120+ Best Masumiyat Shayari in Hindi | मासूमियत शायरी हिंदी

हेलो दोस्तों, आशा करता हु की आप सभी ठीक होंगे अगर आप गूगल पर मासूमियत शायरी सर्च कर रहे तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है यहाँ पर आपको बेहतरीन और चुनिंदा शायरी का कलेक्शन जो की Masumiyat Shayari in Hindi शब्द को बहुत ही अच्छे तरीके से प्रस्तुत किया गया है आप चाहे तो अपने दोस्तों, साथी, और फॅमिली मेंबर्स के साथ भी सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर शेयर कर सकते है।

Masumiyat%20Shayari%20in%20Hindi%20(1)

Masumiyat Shayari

क्यों उलझता रहता है तू लोगो से फराज,
ये जरूरी तो नहीं वो चेहरा सभी को प्यारा लगे..!!

बेवफा तेरा मासूम चेहरा,
भूल जाने के काबिल नही,
है मगर तू बहुत खूबसूरत..!!

लिख दूं किताबें तेरी मासूमियत पर फिर डर लगता है,
कहीं हर कोई तेरा तलबगार ना हो जाये,
पर दिल लगाने के काबिल नही..!!

Also Read:

Kamyabi Shayari in Hindi

Promise Shayari in Hindi

Sad Hurt Shayari in Hindi

Exam Shayari in Hindi

Bewafa Shayari In Hindi

Masumiyat%20Shayari%20in%20Hindi%20(2)

Masumiyat Shayari in Hindi

फरेबी भी हूँ ज़िद्दी भी हूँ और पत्थर दिल भी हूँ,
मासूमियत खो दी है मैंने वफ़ा करते-करते..!!

जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता..!!

बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर,
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है..!!

Masumiyat%20Shayari%20in%20Hindi%20(3)


मासूमियत पर स्टेटस

अपनी मासूमियत बचाये रखना ऐ दोस्त,
होठों पर मुस्कान सजाये रखना ऐ दोस्त..!!

मासूम निगाहों को मुस्कुराते देखा है,
मैंने अपनी मोहब्बत को तुम्हे दिल में छुपाते देखा है..!!

बादलों में जो छिप जाता है वो चाँद,
मैंने रोज़ उसे तुम्हारे दुपट्टे को सजाते देखा है..!!

Masumiyat%20Shayari%20in%20Hindi%20(4)

Masumiyat Shayari 2 Line

सबक मिले है मासूमियत बेचकर हमे,
ये सौदा बड़ा ही महंगा पड़ा है..!!

लिख दूं किताबें तेरी मासूमियत पर फिर डर लगता है,
कि हर कोई तुझे पाने का तलबगर ना हो जाये..!!

तेरे चेहरे की मासूमियत ही सफाई दे देगी,
तू गुनाह भी कर दे तो कोई सजा नहीं देगा..!!

Masumiyat%20Shayari%20in%20Hindi%20(5)

Tumhari Masumiyat Shayari

चला था मैं भी घर से मासूमियत ओढ़कर,
इस ज़माने ने क़त्ल कर दिया उसका गला घोंटकर..!!

दुनिया में कोई भी इंसान सख़्त दिल पैदा नही होता,
बस ये दुनिया वाले उसकी मासूमियत छीन लेते है..!!

मोहब्बत होंठों से नहीं उनसे निकली मीठी बातों से है,
क्यों कि मासूमियत चेहरे से कहीं ज्यादा उसकी भोली आँखों में है..!!

Masumiyat%20Shayari%20in%20Hindi%20(6)

Meri Masumiyat Shayari

उसे हादसा बता कर टाल दिया गया,
मगर मैं गवाह हूँ मेरी मासूमियत के कत्ल-ऐ-आम का..!!

यूँ ही नहीं जुड़ता समझदारी का पन्ना ज़िन्दगी की किताब में,
दिल तोडना पड़ता है मोहोब्बत में आकर..!!

वफा तेरा मासूम चेहरा भूल जाने के काबिल नही,
है मगर तू बहुत खूबसूरत पर दिल लगाने के काबिल नही..!!

Masumiyat%20Shayari%20in%20Hindi%20(7)

Kisi Ki Masumiyat Shayari

वो शख्स़ बड़ा मासूम था मोहब्बत से पहले,
दिल में बसते ही धोखेब़ाज़ हो गया..!!

आँखे खोलू तो चेहरा सामने तुम्हारा हो,
बंद करू तो सपना तुम्हारा हो,
मर जाऊ तो भी कोई गम नही,
अगर खफन के बदले आँचल तुम्हारा हो..!!

क्या लिखूं तेरी तारीफ ऐ-सूरत में यार,
अल्फाज कम पड़ रहे है तेरी मासूमियत देखकर..!!

Masumiyat%20Shayari%20in%20Hindi%20(8)

Teri Masumiyat Shayari

मासूमियत का कत्ल किस के सिर पर मढें,
हमें ही शौक था समझदार हो जाने का..!!

आज उसकी मासूमियत के कायल हो गए,
सिर्फ उसकी एक नजर से ही घायल हो गए..!!

क्या बयान करें तेरी मासूमियत को शायरी में हम,
तू लाख गुनाह कर ले सजा तुझको नहीं मिलनी..!!

Masumiyat%20Shayari%20in%20Hindi%20(9)

Uski Masumiyat Shayari

मासूमियत की कोई उम्र नहीं होती,
वो हर उम्र में आपके साथ रहती है..!!

मासूमियत बनाये रहिए,
ज़िन्दगी को प्यार करते रहिए..!!

हर चेहरे में एक नया चेहरा देखते है,
हम दुनिया को ज़रा गहरा देखते हैं..!!

Masumiyat%20Shayari%20in%20Hindi%20(10)

Masumiyat Quotes in Hindi

समय चाहे कैसा भी हो,
अपनी मासूमियत को कभी खोने न देना..!!

मासूम सी मुस्कान को भूलाऊं तो कैसे,
अक्स तेरे प्यार के मैं मिटाऊं तो कैसे..!!

वो खुद को मासूम बता हम पर,
महोबत का इल्जाम लगा गयी..!!

Masumiyat%20Shayari%20in%20Hindi%20(11)

मासूमियत शब्द पर शायरी

रोज सुबह आता है ये सूरज कई मासूम,
लोगो के लिए उम्मीद की किरण लेकर..!!

मासूम की निगाहें भी क़यामत से कम नहीं,
के जो बरस जाए जंग के मैदान पर,
मैदान भी मंदिर बन जाय करते हैं..!!

कहाँ से लाऊं वो हिम्मते मासूमियत के दिन,
जिसे लोग कहा करते थे बच्चा है जाने दो..!!

Masumiyat%20Shayari%20in%20Hindi%20(12)

चेहरे की मासूमियत शायरी

तेरी मासूमियत के मारे है,
वरना जिगर तो हम भी पत्थर का रखते है..!!

सब उसकी मसरूफियत में शामिल हैं,
बस एक मुझ बे-ज़रूरी के सिवा..!!

दम तोड़ जाती है हर शिकायत लबों पे आकर,
जब मासूमियत से वो कहती है मैंने क्या किया है..!!

Masumiyat%20Shayari%20in%20Hindi%20(13)

Masumiyat Shayari For Instagram

बच्चे हर चीज जल्दी इसलिए सीख जाते हैं,
क्योंकि वह इसके लिए उत्सुक रहते हैं..!!

घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर,
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा..!!

दौड़ने दो खुले मैदानों में नन्हे कदमों को साहब,
ज़िन्दगी बहुत भगाती है बचपन गुजर जाने के बाद..!!

Conclusion

आशा करता हु की आपको Masumiyat Shayari in Hindi, मासूमियत पर स्टेटस, Masumiyat Shayari 2 Line, और Tumhari Masumiyat Shayari का संग्रह पसंद आया होगा अगर आप चाहे तो अपने विचार को लिख कर प्रस्तुत कर सकते है।

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories