[110+ BEST] Sharab Shayari in Hindi | शराब शायरी दो लाइन

Sharab Shayari in Hindi: सुरा (शराब) तो ऐसी चीज़ है जिसपर हरिवंश राय बच्चन से लेकर राहत इंदौरी ने कई महान रचनाएं की हैं। काव्य की यह शैली शराब पीने के आनंद और अनुभव को व्यक्त करती है और इसका आनंद लेने पर नशे की स्थिति को बयां करती है। मिर्ज़ा ग़ालिब, मीर तकी मीर और इकबाल जैसे प्रसिद्ध कवियों ने पीने के अनुभवों पर अपनी सुंदर छंदों के साथ शराब शायरी को भारत में प्रसिद्ध किया है।

हालांकि, शराब पीना अच्छा नहीं मन जाता है लेकिन फिर भी कई लोग शराब का सेवन करते हैं। शराब शायरी की अवधारणा शराब पीने की अनुभूति और उससे जुड़े सुख या दुख के इर्द-गिर्द घूमती है। इस प्रकार की कविता अक्सर मादक पेय पीने से जुड़ी भावनाओं को पकड़ने के लिए प्रतीकवाद, दृश्य, कल्पना और तुकबंदी का उपयोग करती है।

Sharab%20Shayari%20in%20Hindi%201

Sharab Shayari

ज़ाहिद “शराब” पीने दे मस्जिद में बैठ कर,
या वो जगह बता दे जहाँ पर ख़ुदा न हो..!!

मदहोश कर देता है तेरे ये देखने का अंदाज़
और लोग सोचते हैं कि हम पीते बहुत है..!!

मैकदे लाख बंद करें जमाने वाले,
शहर में कम नहीं आंखों से पिलाने वाले..!!

Sharab%20Shayari%20in%20Hindi%202

Sharab Shayari in Hindi

पियूँ “शराब” अगर ख़ुम भी देख लूँ दो चार,
ये शीशा-ओ-क़दह-ओ-कूज़ा-ओ-सुबू क्या है..!!

पीता हूं जितनी उतनी ही तेरी याद आती है,
साकी ने जैसे इश्क़ मिला दिया हो तेरा “शराब” में..!!

थोड़ी सी पी “शराब” थोड़ी सी उछाल दी,
कुछ इस तरह से हमने जवानी निकाल दी..!!

Sharab%20Shayari%20in%20Hindi%203

शराब शायरी

थोड़ी सी पी “शराब” थोड़ी उछाल दी,
कुछ इस तरह से हमने जवानी निकाल दी..!!

अगले वक्तों हैं ये लोग इन्हें कुछ न कहो,
जो मय वो नगमें को अनदोहे रूबा कहते हैं..!!

“शराब” के भी अनेक रंग हैं साक़ी,
कोई पीता है आबाद होकर,
तो कोई पीता है बर्बाद होकर..!!

Sharab%20Shayari%20in%20Hindi%204

बदनाम शराब शायरी

साक़ी मुझे “शराब” की तोहमत नहीं पसंद,
मुझ को तिरी निगाह का इल्ज़ाम चाहिए..!!

कभी देखेंगे ऐ जाम तुझे होठों से लगाकर,
तू मुझमें उतरता है कि मैं तुझमें उतरता हूँ..!!

तेरी निगाह थी साक़ी कि मैकदा था कोई,
मैं किस फ़िराक में शर्मिंदा-ए-“शराब” हुआ..!!

Sharab%20Shayari%20in%20Hindi%205

पुरानी शराब शायरी

नतीजा बेवजह महफिल से उठवाने का क्या होगा,
न होंगे हम तो साकी तेरे मैखाने का क्या होगा..!!

तुम्हारी नीम निगाही में न जाने क्या था,
“शराब” सामने आयी तो फैंक दी मैंने..!!

बारिश “शराब”-ए-अर्श है ये सोच कर अदम,
बारिश के सब हुरूफ़ को उल्टा के पी गया..!!

Sharab%20Shayari%20in%20Hindi%206

शराब शायरी दो लाइन

नशा सिर्फ में प्यार में देखा है
तेरे जाने के बाद सब पानी होते देखा है..!!

जिंदगी जीकर मौत की कगार पर आ गए,
बचपन में थे चाय प्रेमी, अब “शराब” पर आ गए..!!

मदहोश ही रहा मैं जहान-ए-ख़राब में,
गूंधी गई थी क्या मिरी मिट्टी “शराब” में..!!

Sharab%20Shayari%20in%20Hindi%207

दोस्त और शराब शायरी

हट गई नजरों से नजरें मैकदा सा लुट गया,
मिल गई नजरों से नजरें मैकशी होने लगी..!!

थोड़ी सी पी “शराब” थोड़ी सी उछाल दी,
कुछ इस तरह से हमने जवानी निकाल दी..!!

सोच था कुछ और लेकिन हुआ कुछ और,
इसीलिए ये भुलाने के लिए चले गए “शराब” की ओर..!!

Sharab%20Shayari%20in%20Hindi%208

चाय और शराब शायरी

इतनी पी जाए कि मिट जाए मैं और तू की तमीज़,
यानी ये होश की दीवार गिरा दी जाए..!!

उन्हीं के हिस्से में आती है ये प्यास अक्सर,
जो दूसरों को पिलाकर “शराब” पीते हैं..!!

प्यार के नाम पे यहाँ तो लोग खून पीते है,
मुझे खुद पे नाज़ है की मैं सिर्फ “शराब” पीता हु..!!

Sharab%20Shayari%20in%20Hindi%209

राहत इंदौरी शराब शायरी

उस शख्स पर “शराब” का पीना हराम है,
जो रहके मैक़दे में भी इन्सां न हो सका..!!

तुम मिलो या ना मिलो,
यह किस्मत की बात है,
सकूँ मिलता है यह सोच कर,
की “शराब” की बोतल मेरे पास है..!!

मुझ तक उस महफ़िल में फिर जाम-ए-“शराब” आने को है,
उम्र-ए-रफ़्ता पलटी आती है शबाब आने को है..!!

Sharab%20Shayari%20in%20Hindi%2010

दर्द शराब शायरी

ग़म-ए-दुनिया भी ग़म-ए-यार में शामिल कर लो,
नशा बढ़ता है “शरबे” जो “शराबों” में मिलें..!!

किसी तरह तो घटे ❤️ दिल की बे-क़रारी भी.
चलो वो चश्म नहीं कम से कम “शराब” तो हो..!!

मय छलक जाए तो कमजर्फ हैं पीने वाले,
जाम खाली हो तो साकी तेरी रूसवाई है..!!

Sharab%20Shayari%20in%20Hindi%2011

शराब शायरी फनी

तौहीन न करना कभी कह कर कड़वा “शराब” को,
किसी ग़मजदा से पूछो इसमें कितनी मिठास है..!!

पहले “शराब” ज़ीस्त थी अब ज़ीस्त है “शराब”,
कोई पिला रहा है पिए जा रहा हूँ मैं..!!

आए थे हँसते खेलते मय-ख़ाने में ‘फ़िराक़’,
जब पी चुके “शराब” तो संजीदा हो गए..!!

Sharab%20Shayari%20in%20Hindi%2012

बारिश और शराब शायरी

“शराब” के भी अनेक रंग हैं साक़ी,
कोई पीता है आबाद होकर,
तो कोई पीता है बर्बाद होकर..!!

टूटे तेरी निगाह से अगर ❤️ दिल हबाब का,
पानी भी फिर पिएं तो मज़ा दे “शराब” का..!!

दूर से आए थे साक़ी सुन के मय-ख़ाने को हम,
बस तरसते ही चले अफ़्सोस पैमाने को हम..!!

Sharab%20Shayari%20in%20Hindi%2013

Jaam Sharab Shayari in Hindi

जाम पीने का मज़ा जिंदगी जीने से जादा हैं
अगर इसे न पिया तो जिंदगी जीने का मज़ा क्या हैं..!!

बैठे हैं ❤️ दिल में ये अरमां जगाये,
के वो आज नजरों से अपनी पिलाये..!!

❤️ दिल ‌थामता कि चश्म पर करता तेरी निगाह,
सागर को देखता कि मैं शीशा संभालता..!!

Sharab%20Shayari%20in%20Hindi%2014

Nasha Sharab Shayari

ना कर इतना गुरुर
अपने नशे पर “शराब”,
तुझसे ज्यादा नशा रखती है
आँखे किसी की..!!

कुछ तो शराफत सीख ले इश्क “शराब” से,
बोतल पे लिखा तो होता है मैं जानलेवा हूँ..!!

मेरी तबाही का इल्जाम अब “शराब” पर है,
करता भी क्या और तुम पर जो आ रही थी बात..!!

Sharab%20Shayari%20in%20Hindi%2015

Mirza Ghalib Sharab Shayari

ग़ालिब छुटी “शराब” पर अब भी कभी कभी
पीता हूँ रोज़-ए-अब्र-ओ-शब-ए-माहताब में..!!

नशा पिला के गिराना तो सब को आता है;
मज़ा तो तब है कि गिरतों को थाम ले साक़ी..!!

न गुल खिले हैं न उन से मिले न मय पी है;
अजीब रंग में अब के बहार गुज़री है..!!

Sharab%20Shayari%20in%20Hindi%2016

Nasha Shayari For Love

सर-चश्मा-ए-बक़ा से हरगिज़ न आब लाओ,
हज़रत ख़िज़र कहीं से जा कर “शराब” लाओ..!!

हम तो बदनाम हुए कुछ इस कदर दोस्तों,
की पानी भी पियें तो लोग “शराब” कहते हैं..!!

“शराब” का नशा मुझको पागल बना देती जरूर,
ये चाय का शौक मेरा मुझे काम आ गय..!!

Sharab%20Shayari%20in%20Hindi%2017

तेरा नशा शायरी

मैयखाने मे आऊंगा मगर पिऊंगा नही साकी
ये “शराब” मेरा गम मिटाने की औकात नही रखती..!!

आए थे हँसते खेलते मयख़ाने में फ़िराक़,
जब पी चुके “शराब” तो संजीदा हो गए..!!

मुझ तक कब उनकी बज़्म में आता था दौर-ए-जाम,
साक़ी ने कुछ मिला न दिया हो “शराब” में..!!

Sharab%20Shayari%20in%20Hindi%2018

Sharab Shayari For Boyfriend

एक घूँट “शराब” की जो मैंने लबों से लगायी,
तो आया समझ कि इससे भी कड़वी है तेरी सच्चाई..!!

तोहफे में मत गुलाब लेकर आना,
मेरी क़ब्र पर मत चिराग लेकर आना,
बहुत प्यासा हूँ बरसों से मैं,
जब भी आना “शराब” लेकर आना..!!

मयख़ाने की इज्ज़त का
सवाल था हुजूर,
सामने से गुजरे तो,
थोड़ा सा लड़खड़ा दिए..!!

Sharab%20Shayari%20in%20Hindi%2019

Sharab Shayari Rahat Indori

बस एक इतनी वजह है मेरे न पीने की,
“शराब” है वही साक़ी मगर गिलास नहीं..!!

न जख्म भरे… न “शराब” सहारा हुई,
न वो वापस लौटी न मोहब्बत दोबारा हुई..!!

मय बरसती है फिजा़अों पे नशा तारी है
मेरे साकी ने कहीं जाम उछाले होंगे..!!

Sharab%20Shayari%20in%20Hindi%2020

शराब शायरी बेवफा

ठुकराओ अब कि प्यार करो मैं नशे में हूँ,
जो चाहो मेरे यार करो मैं नशे में हूँ..!!

ऐ ज़ौक़ देख दुख़्तर-ए-रज़ को न मुँह लगा,
छुटती नहीं है मुँह से ये काफ़र लगी हुई..!!

मिलावट है तेरे इश्क में इत्र और “शराब” की,
कभी हम महक जाते हैं कभी हम बहक जाते हैं..!!

Sharab%20Shayari%20in%20Hindi%2021

नशा पर शायरी

एक “शराब” की बोतल दबोच रखी है,
तुजे भुलाने की तरकीब सोच रखी है..!!

किसी की बज़्म के हालात ने समझा दिया मुझ को,
कि जब साक़ी नहीं अपना तो मय अपनी न जाम अपना..!!

हम तो बदनाम हुए कुछ इस कदर दोस्तों,
की पानी भी पियें तो लोग “शराब” कहते हैं..!!

Sharab%20Shayari%20in%20Hindi%2022

Attitude Sharabi Shayari

तसव्वुर अर्श पर है और सर है पा-ए-साक़ी पर,
गर्ज़ कुछ और धुन में इस घड़ी मय-ख़्वार बैठे हैं..!!

नतीजा बेवजह महफिल से उठवाने का क्या होगा,
न होंगे हम तो साकी तेरे मैखाने का क्या होगा..!!

तू होश में थी फिर भी हमें पहचान ना पायी,
एक हम है कि पीकर भी तेरा नाम लेते रहे..!!

Also, Check Out –

Insaniyat Shayari in Hindi

Bewajah Gussa Shayari in Hindi

Matlabi Shayari In Hindi

Kamyabi Shayari in Hindi

Naseeb Shayari Status in Hindi

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories