Judai Shayari in Hindi – जुदाई शायरी इन हिंदी [2022]

Judai Shayari in Hindi: दोस्तों, क्या आप जुदाई शायरी ढूंढ रहे है? यदि हाँ, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्युकि इस लेख के माध्यम से मैं आप तक Best Judai Shayari in Hindi शेयर करने वाला हूं जिसे आप नीचे स्क्रॉल कर पढ़ सकते है और फ्री में अपना मन पसंदीदा शायरी चुन सकते है।

जुदाई कठिन हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन उन्हें कम दर्दनाक बनाने के तरीके हैं – और यहां तक कि उन्हें कुछ सकारात्मक में बदल दें। ऐसा करने का एक सबसे अच्छा तरीका है कि Judai Shayari को पढ़े और अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%201

Judai Shayari

हो Judai का सबब कुछ भी मगर,
हम उसे अपनी खता कहते हैं,
वो तो साँसों में बसी है मेरे,
जाने क्यों लोग मुझसे जुदा कहते हैं..!!

ना ख्वाबो में रहो
ना यादों में रहो
ना साँसों में रहो
और ना ही एहसासो में रहो..!!

आपकी आहट दिल को #बेकरार करती है,
नज़र #तलाश आपको बार-बार करती है,
गिला नहीं जो हम हैं इतने दूर आपसे,
हमारी तो #Judai भी आपसे #प्यार करती है..!!

Also, Check Out –

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%202

Judai Shayari in Hindi

हर मुलाक़ात पर वक़्त का तकाज़ा हुआ,
हर याद पर दिल का दर्द ताज़ा हुआ,
सुनी थी सिर्फ लोगों से Judai की बातें,
खुद पर बीती तो हक़ीक़त का अंदाज़ा हुआ..!!

जिसकी #फ़िक्र थी कभी मेरी
मुझसे भी #ज्यादा आज वही
क्यों #अजनबी सा बन गया है..!!

मेरी हंसी मेरे अश्क़ो को
चकमा दे देती है
हर दिन इंतज़ार की
थोड़ी और घडिया ले लेती है..!!

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%203

Judai Shayari 2 Line

आप को पा कर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश हैं कि अब रोना नहीं चाहते,
ये आलम है हमारा आप की Judai में,
आँखों में नींद है और सोना नहीं चाहते..!!

तेरी हर अदा #मोहब्बत सी लगती है
एक पल की #Judai मुद्दत सी लगती है
पहले नही सोचा था अब #सोचने लगे है
हम #जिंदगी के हर लम्हों में तेरी #ज़रूरत सी लगती है..!!

जुदाइयों के ज़ख़्म दर्द-ए-ज़िंदगी ने भर दिए,
तुझे भी नींद आ गई मुझे भी सब्र आ गया..!!

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%204

जुदाई शायरी इन हिंदी

इंतज़ार तो उनका सदियों तक कर ले
बस खौफ है कि फ़िज़ूल ना रहे..!!

जुदा हो कर भी जी रहे हैं मुद्दत से,
कभी कहते थे दोनों कि Judai मार डालेगी..!!

आओ किसी शब #मुझे टूट के #बिखरता देखो,
मेरी रगों में ज़हर #Judai का उतरता देखो,
किस किस अदा से तुझे माँगा है #खुदा से,
आओ कभी मुझे #सजदों में #सिसकता देखो..!!

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%205

Sad Judai Shayari

अकेला महसूस करो जब तन्हाई में,
याद मेरी आये जब Judai में,
मैं तुम्हारे पास हूँ हर पल,
जब चाहे देख लेना अपनी परछाई में..!!

#मुस्कुराने कि आदत भी
कितनी #महेंगी पड़ी हमे,
छोड़ गया वो ये #सोच कर
कि हम #Judai में खुश हैं..!!

जुदा हो कर भी जी रहे हैं मुद्दत से,
कभी कहते थे दोनों कि Judai मार डालेगी..!!

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%206

Judai Break Up Shayari

हर एक बात पर वक़्त का तकाजा हुआ,
हर एक याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ,
सुना करते थे ग़ज़लों में Judai की बातें,
खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ..!!

इतना #बेताब न हो मुझसे #बिछड़ने के लिए,
तुझे #आँखों से नहीं मेरे #दिल से जुदा होना है..!!

काश थोड़ा और अधिकार
दिया होता तुमने मुझे
तो कबका तुम्हे अपना बना लिया होता..!!

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%207

Judai ki Shayari

एक पे एक तोहफा मुफ्त था
Judaiयोँ पे बेवफाई मिलेगी
ये कहां मालूम था..!!

कलम चलती है तो #दिल की आवाज लिखता हूँ,
गम और Judai के #अंदाज़-ए-बयां लिखता हूँ,
रुकते नहीं हैं मेरी #आँखों से आंसू,
मैं जब भी उसकी याद में #अल्फाज़ लिखता हूँ..!!

याद में तेरी आहें भरता है कोई,
हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई.
मौत सच्चाई है एक रोज आनी है,
लेकिन तेरी Judai में हर रोज़ मरता है कोई..!!

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%208

Love Judai Shayari

तेरे न होने से ज़िन्दगी में बस इतने
से काम रहते है मैं चाहे लाख
मुस्कुराओ इन आँखों में नाम हे रहते हैं..!!

आपकी याद #दिल को #बेकरार करती है,
नज़र #तलाश आपको बार-बार करती है,
गिला नहीं जो हम हैं #दूर आपसे,
हमारी तो #Judai भी आपसे #प्यार करती है..!!

इन दूरियों को Judai मत कहना,
इन खामोशियों को रुसवाई मत कहना ,
हर मोड़ पर याद करेंगे आपको,
ज़िन्दगी में साथ नहीं दिया तो बेवफाई मत कहना..!!

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%209

Judai Shayari For Girlfriend

जुदा भी हो के वो एक पल कभी जुदा न हुआ,
ये और बात है कि देखे उसे ज़माना हुआ..!!

लम्हे #Judai को बेकरार करते हैं,
हालत मेरे मुझे #लाचार करते हैं,
आँखे मेरी #पढ़ लो कभी,हम खुद
कैसे कहे की आपसे #प्यार करते हैं..!!

अब के हम बिछड़े तो शायद
कभी ख़्वाबों में मिलें जिस तरह
सूखे हुए फूल किताबों में मिलें..!!

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%2010

Judai Shayari For Boyfriend

हो Judai का सबब कुछ भी मगर,
उसे हम अपनी खता कहते हैं,
वो तो साँसों में बसी है मेरे,
जाने क्यों लोग मुझसे जुदा कहते है..!!

जिस दिन से #जुड़ा वह हमसे हुए,
इस दिल ने #धड़कना छोड़ दया,
है #चाँद का मुंह भी #उतरा उतरा,
तारो ने #चमकना छोड़ दिया..!!

जब कभी मेरे दिल को वो रिहाई देगा,
मेरे अंदर कोई तूफ़ान सुनाई देगा,
उस से मिलते ही यह एहसास हुआ था,
मुझको यही शख्स लम्बी Judai देगा..!!

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%2011

Dosti Judai Shayari

कट ही गई Judai भी कब ये हुआ कि मर गए,
तेरे भी दिन गुजर गए मेरे भी दिन गुजर गए..!!

वफ़ा की #ज़ंज़ीर से डर लगता है,
कुछ अपनी #तक़दीर से डर लगता है,
जो मुझे तुझसे #जुदा करती है,
हाथ की उस #लकीर से डर लगता है..!!

हर मुलाक़ात पर वक़्त का तकाज़ा हुआ,
हर याद पर दिल का दर्द ताज़ा हुआ,
सुनी थी सिर्फ लोगों से Judai की बातें,
खुद पर बीती तो हक़ीक़त का अंदाज़ा हुआ..!!

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%2012

Wife Judai Shayari

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं
इश्क़ में प्रेमी कभी झुका नहीं ख़ामोशी
हैं हम किसी की ख़ुशी के लिए न सोचो
की हमारा दिल दुखता नहीं..!!

बेवफा वक़्त था वो थे या मुक़द्दर मेरा
बात जो भी थी बहरहाल अंजाम Judai निकला..!!

बिन आपके कुछ भी #अच्छा नहीं लगता,
कुछ पल कि #Judai भी सही नहीं जाती,
तुम खुद ही समझ लो #गहराई प्यार की,
लिख कर यह बात #मुझसे कहीं नहीं जाती..!!

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%2013

Mohabbat Judai Shayari

तुझे चाहा तो बहुत इजहार न कर सके,
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके,
तूने माँगा भी तो अपनी Judai माँगी,
और हम थे कि तुझे इंकार न कर सके..!!

तेरे जाने के बाद #सनम मेरे,
सोचता हूँ के कैसे #जिऊंगा मैं,
तुझसे #प्यार किया है इसी लिए वादा,
ये #Judai का ज़हर भी #पिऊंगा मैं..!!

