One Sided Love Shayari: This term is used to describe a situation in which one person loves another, but the object of their affection does not return that love. It can be a very painful experience for the loving person, who feels as if they are suffering. In today’s article, we gonna share with you some of the best collections of one sided love quotes in Hindi that you can explore from below.
If you love a person from the bottom of your heart but when you know that other person that you loved doesn’t like you then it becomes extremely frustrating and painful. It is so-called because it only exists on one side, whereas both people must participate for it to be considered “love”. If you are going through that phase then don’t be worrying, be strong. These are the best one sided love shayari in hindi, One Sided Love poetry, Pain One Sided Love Shayari, Crush onesided Love Shayari, one sided love status that you can check out to feel good and be relaxed.
Also, Read: Kiss Shayari in Hindi
Table of Contents
One Sided Love Shayari
बस तुम कोई उम्मीद
दिला दो मुलाकात की,
इंतज़ार तो मैं
सारी उम्र कर लूँगा..!!
अपने दिल कि बात किसी से मत कहिये
वैसे भी किसी को फर्क नहीं पड़ता..!!
मुकम्मल नही ना सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क है कोई मक़सद तो नही,
इसे एकतरफा ही रहने दो..!!
One Sided Love Poetry In Hindi
उसकी सारी पिक्स सेव करते हो ना,
अंदर ही अंदर उसकी तरीफ़े भी करते हो ना !
तुम्हें पता है, नहीं मिलने वाली मोहब्बत वहाँ से !
फिर भी तुम प्यार उसी से करते हो ना !
ना जाने कितनी मोहब्बत
इस बात पर खत्म हो जाती हैं
कि माँ बाप नहीं मानेंगे..!!
नसीब का तो पता नहीं
पर दुआओं में…!!
हर वक़्त लबों पर
तेरा ही नाम आता है..!!
One Sided Love Quotes In Hindi
कांटे बहुत चुभे एक फूल के लिए,
माफ करना जनाब एक भूल के लिए,
तेरी गलियों से गुजरू ये दिल की तमन्ना थी !
वरना रास्ते तो कई थे मेरे स्कूल के लिए..!!
सुनो, तुम अपने हिस्से का
दर्द मुझे दे दो…!!
और मेरे हिस्से का तुम
मुस्कुराया करो पगलू..!!
उसकी एक प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है,
उसकी प्यारी आंखे दुनियाँ भुला देती है!
आएगी फिर आज वो ख्वाबों में यारों
बस यही उम्मीद मुझे रोज सुला देती है..!!
One Sided Love Status
ये दुनियाँ मुझे पागल कहेगी कि वो तुझसे प्यार नहीं करती !
क्यो उसके पीछे जाता है ?
अब इस दुनियाँ को कैसे समझाएँ !
एक तरफ़ा प्यार में अगल ही मजा आता है..!!
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता;
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता;
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में;
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता..!!
Pain One Sided Love Shayari In Hindi
प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह, जो झुक जाए
और सबसे बड़ा बदनसीब वह जो अकड़ जाए..!!
जो हक में नहीं था मेरे,
मैं उसे खोने से डरता रहा,
जिसका वजूद मेरे लिए नहीं था
मैं उससे मोहब्बत करता रहा..!!
कुछ इस तरह मेरी ज़िदगी को मैंने आसान कर लिया..!!
भूलकर तेरी बेवफाई ,मेरी तन्हाई से प्यार कर लिया..!!
One Sided Love Quotes In Hindi
जो हक में नहीं था मेरे,
मैं उसे खोने से डरता रहा,
जिसका वजूद मेरे लिए नहीं था
मैं उससे मोहब्बत करता रहा..!!
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं..!!
कर बैठे उनसे एक तरफ़ा वाला,
पता नहीं अब कौनसी मौत मरूँगा
किसी की हिम्मत नहीं की हमारा रास्ता तक काट दे
पर वो गर्दन भी काट दे तो मैं चू तक नहीं करूंगा..!!
One Sided Love Attitude Status In Hindi
ना छेड़ किस्सा -ए-उल्फत का बड़ी लंबी कहानी है,
मैं गैरो से नहीं हारा किसी अपने की मेहरबानी है..!!
जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है..!!
हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का..!!
2 Line One Sided Love Shayari
तुम्हारा इश्क़ मेरे लिए हवा जैसा है
जरा सा कम हो तो सांसे रुकने लगती हैं..!!
आ जाओ तुम्हारी रूह में उतर जाऊं
साथ रहूं मैं तुम्हारे ना किसी को नज़र आऊं
चाह कर भी मुझे छू ना सके कोई
तुम कहो तो यूं तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊं..!!
रिश्तों को बस इस तरह से बचा लिया करो,
कभी मान जाया करो तो कभी मना लिया करो..!!
One Sided Love Status For Whatsapp In Hindi
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे..!!
पूछा नहीं ज़िन्दगी में किसी ने दिल का हाल,
अब शहर भर में जिक्र मेरी खुद कुशी का है..!!
बदले-बदले से दिखते हो जनाब
क्या बात हो गयी,
शिकायत हमसे है या फिर
किसी और से मुलाकात हो गयी..!!
Crush One Sided Love Shayari
मुहब्बत न सही मुकद्दमा ही कर दो मुझ पर,
तारीख़ दर तारीख़ तेरा दीदार तो होगा..!!
सबके चेहरे में वो बात नहीं होती
मोहब्बत यूं खैरात नहीं होती,
कुछ लोग बड़े सच्चे होते है दिल के,
पर मोहब्बत उनके भी पास नहीं होती..!!
एक अलग सी मिसाल होगी ये सारे ज़माने में,
सिर्फ तेरा ही नाम ढूंढेंगे सब मेरे हर फ़साने में..!!
Shayari On One Sided Love
उसके इश्क़ ने हमे शायर बना दिया,
की मैं लिखता तो हूँ पर लिखता नहीं
वो रोज़ सामने से हँस के गुज़र जाते हैं,
उन्हें मेरा प्यार दिखता तो है पर दिखता नहीं..!!
जो चीज आपको चैलेंज करती है,
वही आपको चेंज कर सकती है..!!
जब भी करीब आता हूँ बताने के लिए,
जिंदगी दूर रखती हैं सताने के लिए,
महफिलों की शान न समझना मुझे,
मैं तो हँसता हूँ गम छुपाने के लिए..!!
One Sided Love Shayari In Hindi For Girlfriend
हँसी ने लबों पे थिरकना छोड़ दिया है,
ख्वाबों ने पलकों पे आना छोड़ दिया है,
नही आती अब तो हिचकियाँ भी,
शायद आप ने भी याद करना छोड़ दिया है..!!
किस्मत से लिखी कोई बात हो तुम,
तक़दीर से मिली सौगात हो तुम,
तुमसे मिलकर महसूस हुआ की,
बरसो से मेरे साथ हो तुम!..!!
आसमान में छेद कर दूँ एक तारे के लिए
ज़िन्दगी आगे रख दूँ सारी तुम्हारे लिए
और आपके लिए मैं क्या कहूं
हम आपके हैं और आप हमारे लिए..!!
One Sided Love Shayari For Boyfriend
शिकायत नहीं है रात से बस तुम्ही से कुछ कहना है,
बस तुम थोड़ा ठहर जाओ रात कब ठहरती है..!!
ये दरिया-ए-इश्क है कदम जरा सोच के रखना,
इस में उतर कर किसी को किनारा नहीं मिला..!!
दूर होकर भी जो शख्स समाया है मेरी रूह में,
पास वालों पर वो कितना असर रखता होगा..!!
One Sided Love Shayari Image
वो पिला कर जाम होंठो से अपनी मोहब्बत का,
अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती..!!
कितना हसीन इत्तेफाक़ था तेरी गली में आने का,
किसी काम से आये थे… किसी काम के ना रहे..!!
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो
कल में आज ऐसी बात हो न हो
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो..!!
Gulzar Shayari On One Sided Love
तू चाँद मैं सितारा होता
आसमान में एक आशिया हमारा होता
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता..!!
दिल की गलती माफ़ हो
तू मेरे पास हो
तेरे साथ रहूं हरदम
तुझ सा न कोई दूसरा खास हो
तुम्हारी मोहब्बत को दिल पे सजाये बैठे हैं
पर अपना दिल तोड़ने की इजाज़त कभी नहीं देंगे..!!
One Sided Love Attitude Shayari
गुस्से में भी दिल ना तोडूं
तुझे अपना बना के छोडूं
तेरा हाथ रख लूं अपने हाथों पे
तुझे कभी तन्हा न छोडूं..!!
जो इश्क़ है तुम्हारा बड़ा बेदर्द है
कहीं तुमसे ना हो जाये इसका हमें डर है
जिस बात का डर था वही हो गया
लो कम्बख्त इस दिल में तुम्हारा घर हो गया..!!
हमारी सारी
ये चलती हवा भी मन्द हो गई
क्या बताऊँ ये हालत आपको मेरे कि
आपको देखते ही मेरी धड़कनें बंद हो गई..!!
Heart Touching One Sided Love Shayari
पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है..!!
हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है..!!
प्यास को एक कतरा पानी काफी है
इश्क में चार पल की जिंदगी काफी है
डूबने को समंदर में जाएं कहां
उनकी पलकों से टपका वो पानी काफी है..!!
Quotes on One Sided Love
दुआ भी तुम मन्नत भी तुम
दिल-ए-जन्नत का नूर इबादत भी तुम
कैसे ना करें बेपनाह इश्क़ तुमसे जब
मेरे खुदा का दुआ हुआ सबसे हसीन तोहफ़ा हो तुम..!!
मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम
जो दिल में खिले वो फूल हो तुम
अब मेरे हर लम्हे में क़ुबूल हो तुम..!!
आंसू बहाने से कोई
अपना नहीं होता…!!
जो दिल से प्यार करता है
वो कभी रुलाता नहीं..!!
Best One Sided Love Status in Hindi
बदलना जिनकी फितरत
में हमेशा से लिखा हो ,
उनसे हम किसी चीज़ की
उम्मीद भी क्या करें..!!
वो परी है मेरी मैं उसकी परवाह करता हूँ,
चलो एक-तरफा ही सही पर मैं उससे सच्चा प्यार करता हूँ..!!
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएंगे
महसूस करने की कोशिश जरा तो कीजिये
दूर रहते हुए भी हमेशा पास नज़र आएँगे..!!
Sad One Sided Love Shayari & Quotes
क्या हुआ जो वो किसी और की बाहों में हैं,
हमारी चाहत हमें चाहे ये ज़रूरी तो नहीं..!!
ये मेरी मुहब्बत और उसकी
नफ़रत का मामला हैं,
ऐ मेरे नसीब तू बीच में
दखल-अंदाजी मत कर..!!
मुश्किल था उसको पाना,
पर मुहब्बत भी कहा आसानी से मिलती है..!!
One Sided Love For Whatsapp Status
चंद साँसे बची हैं आखिरी बार दीदार दे दो,
झूठा ही सही एक बार मगर तुम प्यार दे दो,
जिंदगी वीरान थी और मौत भी गुमनाम ना हो,
मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हजार दे दो..!!
टूटे हुए कांच की तरह हम चूर हो गए
किसी को लग ना जाए इसीलिए सब से दूर हो गए..!!
बस वही जान सकता है मेरी तन्हाई का आलम
जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया है..!!
One Sided Love Status in Hindi for Whatsapp Images
अपनों के बीच बेगाने हो गए हैं
प्यार के लम्हे अनजाने हो गए हैं
जहाँ पर फूल खिलते थे कभी
आज वहां पर वीरान हो गए हैं..!!
मेरे चेहरे की रंगत तेरे इश्क को बयां करती है
फिर क्यों ना गुरूर हो मुझे मेरी मोहब्बत पर..!!
अश्कों से भीगे पन्ने पर यूँ लफ्ज़ सिमटते गए,
दर्द से बेहाल कलम और ज़ज़्बात पिघलते गए..!!
एक तरफा मोहब्बत शायरी
बोलो तुमसे कह दूँ
वोही जिसमे है सिर्फ मैं तू
वो जो तीन अक्षर वाला होता है
अरे वही I Love You
शराब तो यूँ ही बदनाम है..!!
हमने तो मोहब्बत के नशे में,
लोगों को मरते हुए देखा है..!!
अब जिसके जी में आये वही पाये रौशनी,
हमने तो दिल जला कर सरेआम रख दिया..!!
Sad One Sided Love Status in Hindi
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है..!!
मेरे लबों पे बस तेरा नाम हो
मोहब्बत में ऐसा अपना काम हो
हीर राँझा की मिसाले लोग भूल जाएँ
अपनी मोहब्बत ही इतनी खास हो
एक उम्र गवा दी हमने चाहत में तेरी
बड़े खुशनसीब होंगे तुझे मुफ्त में पाने वाले..!!
Attitude One Sided Love Shayari
गुजरना पड़ता है नदी को भी लाख रूकावटों से,
तब जाकर कहीं समुद्र से मिलता है ..!!
सच में बहुत तकलीफ
होती है जब ,
आपको समझने वाला ही
आपको गलत समझे..!!
सिर्फ उम्मीदों पे ज़िन्दगी गुज़ारते हैं हम,
आसाँ नहीं एकतरफा आशिक़ हो जाना..!!
Top One Sided Love Breakup Quotes
मैं एक नादां सा बच्चा, और तुम आसमाँ का चांद
तुम्हें चाहते हैं बेहिसाब हम, पर पा नहीं सकते..!!
किसी को एक तरफ़ा प्यार करके देखों
विश्वास टूट कर खतम हो जायेगा, पर प्यार नहीं
काश में वो होता
जिससे तुम बेइन्तहा मोहब्बत करती हो
One Side Love Heart Tuching Whatsapp Status
ना जिस्म की भूख, ना मुहब्बत की प्यास
अजीब ही होता है, Ek Tatfa Pyar का एहसास
सुबह में देखूं शाम में देखूं
तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूँ मैं
तेरा चेहरा मैं सरे जहाँ में देखूं
मेरे लबों का तबस्सुम तो सबने देख लिया,
जो दिल पे बीत रही है वो कोई क्या जाने..!!
One Side Love Whatsapp Status
फिर वही दिल की गुज़ारिश, फिर वही उनका ग़ुरूर,
फिर वही उनकी शरारत, फिर वही मेरा कुसूर..!!
हजारों चेहरों में,
एक तुम ही दिल को अच्छे लगे..!!
वरना ना तो चाहत की कमी थी,
और ना ही चाहने वालो की..!!
सब खुशियां तेरे लिए
तेरा दिल मेरे लिए
मेरे दिल में तू रहे
हर लम्हा खुशी का साथ रहे..!!
Heart broken One side Love Status
वो आँखों ही आँखों में करती है ऐसे बातें,
के कानों कान किसी को खबर नही होती..!!
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह… बस तुम हो..!!
One Sided Love Quotes in Hindi 2 Line
नींद से उठ कर इधर-उधर ढूँढती रहती हूँ मै,
कि ख्वाबो में मेरे इतने करीब चले आते हो तुम..!!
खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे..!!
रोज़ एक नई तकलीफ…!!
रोज़ एक नया गम
ना जाने कब ऐलान होगा के मर गए हम..!!
One Side Hard Love Status
ना मिले तुम “हमे” तो कभी ना गिला करेंगे,
हमेशा रहे चेहरे पर “मुस्कान” उसके,
बस “प्यार” उसी से और उसकी
सलामती की रब से “दुआ” करेंगे..!!
मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से
उजाले,, में सवेरा हो जाऊं,,
बस जाओ मुझ में रूह बन
कर,, में सुनहरा हो जाऊं..!!
नही जो दिल में जगह तो नज़र में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मै अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूं,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो..!!
One Sided Love Shayari For Girl
बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें ..!!
मुझ में लगता है कि मुझ से ज्यादा है वो,
खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी..!!
सुनो, बहोत कमीना हूँ मैं
मेरे सामने मत आना
सच्ची कहता हूँ, चुरा लुंग्गा तुम्हे..!!
Ek Tarfa Pyar Shayari
शिद्दतों से पूरी नहीं होती मुहब्बत ये अब जानते हैं हम
एकतरफा ही सही प्यार तो हमारा भी शिद्दतों वाला था..!!
चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये..!!
दोस्ती कब प्यार में
और प्यार कब धोखे
में बदल जाये ,
कुछपता ही नहीं चलता..!!
Conclusion: I hope you liked all these One Sided Love Shayari in Hindi listed above. You can easily copy any of these shayari you like and then share it anywhere you want to share. These were our collection of best One Sided Love quotes in hindi. Don’t forget to share this post with your friends and family.