Ignore Shayari in Hindi: इग्नोर का मतलब होता है नजरअंदाज करना। जब आपको कोई नजरअंदाज करता है तो इसका मतलब यह है कि वह व्यक्ति आपसे बात नहीं करना चाहता है अर्थात इसका यही मतलब हो सकता है कि उस व्यक्ति को अपने दिलचस्प नहीं है। इस पोस्ट में मैं लेकर आया हूं बेस्ट इग्नोर शायरी इन हिंदी जिसे आप उस व्यक्ति के साथ साझा कर सकते हैं जो आपको इग्नोर कर रहा है।
जब भी कोई आपको इग्नोर करना शुरु करता है तो इसका सीधा अर्थ यह है कि वह व्यक्ति आपसे कोई आपसी संबंध नहीं रखना चाहता है। इसका यह मतलब हुआ क्या कि वह व्यक्ति आपके साथ सिर्फ अपने मतलब के लिए है। यदि आप उसे यह अहसास दिलाना चाहते हैं कि आपको पता चल चुका है वह आपको इग्नोर कर रहा है तो नीचे दिए गए Ignore shayari को अवश्य पढ़ें। अपनी खुशियों के लिए जब कोई आपको इग्नोर करता है तो यह दिल टूटने वाला अनुभव होता है जो कि बहुत दर्दनाक होता है। इस जले पर नमक छिड़कने के लिए नीचे दिए गए नजरअंदाज शायरियां ही काफी है।
किसी को इग्नोर करना तो बहुत आसान होता हैप लेकिन लोगों ने सोचने की इग्नोर करने से सामने वाले व्यक्ति के दिल को क्या ठेस पहुंची है। हालांकि, किसी को इग्नोर करना ही नहीं चाहिए यह बहुत गलत बात है, लेकिन फिर भी लोग यह काम अक्सर करते हैं। हो सकता है शायद आपने भी जीवन में किसी को कभी जाने-अनजाने में इग्नोर किया हो और आपको पता भी नहीं चला हो लेकिन सामने वाले व्यक्ति को यह आसानी से पता चल जाता है। इस लेख में साझा किए गए इग्नोर करने वाली शायरी को पढ़कर आपको यह पता चलेगा कि जिस व्यक्ति को इग्नोर किया जाता है उसकी मोनू स्थिति उस समय में कैसी होती है।
Table of Contents
Ignore Shayari 2 Line
दिल लगाकर यूँ नजरअंदाज न कर,
गुस्ताखी हो गयी हो तो माफ़ कर.
किसी गैर से बात करते-करते वो बोर कर देती है,
मैं बार बार मिस कॉल देता हूँ और वो इग्नोर कर देती हैं.
नजरअंदाज किसी को ऐसे भी मत करना,
कि वो टूट कर बिखर जायें और मरने की खबर आयें.
इग्नोर शायरी attitude
कितने अंदाज से किया उसने नजर अंदाज,
ऐ खुदा, उसके इस अंदाज को नजर ना लगे.
कुछ लोग दुश्मनों से नफरत का अंदाज रखते है,
जो बुद्धिमान होते है वो उन्हें नजरअंदाज रखते है.
किसी को नजरअंदाज करना
इश्क़ के दर्द की कोई दवा नहीं होती,
कोई इग्नोर करे तो टशन हवा नहीं होती.
देखा है सबने मुझे गम में चूर होते हुए
बस ये मदद न मांग ले इस वजह से
कोई मेरा हाल नहीं पूछता.
2 लाइन नजरअंदाज शायरी
मैंने सब कुछ नज़र-अंदाज़ किया हैं
वरना तुम तो मुझे कब का खो देते.
अगर तुम्हें देखकर वो ऑफलाइन हो जाए,
दोस्तों, तो इसे इग्नोर ही समझा जाए.
ऑनलाइन होकर भी वो जवाब नहीं देती है,
मेरे मैसेज को पढ़कर भी इग्नोर कर देती है.
Ignore Shayari for gf
लड़कियाँ इग्नोर करने की वजह बताती नहीं,
इसलिए किसी को ये समझ में आती नहीं.
जिसने सच्चे मोहब्बत को इग्नोर कर दिया,
सने अपने दामन में सिर्फ दर्द भर लिया.
अगर है जिद जाने की तो सोचता क्या हैं,
अब तेरा मुझ से वास्ता ही क्या है.
नजरअंदाज करने वाली शायरी
जो आपकी कमियों पर ज्यादा गौर करें,
जनाब उन्हें थोड़ा प्यार से इग्नोर करें.
कभी किसी को इतना इग्नोर मत करो,
कि वो आपके बिना ही रहना सीख जाये,
क्योकि जब आप किसी को इग्नोर करते है
तो आंखे ही नहीं दिल भी रोता है.
Ignore Shayari for bf
अगर कोई नजर अंदाज करें उसके बाद,
उसे नजर अंदाज करने का मजा ही अलग होता हैं.
नजरअंदाज करना तेरा मुझे मार जाता है,
बाकि तेरी हर इक अदा पर प्यार आता है.
किसी को इतना भी अनदेखा मत करो
की उसे तुम्हारी झलक भर से
नफरत हो जाए.
ignore status in hindi 2 line
नज़रअंदाज़ हमे करते हो सही भी है
नज़र से नज़र मिली तो कयामत होगी.
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से लोग हैं नाराज़ किस लिये,
हमने कभी किसी को खफा तो नहीं किया.
ignore sad shayari
ऑनलाइन होकर भी वो जवाब नहीं देती है,
मेरे मैसेज को पढ़कर भी इग्नोर कर देती है.
मुँह फेरना शायरी
भूलें नहीं है तुमको
और ना कभी भूलेंगे
बस तुमको नजरअंदाज कर रहे हैं
बिल्कुल तुम्हारी तरह.
dosti ignore shayari
सजकर जब मैं महफ़िल में आई,
तो हर कोई मुझपर गौर कर रहा था,
जिसके लिए मैं सजकर आई
बस एक वही इग्नोर कर रहा था.
नज़रअंदाज़ शायरी स्टेटस
इक बार नजरअंदाज करके देखो,
दुबारा तुम्हें नजर उठा कर भी नहीं देखेंगे.
नजरअंदाज करने पर शायरी
अपनाने के लिए हज़ार खूबियां भी कम है,
छोड़ने के लिए एक कमी ही काफी है.
इग्नोर करने वाली शायरी हिंदी में
उनकी गलतियां नज़र अंदाज़ कर
मैं उन्हें मौके देता रहा वो मुझे बेवकूफ
समझ प्यार के नाम पर धोके देता रहा.
WhatsApp Ignore Shayari
ऐसा नहीं था हमने देखा नहीं पहले भी उन्हें हमे यूँ धोका देते,
पर दिल ने उसे अनदेखा कर कहा चल छोड़ एक और मौका देदे.
ignore karne wali Shayari in Hindi
तुम नजरअंदाज करके थक जाओगे,
हम नजरों में बसाकर तेरा इन्तजार करेंगे.
ignore shayari image
कौन था अपना जिस पे इनायत करते
हमारी तो हसरत थी, हम भी मोहब्बत करते
उसने समझा ही नहीं मुझे किसी काबिल
वरना उसे प्यार नहीं उसकी इबादत करते.
Love Ignore Shayari
वो आज भी करती है Ignore
तो बुरा क्यों मानु ?
टूट कर चाहने वालों को
रुलाना रिवाज है इस दुनिया का.
Angry Ignore Shayari in Hindi
कमजोर लोग बदला लेते हैं
शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं
बुद्धिमान लोग नजर अंदाज कर देते हैं.
Ignore Shayari Status in Hindi
ये जिस्म की मोहब्बतें है साहब
यहाँ सच्चे दिल को नज़रअंदाज़ कर
झूठे चेहरे को प्यार मिलता है.
ignore status in hindi 2 line
जब ज़िन्दगी में मुसीबतों के मुकाम आ जाते हैं
मेरे अपनों को उस वक़्त मुझसे ज्यादा जरूररी
काम आ जाते हैं.
बारिश के दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते हैं
लेकिन बाज बादलों के ऊपर उड़कर बारिश को ही
नजरअंदाज कर देते हैं.
ऐसा नहीं की उसने मुझे
आज देखा नहीं बस
नफरत की वजह से
उसने मेरी और देखा नहीं.
Attitude ignore status
छोटे दिल वाले अक्सर नजरअंदाज करते हैं,
बड़े दिल वाले तो सिर्फ प्यार करते हैं.
सजकर जब मैं महफ़िल में आई,
तो हर कोई मुझपर गौर कर रहा था,
जिसके लिए मैं सजकर आई
बस एक वही इग्नोर कर रहा था.
सजकर जब मैं महफ़िल में आई,
तो हर कोई मुझपर गौर कर रहा था,
जिसके लिए मैं सजकर आई
बस एक वही इग्नोर कर रहा था.
ignore shayarai status in hindi for whatsapp
ना मोहब्बत हमारी फरेब थीं, ना हम
फ़रेबी थे, तुमने समझने में गलती कर
दीं, वरना हम ही तेरे सबसे करीब थें.
जब ज़िन्दगी में मुसीबतों के मुकाम आ जाते हैं,
मेरे अपनों को उस वक़्त मुझसे ज्यादा जरूररी काम आ जाते हैं.
नजरअंदाज न किया करो
तुम फितरत मेरी
पता है न कि मैं
सर पर सवार भी हो जाता हूँ.
Heart Touching Ignore Shayari
उनके दिल में हमारे लिए बेरूखी और बेअन्दाजी है,
हम भी समझ चुके है ये तो नजरअन्दाजी हैं.
नजरअंदाज किसी को ऐसे भी मत करना,
कि वो टूट कर बिखर जायें और मरने की खबर आयें.
तू कितना भी कर ले Ignore
आई लव यू More and More.
Ignore Shayari in Hindi
अगर है जिद जाने की तो सोचता क्या हैं,
अब तेरा मुझ से वास्ता ही क्या है.
सुनो तुम लाख छुपाओ मुझसे
जो रिश्ता है तुम्हारा,
सयाने कहते हैं,
Ignore करना भी मुहब्बत है.
पूरी दुनिया को वो नजरअंदाज करता है,
इस कदर वो पहले प्यार का आगाज करता है.
ignore shayari for girl
इश्क में जमीर भी दाव पर लग जाती,
अगर नजरअंदाजी बर्दास्त की जाती.
कौन था अपना जिस पे इनायत करते
हमारी तो हसरत थी हम भी मोहब्बत करते
उसने समझा ही नहीं मुझे किसी काबिल
वरना उसे प्यार नहीं उसकी इबादत करते.
ऐसा नहीं है की मैं अब उन्हें और नहीं चाहता
अब उनका हमे यूँ अनदेखा करना
हम से और देखा नहीं जाता.
jo aapko ignore kare shayari
कुछ लोग दुश्मनों से नफरत का अंदाज रखते है,
जो बुद्धिमान होते है वो उन्हें नजरअंदाज रखते है.
पता नहीं इस दिल को क्या हो रखा है,
ये चाहता उसे है जिसने इसे नजरअंदाज कर रखा है.
कौन था अपना जिस पे इनायत करते
हमारी तो हसरत थी हम भी मोहब्बत करते
उसने समझा ही नहीं मुझे किसी काबिल
वरना उसे प्यार नहीं उसकी इबादत करते.
dosti ignore shayari hindi
किसी को इतना भी अनदेखा मत करो
की उसे तुम्हारी झलक भर से
नफरत हो जाए.
ऐसा नहीं है की मैं अब उन्हें और नहीं चाहता
अब उनका हमे यूँ अनदेखा करना
हम से और देखा नहीं जाता.
हमें शायर समझ के यूं नजर अंदाज न करिये,
नजर हम फेर ले तो तेरी चाहतों का बाजार गिर जायेगा.
sad shayari for ignore
हमे गम दे कर वो हम से नाराज़ हो गए,
हम भी अपने गम भुला कर उनसे माफ़ी मांगने लगे.
माना आज हमें ये दुनिया इग्नोर करती है,
पर जिस दिन अपनी किस्मत बदलेगी, उस दिन सब की जलेगी.
जो आपकी कमियों पर ज्यादा गौर करें,
जनाब उन्हें थोड़ा प्यार से इग्नोर करें.
jab gf ignore kare shayari
तुम क्या समझोगी कितनी सिद्दत से मैंने मोहब्बत की,
नजरअंदाज करके जिंदगी भर के लिए गम की सजा दी.
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
हम से लोग हैं नाराज़ किस लिये
हमने कभी किसी को खफा तो नहीं किया.
अब यूँ ना जा मेरे प्यार को अनदेखा कर
मेरी जुबां झूठी लग रही है तो कम से कम
एक दफा तो इन सच्ची आँखों में देखा कर.
very sad ignore shayari
उन लोगों को कभी नजरअंदाज मत करो
जो तुम्हारी परवाह करते हैं
और उन लोगों की कभी परवाह मत करो
जो तुम्हे नजर अंदाज करते हैं.
अब यूँ ना जा मेरे प्यार को अनदेखा कर
मेरी जुबां झूठी लग रही है तो कम से कम
एक दफा तो इन सच्ची आँखों में देखा कर.
उन लोगों को कभी नजरअंदाज मत करो
जो तुम्हारी परवाह करते हैं
और उन लोगों की कभी परवाह मत करो
जो तुम्हे नजर अंदाज करते हैं.
pyar me ignore shayari
उन लोगो को कभी नजरअंदाज मत करो,
जो तुम्हारी परवाह करते है,
और उन लोगो की कभी परवाह मत करो
जो तुम्हें नजरअंदाज करते है.
इग्नोर शायरी शेयर चैट
दिल ही दिल में आज भी वो मुझे प्यार करता है,
गैरों के कहने पर वो मुझे नजरअंदाज करता है.
Ignore Shayari In Hindi for Whatsapp
अगर दुनिया तक अपनी आवाज़ पहुंचाना चाहते हो तो,
इन दुनिया वालों की बातों को ज़रा कम सुना करो.
किसी को नजरअंदाज करना
अगर तुम्हें मुझसे इश्क़ नहीं, तो बेसक मेरा ये भ्रम तोड़ दो,
अगर जरा सी भी मोहब्बत है, तो मुझे इग्नोर करना छोड़ दो.
नजरअंदाज शायरी 2 लाइन
ऐसा नहीं था हमने देखा नहीं पहले भी
उन्हें हमे यूँ धोका देते
पर दिल ने उसे अनदेखा कर कहा
चल छोड़ एक और मौका देदे.
Ignore karne wali Shayari Status
हुस्न को हुस्न बनाने में मेरा हाथ भी है
आप मुझ को नज़र-अंदाज़ नहीं कर सकते.
किसी को नजरअंदाज करने वाली शायरी
बहुत नजरअंदाज करने लगी हो तुम आजकल
बाज आ जाओ वरना इन्ही आँखो से ढुढती फिरोगी एक दिन.
नजरअंदाज शायरी हिंदी
काश तुझे मेरी जरूरत हो मेरी तरह,
और मैं तुझे नजर-अंदाज करूं, तेरी तरह.
Dosti Ignore Shayari 2022
जिसने सच्चे मोहब्बत को इग्नोर कर दिया,
उसने अपने दामन में सिर्फ दर्द भर लिया.
Ignore Shayari Status in Hindi [2022]
कभी किसी ऐसे सख्स को Ignore मत करना,
जो आपके लिए पूरी दुनिया को Ignore करता हो.
Saddest Ignore Shayari 2022
हमे ज़ख्म देकर उसने हम से हमारा हाल पूछा
दिल ने दाद दी दिल से कहा
वाह जनाब क्या सवाल पूछा.
नजरअंदाज करने वाले
तेरी कोई ख़ता ही नही
मोहब्बत क्या होती है
शायद तुझको पता ही नही.
कुछ यूँ मिली नज़रे उनसे
कि बाकी सब नजरअंदाज हो गए.
Best Ignore Shayari in Hindi 2022
यूँ तो महफ़िल में हर कोई मेरे शायरी पर गौर कर रहा था,
जिसके लिए शायरी कह रहा था बस एक वही इग्नोर कर रहा था.
ना जाने ऐसा क्या गुन्हा किया है
मैंने की मेरे अपनों को जब भी मैं ज़ख्म दिखाता हूँ
तो वो अनदेखा कर देते हैं और जब भी
अपने गम सुनाऊँ तो वो अनसुना कर देते हैं.
Final Thoughts
तो दोस्तों, आज के इस लेख में बस इतना ही और मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको ऊपर दिए गए सभी इग्नोर शायरी को पढ़कर अच्छा महसूस हुआ होगा। इन Ignore Shayari in Hindi को अपने दोस्तों और मित्रों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि कौन सा इग्नोर शायरी आपको सबसे ज्यादा पसंद और क्यों? यह सभी नजरअंदाज करने वाली शायरी लड़के और लड़की दोनों के लिए है।