Sad Status for Girls: Are you wondering about sizzling Sad Status for Girls? If yes, then you’ve come to the right place. Here you can find hundreds of very very Sad Status for Girls. Quotes, shayari, and status are the best way to express yor feelings in a short sentence. These heart touching Girls Sad Status
Table of Contents
Sad Status for Girls | Sad Shayari for Girl
Check out these most selected Sad Status for Girls, listed below carefully and tell us in the comment section that which Girl Sad Status you like most. Don;t forgot to share these Very Sad Status for Girls with your friends and family.

Top Sad Status for Girls
वजह तक पूछने का मौका ही ना मिला,
बस लम्हे गुजरते गए और हम अजनबी होते गए..!
चलता रहुगा पथ पर चलने में #माहिर बन जाऊँगा,
या तो #मंजिल मिल जायेगी या अच्छा #मुसाफिर बन जाऊँगा..!
बुला रहा है कौन #मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या कोई #उदास बेक़रार है..!
ज़िन्दगी #दरस्त-ए-ग़म थी और कुछ नहीं,
ये मेरा ही #हौंसला है की दरम्यां से गुज़र गया..!

Sad Status for Girlfriend
उनके साथ जीने का एक मौका दे दे ऐ खुदा,
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे..!
हाँ ये बात तो सच है कि मैं बहुत #मुस्कुराती हूँ,
और ये भी सच है कि इसी बहाने अपने #दर्द को भी #छिपाती हूँ..!
फ़रियाद कर रही है #तरसी हुई #निगाहें,
किसी को देखे एक #अरसा हो गया..!
आया ही था #खयाल कि #आँखें छलक पड़ीं,
आँसू किसी की याद के कितने #करीब हैं..!

Very Sad Girl Status
आहिस्ता चल ऐ #ज़िंदगी,
कुछ #क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं,
कुछ #दर्द मिटाने बाकी हैं
कुछ #फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं..!
जिंदगी कुछ नहीं बस एक #तलब बनकर रह गयी,
न जाने कब #अनगिनत टुकडों में बट कर रह गयी..!
सुनो #आंखो के पास नहीं तो न सही,
कसम से दिल के #बहुत पास हो तुम..!
जिक्र से नहीं #फिक्र से पता चलता है..!
इस #दुनिया में कौन अपना है कौन पराया है..!
Also Read:
Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi – हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
Nafrat Shayari | Nafrat Quotes in Hindi [100+ BEST Nafrat Ki Shayari]

Sad Girl Shayari
मैं तो रह लूंगा तुझसे #बिछड़ कर तन्हा भी,
बस दिल का सोचता हूँ, कहीं #धडकना न छोड़ दे..!
बहुत #साल बीत गये तुम्हे देखे बिना आज भी #सपने बस तेरे आते हैं..!
आवाज नहीं होती #दिल टूटने की, लेकिन #तकलीफ बहुत होती है..!
ज़िन्दगी हैं #नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही #दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ..!
कह दू ज़माने से #दास्तान अपनी,
उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए #चुप हूँ..!
मत सोच इतना ##ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ##ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा..!

Sad Status For Girls in Hindi
दुआ करना #दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे #दिल से हम निकले..!
रोक कर #बैठा हूँ,
#ज़िन्दगी को कि…
तुम #आओगी तो,
जीना #शुरू कर देगे…..!
जी भर के #रोते है तो #करार मिलता है..!
इस जहाँ में कहा सबको #प्यार मिलता है..!
#ज़िन्दगी गुज़र जाती है #इम्तिहान के दौर में,
एक #ज़ख्म भरता है तो दूसरा तैयार मिलता है..!
कत्ल हुआ हमारा इस तरह #किस्तों में,
कभी खंजर बदल गए, कभी #कातिल बदल गए..!

Alone girl Sad Status
बस आंखों ने #रोना छोड़ा है,
दिल तो आज भी तेरे लिए रोता है..!
दुश्मनों की अब किसे #जरूरत है,
अपने ही काफी है #दर्द देने के लिए..!
जब #शिकायत खुद से हो तो किसी और,
से क्या #गिला किया जाये,
अगर आपकी #मोहब्बत किसी और,
की भी हो तो बेहतर है उसे #भुला दिया जाये..!
मेरी वफ़ा की #कदर ना की,
अपनी पसंद पे तो #ऐतबार किया होता,
सुना है वो उसकी भी ना #हुई,
मुझे #छोड दिया था उसे तो अपना लिया होता..!

Girls sad status for whatsapp
जिसके #नसीब मे ज़माने की ठोकरें हो,
उस #बदनसीब से सहारे की #उम्मीद मत रखना..!
रिश्तों में इतनी #बेरुखी भी अच्छी नहीं हुजूर,
देखना कही मनाने वाला ही ना #रूठ जाए तुमसे..!
सब को प्यारी है #ज़िन्दगी लेकिन,
तुम मुझे #ज़िन्दगी से भी प्यारे लगते हो..!
#अक्सर वही लोग हम पर वार करते हैं,
जिनपर हम #हद से ज्यादा #ऐतबार करते हैं..!

Attitude Sad Status for Girls in Hindi
लम्हा दर #लम्हा साथ,
#उम्र बीत ज़ाने तक,
#मोहब्बत वहीं हैं ज़ो चले,
मौत आने तक..!
#मोहब्बत से इनायत से वफ़ा से #चोट लगती है,
बिखरता #फूल हूँ मुझको हवा से चोट लगती है,
मेरी #आँखों में आँसू की तरह इक रा#त आ जाओ,
तकल्लुफ़ से #बनावट से अदा से #चोट लगती है..!
युं तो #गलत नही होते #अंदाज चहेरों के लेकिन लोग,
वैसे भी नहीं होते जैसे #नजर आते है..!
वो मेरा सब कुछ है… पर #मुक़द्दर नहीं,
काश वो मेरा कुछ न होता… पर मुक़द्दर होता..!
Also Read:
100+ Dosti Status in Hindi | दबंग दोस्ती स्टेटस 2021
[Top 100+] Dard Bhari Shayari Status | 2021 की दर्द भरी शायरी

So Sad Shayari for Girl
तुम क्या जानो इस दिल में कितना #दर्द होता है..!
ये आज भी तुम्हे याद करके अंदर ही #अंदर रोता है..!
कल रात का #आलम इस कदर था यारो,
उसकी यादों ने मेरी #आँखो को सोने ना दिया..!
इतना ना #हंसा करो कि बाद में रोना पड़े,
और ना इतना रोया करो की #हसना ही भूल जाओ..!
बिखरती रही जिंदगी #बूँद-दर-बूँद,
मगर #इश्क़ फिर भी #प्यासा रहा..!

Girl Sad Status in Hindi
लिखना तो ये था कि #खुश हूँ तेरे बगैर भी,
पर कलम से पहले #आँसू कागज़ पर गिर गया..!
जिन्दगी #जख्मो से भरी हैं..!
वक़्त को #मरहम बनाना सिख लें,
हारना तो है #मोतके सामने,
फ़िलहाल #जिन्दगी से जीना सिख लें..!
#नींद आने पर सो भी लिया करो क्योकि,
रातों में जागने से, #मोहब्बत लौटा नहीं करती..!
अपना बनाकर फिर कुछ #दिनों में बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे और #मजबूरी का बहाना बना दिया..!

I am very Sad Status in Hindi
लोग तो सिर्फ #दर्द समझने की बात करते है,
पर दर्द #बाँटने की बात यहाँ कोई नहीं करता है..!
दिल से #खेलना तो हमे भी आता है,
लेकिन जिस खैल मे #खिलौना टुट जाए वो खेल हमे पसंद नही..!
#ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है..!
जिन्हें हम प् नही सकते #सिर्फ चाह सकते है….!
जाने क्यूँ #अधुरी-सी लगती है जिन्दगी,
जैसे खुद को किसी के पास #भूल आये हो..!

Attitude Sad Status in Hindi
हर #सिग्नल तेरी याद दिलाता है,
तूने भी रंग कुछ इसी तरह #बदला था..!
रहता तो #नशा तेरी यादों का ही है,
कोई पूछे तो कह देता हूँ पी #राखी है..!
मेरी ज़िन्दगी का #मकसद पूछते है लोग,
सुनो बेवजह भी #जीते हैं हम जैसे लोग..!
मैंने इश्क़ की कुछ #कहानियाँ लिखी थी,
चाहतो से भरी कुछ #नादानियाँ लिखी थी,
उसने पढ़ा और एक #पल में कह दिया नेहा तूने,
#मोहब्बत नहीं #बेमानिया लिखी थी..!

New Sad Status for Girls in Hindi
दिलों में खोट जुबां से #प्यार करते हैं..!
बहुत से लोग #दुनिया में बस यही प्यार करते हैं..!
आज जरूरत है #जिनकी वो पास नही है
अब उनके दिल मे वो #एहसास नही है
तड़पते है हम दो पल बात करने को #शायद
अब वक्त हमारे लिए उनके पास नही है..!
उजड़ जाते हैं वो लोग जो,
किसी से बेपरवाह #मोहब्बत करते हैं..!
है कोई #वकील इस जहान में,
जो हारा हुआ #इश्क जीता दे मुझको….!

Love Sad Status for Girls
पता नहीं अब मेरा दिल कभी #तैयार होगा..!
मुझे तेरे सिवा अब किसी और से #प्यार नहीं होगा..!
इंसान को बुलना सिखने में २ #साल लग जाते है..!
लेकिन कौन सा #लफ्ज़ कहाँ बोलना है..!
ये सिखने में पूरी #ज़िन्दगी निकल जाती है..!
पलकों की #हद तोड़ के, #दामन पे आ गिरा,
एक #आसूं मेरे सब्र की, #तोहीन कर गया..!
#यकीन था कि – तुम #भूल जाओगे मुझको,
#खुशी है कि – तुम #उम्मीद पर खरे उतरे..!

Feeling Sad Status For Girls in Hindi
अभी एक #टूटा तारा देखा,
#बिलकुल मेरे जैसा था..!
#चाँद को कोई फर्क न पड़ा,
#बिलकुल तेरे जैसा था..!
जिन रास्तों पर अब #निकल पड़ी हूँ,
अब वहा से पीछे नहीं #मुड़ना नहीं चाहती,
और कट #चुके है पंख मेरे,
अब छोड़ो #यार मैं उड़ना नहीं चाहती..!
तुम मानो या न मानो लेकिन जितनी #मुहब्बत तुमसे की है..!
उतनी किसी से न #किए है और न करेंगे..!
शायरी के लिए कुछ #ख़ास नहीं चाहिए,
एक यार चाहिए और वो भी #दगाबाज चाहिए..!
Conclusion
I hope you liked these Sad Status For Girls shared above in this post and if your do then follow us on telegram so that you can be updated with latest shayari and quotes becuse i post shayari and quotes on multiple topic daily.