[100+] Tareef Shayari in Hindi | किसी की तारीफ में शायरी

दोस्तों, क्या आप तारीफ शायरी ढूंढ रहे हैं? यदि हाँ, तो आज इस लेख में मैं आपके लिए लेकर आया हु “Tareef Shayari in Hindi” जिसे आप नीचे स्क्रॉल कर पढ़ सकते हैं।

अपनी तारीफ सुनना सबको अच्छा लगता है लेकिन किसी व्यक्ति की तारीफ करना भी एक कला है जिसके लिए आपको अच्छे शब्दों का इस्तेमाल करना आना चाहिए। किसी व्यक्ति की तारीफ करने के लिए शायरी एक सबसे अच्छा साधन हो सकता है और इस लेख के माध्यम से मैं आपके साथ कुछ प्रसिद्ध तारीफ शायरी हिंदी में साझा करने वाला हु जिसे आप किसी की भी तारीफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

तारीफ हम तब करते हैं जब हमें कोई व्यक्ति पसंद आता है या फिर जब हमें किसी व्यक्ति का काम पसंद आता है। तारीफ करने से व्यक्ति को यह अहसास होता है कि वह अच्छा कार्य कर रहा है और उसे सही दिशा में चलने की प्रेरणा मिलती है।

चलिए बिना समय गवाए पढ़ते हैं कुछ तारीफ शायरी हिंदी में!

Tareef%20Shayari%20in%20Hindi%201

Tareef Shayari

हुस्न वालों को संवरने की क्या जरूरत है,
वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं..!!

इस सादगी पे कौन न मर जाएं ऐ खुदा;
लडते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं..!!

इन आँखों को जब जब उनका दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो, लेकिन मेरे लिए त्यौहार हो जाता है..!!

Tareef%20Shayari%20in%20Hindi%202

Tareef Shayari in Hindi

तेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊँ,
मैं तुझसे शुरू होकर तुझमें ख़त्म हो जाऊँ..!!

कैसी थी वो रात कुछ कह सकता नहीं मैं,
चाहूँ कहना तो बयां कर सकता नहीं मैं..!!

तेरी आँखों के जादू से तू खुद नही हैं वाकिफ,
ये उसे भी जीना सीखा देता जिसे मरने का शौक हो..!!

Tareef%20Shayari%20in%20Hindi%203

Tareef Shayari in Two Lines

तारीफ मुझे करना नहीं आता बस जब भी,
देखूं तुझको तेरे ऊपर फ़िदा मै हो जाता..!!

इन आंखो को जब जब उऩका दीदार हो जाता है;
दिन कोई भी हो लेकिन मेरे लिए त्यौंहार हो जाता है..!!

ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं,
मौत भी हो जाती है और क़ातिल भी पकड़ा नही जाता..!!

Tareef%20Shayari%20in%20Hindi%204

तारीफ शायरी

अल्फाज खुशी दे रहे थे मुझे और,
वो मेरे इश्क की तारीफ कर रही थी..!!

देख के तेरी ये तस्वीर हो गए हम खामोश,
चाँद ऊपर से चीला के बोला,
थम जा वरना हो जायेगा बेहोश..!!

मेरे मिजाज की क्या बात करते हो साहब,
कभी-कभी मैं खुद को भी जहर लगती हूँ..!!

Tareef%20Shayari%20in%20Hindi%205

किसी व्यक्ति की तारीफ में शायरी

कुछ फिजायें रंगीन हैं, कुछ आप हसीन हैं,
तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो संगीन हैं..!!

तेरी आँखों के जादू से तू खुद नही हैं वाकिफ,
ये उसे भी जीना सीखा देता जिसे मरने का शौक हो..!!

जो कागज पर लिख दू तारीफ तुम्हारी तो,
श्याही भी तेरे हुस्न की गुलाम हो जाये..!!

Tareef%20Shayari%20in%20Hindi%206

Tareef Shayari For Girl

मुझको मालूम नहीं हुस़्न की तारीफ,
मेरी नजरों में हसीन वो है जो तुम जैसा हो..!!

कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा;
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा;
लोग कहते है चांद का टुकड़ा तुम्हें;
पर मैं कहता हूं चांद भी टुकड़ा है तुम्हारा..!!

खंजर ना कर सके वो काम तेरी पायल कर जाती है,
एक आवाज में इस दिल को घायल कर जाती है..!!

Tareef Shayari in Hindi 16

तारीफ शायरी दोस्त के लिए

ख्वाहिश ये नहीं की मेरी तारीफ हर कोई करे,
बस कोशिश ये है की मुझे कोई बुरा न कहे..!!

बात क्या करे उसकी खुबसूरती की,
फुलो को भी उसे देखकर शर्माते देखा है मैने..!!

जो कागज पर लिख दू तारीफ तुम्हारी तो
श्याही भी तेरे हुस्न की गुलाम हो जाये..!!

Tareef%20Shayari%20in%20Hindi%207

खूबसूरती की तारीफ शायरी २ लाइन

और भी इस जहां में आएंगे आशिक कितने,
उनकी आंखों को तुमको देखने की हसरत रहे..!!

दुनिया के मालिक एक एहसान कर,
जो परेशान है उसे और न परेशान कर..!!

आज उसकी मासूमियत के कायल हो गए,
सिर्फ उसकी एक नजर से ही घायल हो गए..!!

Tareef%20Shayari%20in%20Hindi%208)

Tareef Shayari For Beautiful Girl

ना चाहते हुए भी आ जाता हैं लबों पे तेरा नाम,
कभी तेरी तारीफ में तो कभी तेरी शिकायत में..!!

तुम्हारे गालों पर एक तिल का पहरा भी जरूरी है,
डर है की इस चहरे को किसी की नज़र न लग जाए..!!

देख कर तुमको यकीं होता है,
कोई इतना भी हसीं होता है,
देख पाते है कहाँ हम तुमको,
दिल कहीं, होश कहीं होता है..!!

Tareef%20Shayari%20in%20Hindi%209

Tareef Shayari For GF

आसमां में खलबली है सब यही पूछ रहे हैं,
कौन फिरता है ज़मीं पे चाँद सा चेहरा लिए..!!

कैसे करुं बयाँ मै खुबसुरती उसकी,
मेने तो उसे बिना देखे ही प्यार किया है..!!

ये आइना क्या देंगे तुझे तेरी खुबसूरती की खबर
मेरी आंखों से पूछ तू कितनी खूबसूरत है..!!

Tareef%20Shayari%20in%20Hindi%2010

Tareef Shayari For Wife

एक तिल का पहरा भी जरूरी है लबों के आसपास,
डर है कहीं तेरी मुस्कुराहट को कोई नज़र न लगा दे..!!

तुझे सीने से लगने की चाहत है
तेरी बाहों में लिपट जाने की चाहत है
खुबसूरती का इम्तेहान है तू
तुझे ज़िन्दगी में बसाने की चाहत है..!!

लोग मेरी शायरी की तारीफ कर रहे है,
लगता है दर्द अच्छा लिखने लगी हूं मैं..!!

Tareef%20Shayari%20in%20Hindi%2011

Tareef Shayari For Beauty

दुनिया को अच्छा-बुरा बताने वाले,
ये बदलती रहती है तू इतना जान ले..!!

वो अपने चहरे में सौ आफताब रखते हैं,
इसलियें तो वो रूह पर नकाब रखते हैं,
वो पास बैठे हो तो आती हैं दिलरुबा खुशबू,
वो अपने होठों पर खिलते गुलाब रखते हैं..!!

उफ्फ ये नज़ाकत ये शोखियाँ ये तकल्लुफ़,
कहीं तू उर्दू का कोई हसीन लफ्ज़ तो नहीं..!!

Tareef%20Shayari%20in%20Hindi%2012

तारीफ के शब्द हिंदी में

गिरता जाता है चहरे से नकाब अहिस्ता अहिस्ता;
निकलता आ रहा है आफताब अहिस्ता अहिस्ता..!!

दुनिया में तेरा हुस्न मेरी जां सलामत रहे,
सदियों तलक जमीं पे तेरी कयामत रहे..!!

चांद को बहुत गुरूर था उसकी खूबसूरती पर,
तोड़ दिया हमने तुम्हारी तस्वीर दिखा कर..!!

Tareef%20Shayari%20in%20Hindi%2013

Tareef Shayari For Friends

हम आज उसकी मासूमियत के कायल हो गए,
उसकी सिर्फ एक नजर से ही घायल हो गए..!!

तारीफों से जी भरा सा है,
इक वो नहीं तो सब अधूरा सा है..!!

मोहब्बत के लिए खूबसूरत होने की कैसी शर्त,
इश्क़ हो जाये तो बस सब कुछ खूबसूरत लगने लगता है..!!

Tareef%20Shayari%20in%20Hindi%2014

Tareef Karne ki Shayari

क्या लिखूं तेरी तारीफ-ए-सूरत में यार,
अलफ़ाज़ कम पड़ रहे हैं तेरी मासूमियत देखकर..!!

सुन्दर हो न हो,सादगी होनी चाहिए,
खुशबू हो न हो, महक होनी चाहिए,
रिश्ता हो न हो, बंदगी होनी चाहिए,
मुलाकात हो न हो, बाते होनी चाहिए..!!

खूबसूरती न सूरत में है ना लिबास में है,
निग़ाहें जिसे चाहे उसे हसीन बना दे..!!

Tareef%20Shayari%20in%20Hindi%2015

Ladkiyon Ki Khubsurti Ki Tareef Shayari in Hindi

बेवफाई की तारीफ मैं क्या करूं,
वो जहर भी हमें किस्तों में देते रहे..!!

मुलाकात तो आज भी हो जाती है तुमसे
मेरे सपने किसी के मोहताज नहीं है..!!

आपकी मुस्कान भी इतनी प्यारी है,
आपकी आँखों में नज़र डूब जाती है..!!

Also, Check Out –

Intezaar Shayari In Hindi

Bewajah Gussa Shayari in Hindi

Matlabi Shayari In Hindi

Kamyabi Shayari in Hindi

Jhoot Shayari In Hindi

Akash
Akashhttps://findhindinews.com
Hey, I'm Akash founder of findhindinews.com and here I share Shayari, Quotes, and Status with HD images, CapCut Template and Movies for the various topics.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Categories