101+ Shubh Navratri Shayari in Hindi [नवरात्रि शायरी 2022]

क्या आप नवरात्रि शायरी ढूंढ रहे है? अगर हा तो आज के इस लेख में मै लेकर आया हु Best Navratri Shayari in Hindi जिसे आप निचे स्क्रॉल कर पढ़ सकते है।

इस लेख में हमने Happy Navratri Shayari in Hindi, Maa Durga Navratri Shayari, Chaitra Navratri Shayari Hindi, Navratri Status in Hindi, Navratri Shayari 2022 in Hindi, शुभ नवरात्रि शायरी हिंदी में साझा किये है जिसे आप यहाँ पढ़ सकते है। मुझे उम्मीद है की आपको यह सभी नवरात्रि शायरी पसंद आएगी।

Navratri%20Shayari%20in%20Hindi%201

Navratri Shayari

चाँद को ‘चाँदनी’, बसंत को बहार
फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको ‘नवरात्रि का त्यौहार’
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार..!!

मां का पर्व आता है,
हजारों ‘खुशियां’ लाता है,
इस बार मां आपको वो सब दे,
जो आपका दिल चाहता है..!!

बिन बुलाए भी जहां जाना को जी चाहता है,
वह चौखट में ही तेरी माँ है कैसे बताऊ यह
दिल की आरजू, यह तो बस तेरे ‘दरबार’ में सुकून मिलता है..!!

Navratri%20Shayari%20in%20Hindi%202

Happy Navratri Shayari in Hindi

‘पापियों’ के पाप को करती है नाश,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
माँ के ‘दरबार’ में बड़ा चैन मिलता हैं
इसलिए सभी माँ के दरबार जाते हैं..!!

सारा जहाँ है जिसकी ‘शरण’ में,
नमन है उस ‘माँ के चरण’ में,
बने उस माँ के चरणों की धुल,
आओ मिलकर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल..!!

हमको था ‘इंतजार’ वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख ‘माता अपने द्वार’ आ गई..!!

Navratri%20Shayari%20in%20Hindi%203

नवरात्रि शायरी हिन्दी 2022

आपके जीवन की हर ‘ख्वाहिश’ हो पूरी,
आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी,
करते है हृदय से माँ ‘दुर्गा’ की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी..!!

जिसका हमको था ‘इंतजार’ आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार ‘माता रानी’ सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी हरने सारे ‘दुख माता’ अपने द्वार आ गई..!!

मैं मैं ना रहा तू तू ना रहा सब अपने हो गए माँ की,
नज़रों में जो देखा सब सपने सच हो गए…!!

Navratri%20Shayari%20in%20Hindi%204

Maa Durga Navratri Shayari

मां दुर्गा आई आपके द्वार करके 16 श्रृंगार,
आपके जीवन में न आए कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार..!!

माँ के दर पर जाना है,
माँ की ‘भक्ति’ में डूब जाना हैं,
माँ के चरणों में पूरा जीवन बीते
ऐसा ‘आशीर्वाद’ माँ से पाना हैं..!!

मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे, मां भवानी,
मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी, माता रानी
मेरी और आपकी ‘मनोकामना’ पूरी करें..!!

Navratri%20Shayari%20in%20Hindi%205

Chaitra Navratri Shayari Hindi

सजा हे दरबार एक ज्योति ‘जगमगाई’ है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता ‘मुस्करायी’ है..!!

देवी के कदम आपके घर में आये,
आप ‘खुश्नाली’ से नहाये….
परेशानिया आपसे आँखें चुराए..!!

सच्चा है माँ का ‘दरबार’ मैया सब पर दया करती
समान,मैया है मेरी ‘शेरोंवाली’, शान है माँ की बड़ी
निराली दुर्गा माँ के ‘आशीर्वाद’ में असर बहुत है..!!

Navratri%20Shayari%20in%20Hindi%206

नवरात्रि शायरी हिन्दी फोटो

माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार,
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार,
ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार,
तीन लोक में होती है माता की जयकार..!!

माँ ‘वरदान’ मत देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही ‘आशीर्वाद’ देना हमें..!!

दूर की सुनती हैं माँ, पास की सुनती हैं माँ,
माँ तो अखिर माँ हैं, माँ तो हर भक्त की सुनती हैं..!!

Navratri%20Shayari%20in%20Hindi%207

जय माता दी नवरात्रि शायरी

घरों माँ दुर्गा का वास हो,
दुखों और ‘संकटों’ का नाश हो,
मेरा माँ पर ‘विश्वास’ हो हर जगह
सुख-शांति का वास हो..!!

रूठी है तो मना लेंगे,
पास अपने उसे बुला लेंगे,
मैया है वो ‘दिल’ की भोली,
बातों में उसे लगा लेंगे..!!

हो जाओ ‘तैयार’ माँ अम्बे आने वाली है
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन
माँ के कदमो की ‘आहट से गूँज उठेगा’ आँगन..!!

Navratri%20Shayari%20in%20Hindi%208

नवरात्रि शुभकामनाएं शायरी

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मैं ‘पुलकित’ हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार..!!

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की
विनती,आपकी हर मनोकामना हो पूरी..!!

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन..!!

Navratri%20Shayari%20in%20Hindi%209

Navratri Quotes in Hindi

पग-पग में फूल खिले,
खुशी आपको इतनी मिले,
दुखों से कभी ना हो आपका सामना..!!

जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का द्वार है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ..!!

मां की महिमा का गुणगान करो,
नवरात्रि में तुम मां का ध्यान करो,
सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति,
अबकी बार कुछ दिन उपवास करो..!!

Navratri%20Shayari%20in%20Hindi%2010

Navratri Status in Hindi

बहुत दूर अभी जाना है
चिंतन का दामन थामा है
क्यों डरु इस बेहरुपी ज़माने से
जब मेरी माँ ने मुझे अपना माना है..!!

माता का जब पर्व है आता ढेरों खुशियां साथ है
लाता इस बार माँ आपको वो सबकुछ दे,जो
कुछ आपका दिल है चाहता..!!

माँ वरदान मत देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें..!!

Navratri%20Shayari%20in%20Hindi%2011

नवरात्रि शायरी हिन्दी फोटो

मुदतो से चाहत थी मेरी
तेरे चरणों में जगह पाने की
मुदतो से चाहत थी मेरी
तेरे चरणों में जगह पाने की
कब से चाहत थी मेरी..!!

खुशियों में जीता हूँ और कोई गम नहीं है,
माँ की भक्ति की दौलत किसी दौलत से कम नहीं है..!!

प्यार का तराना उपहार हो
खुशियों का ‘नजराना’ बेशुमार हो
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा ‘नवरात्री उत्सव’ का साल हो..!!

Navratri%20Shayari%20in%20Hindi%2012

Navratri Shayari 2022 in Hindi

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को ‘मरहम’ मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
उसे कुछ ना कुछ जरूर मिलता है..!!

आया है माँ दुर्गा का त्यौहार,
आपके परिवार पर सदा कृपा बनाये रखे,
यही है दुआ हमारी ‘नवरात्रि के पावन अवसर’ पर..!!

घरों माँ दुर्गा का वास हो,
दुखों और संकटों का नाश हो,
मेरा माँ पर विश्वास हो
हर जगह सुख-शांति का वास् हो वास हो..!!

Navratri%20Shayari%20in%20Hindi%2013

शुभ नवरात्रि शायरी हिंदी में

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है..!!

ज़िन्दगी का क्या हैं, हँसते खेलते गुजर जायेगी,
जयकारा लगाते रहो, माँ ने चाहा तो मोक्ष यह रूह पा जाएगी..!!

माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं माँ तेरे ‘आशीष’ में प्रेम हैं
माँ तेरी ‘भक्ति में शक्ति’ हैं, माँ तेरी आराधना में शांति हैं..!!


Also Read:


Karwa Chauth Shayari In Hindi


Happy Navratri WhatsApp Status 2022


Promise Shayari in Hindi


Happy Ganesh Chaturthi DP


God Shayari In Hindi


नवरात्रि का त्यौहार क्यों मनाया जाता है?

नवरात्रि एक हिंदू त्योहार है जो दुष्ट भैंस राक्षस महिषासुर पर देवी दुर्गा की जीत के नौ रात और दस दिनों का जश्न मनाता है। त्योहार को दुर्गा पूजा के रूप में भी जाना जाता है और पूरे भारत में मनाया जाता है। नवरात्रि का त्योहार परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाने का एक मजेदार समय है। आनंद लेने के लिए बहुत सारी गतिविधियाँ हैं, जिनमें पारंपरिक नृत्य और संगीत, स्वादिष्ट भोजन, और बहुत कुछ शामिल हैं।

नवरात्रि उत्सव देवी दुर्गा की दुष्ट राक्षस महिषासुर पर विजय का उत्सव है। यह फसल के लिए धन्यवाद देने और आगामी सर्दियों के लिए तैयार होने का भी समय है। यह त्यौहार नौ रातों तक चलता है, इस दौरान लोग चमकीले कपड़े पहनते हैं, नाचते हैं और गाते हैं।

नवरात्रि महोत्सव एक हिंदू त्योहार है जो हर साल नौ रात और दस दिन मनाया जाता है। यह एक ऐसा समय है जब लोग अपने पिछले वर्ष पर चिंतन करते हैं और आने वाले वर्ष पर अपनी दृष्टि स्थापित करते हैं। त्योहार लोगों के एक साथ आने और अपनी संस्कृति और परंपराओं का जश्न मनाने का भी समय है।

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories