Happy Mother’s Day Shayari: उत्सव मनाने के लिए शायरी साझा करना आम है और मदर्स डे पर शायरी माँ के लिए प्यार और आशीर्वाद व्यक्त करने वाली काव्यात्मक छंद हैं। भारत में लोकप्रिय मदर्स डे शायरियों में मिर्ज़ा ग़ालिब की शायरी के साथ-साथ गुलज़ार, जावेद अख्तर, राजीव कृष्ण सक्सेना और राहत इंदौरी जैसे समकालीन लेखक की रचनाएं शामिल हैं। तो चलिए पढ़ते है Best Mothers Day Shayari in Hindi.
मदर्स डे माताओं और मातृत्व के सम्मान में मनाया जाने वाला एक अंतरराष्ट्रीय अवकाश है। मदर्स डे इस 14 मई को मनाया जायेगा और इस दिन में अक्सर माताओं को उपहार देने वाले कार्ड और बच्चों की परवरिश और घर की देखभाल करने के उनके प्रयासों की सराहना के रूप में उपहार शामिल होते हैं। इसके अलावा, परिवार एक साथ भोजन करके या विशेष कार्यक्रमों जैसे मूवी थिएटर या मनोरंजन पार्क में जाकर जश्न मना सकते हैं। कई संस्कृतियों और परंपराओं के लिए, मदर्स डे दुनिया भर में माताओं को पहचानने, उनकी सराहना करने और उनका सम्मान करने का एक महत्वपूर्ण तरीका है।
मदर्स डे दुनिया भर के कई देशों में मई के दूसरे रविवार को मनाया जाने वाला एक वार्षिक अवकाश है। यह अवकाश माताओं और मातृत्व का सम्मान करने पर विशेष जोर देता है, जो आमतौर पर पूरे वर्ष उनके अथक प्रयासों के लिए फूलों और कार्डों के माध्यम से व्यक्त किया जाता है। आज इस लेख के माध्यम से मदर्स डे से सम्बंधित कुछ शायरियाँ साझा करने जा रहे हैं जिसे आप नीचे स्क्रॉल कर पढ़ सकते हैं।

Table of Contents
Mothers Day Shayari
माँ घर में “दिल” की धड़कन की तरह है,
उसके बिना तो कोई दिल की धड़कन,
ही #महसूस नहीं होती…हैप्पी मदर्स डे..!!
तुझसे बढ़कर ना है कोई ना तुझसा कोई प्यारा,
माँ तू ही है खुदा हमारे लिए जिसने हमें प्यार से पाला..!!
मदर्स डे की शुभकामनाएं!
आज खूबसूरती की सीमा देखी,
जब मैं ने मुस्कुराती हुई अपनी माँ देखी..!!
हैप्पी मदर्स डे!

Mothers Day Shayari in Hindi
माँग लूं यह दुआ की फिर यही जहां मिले
फिर वही गोद मिले फिर वही “माँ” मिले..!!
इस दुनिया में सबकुछ मिल जायेगा
पर बेटा माँ सा प्यार कहा से लायेगा..!!
मदर्स डे की शुभकामनाएं!
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई..!!

मदर्स डे पर अनमोल वचन
माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए,
तो यह बस ख्याल ही हो सकता है..!!
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता..!!
हैप्पी मदर्स डे!
जब जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,
कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारो धाम..!!

माँ पर कुछ लाइन्स
उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस इक माँ है जो कभी खफा नहीं होती..!!
हजारों गम हो फिर भी मैं ख़ुशी से फुल जाता हूँ,
जब हंसती है मेरी माँ मैं हर गम भूल जाता हूँ..!!
मदर्स डे की शुभकामनाएं!
बिगड़े हुए हालातों की तस्वीर बदल देती है,
माँ की दुवाएं बेटों की तकदीर बदल देती है..!!
आई लव यू माँ!

Maa Shayari in Hindi
मत कहिए मेरे साथ रहती है मां,
कहिए कि मां के साथ रहते हैं हम..!!
माँ जो भी बनाये उसे बिना #नखरे किये खा लिया करो,
क्योकि #दुनिया में ऐसे लोग भी है,
जिनके पास या तो #खाना नहीं होता या माँ नहीं होती..!!
वो खामोशी को भी सुन लेती है,
और मेरी बेरुखी को भी सह लेती है,
मेरी माँ है वो सब कर लेती है..!!

माँ पर दो लाइन शायरी
मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूं तेरा गुड़गांव
मां तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान..!!
ममता के सागर से भरी है, वो माँ की मूरत,
उसके बनाई हर चीज होती है खूबसूरत..!!
सबने बताया कि, आज मां का दिन है..
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है..!!

Maa Par Shayari Hindi Me
बेहद मीठा कोमल होता है,
माँ के प्यार से ज्यादा,
कुछ नहीं अनमोल होता है..!!
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है..!!
आई लव यू माँ!
हालातों के आगे जब साथ ना जुबां होती है,
पहचान लेती है #खामोशी में हर दर्द,
वो सिर्फ “माँ” होती है..!!

Heart Touching Maa Shayari
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं
जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं..!!
पूछता है जब कोई,
दुनिया में #मोहब्बत है कहाँ,
मुस्कुरा देता हूँ और याद आ जाती है माँ..!!
हैप्पी मदर्स डे!
जीवन में प्यार कितना भी मिल जाए
पर माँ सा प्यार नहीं मिल पायेगा..!!
हैप्पी मदर्स डे!

Emotional Mothers Day Shayari
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है
मां दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है..!!
हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है..!!
ऐ अंधेरे देख ले, मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखे खोल दी, घर में उजाला हो गया..!!
आई लव यू माँ!

Sad Mothers Day Shayari
कोई पूछता है, आज भी कही मोहब्बत रही है,
मैंने मुस्करा कर कहा मेरी माँ के जीवन में सजी है..!!
मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती हैं,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है..!!
हैप्पी मदर्स डे!
अपनी माँ को कभी न देखूँ तो चैन नहीं आता है,
दिल न जाने क्यूँ माँ का नाम लेते ही बहल जाता है..!!

Heart Touching Shayari For Mother in Hindi
लेके प्यार हम माँ के #दीवाने है,
हम अमीर है क्योंकि हमारे #हिस्से में,
#आशीर्वाद के खजाने हैं..!!
गिनं लेती है दिन बगैर मेरे गुजारे हैं कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी..!!
मदर्स डे की शुभकामनाएं!
सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है माँ के प्यार में जितना..!!

Miss You Mom Shayari
आज भी नींद न आये तो वो लोरियां सुनाती है,
बस फर्क इतना है कि वो अब यादों में ही आती है..!!
मखमल के #गद्दे में भी वो सुकून
कहां मिलता है जो #सुकून
मां की #गोद में सर रखने से मिलता है..!!
हैप्पी मदर्स डे!
उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती..!!
मदर्स डे की शुभकामनाएं!

माँ की तारीफ में शायरी
बस एक माँ ही ऐसी होती है,
जो पहचान लेती है आंखें,
सोने से लाल है या रोने से..!!
हाथ जलाकर रोटी बनाती है माँ और
नादान बच्चे सब्जियों पर रूठ जाते हैं..!!
आई लव यू माँ!
वो ही मेरी दौलत है और वो ही मेरी शान है,
उसके क़दमों में ही तो मेरा सारा जहान है..!!

जिसकी माँ नहीं होती शायरी
न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है,
तेरे जाने के बाद ये घर-घर नहीं खाली मकान सा लगता है..!!
रूह के रिश्तों की ये “गहराइयाँ” तो देखिये,
चोट लगती है हमें और #चिल्लाती है माँ,
हम #खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब #मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ..!!
मदर्स डे की शुभकामनाएं!
मैं फेंक दिए हैं #ताबीज़ और कलावे
मां की #दुआओं से ज़्यादा
#शक्ति किसी चीज़ में नहीं होती..!!
हैप्पी मदर्स डे!

Maa Ki Mamta Shayari
रुके तो चांद जैसी है चले तो हवाओं जैसी है,
वह माही है जो धूप में भी छांव जैसी है..!!
मुश्किल राहों पर भी आसान सफ़र लगता है,
यह मेरी माँ की दुआओं का असर सा लगता है..!!
आई लव यू माँ!
एक मुद्दत से मेरी मां नहीं सोई,
मैंने एक बार कहा था मुझे डर लगता है..!!

माँ के लिए स्टेटस
कोई दिवार नही रहती कोई जगह नही रहता
जिस घर मे माँ -बाप नही वह घर-घर नही रहता..!!
माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है,
माँ के क़दमों की मिट्टी जन्नत की धूल है..!!
हैप्पी मदर्स डे!
जिस घर में मां होती है वो घर #जन्नत होता है,
जिस घर में “मां” होती है वो घर जन्नत होता है,
कुछ नहीं है इस #दुनिया में बिना मां के इसलिए,
मां का साथ होना #जरूरी होता है..!!
मदर्स डे की शुभकामनाएं!

Maa Heart Touching Lines in Hindi
रुके तो चाँद जैसी है चले तो हवाओं जैसी है,
वो माँ ही है जो धुप में भी छाँव जैसी है..!!
जब भी कभी जिन्दगी में खुशियों की बात आती है,
भर जाती हैं मेरी आँखें और बस माँ याद आती है..!!
मदर्स डे की शुभकामनाएं!
मां के पास भी एक मेडिकल स्टोर होता है
उनके सर पर हाथ रखते ही सारे दर्द दूर हो जाते हैं..!!

Mom Love Shayari
फूल में जिस तरह #खुशबू अच्छी लगती हैं
मुझको उसी तरह मेरी माँ #अच्छी लगती हैं
खुदा सलामत रखे और #खुश रखे मेरी माँ को
सारी “दुआओं” में मुझे ये दुआ अच्छी लगती हैं..!!
मां की आगोश में कल मौत की आगोश में आज
हम को दुनिया में ये दो वक़्त सुहाने से मिले..!!
हैप्पी मदर्स डे!
चलती फिर’ती हुई आखों से अ’ज़ाँ देखी है
मै ने जन्न’त तो नही दे’खी है माँ देखी है..!!
आई लव यू माँ!

Lovely Mothers Day Shayari
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता..!!
दवा असर ना करे तो नजर उतारती है,
माँ है जनाब वो कहाँ हार मानती है..!!
आई लव यू माँ!
इस दुनिया में जितने रिश्ते सारे झूठे बेहरूप,
एक माँ का रिश्ता सबसे अच्छा माँ है सब का रूप..!!
हैप्पी मदर्स डे!

Mothers Day Shayari For Greeting Card
भगवान से ये ही भीख मांगता हूँ
मिले ये ही जहाँ इसी माँ की गोद मिले..!!
कितना अच्छा लगता है जब माँ हाल पूछती है,
फिर क्यों बुरा लगता है जब माँ सवाल पूछती है..!!
मदर्स डे की शुभकामनाएं!
इस जीवन में मुझे बहुत प्यार मिला.
क्योकि भगवान् रूपी माँ का अवतार मिला..!!

Maa Quotes in Hindi
मैं रोया परदेस में भीगा मां का प्यार
दुख ने दुख से बात की बिन चिट्ठी बिन तार..!!
बड़ी ही मुश्किल आ गई बंटवारे के किस्से में,
जब माँ ने पूछ लिया हम हैं किसके हिस्से में..!!
आई लव यू माँ!
सवरने की कहाँ उसे फुर्सत होती है,
माँ फिर भी बहुत खूबसूरत होती है..!!

Best Quotes on Mothers Day in Hindi
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था
गोद में उठाकर जब माँ ने प्यार किया था..!!
रब हर एक माँ को #सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दिल से #दुआ कौन करेगा।
क्योंकि माँ की दुआ वक्त तो क्या #नसीब भी बदल देती है..!!
प्यार की बात भले ही करता हो जमाना
मगर प्यार आज भी “माँ” से शुरू होता हैं..!!
आई लव यू माँ!
Also, Check Out –