110+ Kamyabi Shayari in Hindi – कामयाबी शायरी [2022]

सफलता का मतलब अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग हो सकता है। कुछ के लिए, इसका अर्थ व्यक्तिगत या व्यावसायिक लक्ष्यों को प्राप्त करना हो सकता है। दूसरों के लिए, इसका मतलब खुश और पूर्ण महसूस करना हो सकता है। आपके लिए सफलता वही है जो आप चाहते हैं। इस लेख में दिए गए Kamyabi Shayari in Hindi को पढ़कर आपको सफलता का सही अर्थ पता चलेगा।

जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करें इसका कोई जवाब नहीं है। आपको अपने स्वयं के लक्ष्य निर्धारित करने होंगे और यह पता लगाना होगा कि आपके लिए सबसे अच्छा क्या है। हालांकि, कुछ बुनियादी सिद्धांत हैं जो आपको सफलता की राह पर चलने में मदद कर सकते हैं। सीखते रहें, केंद्रित रहें और जोखिम लेने से न डरें। कड़ी मेहनत और लगन से आप वह सब कुछ हासिल कर सकते हैं, जिसके लिए आपने अपना मन बनाया है।

सफलता का नुस्खा कोई नहीं जानता, लेकिन कुछ सामग्रियां हैं जो मदद कर सकती हैं। सबसे पहले, अपने जुनून की पहचान करें और उन्हें पूरा करने के लिए अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करें। यदि आप इसके बारे में भावुक हैं, तो आपके पास किसी चीज़ से चिपके रहने की अधिक संभावना होगी, और सफलता में समय और समर्पण लगता है। दूसरा, जोखिम लेने से न डरें। कभी-कभी सबसे बड़ी अदायगी विश्वास की छलांग लगाने से होती है। अंत में, हार मत मानो। निराश होना आसान है, लेकिन याद रखें कि सफलता अक्सर नजदीक ही होती है। अपने आप पर विश्वास करें और आगे बढ़ते रहें, और आप कुछ ही समय में सफल होंगे।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने सैकड़ों कामयाबी शायरी साझा किया है जिसे आप निचे स्क्रॉल कर पढ़ सकते है।

kamyabi%20shayari%20in%20hindi%20(1)

Kamyabi Shayari

दुनिया में हर चीज़ ठोकर लगने से टूट जाती हैं
एक कामयाबी ही है जो ठोकर खाने से मिलती है

हमें सुकून में कामयाबी दिखी
तो हम ठहर गए

सफलता एक दिन में नहीं मिलती,
मगर ठान लो तो एक दिन ज़रूर मिलती है

Also, Check Out –

Promise Shayari in Hindi

Bashir Badr Shayari in Hindi

God Shayari In Hindi

Raju Srivastav Jokes in Hindi

Jhoot Shayari In Hindi

Bewafa Shayari In Hindi

kamyabi%20shayari%20in%20hindi%20(2)

Kamyabi Shayari in Hindi

जिंदगी के सफर में कामयाब होना जितना आसान हैं
उतना ही मुश्किल हैं कहने का मतलब यहाँ कुछ भी मुफ्त नहीं हैं

कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया
दिखाओ खुद को इस दुनिया में आजमाओ
दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ।

ही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,
वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है,
श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं,
जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है!!

kamyabi%20shayari%20in%20hindi%20(3)

2 Lines Kamyabi Shayari

कामयाबी हमारा परिचय दुनिया से कराती है जबकि
नाकामयाबी हमें दुनियां का परिचय कराती है.

किसी से मिलते ही फ़ैसला ना किया करो
आख़िर इंसान हैं परतों में खुलता हैं

“मै अपनी लाइफ में बार बार नाकामयाब
हुआ हूँ और इसलिए मै कामयाब होता हूँ”

kamyabi%20shayari%20in%20hindi%20(4)

Kamyabi Shayari With Emoji

अपनी कामयाबी ???? को हल्के में मत लो ????,
ये केवल भाग्यवान ???? लोगों को ही मिलती ???????? हैं।

जिंदगी ❤️ जीने का तरीका उन्हीं लोगों ???? को आया है
जिन्होंने अपनी ???? जिंदगी में हर जगह धक्का ???? खाया है,
जमाया है सर्द ???? रातों में खुद को तपती ???? धुप में खुद को तपाया है
वही हुए हैं सफल ???? जिंदगी में, उन्होंने ने ही इतिहास ???? रचाया है।

संघर्ष ???? में आदमी अकेला ???? होता है,
सफलता ???? में दुनिया उसके साथ ???? होती है,
जिस-जिस पर ये जग ???? हँसा है,
उसीने इतिहास ???? रचा है

kamyabi%20shayari%20in%20hindi%20(5)

तरक्की पर शायरी

दिग्गजों का बस इतना ही कहना है
अगर सफलता पाना है, तो चलते रहना है।

अकेले सफ़र करना पड़ता हैं इस जहां में कामयाबी के लिए…
काफिला, दोस्त और दुश्मन अक्सर कामयाबी के बाद ही बनते हैं..!

आनंद एक आभास है
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है…
दु:ख एक अनुभव है
जो आज हर एक के पास है..
फिर भी जिंदगी में
वही कामयाब है
जिसको खुद पर विश्वास है…

kamyabi%20shayari%20in%20hindi%20(6)

मेहनत सफलता शायरी

सफलता का मिलना तो तय है,
हमें सिर्फ अपनी संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है।

कोशिश जारी रख
जरूर सफल तेरा काम होगा
तू बस धैर्य बांधे रख
शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा।

kamyabi%20shayari%20in%20hindi%20(7)

तरक्की पर शायरी

देखते हैं ये बाधाए कब तक रोकेगी
एक रोज तो ये कोशिश रंग लाएगी
उस रोज हम कमरें में आराम से बैठेगे
और कामयाबी द्वार नोक करेगी.

कामयाबी के द्वार उन्ही लोगों के लिए खुलते हैं,
जो उन्हें खडखडाने की शक्ति रखते है।

कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही,
परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही,
चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें,
अरे मौत से क्या डरना एक दिन तो आएगी ही..

कामयाबी मिले या न मिले ये
तो तकदीर की बात है,हम प्रयास
भी ना करें ये तो गलत बात है।

kamyabi%20shayari%20in%20hindi%20(8)

Kamyabi Ki Dua Shayari in Hindi

इंसान तब तक नहीं
हारता है जब तक की
वो अपने दिमाग
में हार ना मान ले..

रास्ता भी जानता हूं, चलना भी जानता हूं,
मैं आग हूं तबीयत से जलना भी जानता हूं,
मुझे मोम ना समझो जो झट पिघल जाता है,
मैं सूरज हूं डूब कर निकलना भी जानता हूं।

पैसा कमाने के लिए इतना
वक्त खर्च ना करो
कि पैसा खर्च करने के लिए
ज़िन्दगी में वक्त ही ना मिले.

kamyabi%20shayari%20in%20hindi%20(9)

Zindagi Me Kamyabi Ki Shayari

जरूरी नही कि शुरुआत सबकी अच्छी हो
कुछ लोग हारकर भी बाजी जीत जाते हैं.

मेहनत मेरी पहचान हैं
खुदा मेरे साथ हैं
मंजिल मेरी कामयाबी हैं
उसे पाना मेरा काम हैं।

कोई भी महान व्यक्ति
अवसरों की कमी के
बारे में शिकायत नहीं करता…

kamyabi%20shayari%20in%20hindi%20(10)

कामयाबी की शायरी

कामयाबी हाथों की लकीरों में नहीं
माथे के पसीने में हैं,वो मजा आम
जिंदगी में कहाँ जो बिंदास जीने में है..

जो कामयाबी हासिल करने का जूनून रखते है
वे समुद्र पर भी पत्थर का पुल बना देते हैं। ….

जिंदगी के सफर में कामयाब
होना जितना आसान हैं
उतना ही मुश्किल हैं कहने का
मतलब यहाँ कुछ भी मुफ्त नहीं है

kamyabi%20shayari%20in%20hindi%20(11)

Kamyabi Wali Shayari

चैन से रहने का हमको मशवरा मत दीजिये,
अब मजा देने लगी है ज़िन्दगी की मुश्किलें।

अगर अपनी औकात देखनी है,
तो बाप के पैसों का इस्तेमाल करना छोड़ दो।

एक सपना जादू से हकीकत नहीं बन सकता,
इसमें पसीना, दृढ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है।

kamyabi%20shayari%20in%20hindi%20(12)

Kamyabi Motivational Shayari

लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है,
लगता है हम सही रास्ते पर जा रहे है।

मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नही हूँ मैं,
मंजिलों से कह दो अभी पहुंचा नही हूँ मैं।

पैरों को बस चलना सिखा दो ,
मंज़िल करीब आती चली जाएगी।

kamyabi%20shayari%20in%20hindi%20(13)

Kamyabi Se Jalne Wali Shayari

कामयाबी चाहते हो तो मौका देने वाले को कभी धोखा,
और धोखा देने वाले को कभी मौका न देना।

बस्ता उठा के काम करने चले कुछ बड़े, अपने छोटे कदमो को करने चले कुछ बड़े,
कामयाबी तो परिश्रम की धुल है जनाब, उस कामयाबी से करने चले अपने हर शोक पुरे।

किसी ने कहा किसी से नहीं जलते,
तुम कामयाब हो कर तो देखो।।

kamyabi%20shayari%20in%20hindi%20(14)

Teri Kamyabi Shayari

लोग कामयाबी के पीछे भागते हे,
और कामयाबी मेहनत के पीछे।

आनंद एक आभास है
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है

तू गिरकर उठते रहना
कुछ भी हो बस चलते रहना
ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी
अगर कोशिशों में जान है
तो किस्मत भी पलट जाएगी

kamyabi%20shayari%20in%20hindi%20(15)

Funny Kamyabi Shayari in Hindi

कामयाबी चाहते हो तो मौका देने वाले को कभी धोखा,
और धोखा देने वाले को कभी मौका न देना

यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकाम
उन्हें पाने के लिए चलना पड़ता हैं
इतना आसान नहीं होता कामयाबी का मिलना
उसके लिए किस्मत से भी लड़ना पड़ता हैं

चलता रहूँगा पथ पर
चलने में माहिर बन जाऊँगा
या तो मंज़िल मिल जाएगी
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा

kamyabi%20shayari%20in%20hindi%20(16)

कामयाबी पर शायरी

हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है
कोशिश ना करना ही सबसे बड़ी
विफलता है..!!

खुल जाएंगे सभी रास्ते
रुकावटों से लड़ तो सही
सब होगा हासिल
तू जिद्द पर अड़ तो सही

तू गिरकर उठते रहना
कुछ भी हो बस चलते रहना
ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी
अगर कोशिशों में जान है
तो किस्मत भी पलट जाएगी

Final Words: आशा करता हु कि ऊपर दिए गए Kamyabi Shayari in Hindi को पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा। इन कामयाबी शायरी को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में जरूर शेयर करे ताकि सबको कामयाबी का सही मतलब पता चले।

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories