75+ Best Intezaar Shayari In Hindi | इंतजार पर शायरी [2022]

Intezaar Shayari in Hindi: दोस्तों, क्या आप इंतज़ार शायरी ढूंढ रहे है? यदि हां, तो यह लेख आपके लिए है क्युकि इस लेख के माध्यम से मैं आपके साथ कुछ Best Intezaar Shayari Status साझा करने वाला हु जिसे आप उन लोगो के साथ शेयर कर सकते है जिनकी वजह से आपको इंतज़ार करना पढता है।

Intezaar%20Shayari%20In%20Hindi%20(1)

Intezaar Shayari

ये कह-कह के हम दिल को समझा रहे हैं,
वो अब चल चुके हैं वो अब आ रहे हैं..!!

ये इंतज़ार न ठहरा कोई बला ठहरी,
किसी की जान गई आपकी अदा ठहरी..!!

उसे भुला दे मगर इंतज़ार बाकी रख,
हिसाब साफ न कर कुछ हिसाब बाकी रख..!!

Intezaar%20Shayari%20In%20Hindi%20(2)

Intezaar Shayari in Hindi

बस यूँ ही उम्मीद दिलाते हैं ज़माने वाले,
लौट के कब आते हैं छोड़ कर जाने वाले..!!

आदतन तुमने कर दिये वादे,
आदतन हमने भी ऐतबार किया,
तेरी राहों में हर बार रुककर,
हमने अपना ही इंतजार किया..!!

कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बनकर,
वो मिले भी तो एक किनारा बनकर,
हर ख्वाब टूट के बिखरा काँच की तरह,
बस एक इंतज़ार है साथ सहारा बनकर..!!

Intezaar%20Shayari%20In%20Hindi%20(3)

2 Lines Intezaar Shayari

इक रात वो गया था जहाँ बात रोक के,
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के..!!

उनकी उदास आँखों में करार देखा है,
पहली बार उन्हें ऐसे बेकरार देखा है,
जिन्हें खबर ना होती थी मेरे आने की,
उनकी आँखों में अब इंतज़ार देखा है..!!

एक तरफ है खामोशी एक तरफ इंतज़ार है,
फिर भी ये मोहब्बत अपने आप में ही कमाल है..!!

Intezaar%20Shayari%20In%20Hindi%20(4)

Intezaar Shayari For Girlfriend

आहिस्ता आहिस्ता धड़कन बढ़ने लगती है,
जब इंतज़ार की घड़ी कम होने लगती है..!!

ज़िंदगी तो मौत के इंतज़ार में रहती है,
फिर भी जाने क्यों ये किसी और को ढूंढती है..!!

इंतज़ार की गति आपकी किसी चीज को,
चाहने की तीव्रता पर निर्भर करती है..!!

Intezaar%20Shayari%20In%20Hindi%20(5)

Intezaar Shayari For Boyfriend

रात देर तक तेरी दहलीज पर बैठी रहीं आँखें,
खुद न आना था तो कोई ख्वाब ही भेज दिया होता..!!

उसे गुरूर था कि मैं उसके साथ हूँ,
पर एक दिन उससे दूर क्या हो गया,
उसका गुरूर हि टूट गया..!!

दिन भर भटकते रहते हैं अरमान तुझसे मिलने के,
न ये दिल ठहरता है न तेरा इंतज़ार रुकता है..!!

Intezaar%20Shayari%20In%20Hindi%20(6)

Sad Intezaar Shayari

आँखें रहेंगीं शाम-ओ-शहर मुन्तज़िर तेरी,
आँखों को सौंप देंगे तेरा इंतज़ार हम..!!

दिल जलाओ या दिए आँखों के दरवाज़े पर,
वक़्त से पहले तो आते नहीं आने वाले..!!

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यूँ है,
इन्कार करने पर चाहत का इकरार क्यूँ है,
उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद,
फिर भी हर मोड़ पर उसका इंतजार क्यूँ है..!!

Intezaar%20Shayari%20In%20Hindi%20(7)

Emotional Intezaar Shayari

ग़जब किया तेरे वादे पर ऐतबार किया,
तमाम रात किया क़यामत का इंतज़ार किया..!!

झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया,
वो जान ही न पाए जज्बात मेरे,
मैंने सबसे ज्यादा जिन्हें प्यार किया..!!

फासलों से इंतज़ार बढा करता है,
इंतज़ार से प्यार बढ़ा करता है,
सारी ज़िंदगी ख़ुदा से सजदा करो तब जा के,
तुम्हारे जैसा यार मिला करता है..!!

Intezaar%20Shayari%20In%20Hindi%20(8)

Raat Bhar Intezaar Shayari

तुम देखना यह इंतज़ार रंग लायेगा ज़रूर,
एक रोज़ आँगन में मौसम-ए-बहार आएगी ज़रूर..!!

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है,
लगने लगते हैं अपने भी पराये,
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है..!!

उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा था अलविदा,
आज भी वहीं खड़ा है दिल उसके आने के इंतज़ार में..!!

Intezaar%20Shayari%20In%20Hindi%20(9)

Love Intezaar Shayari in Hindi

हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन,
उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर..!!

हाथ कि लकीरों पर ऐतबार कर लेना,
भरोसा हो तो किसी से प्यार कर लेना,
खोना पाना तो नसीबों का खेल है,
ख़ुशी मिलेगी बस थोड़ा इंतज़ार कर लेना..!!

उसके इंतजार के मारे है हम बस उसकी,
यादों के सहारे है हम दुनिया जीत कर क्या,
करना है अब जिसे दुनिया से जीता था,
आज उसी से हारे है हम..!!

Intezaar%20Shayari%20In%20Hindi%20(10)

इंतज़ार शायरी दर्द भरी

वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी,
इंतज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे..!!

आशिक़ हैं हम बदनाम तो होंगे,
जाने अनजाने में सरेआम तो होंगे,
इश्क़ करते हैं हम दिलदार की तरह,
दिवानों के नाम हम पैग़ाम तो होंगे..!!

अल्फ़ाज़ जो हमारे दिल से निकले,
उन्हे तो तन्हा कर दिया आपने,
और इंतजार कर रहे हो आप,
कोई आए आपकी फिजा में..!!

Intezaar%20Shayari%20In%20Hindi%20(11)

Intezaar Shayari in Hindi For GF

ओ जाने वाले आ कि तिरे इंतिज़ार,
में रस्ते को घर बनाए ज़माने गुज़र गए..!!

कल भी तुम्हारा इंतज़ार था,
आज भी तुम्हारा इंतज़ार है,
और हमेशा तुम्हारा ही इंतज़ार रहेगा..!!

बहुत दर्द होता है जब आपको वो इंसान,
नजरअंदाज करे जिसके attention,
के लिए आप हमेशा उसका wait करते हो..!!

Intezaar%20Shayari%20In%20Hindi%20(12)

Pyar Me Intezaar Shayari

आँखें जो उठाए तो मोहब्बत का गुमाँ हो,
नज़रों को झुकाए तो शिकायत सी लगे है..!!

रंग रंग तेरी मौजूदगी का मोहताज है,
तेरे बगैर ये दुनियाँ बेरंग सी लगती है..!!

फिर मुक़द्दर की लकीरों मैं लिख दिए इंतज़ार,
फिर वही रात का आलम और मैं तनहा तनहा..!!

Intezaar%20Shayari%20In%20Hindi%20(13)

Aapka Intezaar Shayari

मरने के बाद भी मेरी आँखें खुली रहे,
आदत जो पढ़ गयी थी तेरे इंतजार की..!!

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें कटती है लेके नाम तेरा,
मुदत से बैठा हु ये आस पाले,
कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा..!!

आंखों का इंतज़ार तुम पर आकर ही तो खत्म होता है,
फिर चाहे वो हकीकत या फिर ख्वाब..!!

Intezaar%20Shayari%20In%20Hindi%20(14)

Intezaar Attitude Shayari

यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है,
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है..!!

इंतज़ार के इन लम्हों में,
ज़माना ना जीत जाए,
इंतज़ार करते-करते कहीं,
ज़िन्दगी ना बीत जाए..!!

लगता है हमारे इम्तिहान की घड़ी आ गई है,
शायद इसलिए इंतज़ार करने को कहा है उन्होंने..!!

Intezaar%20Shayari%20In%20Hindi%20(15)

Ab Intezaar Nahi Hota Shayari

हर आहट पर सांसे तेज़ हो,
ए ख़ुदा इंतज़ार ऐसा ना हो..!!

इंतज़ार कब तलक करेगी ए रूह,
चाँद में उलझे लोग तारों की बात नहीं किया करते..!!

अक्सर इंतज़ार उसी का होता है,
जिसके आने की कोई उम्मीद ना हो..!!

Intezaar%20Shayari%20In%20Hindi%20(16)

Intezaar Status in Hindi

तुम्हे क्या पता कैसा है हाल हमारा एक तो,
ये टूटा दिल ऊपर से यादो का बवंडर तुम्हारा..!!

इक उम्र तेरी मोहब्बत को तरसते रहे हम,
तेरे लौट आने का इंतजार करते रहे हम..!!

मासूम मोहब्बत का बस इतना सा फ़साना है,
कागज की कश्ती है और बारिश का जमाना है..!!

Intezaar%20Shayari%20In%20Hindi%20(17)

प्यार में इंतज़ार शायरी

शाक से टूटे पत्तो की तरह है हम जो,
बस इंतज़ार कर रहे है बसंत के आने का..!!

अब कैसे कहूँ कि तुझसे प्यार है,
कितना तू क्या जाने तेरा इंतज़ार है कितना..!!

इक रात वो गया था जहाँ बात रोक के,
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के..!!

Intezaar%20Shayari%20In%20Hindi%20(18)

Intezaar WhatsApp Status

अब कौन मुंतज़िर है हमारे लिए वहाँ,
शाम आ गई है लौट के घर जाएँ हम तो क्या..!!

फिर बैठे बैठे वादा-ए-वस्ल उस ने कर लिया,
फिर उठ खड़ा हुआ वही रोग इंतिज़ार का..!!

किस्मत के भी रंग हज़ार है,
जो मिल नहीं सकता है,
बस उसीका “इंतज़ार” है..!!

Intezaar%20Shayari%20In%20Hindi%20(19)

प्यार का इंतजार

माना कि तेरी दीद के क़ाबिल नहीं हूँ मैं,
तू मेरा शौक़ देख मिरा इंतिज़ार देख..!!

बात करने के लिए तो बहुत से लोग है,
लेकिन मुझे हर पल तेरे ही मेसेज का इंतज़ार रहता है..!!

आपके दिए हुए फूल पर बहार वही है,
दूर रहते है आपसे पर प्यार वही है,
हम मिल ना सकते है आज कल,
पर तेरे मोहब्बत के इंतजार वही है..!!

Intezaar%20Shayari%20In%20Hindi%20(20)

Dost Ka Intezaar Shayari Hindi

अब जो पत्थर है आदमी था कभी,
इस को कहते हैं इंतिज़ार मियाँ..!!

कदर नही होती जब मिल जाता है सब आसानी से,
बहुत जरूरी है जिंदगी में इंतजार होना..!!

मैं बहुत जल्द लौट आऊँगा,
तुम मिरा इंतिज़ार मत करना..!!

Intezaar%20Shayari%20In%20Hindi%20(21)

Sham Ka Intezaar Shayari

अब इन हुदूद में लाया है इंतज़ार मुझे,
वो आ भी जाएँ तो आए न ऐतबार मुझे..!!

गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौबहार चले,
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले..!!

इस उम्मीद पे रोज़ चराग़ जलाते हैं,
आने वाले बरसों बाद भी आते हैं..!!

Intezaar%20Shayari%20In%20Hindi%20(22)

Intezaar Nahi Karna Shayari

ज़िंदगी तो मौत के इंतज़ार में रहती है,
फिर भी जाने क्यों ये किसी और को ढूंढती है..!!

अगर आपको सबकी नज़रो में अच्छा बनना है,
तो बस अपने मरने तक का इंतज़ार कर लीजिए..!!

आहिस्ता आहिस्ता धड़कन बढ़ने लगती है,
जब इंतज़ार की घड़ी कम होने लगती है..!!

Intezaar%20Shayari%20In%20Hindi%20(23)

Intezaar Karne Wali Shayari

किसी के इंतज़ार में वक्त ज़ाया ना करें,
या तो इश्क़ करें या तो अपने काम से इश्क़ करें..!!

इंतज़ार में समय की गति नज़रिये पर निर्भर करती है,
अच्छा हो तो तेज और बुरा हो तो धीमे..!!

तू आस न छोड़ना,
तेरे मेरे कुन्ड्ली में हमारा मिलन लिखा है..!!

Intezaar%20Shayari%20In%20Hindi%20(24)

Intezaar Quotes in Hindi

कब ठेहरेगा दर्द ऐ दिल कब रात बसर होगी,
सुनते थे के वो आयेंगे सुनते थे सहर होगी..!!

आधी से ज्यादा ग़म काट चुका हूँ,
अब तो आ जाओ ये रात बड़ी है..!!

आँखों ने जर्रे-जर्रे पर अक्स लुटाये हैं,
पता नहीं कहाँ छुपा है मेरा पर्दानशीं..!!

Conclusion

दोस्तों, आशा करता हु कि आपको ऊपर दिए गए सभी Intezaar Shayari in Hindi को पढ़ कर अच्छा लगा होगा और अपने इन शायरियों को अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी शेयर किया होगा। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Also Read:

Gussa Shayari in Hindi

Matlabi Shayari In Hindi

Promise Shayari in Hindi

Family Shayari in Hindi

Yaad Shayari in Hindi

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories