[150 + BEST] Naseeb Shayari Status in Hindi | नसीब शायरी

Naseeb Shayari in Hindi: क्या आप नसीब शायरी ढूंढ रहे हैं? अगर हां तो यह लेख आपके लिए है क्योंकि इस लेख के माध्यम से मैंने कुछ प्रसिद्ध नसीब शायरी हिंदी में साझा किए हैं जिसे नीचे स्क्रोल कर पढ़ सकते हैं।

नसीब उसे कहते हैं जिसे हम छू नहीं सकते, देख नहीं सकते, महसूस नहीं कर सकते, लेकिन अनुभव कर सकते हैं। जिसका नसीब अच्छा हो उसके जीवन में चुनौतियां कम होती हैं और वह अपने जीवन में जल्दी सफल बन जाता है और वही जिसका नसीब पूरा हो उसके जीवन में चुनौतियां ज्यादा होती हैं उसे सफल बनने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लेकिन हमने कभी नहीं अपनी परिस्थितियों के लिए अपने नसीब को दोषी नहीं बनाना चाहिए।

नसीब अच्छा हो या बुरा हमें जीवन में मेहनत करते रहना चाहिए और अच्छा काम करने की कोशिश करनी चाहिए। नीचे दिए गए नसीब शायरी को पढ़कर आप को जीवन में कुछ अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलेगी और इन शायरियों को आप अपने दोस्तों और मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर एक क्लिक में साझा कर सकते हैं।

Naseeb%20Shayari%20in%20Hindi%201

Naseeb Shayari

गुजर गया Waqt रेत की तरह
जिंदगी भी दर्द दे रही है
फूटे Naseeb की तरह..!!

Naseeb से जो मिले वो काफ़ी नहीं है..
कर मेहनत इतनी जितनी तू काबिल है..!!

मेरे Naseeb में फूल नही तो क्या करूं माली
आया हूं बाग में तो कांटे ही ले चलूं..!!

Naseeb%20Shayari%20in%20Hindi%202

Naseeb Shayari in Hindi

कोशिशे मेरी सफर करती है Naseeb से बहुत
तुम जो मिल गए हो यूं हाथों की लकीरो में..!!

जिंदगी ये बता दें,
कितने गम बचे हैं मेरे नसीब में,
थक सा गया हूं मैं इन्हें,
संभालते…संभालते..!!

कहने को एक शब्द है शून्य,
किन्तु मै समझ न पाया।
शून्य का अर्थ विस्तार से,
एक दिन समझ में आया..!!

Naseeb%20Shayari%20in%20Hindi%203

Sad Naseeb Shayari

समझता था मैं तुमसे मेरी बात जुदा नहीं है..
नसीब में शायद तुम्हारा साथ लिखा नहीं है..!!

लिखे लेखनी जब खंजर बन,
लिखती लहूलुहान कथाएँ।
कहीं भ्रष्टता, कहीं शक्ति है,
घायल जन-मन, हरी व्यथाएँ..!!

Naseeb में हर किसी के ही प्रीत होती होगी ना..
दूर जाने पर मगर तकलीफ होती होगी ना..!!

Naseeb%20Shayari%20in%20Hindi%204

नसीब खराब शायरी

मुझ से मिलना तो तेरे ही नसीब में था शायद,
इतनी हसीन तो मेरे हाथों की लकीरें नही थी..!!

शिकवा नहीं किसी से,
किसी से गीला नहीं,
नसीब में नहीं था जो,
हमको मिला नहीं..!!

दोस्तो लड़कियाँ तो बहुत हैं इस देश में,
मोहब्बत Naseeb वालों को मिलती है, इस देश में..!!

Naseeb%20Shayari%20in%20Hindi%205

Kharab Naseeb Shayari in Hindi

मेरे नसीब में ना था तेरा दीदार करना
मैंने आंसुओं से लिख दिया तेरा इंतजार करना..!!

तुम दूर हो मगर दिल के बहुत करीब हो,
शायद तुम्हें एहसास नही कि तुम मेरा Naseeb हो..!!

गर्दिश में नसीब के सितारे हो गये
सब जख्म फिर से हरे हो गये
जी रहे हैं कि सांसों के मोहताज है
दर्द में भी दिवाने क्यों हो गये है..!!

Naseeb%20Shayari%20in%20Hindi%206

नसीब का खेल शायरी

वो हम से मुकद्दर हैं तो हम उन से मुकद्दर
कह देते हैं साफ़ अपनी सफ़ाई नहीं जाती..!!

दिल की किताब में सबसे पहला नाम तुम्हारा ही था
पर शायद तुम्हारे ही Naseeb में प्यार हमारा ना था..!!

दिलबर के दिल में तुम एक बार झांक कर देखो..
यारों नसीब को बदलने के इरादे जरूर मन में रखो..!!

Naseeb%20Shayari%20in%20Hindi%207

Naseeb Status in Hindi

मेरे Naseeb में नहीं Naseeb के आगे झुकूँगा नहीं,
थका ज़रूर हूँ लेकिन रुकूँगा नहीं..!!

पाषाण हृदय वाले, काबिल नहीं प्रेम की,
धन दौलत के आगे, मोल नहीं रिश्तों की..!!

सुरत कितनी ही खूबसूरत क्यो ना हो,
नसीब की मोहताज हुआ करती है..!!

Naseeb%20Shayari%20in%20Hindi%208

Naseeb Quotes in Hindi

हमने मोहब्बत को क्यूँ लकीरों पर छोड़ दिया,
मिलना हुआ इत्तफ़ाकन,रुख़सत नसीब हो गया..!!

कायनात की सबसे बड़ी चीज प्रेम है
इसके बावजूद यह सब के Naseeb में नही है..!!

अब मेरी जिंदगी गर तूफानों से भी भरी हो,
तो कोई बात नहीं…
क्योंकि नसीब पर तो भरोसा नहीं रहा,
जब तू ही मेरे साथ नहीं..!!

Naseeb%20Shayari%20in%20Hindi%209

Naseeb Shayari Status for WhatsApp

गज़ब का रिश्ता है नजरें और नसीब का,
नजरें उसे पसंद करती है जो नसीब में नही..!!

मेरे नसीब में भले ही तेरा साथ न लिखा हो..
मैं दुआ करूंगी के तेरा हमदर्द तेरे साथ हो..!!

कुछ तो रहा होगा तेरे मेरे दरमिया
वरना रूहानी ख्वाब की ताबीर
जिंदगी में कहां Naseeb होती है..!!

Naseeb%20Shayari%20in%20Hindi%2010

Bura Naseeb Shayari

मेरे नसीब में नहीं तो कोई गिला नही,
मैं सोच लूँगा कि वो मुझसे मिला नही..!!

नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया,
फिर भी नसीब इतना नहीं बदला जितने तुम बदल गए..!!

ज़िंदगी मत छोड़ो, Naseeb के भरोसे,
किसी दिन बहुत पछताओगे कसम से..!!

Naseeb%20Shayari%20in%20Hindi%2011

Pyar aur Naseeb Shayari

जिंदगी में कोई लम्हा खुशियों के करीब नहीं है..
शायद तुम्हारा प्यार पाना अब मेरे Naseeb में नहीं है..!!

स्वार्थ को समझ रहा, पुरुषार्थ तू अपना।
आँख खोल देख जरा, सही क्या गलत क्या?..!!

शौक से जो किया था इश्क उसने,
ये जिल्लत तो हमें नसीब होनी ही थी..!!

Naseeb%20Shayari%20in%20Hindi%2012

2 Lines Naseeb Shayari in Hindi

आँखें नम हैं तेरे बिछड़ जाने के बाद
बहोत याद आए वो भुलाने के बाद
अपने Naseeb पर रोते हैं तन्हाई में
आँखों में उभरूँगा दिल से मिटाने के बाद..!!

जिसके लफ़्ज़ों में हमे अपना अक्स मिलता है,
बड़े नसीब से ऐसा कोई शख़्स मिलता है..!!

वक्त बड़ा बलवान भयंकर,
जिसको चाहे, उसे पछाड़े।।
आज किसी के संग-संग है,
कल को उसके पैर उखाड़े..!!

Also, Check Out –

Bharosa Status in Hindi

Shailesh Lodha Maa Kavita

Dhoka Status in Hindi

Exam Shayari in Hindi

Dard Bhari Shayari Status

Barish Shayari in Hindi

Kiss Shayari in Hindi

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories