माँ के लिए तो दुनिया में कोई भी शायरी या स्टेटस कम पड़े गा। माँ इस दुनिया का वो सृजन है जिससे भगवान का दर्जा दिया जाता है। “भगवन हर घर नहीं जा सकते इसिलए भगवन ने माँ को बनाया, माँ तेरे कदमों में स्वर्ग उतर आया”। आज इसलिए के माध्यम से मैं आज तक माँ से संबंधित कुछ प्रश्न शायरी और स्टेटस सौदा करने वाला हूं जिससे आपको जरूर पढ़ना चाहिए। वास्तव में माँ की प्रशंसा की प्रशंसा कीजिए कोई भी शब्द काफी नहीं है लेकिन नीचे दिए इन Maa Status in Hindi को अपनी माता जी के साथ अवश्य शेयर करें।
माँ शब्द तो बोलने के लिए एक छोटा सा शब्द है लेकिन इस शब्द का अर्थ अनंत है। माँ जीवन भर अपनी खुशियों को त्याग कर दूसरों की खुशियों के बारे में सोचती है। माँ के लिए तो कोई भी स्टेटस काफी नहीं है लेकिन चलिए पढ़ते हैं कुछ प्रसिद्ध माँ पर आधारित स्टेटस।
Also Read: Maa Quotes In Hindi | माँ के लिए एक शब्द
Table of Contents
Maa Status in Hindi
माँ है तो फिर सब कुछ है इस जहाँ में,
कौन कहता है यहां जन्नत नहीं मिलती
उसके होठो पे कभी बदुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो मुझसे कभी खफा नहीं होती।
इस दुनिया में उतने फूल नहीं के मैं माँ को बता सकूँ,
वो मेरे लिए कितनी मायने रखती है।
मेरी ख्वाइश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जय,
माँ से इस तरह लिपट जाऊं की बच्चा हो जाऊं।
Maa Status in Hindi for Whatsapp
दिल तोड़ना कभी नहीं आया मुझे,
प्यार करना जो सीखा है माँ से।
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है।
एक तेरा ही प्यार सच्चा है माँ
औरो की तो सरते ही बहुत है

Best Hindi Suvichars On Maa
500rs मांगो तो 400rs देती है,
1 रोटी बोलो तो 2 रोटी देती है,
बताओ वह कौन है??
– वो माँ है..!!
माँ: एक रानी के ऊपर का दर्जा।
ज़िन्दगी कैसे जीनी है इसका कोई मैन्युअल साथ नहीं आता, बस माँ साथ आती है।
माँ स्टेटस इमेजेज कोट्स
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका ,
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ और दूसरे से रोटी खाई है।
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ और,
मैं आज जो कुछ भी हूँ उसके लिए धन्यवाद।
इससे पहले कि मैं आपकी बातों को समझ पाता,
मैं आपके प्यार को समझ गया।
Maa Ke Liye Status
माँ ने आखिरी रोटी भी मेरी थाली में रख दी, जाने क्यों फिर भी मंदिर में भगवन दुढ़ता हु में।
एक औरत बेटे को जन्म देने के लिए अपनी सुन्दरता त्याग देती है
और भाई बीटा एक सुंदर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी,
जब मैंने मुस्कुराती हुई माँ देखी।
Mother Status in Hindi
वो माँ ही हे जिसका प्यार कभी
कम या खत्म नही होता।
नहीं समझ पता से देखने से क्या मिल जाता है
वो हाथ पे माँ गुवाकर वरदाश्रम मिलने जाता है।
“मातृदिवस” की शुभकामनायें…!
मुझे ये अनमोल जीवन देने के लिए में,
ईस्वर एवं अपनी माँ ki सदा शुक्रगुजार हु।
Maa Status Shayari
जन्नत का हर लम्हा, दीदार किया था,
गोद में उठाकर जब माँ ने प्यार किया था।
पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम करदूं
आपनें ही तो इन सासां को जिन्दगी दी है
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है।
जाने कबसे सोया नहीं हूँ मैं, सुला दो माँ,
आकर मेरे पास मुझे फिर से लोरिया सुना दो न माँ.
आंसू मेरी आँखों में जम से गए हैं,
भर के दिल मेरा मुझे अब रुला दो न माँ।

Maa Status in Hindi 2 Line
मेरी तक़दीर में एक भी गम न होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक मेरी माँ को होता।
अगर माँ है तो किसी और सुपरहीरो की क्या जरूरत।
हालातों के आगे जब साथ ना जुदा होती है पहचान लेती है
ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है।

Maa Status in Hindi 2022
माँ हमारे जीवन की संरचना है।
हम माँ के बिना खड़े भी नहीं हो सकते।
अजीज भी वो नसीब है दुनिया की भीड़
में करीब भी वो है उनकी दुआओं से चलती है
जिन्दगी मेरी क्यूंकि खुद भी वो है और तक़दीर भी वो है।
जो बच्चा छोड़ आता है माँ के दामन का
चमन जिंदगी उसके लिए फिर वीरान रहती है।
Heart Touching माँ के लिए शायरी इन हिंदी
है एक कर्ज जो हरदम सवार रहता है,
वह मां का प्यार है सफर उधार रहता है।
किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,
कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा।
सोने का दिल, स्टील की रीढ़,
और एक इच्छा शक्ति जो कभी कम नहीं होती।
Heart Touching Lines for Mother in Hindi
ऊपर जिसका अंत नही उसे आसमाँ कहते है,
जहाँ मे जिसका अंत नही उसे माँ कहते है।
कुछ नहीं होगा तो आँचल में छुपा लेगी मुझे,
माँ ! कभी सर पे खुली छत नहीं रहने देगी।
आपकी मुस्कान मुझे खुश करती है और आपका प्यार मेरे जीवन में अब तक का सबसे शुद्ध भाव है।
Maa Shayari Status For Whatsapp
माँ भले ही पढ़ी–लिखी हो या नहीं, पर
संसार का दुर्लभ व महतापूर्ण ज्ञान हमे
माँ से ही प्राप्त होता है।
आज मैं जो कुछ भी हूँ,
वो आपकी वजह से हूँ माँ…
दिन की रौशनी ख्वाबो को बनाने मे गुजर गयी,
रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गयी,
जिस मकान मे तेरे नाम की तख्ती भी नहीं है,
सारी उम्र उस मकान को बनाने मे गुजर गयी।
FB Maa Status in Hindi
न अपनों से खुलता है, न गैरो से खुलता है, ये
जन्नत का दरवाजा है, माँ के पैरो से खुलता है।
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआएं भी साथ चलती है।
दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है लेकिन
माँ ने मुझे देखा तो थकान भूल गयी अपनी।
Status on Mother in Hindi
मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है,
लेकिन मुझे इतना यकीन हे की,
वो भी मेरी माँ की तरह होगा।
एक माँ का दिल एक गहरी खाई है,
जिसके तल पर आपको हमेशा माफी मिलेगी।
Maa Ki Dua Wishes in Hindi
माँ: मेरा सबसे बड़ा शिक्षक,
मेरा सबसे अच्छा दोस्त,
और मेरा सबसे सस्ता चिकित्सक।
ऐ अँधेरे! देख ले मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया।
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।
Best Maa Status Shayari
मेरी गलतियों को वो माफ़ कर देती है
बहुत गुस्से में होती है तो भी प्यार देती है
होठों पे उसके हमेशा दुआ होती है
ऐसी सिर्फ और सिर्फ “माँ’’ होती है।
अगर पहली बार में आप सफल नहीं होते हैं,
तो इसे करने की कोशिश करें जिस तरह से,
माँ ने आपको शुरुआत में बताया था।
Whatsapp Maa Status
आप किसी चीज़ को खोया हुआ नहीं कह सकते,
जब तक उसे आपकी माँ ने नहीं ढूंढा।
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते है इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है।
Similar Post:
Best Friendship Quotes in Hindi
Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi
Final Words
आशा करता हूं ऊपर दिए गए इन Maa Status in Hindi, 2 Lines Mom Status in Hindi, Maa Status For Whatsapp को पढ़कर आपको मां की महत्व का पता चला होगा। अपने परिवार और माता जी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बताएं अपनी मां को हर वह खुशी दे जो आपकी मां ने सोचा भी ना हो।