हर एक बात पर वक़्त का तकाजा हुआ,
हर एक याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ,
सुना करते थे ग़ज़लों में Judai की बातें,
खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ..!!

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%2014

Judai Per Shayari Hindi Me

जिसकी आँखों में कटी थी सदियाँ,
उसने सदियों की Judai दी है..!!

तेरे जाने के बाद #सनम मेरे,
सोचता हूँ के कैसे #जिऊंगा मैं,
तुझसे किया है इसी लिए #वादा,
ये #Judai का #ज़हर भी #पिऊंगा मैं..!!

कोई रूठे अगर तुमसे तो उसे फ़ौरन मना लेना
इस हाल में अक्सर Judai जीत जाती है..!!

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%2015

Heart Touching Judai Shayari in Hindi

जब तक मिले न थे Judai का था मलाल,
अब ये मलाल है कि तमन्ना निकल गई..!!

आप को पा कर अब #खोना नहीं चाहते,
इतना #खुश हैं कि अब रोना नहीं चाहते,
ये आलम है हमारा आप की #Judai में,
आँखों में #नींद है और #सोना नहीं चाहते..!!

दिल जुड़ा हो तो मुलाक़ात से फिर क्या हासिल,
यूं तो सेहरा भी समंदर से मिला करते हैं..!!

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%2016

Judai Shayari For Friends

मुदत बाद मिले तो मेरा नाम
पूंछ लिया उसने बिछड़ते वक़्त
जिसने कहा था की तुम याद
बहुत आओगे

आपकी आहट #दिल को बेकरार करती है,
नज़र तलाश आपको #बार-बार करती है,
गिला नहीं जो हम हैं इतने #दूर आपसे,
हमारी तो #Judai भी आपसे प्यार करती है..!!

तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है..!!

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%2017

Judai Wali Shayari in Hindi

हमें ये मोहब्बत किस मोड़ पे ले आई,
दिल में दर्द है और ज़माने में रुसवाई,
कटता है हर एक पल सौ बरस के बराबर,
अब मार ही डालेगी मुझे तेरी Judai..!!

उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते है,
इस तरह Judai का गम उठा लेते है,
किसी तरह ज़िक्र हो जाए उनका,
तो हंस कर भीगी पलके झुका लेते है..!!

तमन्ना #इश्क तो हम भी रखते हैं,
हम ही किसी के #दिल में #धड़कते हैं,
मिलना चाहते तो बहुत हैं हम #आपसे,
पर मिलने के बाद #Judai से डरते हैं..!!

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%2018

Emotional Judai Shayari

Judai सहने का अंदाज कोई मुझसे सीखे
रोते है मगर आँखों में आँसूं नहीं होते..!!

किसी से जुदा होना इतना आसान होता तो,
जिस्म से रूह को लेने फ़रिश्ते नहीं आते..!!

वो #जिस्म और जान जुदा हो गए आज,
वो #मेहेंदी के रंग में खो गए आज,
हमने चाहा जिन्हें #सिद्दत से,
वो #उम्र भर को किसी और के हो गए आज..!!

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%2019

Judai Shayari Status for WhatsApp

अब बुझा दो ये सिसकते हुए यादों के चिराग,
इनसे कब हिज्र कि रातों में उजाला होगा..!!

याद में तेरी #आँहें भरता है कोई,
हर सांस के साथ तुझे #याद करता है कोई,
मौत तो #सचाई है आनी ही है,
लेकिन तेरी #Judai में हर रोज़ मरता है कोई..!!

हर दर्द से बड़ा है दर्द Judai का,
एक लम्हा जीने के लिए 100 बार मरना पड़ता है..!!

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%2020

Judai Quotes in Hindi

आओ किसी शब मुझे टूट के बिखरता देखो,
मेरी रगों में ज़हर Judai का उतरता देखो,
किस किस अदा से तुझे माँगा है खुदा से,
आओ कभी मुझे सजदों में सिसकता देखो..!!

खुदा करे के तेरी उम्र में गिने जायें,
वो दिन जो हमने तेरे हिज्र में गुजरे हैं..!!

अब तो बस उनकी #तस्वीरे
हमारी #ज़िन्दगी का सहारा हैं
जब जब कही #नाम सुनते हैं उनका
मत पूछो कैसे वो पल हमने #गुज़ारा हैं..!!

Conclusion: मित्रों आशा करता हु की ऊपर दिए गए सभी Judai Shayari आपको पसंद आयी होगी। इन शायरिओ को अपने व्हाट्सप्प ग्रुप एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करे।

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories