नामों और अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। यह प्रेमियों और किशोरों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है। भारत में इस दिन युवतियां अपने प्रेमी को गुलाब देती हैं। भारत में, वेलेंटाइन डे पूरे देश में प्रेमियों द्वारा मनाया जाने वाला त्योहार है। अपने प्यार का इजहार करने का दिन है और इस दिन को इसलिए चुना गया क्योंकि यह सर्दियों के बीच में होता है जब प्रकृति सोई हुई लगती है जो इस दिन को और भी रोमांटिक और प्यार भरा बनाती है।
Table of Contents
Happy Valentine Day Shayari in Hindi (2023)
आज मैं ये इजहार करता हूँ
जान भी तुझपर निसार करता हूँ
प्यार बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ..!!
नसीब वालों को मिलते है फ़िक्र करने
वाले मेरा नसीब देखो मुझे तुम मिल
गए, Will you be my valentine.
महक सी जाती हो रातों में
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं
जब तुम रूबरू सामने आती हो..!!
Also, check out –
- [130+] Best Alone Status in Hindi | Feeling Alone Shayari
- Dhoka Status in Hindi – 100+ Dhoka Shayari in Hindi
- 【180+ BEST】 Maa Quotes In Hindi | माँ के लिए एक शब्द
- Bharosa Status in Hindi: [140+ BEST] भरोसा & विश्वास स्टेटस इन हिंदी
2 Line Valentine Day Shayari in Hindi (2023)
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है,
आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तम्मना की है,
उनसे करूँगा अपने प्यार का इजहार..!!
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते हैं कि तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे रहे या ना रहे।
मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है
कैसे बयां करें हाल इस दिल का
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही हो है..!!
Valentine Day Shayari For Girlfriend (2023)
काबू में नहीं है आज कल ये दिल मेरा
हर वक़्त सिर्फ तेरी ही तारीफें करता है..!!
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं..!!
तुम्हारा इश्क़ मेरे लिए हवा जैसा है जरा
सा काम हो तो सांसे रुकने लगती है..!!
Valentine Day Shayari For Boyfriend (2023)
चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए..!!
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो तू,
नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी..!!
कितनी खुबसूरत सी
लगने लगती हे जिंदगी
जब कोई तुम्हारे पास आके
घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे..!!
Happy Valentine Day Shayari For Wife (2023)
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है..!!
तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फसाने हैं,
हाँ कुबूल करते हैं कि हम तेरे दीवाने है..!!
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे रहे या ना रहे..!!
Happy Valentine Day Shayari For Husband (2023)
मेरी धड़कन तुझसे है मेरी सांसे तुझसे है
तेरे लिए लड़ जाऊं दुनिया से मैं,
इतनी आशिकी तुझसे है..!!
मेरी दिवानगी की कोई हद नहीं ,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुच्छ याद नहीं,
में ग़ुलाब हूँ तेरे तेरे गुलशन का ,
तेरे सिवाए मुझ पर किसी का हक नहीं..!!
लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है..!!
Love Valentine Day Shayari in Hindi (2023)
जानते हो सब फिर भी अनजान बनते हो,
इस तरह आप हमें परेशान करते हो,
पूछते हो कि क्या पसंद है आपको,
खुद जवाब होकर ये सवाल करते हो।
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं..!!
लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं,
वो एक चाँद का टुकड़ा है पर मैं कहता हूँ कि,
मैं जिसे प्यार करता हूँ चाँद उसका एक टुकड़ा है..!!
Happy Valentine Day Image With Shayari
मुझे खामोश रहने में तेरा साथ चाहिए
तनहा है मेरा साथ तेरा साथ चाहिए
जुनून ए इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए
मुझे जीने के लिए तेरी ही याद चाहिए..!!
तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू..!!
जी लिए बहुत तनहा तझे याद करके,
अब तेरे प्यार की एक नजर चाहते हैं,
सब कुछ लुटा देंगे तेरे इकरार पर,
मेरी जान तुझे हम बहुत चाहते हैं..!!
Valentine Day Shayari For Singles in Hindi (2023)
दिल से आवाज़ आती हे की उनका कोई और नाम ना ले,
उन प्यारी सी निगाहो का जाम कोई और ना ले,
कुछ बातो के लिए हमने उनका हाथ नहीं छोड़ा,
लकिन वो गिर जाए तो उनको कोई और थाम ना ले।
जीने के लिए जान जरुरी हैं !
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं !!
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो…..
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं !!
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है..!!
Happy Valentine Day Shayari Hindi Mai (2023)
तुम्हारा चेहरा देखकर दिल लगाया
ही नहीं कभी,हैं मुस्कुराहटों पर तेरी
कई बार जान लुटाई है हमने..!!
कहानी नहीं ज़िन्दगी चाहिए कोई
तुम जैसा नहीं बस तू चाहिए..!!
ना जाने इतना प्यार कहां से आया है
तुम्हारे लिये कि मेरा दिल भी तुम्हारे
खातिर मुझसे रूठ जाता है..!!
Top वेलेंटाइन डे शायरी (2023)
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है..!!
मत सोचना मेरी जान से जुदा है तू,
हकीकत मे मेरे दिल का खुदा है तू..!!
Happy Valentines Day
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जाएंगे बिन आपके ये जवाब उनका था..!!
Valentine Day Propose Shayari in Hindi (2023)
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए,
मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए..!!
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब है,
अपना भी नहीं बनाती और किसी का होने भी नहीं देती..!!
रात को दिन दिन को रात,
सुबह को शाम समझ बैठा हूँ,
कुछ इस तरह खोया हूं तेरे प्यार में,
अपनी जान तेरे नाम कर बैठा हूँ..!!
Valentine Day Shayari For Friends in Hindi
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है..!!
उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं हे,
ये दिल उसका है अपना होता तो बात और होती ..!!
इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे,
इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे..!!
14th February 2023 Happy Valentine Day Shayari in Hindi
चुरा के तुझे तुझसे अपना बना लूँ मैं,
तेरी चाहत की आग में खुद को जला लूँ मैं,
आग ए इश्क से गरमा के तेरे जिस्म को,
तेरे सुलगते होंठों से अपने होंठ मिला लूँ मैं..!!
आपकी एक नज़र चाहिए,
दिल बाजार है उसे एक घर चाहिए,
बस यूं साथ चलते रहना,
ये प्यार हमे उमर भर चाहिए..!!
उनकी चाल ही काफी थी ,
इस दिल के होश उड़ाने के लिए,
अब तो हद हो गई जब से,
वो पाँव में पायल पहनने लगे..!!
Valentine Day Attitude Shayari in Hindi (2023)
चले गए है दूर कुछ पल के लिए,
मगर हैं करीब हर पल के लिए,
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए ..!!
कहते है इश्क एक गुनाह है,
जिसकी शुरुआत दो बेगुनाह करते है..!!
Happy Valentines Day
सच्चा प्यार और सच्ची केयर करने वाला
हम सफ़र सिर्फ एक बार मिलता है
इसलिए उसको कभी दूर मत जाने देना..!!
Valentine Day Wali Shayari in Hindi (2023)
आपके आ जाने से ज़िदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई है वो जो आपकी सूरत है,
दूर जाना नहीं हमेशा कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी जरूरत है..!!
बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी हैं फिर
सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है..!!
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं..!!
Heart Touching Valentine Day Shayari in Hindi (2023)
हमने वहा भी सिर्फ तुम्हे ही माँगा जहाँ
लोग जमने भर की खुशियां मांगते है..!!
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी..!!
मेरी आँखो का हर आँसू तेरे प्यार की
निशानी है जो तू समझे तो मोती है ना
समझे तो पानी है. WIll you be my valentine.
Sad Valentine Day Shayari in Hindi (2023)
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है
तेरे हँसते मुखड़े को ही ज़िन्दगी मान लिया है..!!
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां
करना, बस ये समझ लो, लफ्ज कम
मोहब्बत ज्यादा है Happy Valentine Day!
रोज एक नयी तकलीफ रोज एक नया गम
ना जाने कब एलान होगा की मर गए हम..!!
Valentine Day Ke Upar Shayari in Hindi
मुहब्बत मैं करने लगा हूँ
उलझनों में जीने लगा हूँ
दीवाना तो मैं था नहीं लेकिन
तेरा दीवाना बनने लगा हूँ..!!
तुम्हे पाना मेरी मंज़िल नहीं तुम्हे पूरी
ज़िन्दगी खुश देखना मेरा ख्वाब है..!!
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं,
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो
प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नही..!!
Romantic Valentine Day Shayari in Hindi (2023)
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे
हम चाहते हैं कि तुम सदा खुश रहो
हम चाहे रहे या ना रहे..!!
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे कल रहे या ना रहे..!!
ना जाने कब वो हसीन रात होगी
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होगी
बैठे हैं हम उस रात के इन्तजार में
जब उनके होंठो की शुक्रिया हमारे होंठों के साथ होगी..!!
Breakup Valentine Day Shayari in Hindi (2023)
बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरूरत नहीं मुझे,
किसी की याद आते ही ये चेकर गुलाबी हो जाता है..!!
सांस लेने से भी तेरी याद आती है
हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है
कैसे कहूं कि सांस से मैं जिन्दा हूँ
जबकि सांस से पहले तेरी याद आती है..!!
तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फसाने हैं,
हाँ कुबूल करते हैं कि हम तेरे दीवाने है..!!
Happy Valentine Day Love Shayari in Hindi
क्या खूब रंग दिखाती है जिन्दगी का इतेफाक होता है,
प्यार में उम्र नही होती पर हर उम्र में प्यार होता है..!!
मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है
कैसे बयां करें हाल इस दिल का
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही हो है..!!
मेरी हर ख्वाहिश तुम हो, मेरी चाहत
मेरा प्यार तुम हो, तुम समझ न पाओ
शायद इस बात को पर मेरी ज़िन्दगी
मेरे जीने की वजह तुम हो..!!
Final Words: तो दोस्तों, आशा करता हूं ऊपर दिए गए सभी हैप्पी वैलेंटाइन डे शायरी हिंदी में पढ़ कर आपको अच्छा लगा होगा। यदि आपको यह शायरियां पसंद आए तो इसे अपने प्रेमी और प्रेमिका के साथ जरूर शेयर करें और हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं कि आपका मन-पसंदीदा शायरी कौन सा है।