Raksha Bandhan Shayari In Hindi (2022) रक्षाबंधन पर शायरी

Raksha Bandhan Shayari In Hindi: रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर आज मैं लेकर आया हूं रक्षाबंधन से संबंधित कुछ प्रश्न 10 शायरियां जिसे आप सोशल मीडिया में शेयर कर सकते हैं तो आइए चलिए पढ़ते हैं Raksha Bandhan Shayari हिंदी मे।

रक्षा बंधन एक हिंदू त्योहार है जो भाई और बहन के बीच के बंधन को मनाता है। यह हिंदू महीने श्रावण की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस दिन, बहन अपने भाई की कलाई के चारों ओर एक पवित्र धागा राखी बांधती है। यह राखी बहन के प्यार और अपने भाई की भलाई के लिए प्रार्थना का प्रतीक है, और भाई की आजीवन उसकी रक्षा करने की प्रतिज्ञा है। त्योहार परिवारों के एक साथ आने और अपने रिश्तों का जश्न मनाने का भी समय है। हम आशा करते हैं कि आप अपने प्रियजनों के साथ रक्षा बंधन मनाने का आनंद लेंगे!

Raksha%20Bandhan%20Shayari%20(1)

Raksha Bandhan Shayari

थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता है #Bhai #बहन का..!!

रक्षाबंधन का त्यौहार हैं, हर तरफ ख़ुशियों की बौछार हैं,
बंधा एक धागे में, #Bhai #बहन का प्यार हैं..!!

#बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
दूर रहकर भी, #Bhai-#बहन का प्यार कम नही होता..!!

Also, Check Out –

Shailesh Lodha Maa Kavita in Hindi

Mirza Ghalib Shayari In Hindi

BGMI Shayari in Hindi

Dard Bhari Shayari Status

Raksha%20Bandhan%20Shayari%20(2)

Raksha Bandhan Shayari in Hindi

#बहन ने #Bhai की कलाई पर प्यार बाँधा हैं,
तुम ख़ुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा हैं..!!

कलाई पर रेशम का धागा है,
#बहन ने बड़े प्यार से
बांधा है,#बहन को #Bhai से
रक्षा का वादा है.रक्षाबंधन
की शुभकामनाएं..!!.

प्रेम की डाली, मुंह पर लाली,
#बहना तेरे बिन सुनी है कलाई,
आके भर दे खुशियों से मेरी झोली..!!

Raksha%20Bandhan%20Shayari%20(3)

Raksha Bandhan Shayari Behan Ke Liye

#बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
दूर रहकर भी, #Bhai-#बहन का प्यार कम नही होता..!!

हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है #बहनें,
हमारी कमियों को भी पहचानती है #बहनें,
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है #बहनें..!!

लाल गुलाबी रंग में झूम रहें संसार,
सूरज की रोशनी और खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी और अपनो का प्यार,
बधाई हो आपको यह राखी का त्यौहार..!!

Raksha%20Bandhan%20Shayari%20(4)

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर शायरी

ना लड़की के इंकार से,
ना चप्पलो की बौछार से,
लड़के सुधरेंगे तो सिर्फ
“राखी” के त्यौहार से..!!

रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है #बहन, सदा स्नेह लुटाइये..!!

दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है,
हाँ, ये मेरे #Bhai के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है..!!

Raksha%20Bandhan%20Shayari%20(5)

Happy Raksha Bandhan Shayari For Brother

तोड़े से भी ना टूटे जो ये ऐसा मन-बंधन हैं,
इस बंधन को साड़ी दुनिया कहती रक्षाबन्धन हैं..!!

आपके लिये मेरा यह दिल…
यही दुआ करता है की…
कामयाबी आपके कदम चूमें…
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों…

रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये #बहन प्यारी,
देखी से भर आया #Bhai का मन..!!

Raksha%20Bandhan%20Shayari%20(6)

Raksha Bandhan Shayari Image

प्रेम की डाली,मुंह पर लाली,
#बहना तेरे बिन सुनी है कलाई,
आके भर दे खुशियों से मेरी झोली..!!

राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी #बहने नही होती उनसे पुछो यारो..!!

आया है एक जश्न का त्यौहार,
जिसमे होता है #Bhai #बहन का प्यार,
चलो मनाये रक्षा का ये त्यौहार..!!

Raksha%20Bandhan%20Shayari%20(7)

Happy Raksha Bandhan Shayari Status

सबसे न्यारा सबसे प्यारा मेरा भैया,
लड़ता झगड़ता पर प्यार भी उतना की करता,
हर खुशी से बढकर है मेरा प्यारा भैया..!!

तू मेरे सिर का ताज है,
तेरे संग जीवन भर रहना है,
#Bhai का #बहन से यही कहना है..!!

#बहन #Bhai के रिश्तो की अनूठी गाथा है राखी,
कितने भी दूर हो दोनों प्रेम से निभाते है दोनों..!!

Raksha%20Bandhan%20Shayari%20(8)

Raksha Bandhan Shayari For WhatsApp

अपनी खुशियों को #Bhaiयों पर वार देती है,
#बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है..!!
लड़ता है #Bhai बेशक़ वजह बेवजह #बहन से,
पर #बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है..!!

उसका हुस्न गया कलेजा चीर,
नयनों से बरबस छूटा एक तीर,
वो मुस्कराइए, नजदीक आई,
बोली, राखी बंधवा ले मेरे वीर..!!

रिश्ता हैं जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा!
चलो इसे बांधे भइया,
राखी के अटूट बंधन में..!!

Raksha%20Bandhan%20Shayari%20(9)

Raksha Bandhan Shayari for Sister in Hindi

कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है,
एक में सब मुझको परायी कर देंते है,
बस #Bhai ही है जो #बहन को हर पल याद रखता है..!!

दुआ मैं रब से मांगती हु,
और पूरी करता है #Bhai,
यही है #Bhai #बहन का प्यारा रिश्ता..!!

#बहना ने #Bhai की कलाई से प्यार बांधा है,
कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है..!!

Raksha%20Bandhan%20Shayari%20(10)

Bhai Behan Raksha Bandhan Shayari

या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मेरी #बहन का घर रहे..!!

आया है एक जश्न का त्यौहार,
जिसमे होता है #Bhai #बहन का प्यार,
चलो मनाये रक्षा का ये त्यौहार..!!

रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा!
चलो इसे बाँधें भईया,
राखी के अटूट बंधन में..!!

Raksha%20Bandhan%20Shayari%20(11)

Sad Raksha Bandhan Shayari

रिश्ता हैं जन्मों का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भइया राखी के अटूट बंधन में..!!

नींद अपनी भूलाकर सुलाये हमको,
आँसू अपने गिरा के हँसाए सबको
दर्द कभी ना देना उस देवी के अवतार को
जमाना जिसे कहता है #Bhai जिसको..!!

राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी #बहने नही होती उनसे पुछो यारो..!!

Raksha%20Bandhan%20Shayari%20(12)

Beautiful Raksha Bandhan Shayari

चन्दन की डोरी, सावन के झूले,
ठंडी हवा का झोंका, हो रहा है रिश्तो,
का अनूठा संगम, आ गया राखी का त्यौहार..!!

दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है,
हाँ, ये मेरे #Bhai के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है..!!

हम बहुत बार कई बात पर असहमत हुए हैं, लड़े हैं और बहस करी हैं,
लेकिन दीदी यह तुम्हारे लिए मेरे प्यार को नहीं बदलता है..!!

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूं ऊपर दिए गए सभी Raksha Bandhan Shayari, Raksha Bandhan Shayari Behan Ke Liye, रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर शायरी, Happy Raksha Bandhan Shayari For Brother, Raksha Bandhan Shayari Image, Raksha Bandhan Shayari For WhatsApp, Raksha Bandhan Shayari for Sister in Hindi आपको अच्छी लगी होगी और इन शायरियों को आप एक क्लिक में कॉपी करके सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। हमें नीचे कमेंट कर यह जरूर बताएं कि इन सभी साथियों में से आपका मन पसंदीदा रक्षाबंधन शायरी कौन सा है। इस लेख को अंतत पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories