[Top 75+] Saree Quotes in Hindi 2023 – साड़ी पर स्लोगन

Saree Quotes in Hindi: साड़ी एक प्रसिद्ध भारतीय पोशाक है जिसे महिलाएं पहनती हैं। भारत में साड़ी का चलन अभी भी बहुत ज्यादा है और इसे सेलिब्रिटी से लेकर आम महिलाएं भी पहनती हैं। अगर आपको भी साड़ी पहनना बहुत पसंद है तो आज हम आपके साथ हैं साड़ी से संबंधित शायरी और कोट्स साझा करने वाले हैं तो नीचे दिए गए Best Saree Quotes in Hindi, साड़ी पर स्लोगन, Saree lover Quotes को ध्यान से पढ़ें।

Saree Quotes in Hindi

माना जाता है कि साड़ी से महिला की सुंदरता और खूबसूरती निखर कर आती है और तो और साड़ी को भारतीय संस्कृति का पहचान भी माना जाता है। ज्यादातर महिलाएं प्रतिस्पर्धा और शादियों मे भी साड़ी को पहनना पसंद करती हैं। इस लेख के माध्यम से हम लेकर आए हैं साड़ी पर लिखें गए प्रसिद्ध शायरी और कोट्स जिसे पढ़ने में आपको आनंद की प्राप्ति होगी भारतीय संस्कृति पर गर्व महसूस होगा।

Saree Quotes in Hindi 1

Saree Lover Quotes in Hindi

आज मैंने #साड़ी क्या पहनी. !!
मुझे खुद से #इश्क़ हो गया।

एक साड़ी एक महिला को
और भी #सुंदर और आकर्षक बनाती है।

कयामत तो नहीं देखीं. !!
पर हा, मैंने उसे साड़ी में देखा है।

Saree Quotes in Hindi 2

साड़ी पर स्लोगन

एक तो काली #साड़ी ऊपर से गालों पर तिल. !!
आगे बढ़ेगा ये #मोहब्बत या फिर जलेगा दिल।

नारंगी #साड़ी में ये कातिलाना मुस्कान. !!
क्या सच में ले लोगी #मेरी जान।

कयामत तो नहीं देखी. !!
मगर हाँ. !! उसे #साड़ी में देखा है।

Saree Quotes in Hindi 3

Saree Caption in Hindi

#साड़ी में नारी #ख़ूबसूरत लगती है. !!
नारी पर #साड़ी ख़ूबसूरत लगती है।

यूँ तो हर कपड़े में #खूबसूरत दिखती हो
पर #साड़ी में तो हद ही पार कर देती हो

दर्पण देखु रूप निहारु और सोलह सिंगार करू. !!
बंद #केवडिया बैठा बैरी मैं कैसे बाते छार करूँ।

Saree Quotes in Hindi 4

साडी स्टेटस इन हिंदी

वो बनारसी सारी में आयी नंगे पाओं. !!
और छाप दिल पे छोड़ गयी

ना जाने कितने दिलों का वो कत्ल करने आई है. !!
एक #खूबसूरत हसीना लाल #साड़ी पहनकर आई है।

साड़ी एक महिला को एक ही समय में. !!
#सेक्सी दिखने वाली सुंदर बनाती है।

Saree Quotes in Hindi 5

Saree Shayari in Hindi

सुनो चुन्नट साडी वाली मोहतरमा…!!
पायल पुंगरू बिंदिया काजल सब पड़े रहने दो…!!
खींच के झल्फों को बांधो एक लट गालो पे रहने दो

देखा उसे #साड़ी में तो दिल के धड़कने का एहसास हुआ. !!
मन में पल रहे #ख्वाबों को सम्भालना आसान न हुआ।

सुनो चुन्नट #साड़ी वाली. !!
तुम्हारे ऊपर वाले #होंठ पर एक. !!
#मुकदमा करना है. !!
दिन भर मेरे #अरमानों को दबा. !!
मेरी #ख्वाहिशें चूमता रहता है।

Saree Quotes in Hindi 6

2 Line Saree Quotes in Hindi

ना जाने कितने दिलों का वो कत्ल करने आई है. !!
एक खूबसूरत हसीना लाल #साड़ी पहनकर आई है।

तन पे डालें जब साड़ी
#मम्मा लागे मेरी बड़ी प्यारी।

आने वाली पीढ़ी आंचल का सुख ना पायेगी. !!
जींस पहनने वाली #माँ आंचल कहाँ से लायेगी।

Saree Quotes in Hindi 7

Saree Lover Shayari in Hindi

मैं तेरी #साड़ी का पिन बनना चाहता हूँ. !!
लगने से पहले #होंठो में दबना चाहता हूँ

एक तो काली #साड़ी ऊपर से गालों पर तिल. !!
आगे बढ़ेगा ये #मोहब्बत या फिर जलेगा दिल।

आप बिना साड़ी के भारतीय. !!
जीवन को #अनुभव नहीं कर सकते।

Saree Quotes in Hindi 8

साड़ी पर शायरी

साड़ी एक महिला को एक ही समय में
सेक्सी दिखने वाली #सुंदर बनाती है।

#काश… #तकदीर भी… #होती जुल्फों की तरह…
#जब-जब बिखरती… #तब-तब सँवार लेते…!!!

#साड़ी में उसका पेट दिखा. !!
#जीन्स टॉप में दिखी है कमर. !!
#शोर्ट स्कर्ट में दिखती है टाँगे. !!
कितनी #खराब है मेरी नजर।

Saree Quotes in Hindi 9

Popular Saree Quotes in Hindi

बिना सिले 6 गज कपड़ा आपको सबसे
अच्छा संभव फैशनेबल रूप और एक
अद्भुत अनुभव दे सकता है।

नारी की शोभा अगर #साड़ी से. !!
फिर पहनो तुम भी कुर्ता #खुद्दारी से. !!

आज मैंने साड़ी क्या पहनी !!
मुझे खुद से इश्क़ हो गया

Saree Quotes in Hindi 10

Saree Shayari in Hindi

ये दिल न जाने क्या कर बैठा
मुझसे बिना पूछे ही #फैसला कर बैठा
इस जमीन पर टूटा #सितारा भी नहीं गिरता
और ये पागल #चाँद से मोहब्बत कर बैठा।

काली #साड़ी में कैसी लगती हूँ वो #पूछी अपने जान से. !!
#आशिक बोला हीरा निकल रहा हो जैसे #कोयले की खान से. !!

तारीफ़ करता था मैं उसकी #जुल्फों की,,,
मेरे लफ़्ज कम पड़ गये जब उसने #साड़ी पहन ली.!!

Saree Quotes in Hindi 11

Best Saree Shayari

#साड़ी में उसकी एक झलक क्या देखि
इन #आँखों ने पलक झपकना ही
बंद कर दिया।

#साड़ी में देखकर उन्हें अपनी आँखे बंद कर ली. !!
ये कह कर कि कही उनको मेरी #नजर ना लग जाएँ।

जब आप एक साड़ी को गले
लगाते हैं तो आप अलग #चमकते हैं।

Saree Quotes in Hindi 12

Saree Lover Quotes in Hindi

चेहरे की #मुस्कान तेरी और भी कमाल होती. !!
बस लाल #साड़ी पर तेरी बिंदी भी लाल होती।

#कयामत-से-क़यामत आई है. !!
आज न जाने #किस-किस की मौत आई हैं
मेरी जान आज फिर लाल #साड़ी पहन कर आयी हैं…

#साड़ी, लाल बिंदी और उसपर उनकी झुकी नजर…
इससे #खूबसूरत और क्या मंजर देखती देखने वाले की नजर.!!

Saree Quotes in Hindi 13

पल्लू पर शायरी

बनारसी साड़ी की खुबसूरती एक तरफ. !!
और माँ की #पुरानी साड़ी की खुबसूरती एक तरफ।

#साड़ी के #पल्लू को कमर में यूँ ना सरेआम दबाया करो. !!
कमर का तो पता नहीं. !!
#दिल हमारा लचक जाता है।

#साड़ी में देखकर उन्हें अपनी आँखे बंद कर ली. !!
ये कह कर कि कही उनको #मेरी नजर ना लग जाएँ

Saree Quotes in Hindi 14

Quotes on Saree in Hindi

यूं तो ये दिल #समुन्दर सा सांत था
मगर एक #हंगामा सा मचा था अन्दर
उन्हें #साड़ी में आते देख।

आज तुम यूँ #साड़ी पहन कर सामने आ गई. !!
मैं घटा मानता था तुम तो #बिजली गिरा गई।

अब रखूंगा हमेशा ही घर में #दफ़न. !!
उसकी #साड़ी जो अब तक जलाई नहीं।

Saree%20Shayari%20Instagram%20in%20Hindi

Saree Shayari Instagram in Hindi

लाल #साड़ी में खूबसूरत लगते है. !!
ऐसा वो #हमेशा कहते है. !!
अब उन्हें कैसे बताएं
हम #तैयार भी तो उनके लिए ही होते है।

देखा जब तेरी तस्वीर को निहारता रह गया,
मेरा दिल तेरी हरी साड़ी में कहीं अटक गया..!!

नारंगी साड़ी में ये कातिलाना मुस्कान
क्या सच में ले लोगी मेरी जान..!!

Saree%20Shayari%20For%20GF

Saree Shayari For GF

साड़ी में उनकी एक झलक क्या देखी
इन आँखों ने पलक झपकना ही बंद कर दिया..!!

साड़ी एकमात्र ऐसा परिधान है,
जो सदियों से फैशन में है..!!

क्या आपको पता है,
की हमे साड़ी नहीं,
हम साड़ी को ख़ास बनाते है..!!

Black%20Saree%20Shayari%20in%20Hindi

Black Saree Shayari in Hindi

यूँ तो हर कपड़े में खूबसूरत दिखती हो
पर काली साड़ी में तो हद ही पार कर देती हो..!!

आप बिना साड़ी के भारतीय,
जीवन को अनुभव नहीं कर सकते..!!

देखा उसे साड़ी में तो दिल के धड़कने का एहसास हुआ,
मन में पल रहे ख्वाबों को सम्भालना आसान न हुआ..!!

Gulabi%20Saree%20Shayari

Gulabi Saree Shayari

लाल साड़ी की कीमत भले ही ज्यादा हो,
लेकिन लाल साड़ी तो मैं हर हफ्ते में लेती हु..!!

नारी की शोभा अगर साड़ी से,
फिर पहनो तुम भी कुर्ता खुद्दारी से..!!

आप बिना साड़ी के भारतीय जीवन को,
अनुभव नहीं कर सकते..!!

Also Read –

Conclusion: साड़ी पर तो हजारों कोट्स लिखे जा चुके है लेकिन इस पोस्ट में हमने आपके साथ साड़ी पर लिखे गए चुनिंदा कोट्स और शायरी को शेयर किया है। मुझे उम्मीद है कि आप को ऊपर दिए गए सभी शायरी और कोट्स पसंद आए होंगे यदि आप ऐसे ही कोट्स और भी पढ़ना चाहते हैं तो हमारा टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें – Join us on Telegram.

इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories