Jhoot Shayari In Hindi: Are you looking for Jhoot Shayari? Then you are in the right place because here we have collected some of the best Best Lying Quotes in Hindi.
Lying is generally considered to be a bad thing. One disadvantage of lying is that it can become difficult to keep track of lies. It’s easy to forget what you’ve said to different people, and eventually, the lies will catch up to you. Another downside to lying is that it could damage relationships. If someone finds out that you’ve lied to them, they may not trust you anymore. Finally, lying can lead to more lying. Once you’ve lied about something, it becomes easier to lie about other things. Hence, you have to say multiple lies to cover your one lie.
.jpg)
Table of Contents
Jhoot Shayari
झूठ बोलने में सबसे बड़ी परेशानी,
यह है कि झूठ याद रखने पड़ते है…!!
वो गुजारा पल न जाने अफसानों में क्या कह गया,
एक सपना तुझको पाने का सपना ही रह गया..!!
जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िन्दगी थी बस,
उसके बाद तो बस ज़िन्दगी ने गुजारा है मुझे..!!
Also, Check Out –
Happy Marriage Anniversary Shayari
Sorry Shayari For Boyfriend In Hindi
.jpg)
Jhoot Shayari in Hindi
जब तक सच जूते पहन रहा हो, तब तक…
एक झूठ आधी दुनिया की सैर कर सकता है..!!
जब झूठ अपने अपनो से कहने लगते है,
तब वो अपनो के दिल से उतरने लगते है..!!
सच बोलना बहुत आसान होता है लेकिन,
अपने बारे में सच सुन पाना बहुत मुश्किल..!!
.jpg)
Dhoka Jhoot Shayari
कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिल्लगी के लिए,
हर कोई मोहब्बत ढूंढ रहा है यहां अपनी जिन्दगी के लिए..!
हर शाम कह जाती है एक कहानी,
हर सुबह ले आती है एक नई कहानी,
रास्ते तो बदलते है हर दिन लेकिन,
मंजिल रह जाती है वही पुरानी..!!
झूट वाले कहीं से कहीं बढ़ गए
और मैं था कि सच बोलता रह गया..!!
.jpg)
Pyar me Jhoot Shayari
कैसे कहूँ मुझे तुमसे मोहब्बत नहीं है,
झूठ बोलने की मुझको आदत नहीं है..!!
झूठ बड़ी आसानी से पकड़ा जाता है,
बोलने वाले को यह समझ में नही आता है..!!
होश में थे तो हुए हवाले,
तेरी हसीन यादों के
इन दिनों चूर हूँ नशे में,
तेरे उन झूठे वादों के..!!
.jpg)
Dosti me Jhoot Shayari
झूठ आसानी से फैलता है,
सच को मेहनत करनी पड़ती है..!!
जि़न्दगी में कुछ पाने के लिए कोई कितने भी
चमत्कारी टोटके क्यों न करले, लेकिन…
कर्मो की मार से बचने का कोई टोटका नहीं हैं..!!
झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास,
सच कहूँ तो कुछ नीं सिवा तेरे मेरे पास..!!
.jpg)
Love me Jhoot Shayari
खारिज कर दी यारो सब दिल की सब अरजी,
इश्क के दावे भी झूठे इश्क की फिक्र भी फर्जी..!!
उसके हर झूठ पर जब तक मुझे यकीन रहा,
हमारे बीच का रिश्ता बहुत हसीन रहा..!!
तेरी आँखों से तेरा झूठ दिखाई दे जाता है ,,
पर हम तुझे खोने के डर से उसे सच्च मानते हैं..!!
.jpg)
Jhoot Mat Bolo Shayari
कल की बात क्यों करे, अगर आज सुहाना है,
हसना है और हसाना है, जिंदगी का यही फसाना है..!!
झूठ बोलने में सबसे बड़ी परेशानी यह है,
कि झूठ को हमेशा याद रखना पड़ता है..!!
आजमाना है अगर मेरे एतबार को,
तो एक झूठ तुम बोलो, फिर मेरा यकीन देखो..!!
.jpg)
Shayari On Jhoot Log
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में…
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है..!!
दीदी का फोन आ गया यह बोलकर कॉल काट देती थी ,,
वो हर बार खुद झूठ बोलकर मुझे डांट देती थी..!!
मुझे तसल्ली हो जाएगी तुम्हारे झूठ से भी,
कह दो के कभी इश्क़ था तुम्हें मुझसे..!!
.jpg)
Jhoot Bolna Shayari
बह जाने दो आंखों से आंसुओं को आज,
हर सितम हसीन हो वक्त का ये ज़रूरी तो नही..!!
life में एक सच्चे इंसान को एक झूठे इंसान से,
अक्सर ज्यादा सफाई देनी पड़ती है..!!
दोपहर तक बिक गया, बाजार का हर एक झूठ
और मैं एक सच लेकर शाम तक बैठा रहा..!!
.jpg)
Jhoot Par Shayari
मुस्कुराने की वजह न ढूंढो,
वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो,
आप के साथ-साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी..!!
झूठ की बुनियाद पर चल रही थी ज़िन्दगी ,,
उसने सच्च बोलकर हमें तोड़ दिया..!!
हम झूठ पर रिश्ते बना तो सकते हैं
पर उन रिश्तों को कभी चला नहीं सकते..!!
.jpg)
2 Lines Jhoot Shayari
झूठ बहुत तेजी से फैलता है और,
सच को मेहनत करनी पड़ती है..!!
कितना गुस्सा आता है ना उस वक्त जब कोई,
आपसे झूठ बोले और आपको सच पता हो..!!
कुछ मीठा सा नशा था उसकी झूठी बातों मे,
वो वक्त गुज़ारता गया और हम आदी होते गये..!!
.jpg)
WhatsApp Status Jhoot Shayari
वो झूठ भी सच लगता है,
जब कोई गम में तसल्ली देता है..!!
मेहरबानी जमाने की… अब ये दिल मासूम ना रहा,
पत्थर तो नही बना पर अब मोम भी ना रहा..!!
हम झूठ की बुनियाद पर रिश्ते नहीं बनाते
शायद इसलिए आजतक अकेले है..!!
.jpg)
Mujhe Jhoot Se Nafrat Hai Shayari
तेरे झूठे वादे का मैं कब तक सबर करूं ये आंखें,
तो बन्द कर लूं पर दिल का क्या करूं..!!
झूठ बोलकर अच्छा बनने से बेहतर हैं,
सच बोलकर बुरा बन जाना..!!
माना झूठ बोलकर तुम तरक्की कर लोगे,
अंतिम समय में तुम खुदा को क्या जवाब दोगे..!!
.jpg)
Jhoote Vaade Shayari
महबूब की झूठी तसल्ली भरी बातें भी,
दिल को बड़ा ही सुकून पहुंचाती है..!!
आसान है सब याद कर के उदास हो जाना,
बहुत मुश्किल है सब याद रख कर मुस्कुराना..!!
असत्य हर व्यक्ति को सत्य ही लगता हैं
और सत्य हर व्यक्ति को असत्य ही लगता हैं..!!
.jpg)
Sab Jhoot Hai Shayari
झूठी दोस्ती निभाने से अच्छा हैं,
कभी किसी से दोस्ती ही ना करना..!!
झूठ बोलकर लोग शर्मिंदा नहीं होते आजकल
झूठ बोलकर बेगुनाह को गुनाहगार बता देते हैं..!!
हम समझदार भी इतने हैं कि उनका झूठ पकङ लेते हैं,
और उनके दीवाने भी इतने हैं फिर भी यकीन कर लेते हैं..!!
.jpg)
झूठ पर दो लाइन
झूठ कितना भी आगे हो जाए,
सच से आगे नहीं जा सकता..!!
कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है,
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है..!!
चेहरे की मुस्कान झूठी है,
हर दिल में एक ख्वाहिश अधूरी है..!!
.jpg)
प्यार में झूठ बोलना
झूठ अपनी नजरे तब निचे कर लेता हैं,
जब उसका सामना सच से होता हैं..!!
इंसान चाहे कितना भी झूठ बोल ले,
लेकिन अंत में उसका झूठ पकड़ा ही जाता हैं..!!
सच कड़वाहट लिए मुँह खोलता है,
झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है..!!
.jpg)
सच और झूठ पर सुविचार
झूठ की राह पर चल कर पाया था जिसे
वो झूठा प्यार करके चला गया..!!
झूठ के नाव सच के समंदर में चलते नही और,
झूठ बोलने वाले अपना स्वभाव कभी बदलते नही..!!
लड़के दिल के शरीफ और मासूम होते है,
इतना झूठ काफी है या और बोलूं..!!
.jpg)
भरोसा झूठ शायरी
क्यों दे उसे इलजाम बेवफाई का दोस्तों,
वो शख्स सच्चा था बस झूठी मोहब्बत थीं..!!
छोटी चीज को झूठ बोलकर बड़ा नही करते है,
झूठ के दम पर सपनो का महल खड़ा नही करते है..!!
नज़र आती नहीं मुफ़्लिस की आँखों में तो ख़ुशहाली,
कहाँ तुम रात-दिन झूठे उन्हें सपने दिखाते हो..!!
.jpg)
प्यार में झूठ बोलने वाली शायरी
झूठ का कद कितना भी ऊँचा क्यो न हो,
सत्य के मुक़ाबले में छोटा ही होता है..!!
मेरी ज़िंदगी से जाना था तो चले जाते बेशक
लेकिन झूठ बोलकर हमें धोखा क्यों देते रहे..!!
ऐ दिल चल छोड़ अब ये पहरे,
ये दुनिया है झूठी यहाँ लोग हैं लुटेरे..!!
How to Stop Lying
If you’re looking to stop lying, there are a few things you can do to change your behavior. First, figure out why you lie. Do you lie to make yourself look better, to avoid conflict, or to protect someone else’s feelings? Once you know why you’re lying, you can start to find other ways to cope with those situations. For example, if you lie to make yourself look good, try being more honest about your accomplishments and taking pride in your work instead of needing to inflate your ego. If you lie to avoid conflict, try communicating openly and honestly with the people you care about. It won’t be easy, but it’s definitely worth it in the end. Be prepared for some awkward conversations and uncomfortable moments because “Truth is always bitter“.
End Words: So guys, I hope you like our collection of the best Jhoot Shayari in Hindi. If you have any queries or suggestions for us then comment below.