110+ Matlabi Shayari In Hindi | मतलबी लोगों के लिए शायरी

Matlabi Shayari in Hindi: दोस्तों क्या आप मतलबी शायरी ढूंढ रहे है? तो आज इस लेख के माध्यम से मैं आपके साथ Best Matlabi Shayari साझा करने वाला हु जिसे आप एक क्लिक में कॉपी कर सकते है।

जब हम “मतलबी” शब्द सुनते हैं, तो इसे एक बुरी चीज समझना आसान होता है। लेकिन वास्तव में, मतलबी होना हमारे अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण है। यह मानव स्वभाव का एक अनिवार्य हिस्सा है। हम सभी एक स्वाभाविक स्वार्थी भाव के साथ पैदा हुए हैं। यह वही है जो हमें अपना और अपने प्रियजनों का ख्याल रखने के लिए प्रेरित करता है। और यही हमें अपने लक्ष्यों और सपनों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है। तो आगे बढ़ो और स्वार्थी बनो। यह केवल ठीक नहीं है, यह एक सुखी और सफल जीवन जीने के लिए आवश्यक है।

यदि आपने कभी हवाई जहाज में यात्रा किया है तो आपको यह पता होगा की आपातकालीन इस्तिथि में हमें सबसे पहले अपनी मदद करनी चाहिए फिर दुशरो की मदद के बारे में सोचे क्यूई की यदि आप ही नहीं बच पाए तो किसी और की मदद नहीं कर पाएंगे इसिलए मतलबी होने का एक सकारात्मक पहलू भी है जिसे कई लोग समझ नहीं पते। आइए मतलबी होने का असली मतलब नीचे दिए गए यात्रियों की मदद से समझते है।

Matlabi%20Shayari%20in%20Hindi%20(1)

Matlabi Shayari

तुम जाते जाते इस प्यार को भी मतलबी बना गये,
और हम मरते मरते भी इस मतलबी को प्यार कर गये..!!

दुआ करों की मेरी जिंदगी में भी ये मुकाम आये वो,
मतलबी दुआ करे मगर उस दुआ में भी मेरा नाम आये..!!

जिनको हम अपना जिगरी यार मानते है,
वो सिर्फ हमे अपने मतलब के लिए पहचानते है..!!

Matlabi%20Shayari%20in%20Hindi%20(2)

Matlabi Shayari In Hindi

अभी मतलबी होने ही जा रहे थें,
के तभी मेरी बदनसीबी मुझे याद आ गयी..!!

सभी लड़कियाँ मतलबी नही होती है,
कुछ को माँ बाप की खातिर अपने,
अरमानों का गला घोटना पड़ता है..!!

रिश्ता कुछ ऐसा होना चाहिए की लड़ाई जब,
दो में हो तो तीसरे को पता नहीं चलना चाहिए..!!

Matlabi%20Shayari%20in%20Hindi%20(3)

Dard Matlabi Shayari

सब मतलब की यारी है,
यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है..!!

दुनिया की भीड़ में एक तनहा सी रूह हूँ चेहरे,
कई है मेरे जनाब तभी तो हँसता बहुत खूब हूँ..!!

जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए अभी,
तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से..!!

Matlabi%20Shayari%20in%20Hindi%20(4)

Duniya Matlabi Shayari

आशना होकर भी अजनबी से लगे,
इस दफ़ा तुम भी मतलबी से लगे..!!

दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं..!!

इस शहर के लोग बहुत मतलबी है,
टूटते तारे को देख अपने लिए कुछ नायाब मांगते है..!!

Matlabi%20Shayari%20in%20Hindi%20(5)

Life Matlabi Shayari

अभी मतलबी होने ही जा रहे थें,
के तभी मेरी बदनसीबी मुझे याद आ गयी..!!

कुछ लोग आपसे सिर्फ इतनी मोहब्बत करते हैं,
जितना आपको इस्तेमाल कर सकते हैं,
जहाँ उनका मतलब खत्म हो वहां,
उनकी मोहब्बत भी खत्म हो जाती है..!!

मतलब न पूरे होने पर लोग,
लहज़े बदल लेते हैं..!!

Matlabi%20Shayari%20in%20Hindi%20(6)

मतलबी शायरी

इश्क़ बे-मतलब ही सही,
पर मतलबी लोगो से हुआ..!!

भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिए,
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा..!!

कोई समझे तो एक बात कहूँ साहब,
तनहाई सौ गुना बेहतर है मतलबी लोगों से..!!

Matlabi%20Shayari%20in%20Hindi%20(7)

2 लाइन मतलबी शायरी

मेरी दोस्ती का उन्होंने मुझे अच्छा सिला दिया,
मेरे इस बुरे वक्त मे हर किसी ने मुझे भुला दिया..!!

मज़बूत होने में मज़ा ही तब है,
जब सारी दुनिया कमज़ोर कर देने पर तुली हो..!!

यहाँ पर हर बन्दा मतलब की हद तक साथ चलता है,
मतलब ख़तम राब्ता ख़तम यह है दुनियां की रसम..!!

Matlabi%20Shayari%20in%20Hindi%20(8)

मतलबी दुनिया स्टेटस

इस झूठी और मतलबी दुनियां में मन नहीं लगता,
ए खुदा मुझे उनकी बाहों का दीदार करा दे..!!

विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते है,
मतलबी लोग की फितरत है की,
वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते है..!!

मतलबी लोगो की मीठी बातें ओह,
ये तो सिर्फ एक दिखावा है,
चाहे आप भी उन्हें आजमालो,
आपको भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है..!!

Matlabi%20Shayari%20in%20Hindi%20(9)

मतलबी प्यार शायरी

जिनको हमने इस दिल में बसा रखा था,
उनका नाम तो मतलबी लोगो में आ रखा था..!!

मुझको छोड़ने की वजह तो बता दे,
मुझ से नाराज थे या मुझ जैसे हजार थे..!!

हुस्न के साथ मतलबी नकाब निकलता है,
अक्सर चमकता सोना खराब निकलता है..!!

Matlabi%20Shayari%20in%20Hindi%20(10)

Matlabi Log Shayari

जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही,
बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला..!!

पहले तो बस सुना था,
तुमसे मिलकर जाना,
दुनिया कितनी मतलबी है..!!

हम विश्वास को इंसानियत मनाते थे,
पर वो मतलबी लोग,
तो सिर्फ अपने मतलब को ही जानते थे..!!

Matlabi%20Shayari%20in%20Hindi%20(11)

मतलबी भाई शायरी

ऐसी मतलबी दोस्ती की जरूरत नहीं,
जो वक़्त और माहौल के साथ बदलती हो..!!

कुछ यूँ हुआ कि जब भी जरुरत पड़ी,
मुझे हर शख्स इतेफाक से मजबूर हो गया..!!

मतलबी लोगों का किस्सा ही खत्म,
जैसे लोग वैसे हम..!!

Matlabi%20Shayari%20in%20Hindi%20(12)

मतलबी दुनिया स्टेटस

यहाँ पर हर बन्दा,
मतलब की हद तक साथ चलता है..!!

जो भूल चुके है,
हमे उन्हे भूल जाने दो,
सब याद करेगे साहब जरा,
मतलब के दिन करीब आने दो..!!

रहते है मेरे साथ मतलब,
की हद तक कही थक जाओ,
तो तनहा रुक जाऊं तो तनहा..!!

Matlabi%20Shayari%20in%20Hindi%20(13)

Sad Matlabi Shayari in Hindi

कुछ ख़ुद दूर चले जाते है,
और मतलबी हमे बतलाते है..!!

मतलबी दुनियां मे लोगो की,
भीड़ तो बढ़ रही है पर,
इंसान विलुप्त होता जा रहा है..!!

देख के दुनिया अब हम भी बदलेंगे मिजाज़ रिश्ता
सब से होगा लेकिन वास्ता किसी से नहीं..!!

Matlabi%20Shayari%20in%20Hindi%20(14)

Matlab Ki Duniya Shayari

मेरी सबसे बड़ी कमजोरी हैं की मैं,
हर किसी को अपना समझ लेट हूँ..!!

न परेशानियां न हालात न ही कोई रोग है,
जिन्होंने हमें सताया है और कोई,
नहीं वो झूठे लोग हैं..!!

ना जाने कौन सी शिकायतों का हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ रखा उतना ही गुनहगार हो गए..!!

Matlabi%20Shayari%20in%20Hindi%20(15)

मतलबी लोग शायरी

ये दुनिया प्यार की सिर्फ बातें करती हैं,
जनाब चलती तो सिर्फ अपने मतलब से हैं..!!

मसला यह भी हैं इस जालिम दुनिया का,
कोई अगर अच्छा भी हैं तो वो अच्छा क्यों हैं..!!

दिलों में मतलब और जुबान से,
प्यार करते हैं बहुत से लोग दुनिया,
में यही कारोबार करते हैं,,!!

Also Read:

Promise Shayari in Hindi

Naseeb Shayari Status in Hindi

God Shayari In Hindi

Jhoot Shayari In Hindi

Wada Shayari in Hindi

Yaad Shayari in Hindi

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories