100+ Best Rahat Indori Shayari – राहत इंदौरी शायरी इन हिंदी

Rahat Indori Shayari: राहत इंदौरी के बारे में कौन नहीं जानता, वह भारत एक प्रसिद्ध लेखक, कवि, और गीतकार है। यदि आप राहत इंदौरी द्वारा लिखे गए उनके प्रसिद्ध शायरियां ढूंढ रहे हैं तो आज इस लेख में मैं आपके साथ साझा करने जा रहा हूं राहत इंदौरी के मजेदार शायरी जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए। राहत इंदौरी का जन्म 1 जनवरी 1950 को इंदौर में हुआ था और इनकी मृत्यु 11 अगस्त 2020 को हृदय गति रुकने की वजह से हुई थी।

राहत इंदौरी बॉलीवुड के गीतकार और कवि थे। उन्होंने हिंदी और उर्दू में चार सौ से अधिक गीतों के बोल लिखे, जिनमें से कई लोकप्रिय कलाकारों जैसे आशा भोंसले, लता मंगेशकर, मोहम्मद रफ़ी, किशोर कुमार, सुरेश वाडकर और उदित नारायण द्वारा रिकॉर्ड किए गए। यह भारत के एक महान कवि थे। राहत इंदौरी ने सैकड़ों कविताएं छंद, गजल और गीत लिखी है। इनको कई बड़े अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। यह कई पॉपुलर टेलीविजन शो में भी अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। चलिए राहत इंदौरी की इन शायरियों को पढ़ते हैं।

AVvXsEiSEy9Dr 7 QD6MyFKU5t2hGJEnqS8wlD8PlS0Wv2 MUp 6opCF067CMFXiNpNrYIeRXDK5uV0LQP1Wywofw0CdkUW71qmQ70Ge2 CB0HiRRAVP EnKNZwHSTLVkQ5sl0wlW5Yz4nt6J n4eejNF 2P8Azh3hq6DQH aw1mFuphf7TR5vGNmQdX8XcJCQ=s16000

Top Rahat Indori Shayari

ये हादसा तो किसी दिन गुजरने वाला था
मैं बच भी जाता तो एक रोज मरने वाला था।

इन रातों से अपना रिश्ता जाने कैसा रिश्ता है,
नींदें कमरों में जागी हैं ख़्वाब छतों पर बिखरे हैं।

मोड़ होता है जवानी का सँभलने के लिए,
और सब लोग यहीं आ के फिसलते क्यूं हैं।

AVvXsEhcUs HCjucy9vaAm0i95mBS1EqYkwE CkzYOipBpdWUFLbB8cwVKinEefj7Q2rohmAP95h6mteEXHmvRjFmDgZS9v

Rahat Indori Shayari in Hindi

आते जाते हैं कई रंग मेरे चेहरे पर,
लोग लेते हैं मजा ज़िक्र तुम्हारा कर के।

आँखों में पानी रखों, होंठो पे चिंगारी रखो जिंदा रहना है,
तो तरकीबे बहुत सारी रखो राह के पत्थर से बढ के,
कुछ नहीं हैं मंजिलें रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो।

राज़ जो कुछ हो इशारों में बता भी देना,
हाथ जब उससे मिलाना तो दबा भी देना।

AVvXsEjnovq1MsSnPHGo4NjmgSR0V elbyNCUoaCcsJ4VnEIsZFWAXYhHk2zukdqmvd1uj w2pHwJ7vIhiMYu7CIXb376pA30pFV0fJCNzWmYDLCRYcExHERBsX1U8CSWfMx53ZZaP81nl KRGxfuQYMQWOYvJincT

Motivational Rahat Indori Shayari

रेंगने की भी इजाज़त नहीं हम को वर्ना
हम जिधर जाते नए फूल खिलाते जाते

मैं तो जलते हुए सहराओं का इक पत्थर था
तुम तो दरिया थे मिरी प्यास बुझाते जाते

मुझ को रोने का सलीक़ा भी नहीं है शायद
लोग हँसते हैं मुझे देख के आते जाते

AVvXsEg7c5RhpyGd2td0R4EPMmF8kH7LIeIYlKk6y9SWs MZst9C4vA29wteyK0Y0NBdj23HrfuLTfPJ8JGZ0qzPGVYFFQoF4DcmX 5tNCHvRi qFh2bcTwr5J

Rahat Indori Shayari 2 Line

बहुत से लोग कि जो हर्फ़-आशना भी नहीं
इसी में ख़ुश हैं कि तेरी किताब रखते हैं

ये मय-कदा है वो मस्जिद है वो है बुत-ख़ाना
कहीं भी जाओ फ़रिश्ते हिसाब रखते हैं

हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुज़रे होंगे
कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते

AVvXsEhFtaT7ay6iOro2kNJgv 2mSD6uiltDZnUcpeybdxKrjVglW1BIs0H4oebDg zL9 55d48pFx05vFiGpoNrusG1vN27ahyw27KiYRXIvjrL7X1Y8uFBCdSqi37Ilz PwbUeS9

राहत इंदौरी शायरी इन हिंदी

न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा।

आँख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो।

आँख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो

AVvXsEjxgXKcKuSvUS0fGCEPvho3NB5bxSMFhFXJcy23WUwmwI4nUREZpAsBosB4gtYrrsP7lQSgSjA rsJ2 aUq23re2WL9P2zjXiIv6U4

Rahat Indori Shayari on Dosti

राह के पत्थर से बढ़ कर कुछ नहीं हैं मंज़िलें
रास्ते आवाज़ देते हैं सफ़र जारी रखो

है मेरे चारों तरफ़ भीड़ गूँगे बहरों की
किसे ख़तीब बनाऊँ किसे ख़िताब करूँ

मैं करवटों के नए ज़ाइक़े लिखूँ शब-भर
ये इश्क़ है तो कहाँ ज़िंदगी अज़ाब करूँ

AVvXsEj5tkoVQzcdAhxtWzcvLyhOyTJe6 M1V gr72gj2DG52rEiF3ZrhmoNJdvUYt6xHfS0V1rylBnpMoLgMtQnNpEVA25AiAEgtEAaOqbN09 OQPLpEZWlb8XuzIDwdLj7sQOa2f2KZ36f

Rahat Indori Shayari Lagegi Aag

ये ज़िंदगी जो मुझे क़र्ज़-दार करती रही
कहीं अकेले में मिल जाए तो हिसाब करू

एक ही नद्दी के हैं ये दो किनारे दोस्तो
दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखो

आते जाते हैं कई रंग मिरे चेहरे पर
लोग लेते हैं मज़ा ज़िक्र तुम्हारा कर के

AVvXsEgE1qiEx15FiRZaNkg2BZDj7VIITI0waqKGcqJAGgi 9ItNYiH4eiAMHERLfHvGfoK7jXavN vp1JalvcUCOsEoP0QficcVIgu8q5Zl8nG6o9Y6An1609goSMzuiCMQPGB5wMuigQs0

Rahat Indori Shayari Rekhta

हमारे शहर के मंज़र न देख पाएँगे
यहाँ के लोग तो आँखों में ख़्वाब रखते हैं

एक चिंगारी नज़र आई थी बस्ती में उसे
वो अलग हट गया आँधी को इशारा कर के

आसमानों की तरफ़ फेंक दिया है मैं ने
चंद मिट्टी के चराग़ों को सितारा कर के

AVvXsEgE1qiEx15FiRZaNkg2BZDj7VIITI0waqKGcqJAGgi 9ItNYiH4eiAMHERLfHvGfoK7jXavN vp1JalvcUCOsEoP0QficcVIgu8q5Zl8nG6o9Y6An1609goSMzuiCMQPGB5wMuigQs0

Rahat Indori Shayari Bulati Hai Magar

बुलाती है मगर जाने का नहीं
ये दुनिया है इधर जाने का नहीं…

मेरे बेटे किसी से इश्क़ कर
मगर हद से गुज़र जाने का नहीं…

ज़मीं भी सर पे रखनी हो तो रखो
चले हो तो ठहर जाने का नहीं…

AVvXsEgwK9dOEX J9E RYmrDVu4B2n1yqZKk2sKRrBEYIPTKFO3SIrMM7QHZCXIrA6sNSmcN0Tsl37s C02xUh4DtPFpqh tqEozeEK9jxWb9

Rahat Indori Shayari Ghazal

ये ज़रूरी है कि आँखों का भरम क़ाएम रहे
नींद रखो या न रखो ख़्वाब मेयारी रखो।

आते जाते पल ये कहते हैं हमारे कान में
कूच का ऐलान होने को है तय्यारी रखो

सूरज, सितारे, चाँद मेरे साथ में रहें,
जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहें।

AVvXsEguXA5ULmTPT8WVUFSR3levxaw98tSCsalA0bTk4RZPGx7hsOP5uAL9GtIqubRotSaROsW7cKxJraSusb79 qCXOpGCmzknBGtx28UMii J3hdpQwGGs9 iBbh6 JDsSjb3XeF y1h98u LIxnwGXXQmiTT2VYAoXbSsQHodTOi ZEO 0SgQvWdOFQAFg=s16000

Rahat Indori Ki Shayari

जागने की भी, जगाने की भी, आदत हो जाए,
काश तुझको किसी शायर से मोहब्बत हो जाए।

एक ही नाड़ी के हैं ये दो किनारे दोस्तों
दोस्ताना ज़िन्दगी से मौत से यारी रखो

आते जाते पल ये कहते हैं हमारे कान में
कुछ का ऐलान होने को है तैयारी रखो

AVvXsEhZDatUiElmsaDGJ0L8M3rJD1gO2PnuUCDJEukunxyxTzXlknF ATqTiyPT0tAefQZQDkCbiLpDp0sozqrGKsQFPjsphffQNoUBBwrNjz6uILnyukdh8zORxjOn9G 0ARokXKl8OcDwsYPgrMLi5mUkYuGFQGg6sj QDXrW Y8qiIYZbPmC4E1jdfE NQ=s16000

Rahat Indori Shayari Status

ये ज़रूरी है की आँखों का भरम क़ायम रहे
नींद रखो या न रखो ख्वाब मेयारी रखो

ज़िंदगी है एक सफ़र और ज़िंदगी की राह में,
ज़िंदगी भी आए तो ठोकर लगानी चाहिए

मैंने अपनी ख़ुश्क आँखों से लहू छलका दिया,
एक समुंदर कह रहा था मुझको पानी चाहि

AVvXsEjVXdyYGmJ5aPQTQ v3fRNrnQ14qLl6izLOBNUfC6vCn4NWdo3N3VWSqWpigdXrv

Popular Rahat Indori Shayari

हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुज़रे होंगे,
कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते।

मैं ताज हूँ तो ताज को सर पर सजाएँ लोग
मैं ख़ाक हूँ तो ख़ाक उड़ा देनी चाहिए

तुम्हें पता ये चले घर की राहतें क्या हैं,
हमारी तरह अगर चार दिन सफ़र में रहो

Best Shayari Of Dr Rahat Indori

है अब ये हाल कि दर दर भटकते फिरते हैं,
ग़मों से मैं ने कहा था कि मेरे घर में रहो

किसी को ज़ख़्म दिए हैं किसी को फूल दिए,
बुरी हो चाहे भली हो मगर ख़बर में रहो

मैं जब्र हूँ तो जब्र की ताईद बंद हो
मैं सब्र हूँ तो मुझ को दुआ देनी चाहिए

AVvXsEhFchp2GA1GBzr6EKIVd7gQh39mhC xh AdyHDQS5kxU0Rk 9Ar4Liy XMpubtdNDNbLTf 2sNTgzoh q

Dr. Rahat Indori Shayari in Hindi

मैं ख़्वाब हूँ तो ख़्वाब से चौंकाइए मुझे
मैं नींद हूँ तो नींद उड़ा देनी चाहिए

सच बात कौन है जो सर-ए-आम कह सके
मैं कह रहा हूँ मुझ को सज़ा देनी चाहिए

ये हवाएं उड़ न जाएं ले के काग़ज़ का बदन
दोस्तों मुझ पर कोई पत्थर ज़रा भारी रखो

AVvXsEg24FjvHuyXDP2ju0t9df1294koeOhKKmDE0s4hlC1RVlJQfjVTilXL53TxCjF0qTRGPEHBMBFUE2Izh7qqX0IRPqJXVykQXJE6vs5Bcbn 2IPqLxlU Kgl slRv8O3yF0yYQXiEkUZRShesQq XKQJS

डॉ राहत इंदौरी के बेहतरीन शेर

ज़मीं पर आ गए आँखों से टूट कर आँसू
बुरी ख़बर है फ़रिश्ते ख़ताएँ करने लगे

झुलस रहे हैं यहाँ छाँव बाँटने वाले
वो धूप है कि शजर इल्तिजाएँ करने लगे

अजीब रंग था मज्लिस का ख़ूब महफ़िल थी
सफ़ेद पोश उठे काएँ काएँ करने लगे

AVvXsEg4Uzh0Yr4ewGrIeBfA55WxinbBkP0DnOooceEar6fL9CK9KmRntPwplToETiEa7b9zD7snO5QUPi4zT8K7gJYGqPgz4yHbVO7eYtdfsPaYesHqa M11Ma9GRsLEzS9ISfBeovBnZtpc6IHofQYaKiLa2JDsiTdeVQlTt0IJnaiwelnDyY 73A 2R2RTg=s16000

Best of Rahat Indori Shayari

ऐसी सर्दी है कि सूरज भी दुहाई मांगे,
जो हो परदेस में वो किससे रज़ाई मांगे।

वो मंज़िल पर अक्सर देर से पहुँचे हैं
जिन लोगों के पास सवारी रहती है

छत से उस की धूप के नेज़े आते हैं
जब आँगन में छाँव हमारी रहती है

AVvXsEgBELP6ZQ8xrctk0NsUGinqBm6cUGmYGboMhRKCX1alzjItIaE200xlKaWDXL9NKILOlug6 DlW5wPy8fpNx 7cUtWqGFvB KcSwzfXhi3

Famous Rahat Indori Shayari Quotes

घर के बाहर ढूँढता रहता हूँ दुनिया
घर के अंदर दुनिया-दारी रहती है

धूप इतनी कराहती क्यों है
छाँव के ज़ख़्म सी के देखते हैं

टकटकी बाँध ली है आँखों ने
रास्ते वापसी के देखते हैं

AVvXsEjnFOK sBsiJcwx6FOf2orIK5PW3xu0Zfmy8 Ay MnGpcvFmRF8XLTTmv26q N32Vsx XHp7vSqzs6lCBmDwWxXHADqQlC43hT2U8SGZ5L2USVVr uOPHEo9Rfq1TfFJ1QX3UFv RNKzw42IKNhFpFMHWiPdGQRGC67XRECy0mWSePQFDMK7lwQreTLpA=s16000

Life Rahat Indori Shayari

बारिशों से तो प्यास बुझती नहीं
आइए ज़हर पी के देखते हैं

मेरे बेटे किसी से इश्क़ कर,
मगर हद से गुजर जाने का नईं।

आग के पास कभी मोम को लाकर देखूं,
हो इज़ाज़त तो तुझे हाथ लगाकर देखूं।

AVvXsEjYpsSE4nOqFgIawkP ZInkKS eFZJdTIDT1je1qnK4bFAQwUifAZQ4ta3TC7efRf9VkYM9kE1Srkv ollZ7dWfJPasTo7v3K V2gidf2WXygIh2

Rahat Indori Sad Shayari

मैंने अपनी खुश्क आँखों से लहू छलका दिया,
इक समंदर कह रहा था मुझको पानी चाहिए।

मैं आख़िर कौन सा मौसम तुम्हारे नाम कर देता,
यहाँ हर एक मौसम को गुज़र जाने की जल्दी थी।

बुलाती है मगर जाने का नईं,
ये दुनिया है इधर जाने का नईं।

AVvXsEh DElTT6hJZmkAaCAoPnRDMt0ebimVGtsBW eeB0ATwAt hLWV6TY8Et78MmYDMdaPldhwa70bck9AMS7WPyvVWllPJfpboRy2NjYgJ6N6kisVzLga3Oi

Top Rahat Indori Quotes in Hindi

जुबां तो खोल, नजर तो मिला, जवाब तो दे,
मैं कितनी बार लुटा हूँ, हिसाब तो दे।

इन रातों से अपना रिश्ता जाने कैसा रिश्ता है
नींदें कमरों में जागी हैं ख़्वाब छतों पर बिखरे हैं।

सूरज, सितारे, चाँद मेरे साथ में रहें,
जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहें।

AVvXsEhXYmWyVJrFTc0ejjIREM5Yfpstg8tKeSDmrsEu87V6SrYYL RvhlB0Gcbs7X0ZO

Rahat Indori Hindi Ghazal

जागने की भी, जगाने की भी, आदत हो जाए,
काश तुझको किसी शायर से मोहब्बत हो जाए।

एक चिंगारी नज़र आई थी बस्ती में उसे,
वो अलग हट गया आँधी को इशारा कर के।

मिरे झूटे गिलासों की छका कर
बहकतों को सँभाला जा रहा है

AVvXsEjN6eGVbln4CvRZ8hwfaXrVWOzPPXAxzkEbHQ5tTPym4IUAELqXfGvCn1ZUm5Xh6Nk7Ia8NQywxKoWU uv4viTJiQKUk8pjA6ajvpoKa5s3b1ejonYYLBnLtQKaVACt9Q3Q3YBP kNi0k4qJZ2QQ3USGbhMegH98dvkjZXrJcdAsZgF3wUYnIitB8Noqg=s16000

Rahat Indori Sher in Hindi

हमी बुनियाद का पत्थर हैं लेकिन
हमें घर से निकाला जा रहा है

जनाज़े पर मिरे लिख देना यारो
मोहब्बत करने वाला जा रहा है

गम सलामत हैं तो पीते ही रहेंगे लेकिन,
पहले मयखाने की हालात तो संभाली जाए।

AVvXsEiKxouqwCuCpM786xajAvQyC4Th2sUWytG0XX rsFHEHCvw09AL2NGz1 hPKOnbij2wgb5CWfMFYtDfaEgb2DZy4mJNP7UxD3PbuBbzYLjKeHE6wtVcmrkHDBa1 sHQyFYL

Rahat Indori Ki Sher-O-Shayari

अपनी ताबीर के चक्कर में मिरा जागता ख़्वाब
रोज़ सूरज की तरह घर से निकल पड़ता है

रोज़ पत्थर की हिमायत में ग़ज़ल लिखते हैं
रोज़ शीशों से कोई काम निकल पड़ता है

उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है

AVvXsEjtetPHWuc593vxqquVqwUWtnWN

Rahat Indori Ki Hindi Shayari

नींदो से जंग होती रहेगी तमाम उम्र,
आँखों में बंद ख्वाब अगर खुल के आ गए।

भूलना भी हैं, जरुरी याद रखने के लिए,
पास रहना है, तो थोडा दूर होना चाहिए।

मेरा नसीब, मेरे हाथ कट गए वरना
मैं तेरी माँग में सिन्दूर भरने वाला था।

अंदर का ज़हर चूम लिया धुल के आ गए
कितने शरीफ़ लोग थे सब खुल के आ गए।


Rajput Shayari Status

Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi

Best Friendship Quotes in Hindi

Motivational Status in Hindi


Final Words

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको ऊपर दिए गए सभी राहत इंदौरी के द्वारा लिखी गई शादियों (Rahat Indori Shayari) को पढ़ कर मजा आया होगा। राहत इंदौरी की इन शायरियों को अपने दोस्तों, मित्रों और परिवारों के साथ जरूर साझा करें। ऊपर दिए गए इमेजेस को आप स्टेटस के रूप में सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories