110+ Motivational Quotes in Hindi (मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी) With Images [2021]

Motivational is the most powerful thing in the world that can be express through words and quotes. When you feel demotivated or feel like you’ve lost everything then there is only one thing that can put a fire inside you so that you can accomplish everything you want in life and that thing is motivation.

Motivation is just a feeling that creates positive vibes in your mind and thoughts so that you can make your job done with ease. It is recommended to download all quotes and save them in a specific folder and read it whenever you feel demotivated.

ज्यादातर लोग मोटिवेशनल कोट्स पड़त हैं पर कुछ दिन बाद है ही भूल जाते हैं और दोबारा डिमोटिवेटेड हो जाते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। इसलिए इस समस्या को avoide करने के लिए आप से गुजारिश है कि दिए गए सारे कोट्स की इमेज को आप डाउनलोड करने और अपने मोबाइल फोन में स्टोर कर ले ताकि आप जब भी डिमोटिवेटेड महसूस करें तो आप इन मोटिवेशनल को उसको पढ़ सके और दोबारा मोटिवेटेड महसूस कर सकें।

Table of Contents

Motivational Quotes in Hindi

इस लेख में आपको 100 से अधिक मोटिवेशनल कोट्स हैं with images जो की सभी समस्याओं पर आधारित है। यहां पर आपको मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ, Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस, मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स, Motivational quotes for success in hindi, Motivational quotes for self confidence in hindi, Motivational quotes for life in hindi, and many more quotes are listed below.

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ

अगर अब भी खून ना खौला
तो खून नहीं वो पानी है
जो जवानी अपने देश और माँ बाप के काम ना आए
बेकार वो जवानी है

जब तुम पैदा हुए थे तो तुम #रोए
थे जबकि पूरी दुनिया ने #जश्न मनाया था|
अपना जीवन ऐसे जियो कि
तुम्हारी #मौत पर पूरी दुनिया रोए
और #तुम जश्न मनाओ

ना थके अभी पैर
ना अभी हिम्मत हारी है
हौंसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का
इसलिए अभी भी सफर जारी है.

Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस

Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस

सोचने से कहां मिलते हैं
तमन्नाओं के शहर
चलना भी जरूरी है
मंजिल पाने के लिए

अभी को असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन
अभी तोलना आसमान बाकी है

आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की

Students मोटिवेशनल कोट्स in Hindi

Students मोटिवेशनल कोट्स in Hindi

होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी।।

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है

जिंदगी में कभी उदास ना होना
कभी किसी बात पर निराश ना होना
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स

अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो
अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उठना सीखो
अगर पहुंचना हो शिखर पर तो राह पर चलना नहीं
राह का निर्माण सीखो

निगाहों में मंजिल थी
गिरे और गिरकर संभलते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिश की
मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे

कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार
होके निराश मत बैठना ऐ यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार

Motivational quotes in hindi for success

Motivational quotes in hindi for success

परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं

सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना

बुझी शमां भी जल सकती है
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है

Motivational quotes in hindi for students

Motivational quotes in hindi for students

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं

अगर अब भी खून ना खौला
तो खून नहीं वो पानी है
जो जवानी अपने देश और माँ बाप के काम ना आए
बेकार वो जवानी है

पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम
कलाम को शमशेर बना सकते हो तुम
कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस

मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है

अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ 2 line

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ 2 line

मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर love

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर love

गम के अंधेरों में खुद को बेकरार ना कर
सुबह जरूर आएगी
सुबह का इंतजार कर

अगर आप कुछ सोच सकते है,
तो यकीन मानिए आप वो कर भी सकते है !!

अगर इन्सान शीक्षा से पहले संस्कार
ब्यापार से पहले व्यवहार
भागवान से पहले माता पिता को पहचान ले तो
ज़िन्दगी में कभी कोई कठिनाई नहीं आएगी

Motivational quotes for success in hindi

Motivational quotes for success in hindi

अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो
अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उठना सीखो
अगर पहुंचना हो शिखर पर तो राह पर चलना नहीं
राह का निर्माण सीखो

अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरन्त समझ में नही आते,
उन्हें पढ़ना पड़ता हैं.

अपनी उलझन में ही अपनी, मुश्किलों के हल मिले ,
जैसे टेढ़ी मेढ़ी शाखों पर भी रसीले फल मिले ,
उसके खारेपन में भी कोई तो कशिश जरुर होगी,
वर्ना क्यूँ जाकर सागर से यूँ गंगाजल मिले ।

Motivational quotes for self confidence in hindi

Motivational quotes for self confidence in hindi

खुद पर हो विश्वास
और कर्म पर हो आस्था,
फिर कितनी ही बाधा आये
मिल जाता है रास्ता !

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है
जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका मतलब यह नहीं
की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है|
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि
आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता|

अपनी गलती माने बिना,
आप कभी भी बेहतर नहीं बन सकते !!

Motivational quotes for life in hindi

Motivational quotes for life in hindi

अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर

अभी को असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन
अभी तोलना आसमान बाकी है

अहंकार भी आवश्यक है,
जब बातें अधिकार, चरित्र एवं
सन्मान की हो तो !!

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories