150+ Karwa Chauth Shayari In Hindi – [करवा चौथ शायरी]

Karwa Chauth Shayari: यदि आप करवा चौथ शायरी की तलाश में है तो यह लेख आपके लिए है क्युकी इस लेख के माध्यम से मैं आपतक Karwa Chauth Status 2022 शेयर करने जा रहा हु जिसे आप निचे स्क्रोल कर पढ़ सकते हैं। करवा चौथ के दिन भारतीय महिलाओं अपने पति की सुरक्षा और भलाई के लिए उपवास करती हैं। यह उत्सव, प्रेम और आशा का दिन है।

करवा चौथ विवाहित महिलाओं के लिए अपने पति के प्यार और प्रतिबद्धता का जश्न मनाने का एक विशेष अवसर है। यह अपने पति के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करने का दिन है, और उन सभी के लिए आभार व्यक्त करने का दिन है जो उनके पति उनके लिए करते हैं। करवा चौथ एक खुशी का अवसर है, और विवाह के आशीर्वाद को प्रतिबिंबित करने का अवसर है। इस दिन महिलाएं सुबह सूर्योदय से पहले सास ससुराल वालों द्वारा दी गई सरगी खाती हैं। वे अपने पति की लंबी उम्र और समृद्धि के लिए सूर्योदय से चंद्रोदय तक व्रत रखती हैं।

करवा चौथ भारत में विवाहित महिलाओं के लिए एक विशेष अवसर है, जो अपने पति की सुरक्षा और लंबी उम्र के लिए सूर्योदय से चंद्रोदय तक उपवास रखती हैं। यह खुशी और उत्सव का दिन है, और पति और पत्नी के बीच के बंधन को मजबूत करने का अवसर है।

karwa%20Chauth%20Shayari%20(1)%20 %20Copy

Karwa Chauth Shayari

करवा चौथ आया है
खुशियाँ हज़ार लाया है
हर सुहागन ने चाँद से
थोडा सा रूप चुराया है..!!

आज का दिन है नाम तुम्हारे
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे
है इंतज़ार आपका बेसब्री से
रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में..!!

अब तो आ ही गया चाँद
सनम तुम भी आ जाओ
बनकर धढकन सीने में मेरे
ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ..!!

Also Read:

Aukat Status in Hindi

Papa Shayari in Hindi

Bewafa Shayari In Hindi

Exam Shayari in Hindi

Alone Status in Hindi

karwa%20Chauth%20Shayari%20(2)

Karwa Chauth Shayari Status For Husband

आज का दिन बड़ा ख़ास है
आप के आने की आस है
थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है
आप नहीं बस आपका एहसास है

लगी है मेहँदी हाथों में पिया मेरे
सदा देता साथ सुख-दुःख में मेरे
खुशबू तेरे प्यार की महकाए मुझे
तेरी हर बात सनम बहकाए मुझे..!!

सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे..!!

karwa%20Chauth%20Shayari%20(3)

Happy Karwa Chauth Shayari in Hindi

इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ
दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज़..!!

उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा
आसमाँ पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा..!!

फ़लक पर चाँद सितारे निकलने हैं हर शब
सितम यही है निकलता नहीं हमारा चाँद..!!

karwa Chauth Shayari 15

Karwa Chauth Husband Wife Shayari

दूर के चाँद को ढूँडो न किसी आँचल में
ये उजाला नहीं आँगन में समाने वाला..!!

जब तक न देखे पतिदेव आपका चेहरा
ना सफल होगा ये पुन्य व्रत हमारा
आपके बिना भी क्या है ये शरीर ह्मारा
जल्दी से आओ और अपनी प्यारी शक्ल दिखाओ
और कर दो करवा चौथ व्रत सुफल हमारा..!!

पूरा दिन रखना है आज व्रत
पिया जल्दी घर आवे यही है आस
पिया के हाथो जल पीकर
पूरा होगा अपना करवा चौथ का व्रत
इसलिए मत करना आज मुझे उदास..!!

karwa%20Chauth%20Shayari%20(5)

Karwa Chauth Special Shayari

चाँद की रौशनी ये पैगाम है लाई,
आपके लिए मन में खुशियाँ है छाई,
सबसे पहले आपको हमारी तरह से,
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई..!!

इस जीवन मे मुझे जो मिला है तेरा साथ,
दुःख सारे मिट गए , हुआ खुशियों का आगाज..!!

सुबह की शुरुआत पहली किरण के साथ
आज हर दुल्हनियां सजेगी खूबसूरती के साथ
इस व्रत के मौके पर हर पत्नी
अपने पति के लिए व्रत रखती है खुशी के साथ..!!

karwa%20Chauth%20Shayari%20(6)

करवा चौथ शायरी इन हिंदी

करवा चौथ का व्रत रक्खा है हमने
बसी इसी दुआ के साथ
दीर्घायु मिले आपकों
सातों जन्म हमें मिले
आपका साथ..!!

आपका ये साथ
मुझे सात जन्म तक
मिले, हर सुख दुःख में
आप हमारे साथी बने..!!

जोड़ी तेरी मेरी कभी ना टूटे,
तुम और मैं कभी ना रूठें,
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे,
हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे..!!

karwa%20Chauth%20Shayari%20(7)

Happy Karwa Chauth Wishes Shayari

चांद आएगा सनम बस तुम्हारा इन्तजार है
बैठे है राहों पर निगाहें लगा के और दिल बेकरार है..!!

सात जन्म का साथ मिले,
ऐसा जीवन मुझे ख़ास मिले,
न हो कोई ख्वाइश मेरी
बस जब तुजे याद करू मेरे पास हो..!!

आज फिर आया है मौसम प्यार का
न जाने कब दीदार होगा चाँद का
पिया मिलन की रात ऐसी आई
आज फिर निखरेगा रूप मेरे यार का..!!

karwa%20Chauth%20Shayari%20(8)

करवा चौथ शायरी फॉर Girlfriend

व्रत रखा है मैंने, बस एक प्यार सी ख्वाइश के साथ
लम्बी उम्र हो तुम्हारी और हर जन्म मिले आपका का साथ..!!

करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार..!!

हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी चूड़ियाँ है सजाये
गोरी सजनी सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी
माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी..!!

karwa%20Chauth%20Shayari%20(9)

Romantic Karwa Chauth Shayari

चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं, तुम्हारी सलामती की दुआ
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,गम रहे हर पल तुझसे जुदा..!!

आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,आप एक दूसरे
से कभी न रूठें, आप दोनों की खुशियाँ,एक पल के
लिए भी न छूटे,शुभ करवा चौथ..!!

इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ
दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज़..!!

karwa%20Chauth%20Shayari%20(10)

Happy Karwa Chauth Shayari for Boyfriend

हर पत्नी, अपने पति के साथ करवा चौथ मनाएं,
दोनों का प्यार दुगना हो जाए, यहीं है मेरी शुभकामनाएं

स्वप्न में भी आपकी ये जोड़ी कभी न टूटे,
प्रार्थना यही है एकदूजे से आप कभी न रूठे..!!

जिनका चाँद सरहद पर खड़ा होकर
दूसरी महिलाओं के चाँद की हिफ़ाजत कर रहा है..!!

karwa%20Chauth%20Shayari%20(11)

Karwa Chauth Shayari For Wife in Hindi

करवा चौथ का चाँद हो,
सामने चेहरा आपका हो..!!

रिश्तें को अटूट बनायेंगे,
सातो जन्म साथ निभायेंगे..!!

करवाचौथ का पावन व्रत पियाजी आपके लिए मैंने किया है,
क्यूंकी आप ही के प्रेम और सम्मान ने जीवन को नया रंग दिया है..!!

karwa%20Chauth%20Shayari%20(12)

Love Karwa Chauth Shayari

ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना,
बस एक गुजारिश है आपसे,
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना..!!

चाँद की चमक के साथ
साँसों की महक के साथ,
श्रद्धा की रात के लिए…
विश्वास की सौगात लिए
पति की मंगलकामना लिए आई है ये खास रात..!!

ना जाने क्यूँ रह-रह के एक बाद हमें बहुत सताती है,
करवा चौथ करती है तुम्हारी बीवी उम्र हमारी क्यूँ बढ़ जाती है..!!

karwa%20Chauth%20Shayari%20(13)

Karwa Chauth Shayari Image

चाँद को इतना तो मालूम है तू प्यासी है,
तू भी अब उस के निकलने का इंतजार ना कर ,
भूख गर जब्त से बाहर है तो कैसा रोज़ा ?
इन गवाहों की ज़रूरत पे मुझे प्यार ना कर..!!

पुरे दिन है आज उपवास हमारा
पति आए जल्दी यही आस
ना तोड़ना हमारी ये आस
क्युकि आज है करवा चौथ
आज के दिन मत करना
हमारा उपवास..!!

सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है !
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है..!!

karwa%20Chauth%20Shayari%20(14)

Latest Karwa Chauth Shayari 2022

मेहँदी लगा ली हाथो पर,
ओर माथे पर सिंदूर लगाया है !
पियाजी आ जाओ पास हमारे,
देखो चाँद भी निकल आया है..!!

करवा चौथ का आनंद एक स्त्री ही जानती हैं,
अपने पति की मोहब्बत एक स्त्री ही जानती हैं !
ना जाने क्यों आज कहने को जी चाहता है की,
करवा चौथ ही उसके भाग्य को बनाती हैं..!!

आया आज करवा चौथ का पावन त्योंहार,
हर सुहागन के जीवन में लाये बहार !
जब तक न निकले चाँद तू रातों में,
ओ जानम तू बसा है साँसों में ..!!

दोस्तों मुझे उम्मीद है की यह सभी करवा चौथ शायरी आपको पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों और व्हाट्सप्प ग्रुप में जरूर शेयर करे!

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories