Kiss Shayari in Hindi: Are you looking for some hot and romantic kissing shayari and status in Hindi language? Then you come to the right place because here you can find the nest collection of cute and love kiss Shayari in 2 lines so check it out carefully.
Is it a great day or what? I love this day. I am so excited and happy that today is the day we celebrate the first kiss. The history of kiss day, goes back to ancient times when kisses were used as signs of friendship, greeting, and respect. Kisses were considered the most intimate gesture that could be performed between two people.
Kiss Day is celebrated on the 14th of February every year. It is a day when lovers are encouraged to kiss each other, whether it be in public or in private. This day was started by the Knights who said that “if you don’t kiss your lover today, then when?”
Table of Contents
Kiss Shayari in Hindi
A kiss is an act of physical intimacy involving the meeting of two people’s lips in order to express feelings, including love, passion or friendship. With this definition in mind, can you provide a few examples where kisses are used as status symbols? Here, you can find some of the best Kiss Shayari in Hindi that help to express your love to your girlfriend, boyfriend, hundreds or wife.
Kiss Shayari status is a short but romantic status that says how much you love your partner. It can be written in many ways depending on the relationship between the two people.
Best Kiss Shayari in Hindi
तुम दूर हो इस लिए Miss करते है ,
पास होते तो Kiss कर लेते।
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर..!!
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते है,
प्यार का इज़हार तो कर लिया अब
एक दूसरे को चूम लेते है।
Romantic Kiss Shayari for Boyfriend
जब मै रूठ जाऊं तो मुझे मना लेना,
कुछ ना कहना बस होंठो को मिला लेना।
होंठों के तेरे होंठों से लगाना चाहते है,
बाँहों में अपनी छुपाना चाहते हैं,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं।
हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें;
आकर वो पास हमारे सारा दिन रोते रहे;
हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो कि;
ओढ़ कर कफ़न, आँखें बंद करके सोते रहे।
Romantic Kiss Shayari for Girlfriend
मैं उनका गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया,
आँखों को चूमा और होंठों को छोड़ दिया।
प्यार का तूफान जब भी सीने में उठता है,
तुम्हे चूम के गले लगाने को जी चाहता है।
सिर्फ एक बार चूमा था मेहबूब के होटो को
लोगो ने बस्ती से निकाल दिया शराबी कहके।
2 Line Romantic Kiss Shayari in Hindi
प्यार का तूफान जब भी सीने में उठता है,
तुम्हे चूम के गले लगाने को जी चाहता है।
एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत
बस इतना हे काफी है ज़िन्दगी जीने के लिए..!!
बेहद प्यार से सारी परेशानी दूर कर जाते है,
तेरे लब जब जब मेरे लबो के हो जाते है..!!
Love kiss Shayari Image Hindi
जबसे मेरी मोहब्बत बढ़ रही है,
उनके लबों को छूने की
मेरी हसरत बढ़ रही है।
कहते हैं लोग कि
Kiss करने से प्यार बढ़ता है,
तुम्हे क्या पता प्यार बढ़ाने का
मन तुमसे कितना करता है।
हर रोज तुझे प्यार करूँ,
हर रोज तुझे याद करूँ,
हर रोज तुझे मिस करूँ,
और आज के दिन तुझे में किश करूँ।
Lip kiss Shayari in Hindi
वो छा गए है कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ
न कोई दूसरा दिखता है न देखने की चाहत है..!!
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो..!!
दिल अब बस तुझे ही चाहता है
तेरी यादों में ये खो जाता है
लग गई है इसमें इश्क़ की आग ऐसी
की तेरे होंठों को चूमने को दिल चाहता है..!!
Couple Kissing Shayari in Hindi
ख्वाहिश यह नहीं कि तुम्हें दुनिया से चुरा लूं,
मगर आरजू है कि तुम्हारे दुनिया हो जाऊं..!!
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो।
आज बारिश में तेरे संग नहाना हैं,
सपना ये मेरा कितना सुहाना हैं,
बारिश की बूँदे जो गिरे तेरे होंठो पे,
उन्हें अपने होंठो से उठाना हैं..!!
Kissing Shayari on lips in Hindi
सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता..!!
होठों से जो तेरे होठों को छुआ मैंने,
हुआ एहसास कुछ इस तरह की
जैसे रुह में रुह बस गयी हो।
ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे।
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।
प्रेमिका के होठों पर शायरी
तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होंठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हें,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ ,
औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ,
कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई,
आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ..!!
आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होंठो पे,
उनहें अपने होंठो से उठाना है..!!
First Kiss Shayari in Hindi
बहता छोड़ दिया है खुद को तेरे इश्क़ के समंदर में
अब तेरी मर्ज़ी हाथ थाम ले या डूब जाने दे।
आज मुझे अपनी सारी शिकायत दे दो,
तेरा हूँ मैं तो मुझे दिल की रियासत दे दो,
क्या खूब जचती है लिपस्टिक तेरे होंठ पर,
बस उन्हें मेरे होंठ से चुराने की इज़ाज़त दे दो।
हौले से फिर वो पीछे हटकर
नजरों से नजरे मिलाती है,
चूम कर मेरे लबों को वो
फिर सीने से लग जाती है।
Heart touching Kiss Shayari in Hindi
आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होंठो पे,
उनहें अपने होंठो से उठाना है।
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो ,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो ,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो ,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो..!!
दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी,
के तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है।
Lip kiss kisses Love Shayari
इश्क तुझसे सनम
जैसे मेरी बंदगी हो गई,
चूमा जो तेरे माथे का,
गुलजार मेरी जिन्दगी हो गई।
किस किस की महफिल में,
किस किस ने किस किस को किस किया,
एक वो है जिसने हर मिस को किस किया,
एक आप है जिसने हर किस को मिस किया.
होती नही मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है,
कद्र जिनकी दिल में होती है।
Kiss Day Shayari in Hindi
अपने होंठों से चूम लूँ आँखें तेरी,
बन जाऊँ तेरे दिल
महसूस करूँ सांसें तेरी।
अगर मेरे हालातों से कुछ
मन में बुरा ख़याल आ जाता है,
तो परवाह ना करना मुझे अपनी
हद में रहना आता है।
चूम कर माथे को
मिटा देती हो दर्द सारे,
ये हूनर भी मेरी जान को
कमाल का आता है।
Happy Kiss Day in Hindi
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाये,
देखूं जहाँ बस तेरे ही चेहरा नजर आये,
हो जाये हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये।
किस किस की महफिल में
किस किस ने किस को किस किया
एक हम थे जिसने हर मिस को किस किया
और एक आप थे जिसने हर किस को मिस किया।
शरबती होंठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ,
बस दो पल तेरी बाँहों में ख़ुशी से जीना चाहता हूँ,
अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ,
मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ।
Love Kiss Day Status in Hindi
सुन Pagli तुझे ऐसा Pyar करुगा के,
तेरे Hotho की Lipstick बीगडेंगी,
But Promise तेरे आँखो का kAjAL कभी नही बीगडने Dunga.
तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक एक सपने जैसी हो,
होठो से छूकर पी जाऊ तुम्हें,
सर से पाव तक एक शराब जैसी हो।
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,आज जान
तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो..!!
Kiss Shayari For WhatsApp
अपने होंठों से चूम लूँ आँखें तेरी
बन जाऊँ तेरे दिल महसूस करूँ सांसें तेरी..!!
काश मेरे होठ तेरे होंठों को छु जाए,
देखू जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए।
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर सवंर जायेगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी।
Love Kiss Status for Whatsapp
चूम लूँ तेरे होंठो को, दिल की ये ख्वाहिश हैं,
बात ये मेरी नही, दिल की फ़रमाइश हैं।
लबों को चूमते वक्त जब
वो नजरो को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो होले से मुस्कुराती है।
कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं ,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं ,
ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,
क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं..!!
Lips Status Kiss Shayari Status
प्यार का तूफान जब भी सीने में उठता है,
तुम्हे चूम के गले लगाने को जी चाहता है।
वो पहला किस जो हमने एक दूजे को किया
वो किश हमरे प्यार की शुरुआत थी
हमारा प्यार हमेशा कायम रहेगा
बस तुम मुझे उसी सिद्दत से किश करती रहना..!!
एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,
कभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में कि,
तुझे सोचते रहना मेरी आदत बन गई..!!
Lip Kiss Shayari In Hindi
उनके लबों का असर कुछ ऐसा हुआ,
कि मैं सारी रात अपने होठों को चूसता रहा।
मुझे कभी धोखा नहीं देना, मेरे आलावा किसी
और का ना होना मर जाऊँगी मै आपके बगैर
आपने मुझे जीना सिखाया है..!!
बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बताओ।
Hot Kissing Status in Hindi
Kiss की कोई भाषा नहीं होती,
Kiss की कोई ज़ात नहीं होती,
आज कर लो मुझे Kiss,
कर रहा हूँ मैं तुझे बहुत Miss.
खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं ,
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है..!!
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है..!!
WhatsApp Kiss Status in Hindi
कभी दूर ना जाना तुम, मैं तुम्हें बहुत मिस करगा,
अगर तुम दूर हुई तो, तेरी यादों को ही किस करूंगा।
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!
Famous Kissing Shayari in Hindi
तुम बस मुस्कुराया करो मेरी जान क्युकी
तुम्हारी स्माइल में ही तोह मेरी जान बस्ती है।
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर सवंर जायेगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी..!!
Wrap Up
So, these were all about Cute, Love and Romantic Kiss Shayari in Hindi that you can read in this article. If you want to share these shayari on your social media then just tap on teh copy button to copy these kiss quotes and shayari in the clipboard to further us it anywhere you want. Share this post with your friends, family and especially with your loved ones.