“I Love You” is a sentence made with three words that use to express your love to someone. Every lover search on the internet to find I Love You Shayari to share with their lover so if you’re one of those then you’re at the correct place now because here I’ve share 30+ most lovely and heart touching I Love You Shayari For GF or BF.
आज आप इस लेख में बहुत ही खूबसूरत खूबसूरत आई लव यू शायरी पढ़ने वाले हैं। यह सभी सबसे प्रसिद्ध आई लव यू शायरी है जो कि महान लेखकों द्वारा लिखी गई है तो आशा करता हूं आपको यह शायरियां पसंद आएगी।
Love is an inexpressible feeling and that is why thousands of people are searching for I Love You Shayari in Hindi because these Hindi I Love You Shayari help you to express your love in few words.
I Love You Shayari in Hindi
Check out these romantic and lovely I Love You Shayari dedicated for your girlfriend/boyfriend. Even if you’re single then you can use these I Love You Shayari as your DP, status and wallpaper.

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।

हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।

एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु।

जो मोहब्बत तुम्हारे दिल में है,
उसे जुबान पर लाओ,
और बयां कर दो!
आज बस तुम कहो,
और कहते ही जाओ,
हम बस सुनें,
ऐसे बेजुबां कर दो!

मेरे दिल की नाजुक धड़कनो को
तुमने धड़कना सीखा दिया
जब से मिला हैं तेरा प्यार
गम में भी मुस्कुराना सीखा दिया.

ये खुदा कोई ऐसे विश दे
मेरी मोहब्बत ऐसी मिले
जो उठते ही मुझे किस्स दे!!

मैंने कहा जान है तू मेरी,
मैंने कहा ज़िन्दगी है तू मेरी,
कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत,
क्योंकि पहचान है तू मेरी।

हसरत-ए-दीदार भी क्या चीज़ है साहब ,,
वो सामने हो तो मुसलसल देखा भी नहीं जाता!!

बहाने ना बनाओ अब कोई तुम,
खफा मुझसे होने का,तुम्हे चाहने,
के सिवा कोई गुनाह नही ज़माने का।।

खींच लेती है मुझे,
उसकी मोहब्बत;
वरना मैं बहुत बार मिला हु,
आखरी बार उससे…!

हज़ार बार ली है तुमने
तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है
इसमें प्यार के सिवा..!
नहीं बस्ती किसी और की
सूरत अब इन आँखों में काश
की हमने तुझे इतने गौर से ना
देखा होता…!

तुम हशीन हो के गुलाब जैसी हो
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।

जहाँ Care मिलती है ना
वहाँ Love हो ही जाता है…!

तेरे होंठो की लाली चुरा ले जाऊँगा
तेरे दिल की हर आरजू चुरा ले जाऊँगा!!
तुम मुझे इतना मासूम न समझना
एक दिन में तेरी साँसे चुरा ले जाऊँगा!!

सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा
सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा
ना जाने क्या बात थी उनमे और हममे
सारी मेहफिल भुल गये बस वह चेहरा याद रहा!!

तुम्हारी चाहत तुम्हारे सपनो की हिफाज़त की है
तुम्हारी मासूम निगाहों की कसम.
दिल तोह दिल
मेरी रूह ने भी तुमसे मोहब्बत की है.

किसी न किसी पे किसी को ऐतबार हो जाता है
अजनबी कोई शखा यार हो जाता है
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा
कमियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है!

तुम पूछ लेना मेरी माँ से,
ना यकीन हो तो चाँदनी रात से.
ये दिल धड़कता है सिर्फ और सिर्फ,
तेरे ही नाम से.

तारे को टिमटिमाते देर नहीं लगती
जुगनू को जगमगाते देर नहीं लगती
वक़्त लगता है तो तेरी जुल्फों को लहराने मे
मेरी साँसो को थमते देर नही लगती!!

मत करो कोशिस दिल अभी जख्मी है
पहले पुराना मसला तो सुलझने दो
कहा नये जंग का आगाज करते हो.

अब कोई ख्वाब नया दिल में उतरता ही नहीं
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का!!

तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।

हम वक्त रोक लेंगे तुम्हारे लिए !!
तुम बेवक्त मिलना तो शुरू करो !!

कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।

उलझा रही है मुझको, यही कश्मकश आजकल!
तू आ बसी है मुझमें,
या मैं तुझमें कहीं खो गया हूँ!

तेरी सूरत की अब क्या तारीफ करूँ
मेरे अल्फ़ाज़ ही ख़त्म हो जाते है
तेरी अदाएं देख कर ही हम धायल से हो जाते है ।।

जब गुप् चुफ आंखों से प्यार की शुरुवात होती है।
तेरी मोहब्बत मैं हम ऐसे खो जाते है
ना जाने कब सुबह से शाम हो जाती है।

खुशनसीब हु मैं तेरा प्यार जो पा लिया
वरना पहले जीना ही कहा आता था
अब सांसो को भी जीना आ गया ।।

जिस जगह जाकर,
कोई वापिस नहीं आता।
जाने क्यों आज वहां,
जाने को जी चाहता है।

सच है…
ख्वाहिशों की कोई हद नहीं होती।
मेरी ही ख्वाहिशों को देखो,
तुम…तुम और बस तुम।

एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखूँ
पानी भी जो देखे तुझे तो
प्यासा हो जाए!
Conclusion
These are all the most popular I Love You Shayari in Hindi (आई लव यू शायरी) so must read all these आई लव यू Shayari listed above.
व्हाट्सएप स्टेटस या किसी भी सोशल मीडिया पर फोटो को शेयर करने के लिए आप इन शायरी के फोटो को बहुत ही आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं। और मुझे उम्मीद है कि आपको यह सभी हिंदी आई लव यू शायरी पसंद आई होगी।