Shadi Ke Card Ki Shayari: शादी के कार्ड में अक्सर बहुत मज़ेदार, प्यारी सी शायरी लिखी होती है। यादी आप शादी के कार्ड के लिए शायरी धुंड रहे हैं तो आज इस लेख के मध्यम से मैं आपको सबसे अच्छी शादी के कार्ड वाली शायरी शेयर करने वाला हू। अगर आपने शादी का कार्ड देखा है तो आपने यह अक्सर नोटिस किया होगा कि उसमें कुछ शायरियां लिखी होती है जो कि शादी मे आने के लिए आमंत्रित अतिथि को निमंत्रित करती है जिसमें यह संदेश अक्षर लिखा होता है कि “आप शादी में जरूर से जरूर आएं”। चलिए बिना किसी देरी के पड़ते हैं इन शादी के कार्ड वाली शायरियों को।
इसे भी पढ़े:
Sad Breakup Attitude Status for Girlfriends
Cute Jija Sali Shayari in Hindi
Table of Contents
Shadi Ke Card Ki Shayari
एक विघ्न हरण मंगल करण गौरी पुत्र गणेश !
प्रथम निमंत्रण आपको ब्रह्मा विष्णु महेश..!!
ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का ज़माना है
चाचू की शादी में जलूल जलूल आना है..!!
आते हैं जिस भाव से मिलने भक्तों को भगवान,
उसी भाव से शादी में आप भी दर्शन दे श्रीमान..!!
shadi ke card ki shayari
नन्हे नन्हे पांव हमारे कैसे आए बुलाने को,
मेरे बुआ की शादी में भूल न जाना आने को..!!
मिलन है दो दिलों का, रस्म है ख़ुशी मनाने का,
हम सबको इन्तजार है बस आपके आने का..!!
बंकर दूल्हा सजेगा हमारा लाडला,
लयेगा ब्याह कर चांद का टुकड़ा,
मिले आपकी शुभकामनाये उसे,
सूरज सा चमका रहे उसका प्यारा सा मुखड़ा..!!
शादी के कार्ड की शायरी
लस्सी पियेंगे पॉपकोर्न खायेंगे,
बुआ की शादी में धूम मचाएंगे..!!
कोमल मन है, रिश्तों का धन है, थोड़े है नादान,
मंगलमय बच्चों का जीवन हो आकर दे वरदान..!!
लड़के का नाम’ वंश का रजत दुलारा,
सब की आँखों का है तारा,
बड़ो की आशीषों से पायेगा,
जीवन का मधुर सहारा..!!
shaadi ke card par shayari
भेज रहे है स्नेह निमत्रण प्रियवर तुम्हे बुलाने को
हे मानस के राज हंस तुम भूल ना जाने आने को..!!
दो दिलो का मिलन है, प्यार का संगम है,
छोटी सी दावत है, ढेर सारी खुशियाँ है,
हमारी खुशियों में आपका स्वागत है..!!
डीजे पर चढ़कर सारे बच्चे करें डांस,
बुआ जी की शादी में आया है यह चांस..!!
wedding shadi ke card ki shayari
रिश्तों के अतुत बंधन में,
हमारा लाडला बंद जाएगा,
मिलेगी खुशी भरी जिम्मेदारी,
अपनी ख्वाहिसो का घर बसायेगा..!!
शुभ आशीर्वाद मिले आपका,
सादर हमारा निमंत्रण स्वीकार करें,
आपके शुभ आशीर्वाद से नवयुगल,
सफल जीवन की शुरूआत करें..!!
फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे.
हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी शादी में आएंगे..!!
shadi ke card par likhne wali shayari
प्यार में बंध रहे है, एक प्यारे रिश्ते का बंधन है,
पूरे परिवार सहित आपका हार्दिक अभिनन्दन है..!!
एक अच्छी जीवन संगिनी आपको खुश रखती है
और एक खराब जीवन संगिनी आपको दार्शनिक
बना देती ह..!!
दूर कहीं बागों से एक तितली आयी है,
महकते हुए फूलों सा संदेश लायी है,
बज रहे है ढोल और गूँज रही शहनाइयां,
शादी है आज आपकी आपको लख-लख बधाइयाँ..!!
shadi ke card ki shayari in hindi muslim
लिफ़ाफ़े में डालकर ढेर सारे नोट लाना है,
मेरे मामा की शादी में जलूल जलूल आना है..!!
शादी हमारे जीवन में खुशियों का पैगाम लाया है,
आप दिल के करीब है इसलिए आपको बुलाया है..!!
मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार
दिल से देते है हम बधाई
शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई..!!
hindi shayari shadi ke card ki shayari
मुझे ख़ुशी मिली इतनी कि मन में न समायें,
पलक बंद कर लू कहीं छलक ही न जाए..!!
मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी..!!
शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार
सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार
शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार..!!
शादी में लिखे जाने वाले शायरी
ढोल ताशे पुराने हुए, डीजे का जमाना है,
मेरे मामा की शादी में जलूल जलूल आना है..!!
दो दिलो का मिलन है, प्यार का संगम है,
छोटी सी दावत है, ढेर सारी खुशियाँ है,
हमारी खुशियों में आपका स्वागत है..!!
सोलह सावन बीत गया बाबुल की अंगनाई में !
बाबुल का घर छूट गया एक दिन शहनाई मे..!!
mausi की शादी के लिए बाल मनुहार 2022
मेहंदी लगाके रखना, डोली सजा के रखना,
जब लेने आये तो बॉयफ्रेंड के साथ मत भगना..!!
सूर्य सा प्रभावशाली तेज है आपका,
चाँद जैसा उजला स्वभाव है आपका
अनुशासित जीवन से सजाया है परिवार,
धन्य हैं हम जिसे मिला आपका संसार..!!
इधर तेरी शादी की शहनाई बजेगी
दूर कही मेरी मेरी चिता जलेगी
तेरी तस्वीर मेरी रूह में बसेगी
तेरी बेवफाई का न कोई जिक्र उठेगा
उठेगा इस जहाँ से तो मेरा जनाज़ा उठेगा..!!
Shadi card shayari in Hindi
कोमल मन है, रिश्तों का धन है, थोड़े है नादान,
मंगलमय बच्चों का जीवन हो आकर दे वरदान..!!
गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे,
सफल रहे यह जोड़ी जब तक यह संसार रहे..!!
दुआ मिले लोगो से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रहमत मिले रब से,
जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे..!!
Didi की शादी के लिए बाल मनुहार 2021 in Hindi
ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का ज़माना है
चाचू की शादी में जलूल जलूल आना है..!!
भेज रहे है स्नेह निमत्रण प्रियवर तुम्हे बुलाने को
हे मानस के राज हंस तुम भूल ना जाने आने को..!!
ये शादी नही आसान बस इतना समझ लीजे
एक फिनाइल की गोली है और चुश के खाना है..!!
शादी कार्ड का निमंत्रण शायरी (2022)
करबद्ध भाव विभोर कर रहे मनुहार
रजत यामिनी की शादी में आना सपरिवार..!!
बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये
दोनो को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये..!!
जीवन के एक नए सफ़र की शुरुआत अब
होने वाली हैं हमारे घर की चंचल लाडली
किसी और के घर की खुशहाली हैं..!!
Best Shadi Ke Card Ki Shayari
क्रिष्ण वंश का रजत दुलारा सबकी आँखों का हैं तारा
बड़ों की आशीषों से पायेगा जीवन का मधुर सहारा..!!
#शादी की ललिमा में जब प्यार का रंग बिखेरगा
टीका,लग्न, मण्डप में तब ज्योति कलश सजेगा..!!
शादी के शुभ अवसर पर अपनों का साथ होता हैं
आशीर्वाद देने के लिए बड़े बुजुर्गों का हाथ होता हैं..!!
Funny Shadi Ke Card Ki Shayari in Hindi
प्यारी-प्यारी बहनों के प्यारे भैया,
बन गए हैं हमारी दुल्हन के सैया..!!
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को..!!
भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण प्रियवर तुम्हे बुलाने को
हैं मानस के राज हंस तुम भूल ना जाने आने को..!!
Shayari For Weeding Invitation
मिलन हैं दो परिवारों का रेशम हैं ख़ुशी मानाने
का हमें तो इंतजार हैं सिर्फ आपके आने का..!!
#शुभ विवाह की शुभ घडी हैं मान्यवर हमारे
द्दावारपधारे वर-वधु को मिले आपका आशीर्वाद
शुभ-शुभ हो सब काज हमारे..!!
#हल्दी हैं चन्दन हैं रिश्तों का बंधन हैं,
हमारे मामा की शादी में आपका अभिनंदन हैं..!!
Shadi Ke Card Ki Shayari For Invited Guest
महकते फुल भी हैं रौशनी भी शामियाना भी उजाला आपकी आमद से होगा आप आ जाएँ..!!
अर्पित हैं अति प्रेम सहित श्रीमान निमंत्रण यह लेना आनन्द भरे शुभ अवसर पर परिवार सहित दर्शन देना..!!
भोला के डमरू पर गौर करे डांस
मौसी जी की शादी का आया है चांस..!!
New Shadi Ke Card Ki Shayari
थोड़ा गाना भी होगा खूब बजाना भी होगा !
चाचा की शादी है आप सबको आना भी होगा..!!
मोहब्बत भी हमें कब तक रुलाएगी,
एक दिन हमारी भी शादी हो जायेगी..!!
नन्हे नन्हे पांव हमारे कैसे आए बुलाने को,
मेरे बुआ की शादी में भूल न जाना आने को..!!
Shadi me jarur anna shayari in Hindi
मिलन है दो दिलों का, रस्म है ख़ुशी मनाने का,
हम सबको इन्तजार है बस आपके आने का..!!
लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना
हमारी बुआ की शादी में जलूल जलूल आना..!!
नाचना, गाना और पूड़ी, रसगुल्ले खाना जी,
चाचा जी की शादी में पक्का पक्का आना जी..!!
Shadi Card Shayari Hindi
सर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वार्थ साधिके !
शरन्ए त्रयंबिके गौरी नारायणी नमोस्तुते..!!
सोलह सावन बीत गया बाबुल की अंगनाई में,
बाबुल का घर छूट गया एक दिन शहनाई में..!!
क्या करिश्मा है कुदरत का कि कौन किसके
करीब होता है शादी उसी से होती है,
जो जिसके नसीब होता है..!!
Weding Card Ki Shayari
विवाह है एक नई जिम्मेदारी,
नवदम्पति को जिसे निभाना है,
बनाये रखना है भरोशा एक दूजे पर,
सुख दुःख दोनो में साथ निभाना है..!!
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभा !
निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा..!!
Conclusion: दोस्तों आशा करता हूं ऊपर दिए गए सभी Shadi Ke Card Ki Shayari आपको अच्छा लगा होगा। यदि आपको ऊपर दिए गए ये शादी के कार्ड वाली शायरी पसंद आए तो इन शायरियों को अपने दोस्तों और मित्रों के साथ जरूर शेयर करें और यदि आप किसी को शादी के लिए आमंत्रित हो और निमंत्रित करना चाहते हैं तो साथ में यह संदेश के रूप में इन शायरियों को अवश्य साझा करें।