Samaj Seva Shayari: नमस्कार दोस्तों, आज हम लेकर आए हैं समाज सेवा शायरी जिसका उद्देश्य लोगों के प्रति समाज सेवा की भावनाओं को व्यक्त करना। इस लिंक को पढ़ने के बाद आपको यहां पता चलेगा कि समाज सेवा अर्थात गैर लाभकारी संस्था समाज के लिए क्यों जरूरी होता है।
नीचे दिए गए समाज सेवा से संबंधित शायरियों को गैर-लाभकारी संस्थाओं का महत्व पता चलेगा। लोगों में समाज सेवा की जागरूकता को पैदा करनी है जी आपको इन समाज सेवा शायरियों को अपने दोस्तों और मित्रों के साथ अवश्य शेयर करना चाहिए।
Table of Contents
Samaj Seva Shayari (समाज सेवा पर शायरी)
समाज सेवा एक गैर-लाभकारी संगठन को कहते हैं जिसका उद्देश्य भारत में वंचित समुदायों की मदद करना है। वे शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, रोजगार के अवसर और अन्य सामाजिक सेवाएं प्रदान करके जरुरतमंद लोगो की मदद करते हैं करते हैं। ये आम तोर पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को राहत प्रदान करता है।
क्या लेख में आपको samaj seva quotes in hindi, samaj seva quotes in marathi, samaj quotes in hindi, samajik shayari status, समाज के लिए सन्देश, समाज सुधार शायरी, समाज के लिए स्टेटस, शिक्षा और समाज पर शायरी, समाज सेवा पर दोहे पढ़ने को मिलेगा।
Best Samaj Seva Shayari
ए पत्थर हमारी मदद करों आम तोड्नें हैं
कि बालकों की ख़ुशियाँ पेड़ों पर टंगी हैं।
शक्ल, सूरत देख दोस्ती करना,
युवाओ मे गलत प्रचलन है।
प्यार काटीट का नही संजीव,
दो आत्माओ का मिलन है।
Samajik Shayari in Hindi
हर तबके का उत्थान जरूरी है
हर ग़रीब का सम्मान जरूरी है
भगवान होना तो दूर की बात है
बनना इंसान को इंसान जरूरी है।
परोपकार करना दूसरों की सेवा करना और
उसमें जरा भी अहंकार न करना यही सच्ची शिक्षा है।
Samaj Sudhar Par Shayari
अभी को असली मंजिल पाना बाकी है
इरादों का इम्तिहान बाकी है
तोली है मुट्ठी भर जमीन
अभी तोलना आसमान बाकी है।
इमानदारी ना रही कहीं भी
अच्छाई भी बिलख रही
भाईचारा, सहयोग, मदद सब
बंद गठरी में सिसक रही।
बाल मजदूरी कराना दंडनीय है
फिर भी कराये कोई तो निंदनीय है
इस के ख़िलाफ़ जो आवाज़ उठाए
वो समाज सुधारक सचमुच वंदनीय है।
समाजिक शायरी हिंदी में
बनावटी दुनिया में इंसानियत का तमाशा देखा है,
सेल्फी के खातिर दूसरों की मदत करते देखा हैं।
चेहरे पर फेसबुक सी रौनक है
दिल व्हाट्सप्प हुआ जा रहा है
समाज से कटकर भी
इंसान सोशल हुआ जा रहा है।
एकता मिटटी ने की तो इंट बनी, इंट ने की तो दिवार बनी,
दिवार ने की तो घर बना, ये सब बेजान चीजें है,
ये जब एक हो सकते है, तो हम तो इन्सान है।
Samaj Seva Quotes
बेहतर समाज का आओ ख़्वाब देखें
ग़रीबों के सवालों का बनकर जवाब देखें
मज़बूर हो जाएंगे समाज सुधार करने को
इन नेताओं पर आओ डालकर दबाव देखें।
संग बड़े बचपन के साथी
कौन कहा कल जायेगा
स्कूल में जो संग बिताया
वक्त बहुत याद आएगा।
समाज के लिए सन्देश
गिरगिट के शहर मे, रंगो की दुकान देखी है।
दिल मे जहर, होंठो पे झूठ मुस्कान देखी है।
अशिक्षित को शिक्षा दो
अज्ञानी को ज्ञान
शिक्षा से ही बन सकता हैं
मेरा भारत देश महान।
Samaj Seva Par Suvichar
प्यार को प्यार से मिला दिया
और तूने इल्जाम मेरे सिर पर लगा दिया,
आशिकों की मदद करना गुनाह है अगर
हाँ बेशक मैंने ये गुनाह किया।
इस के आईन नहीं अब जो अमल के क़ाबिल
तो इसे कर दो रिटाइर कि पुराना है समाज।
समाज सुधार शायरी
इमानदारी ना रही कहीं भी
अच्छाई भी बिलख रही
भाईचारा, सहयोग, मदद सब
बंद गठरी में सिसक रही।
बिना शिक्षा के मनुष्य
बिना नीव के घर की तरह होता हैं।
सफलता जीवन की कहानी बन जाती है,
मंजिल जब हटकर सोची जाती है।
समाज के लिए स्टेटस
शिक्षा जीवन की परिस्थितियों का
सामना करने की योग्यता का नाम हैं।
मैंने ये अपने दिल में ठानी है,
कि मुझे इंसानियत का मददगार होना है,
माना कि रास्ता थोड़ा कठिन है
पर किसी को तो दुनिया में समझदार होना है।
बेहतरीन तोहफ़ा देना हो तो मदद कर देना,
और जिसकी भी करो तुम हद कर देना।

Samaj Seva Status Hindi
ऐ दोस्त दिल की बातों को कभी छुपाना नहीं,
किसी गरीब के सब्र को कभी आजमाना नहीं,
वो मदत के बदले हजारों दुआएं देता हैं
जरूरतमंद की मदत करने से कभी कतराना नहीं।
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।
ताल्लुक़ात बढ़ाने हैं तो कुछ आदतें बुरी भी सीख लो,
ऐब ना हो लोग महफ़िलों में नहीं बुलाते।
शिक्षा और समाज पर शायरी
झूठ और सच की बस ही इतनी कहानी है
जो झूठ है वो धुआँ है, जो असल है वो पानी है।
समाज सुधार की पहल ज़रूरी है
छत मिले ग़रीब को, कहाँ महल ज़रूरी है
खुशियाँ अमीरों को ही मत देना ऐ-ख़ुदा
ग़रीब के घर में भी चहल-पहल ज़रूरी है।
दिल और दिमाग में हमेशा ये बात रखिये,
दूसरों की मदत करने के लिए जज्बात रखिये।
Samaj Ke Liye Shayari
राजनीति के चक्कर मे जो पड़े है,
कसम से अंदर तक नफरत से भरे है।
जिनकी लाइफ का कोई डायरेक्शन नही,
वो लेफ्ट-राईट के झगड़े मे पड़े है।
उम्र भर कमाया पैसा खत्म हो
सकता है लेकिन जो दुआएँ
इनकी सेवा करने से मिलेगी
वो कभी खत्म नही हो सकती।
Manav Seva Quotes in Hindi
सौदागर तो मिले कोई मददगार न मिला,
दर्द यादगार तो मिले पर कोई खरीददार न मिला।
प्यार को प्यार से मिला दिया
और तूने इल्जाम मेरे सिर पर लगा दिया,
आशिकों की मदद करना गुनाह है अगर
हाँ बेशक मैंने ये गुनाह किया।

Best Samaj Seva Quotes in Hindi
तुम भी अपनी जिन्दगी का एक मकसद बना लो,
अगर किसी की मदत नहीं कर सकते तो दुआ जरूर करना।
कभी छोटी-छोटी खुशियां, कभी इन आँखो मे पानी
कितनी मस्त थी वो बचपना, कितनी सख्त है ये जवानी।
.jpg)
समाज सेवा पर शायरी
दिल में हम ने ठान लिया है,
जीवन का मक़सद जान लिया है,
मानवता को पहचान लिया है,
समाज सेवा ही धर्म हमने मान लिया है..!!
प्रसिद्धि के लिए समाज सेवा नहीं,
बल्कि समाज सेवा से प्रसिद्धि होनी चाहिए..!!
जो मुसीबतों के मारे हैं उनका हाथ थाम लो,
जरूरतमंद की मदद करने को ही काम मान लो..!!
.jpg)
Quotes on Samaj Seva
बेईमानी के पैसे पर जो पलते नहीं,
गलत रास्तों पर जो कभी चलते नहीं,
ऐसे होते हैं कुछ अच्छे लोग भी,
जो कभी किसी का बुरा करते नहीं..!!
हिंदू मुस्लिम कर घर जलाना छोड़ दो
मानव जाति को यूँ तड़पाना छोड़ दो..!!
ख़त्म हो सकता हे उम्र भर कमाया हुआ पैसा,
लेकिन जो दुआए सेवा से कमाई वो कभी ख़त्म नहीं होंगी..!!
.jpg)
Latest Samaj Seva Shayari
मुश्किलें दिलों के इरादों को आजमाएंगी,
आँखों के पदों को निगाहों से हटाएँगी,
गिरकर भी हम को संभलना होगा,
ये ठोकरें ही हमको चलना सिखाएंगी..!!
गलत का विरोध खुलकर कीजिए,
चाहे राजनीति हो या समाज,
इतिहास टकराने वालो का लिखा जाता हैं,
तलवें चाटने वालों का नहीं..!!
जीवन में सबसे बड़ा सामाजिक सुख है,
खुश रहो और दुसरो को खुश रहने दो..!!
.jpg)
Mahila Samaj Seva Shayari in Hindi
किसने कहा साहब बेटी ओर बहु मे फर्क नही,
बेटी जीन्स मे घुमे तो कुछ नही बहु सिर्फ घुघट ना रखे तो उसमे तमीन नही..!!
वही इंसान दुनिया में महान होता है,
जो बिना किसी स्वार्थ के दुसरो की मदद करता है..!!
अच्छी सोच और अच्छे गुण ही होते है,
जो इंसान की समाज में पहचान करवाते है..!!
Facebook Status Shayari in Hindi
Best Emotional Shayari in Hindi
Final Words: आशा करता हु आपने यह लेख पूरा अच्छे से पढ़ा होगा और आपको ऊपर दिए गए समाज सेवा शायरी (Samaj Seva Shayari) पसंद आए होंगे। यह संस्था समाज में सक्षम लोगों को सक्षम बनाने में और इनकी रोल सुविधाएं जैसे स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार प्रदान करने में मदद करती है। ऐसी संस्था को हमें सपोर्ट करना चाहिए और यदि आप भी ऐसी संस्था को अपने स्तर पर प्रमोट करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए किसी भी एक समाज सेवा शायरी को सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।