शिक्षक वह होता है जो अपने विद्यार्थी को सही मार्ग दिखाता है। हर साल 15 सितंबर को विद्यार्थी अपने शिक्षक को तोहफा देता है और उनसे आशीर्वाद लेता है अर्थात इस त्यौहार को टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है। टीचर्स डे के शुभ अवसर पर आज मैं लेकर आया हूं आपके लिए सैकड़ों Teachers Day Quotes in Hindi, बेस्ट टीचर स्टेटस इन हिंदी. यह कोर्ट्स और शायरी अपने शिक्षकों के साथ जरूर साझा करें।
शिक्षक का सम्मान करने वाले विद्यार्थी अपने जीवन में हमेशा सफल होते हैं। एक अच्छा शिक्षक कमजोर से कमजोर विद्यार्थी को भी सफल बनाने की काबिलियत रखता है और यदि आपके शिक्षक भी उन महान शिक्षकों में से एक हैं तो शिक्षक दिवस के इस पावन अवसर पर अपने शिक्षक के साथ इन कोट्स और शायरियों को अवश्य शेयर करें।
Also Read – Chanakya Quotes in Hindi | Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi
![Best Teachers Day Quotes in Hindi - [शिक्षक दिवस पर स्टेटस] 1 दिवस पर स्टेटस](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/शिक्षक-दिवस-पर-स्टेटस.jpg)
Table of Contents
शिक्षक दिवस पर स्टेटस
शिक्षक अर्थात:
शि = शिष्ट
क्ष = क्षमाशील
क = कर्तव्यनिष्ठ
शिक्षा का सबसे बड़ा उद्देश्य
अच्छे चरित्र का निर्माण करना है
शिक्षा वह तपस्या है
जो जीव को इंसान बनाती है
![Best Teachers Day Quotes in Hindi - [शिक्षक दिवस पर स्टेटस] 2 Happy Teachers Day Wishes in Hindi](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Happy-Teachers-Day-Wishes-in-Hindi.jpg)
Happy Teachers Day Wishes in Hindi
गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं
बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे
हम सीखते हैं वह हमारा गुरु है
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
ज्ञान का दान ही सबसे बड़ा दान कहा गया है,
क्यूंकि धन का दान सीमित समय तक सुख देता है,
लेकिन ज्ञान जीवन भर सुख देता है.
![Best Teachers Day Quotes in Hindi - [शिक्षक दिवस पर स्टेटस] 3 एंड स्टूडेंट शायरी इन हिंदी](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/टीचर-एंड-स्टूडेंट-शायरी-इन-हिंदी.jpg)
टीचर एंड स्टूडेंट शायरी इन हिंदी
गुरु एक बालक की बुद्धि का सृजनकर्ता है,
वह जो बीज बोता है वैसा ही पेड़ बनता है.
देवता यदि रुष्ट हो जाए, तो गुरु रक्षा करते हैं,
लेकिन यदि गुरु रुष्ट हो जाए तो कोई भी रक्षा नहीं कर सकता।
केवल गुरु ही रक्षक हैं, गुरु ही रक्षक हैं,
गुरु ही रक्षक हैं। और इसमें कोई संशय नहीं है।
जिनके संरक्षण में हम
विद्या अध्ययन करते हैं शुरू
वो हैं जीवन के पथ प्रदर्शक
हमारे परम् पूज्य गुरु ।।
![Best Teachers Day Quotes in Hindi - [शिक्षक दिवस पर स्टेटस] 4 Best Lines for Teachers](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Best-Lines-for-Teachers.jpg)
Best Lines for Teachers
सबसे अच्छा शिक्षक आपको Answer नहीं देता,
वो आपके अन्दर Answer खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है.
गुरु ज्ञान की पुंज है
रौशन जग हो जाये,
जो इनके चरणों में आये
जीवन धन्य हो जाए.
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया.
![Best Teachers Day Quotes in Hindi - [शिक्षक दिवस पर स्टेटस] 5 English टीचर पर शायरी in Hindi](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/English-टीचर-पर-शायरी-in-Hindi.jpg)
English टीचर पर शायरी in Hindi
जो इंसान किसी का शिष्य नहीं बन पाता है,
वो जीवन में किसी का गुरु भी नहीं बन पाता है.
कबीर दास जी कहते हैं –
गुरू गोविन्द दोऊ खड़े,
काके लागूं पांय। बलिहारी
गुरू अपने गोविन्द दियो बताय
देते है शिक्षा शिक्षक हमारे
नमन चरणों में गुरु तुम्हारें
बिना शिक्षा सूना जीवन है,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है.
![Best Teachers Day Quotes in Hindi - [शिक्षक दिवस पर स्टेटस] 6 टीचर स्टेटस इन हिंदी](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/बेस्ट-टीचर-स्टेटस-इन-हिंदी.jpg)
बेस्ट टीचर स्टेटस इन हिंदी
शिक्षक, छात्रों को प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित करें क्यूंकि यह उनका अधिकार है.
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें.
![Best Teachers Day Quotes in Hindi - [शिक्षक दिवस पर स्टेटस] 7 Teachers Day Quotes in Hindi Language](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Teachers-Day-Quotes-in-Hindi-Language.jpg)
Teachers Day Quotes in Hindi Language
मैं भाग्यशाली था
कि मुझे आप जैसा गुरु मिला.
मुसीबतों का अंधकार छाये
और कुछ भी दिखाई ना दे
तो गुरु की शरण में चले जाना
जब खुद की आवाज सुनाई ना दे।
अर्थात् -: बहुत कहने से क्या ?
करोडों शास्त्रों से भी क्या ?
चित्त की परम् शांति गुरु के बिना मिलना दुर्लभ है।शिक्षा का सबसे बड़ा उद्देश्य.
![Best Teachers Day Quotes in Hindi - [शिक्षक दिवस पर स्टेटस] 8 Happy Teachers Day Quotes in Hindi Pic](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Happy-Teachers-Day-Quotes-in-Hindi-Pic.jpg)
Happy Teachers Day Quotes in Hindi Pic
शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या,
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ,
शत-शत नमन उन शिक्षकों को,
जिनके कारण रोशन सारा जहाँ।
शिक्षक हमारी आधी जिदंगी के
हमसफ़र होते हैं, जो हमे हमारी
मंजिल तक जाने का रास्ता
और उस रस्ते पर चलने के
लिए प्रेरित करते हैं.
हर सफर को आसान और
हर मंजिल को पाना सिखाया है,
वो गुरू ही है जिन्होंने
हमको आज इस काबिल बनाया है.
![Best Teachers Day Quotes in Hindi - [शिक्षक दिवस पर स्टेटस] 9 Happy Teachers Day Quotes in Hindi 2021](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Happy-Teachers-Day-Quotes-in-Hindi-2021.jpg)
Happy Teachers Day Quotes in Hindi 2021
गुरु का स्थान भगवान् से भी ऊपर होता है
क्यूंकि गुरु ही हमें भगवान्
तक पहुंचने का मार्ग बताते हैं.
गलतियां सबसे बड़ी शिक्षक होती हैं,
उनसे सीखें.
साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं.
![Best Teachers Day Quotes in Hindi - [शिक्षक दिवस पर स्टेटस] 10 Teachers Day Quotes in Hindi with images](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Teachers-Day-Quotes-in-Hindi-with-images.jpg)
Teachers Day Quotes in Hindi with images
आप ही के सानिध्य में
मेरे बने हैं बिगड़े काम
हे धरती के ईश्वर तुम्हें
है बारम्बार प्रणाम …!!
हमारे बचपन को लिखना सिखलाते है,
नन्हीं उँगलियों से लिखना सिखलाते है,
भगवान से बड़ा गुरू का दर्जा होता है
इसलिए वो हमारे शिक्षक कहलाते है.
आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य।
दिया हैं हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा।
![Best Teachers Day Quotes in Hindi - [शिक्षक दिवस पर स्टेटस] 11 टीचर पर शायरी in Hindi](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/हैप्पी-टीचर-पर-शायरी-in-Hindi.jpg)
हैप्पी टीचर पर शायरी in Hindi
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं
गुरु ही ब्रह्मा हैं, गुरु ही विष्णु हैं,
गुरु ही शंकर है; गुरु ही साक्षात
परमब्रह्म हैं; ऐसे गुरु का मैं नमन करता हूँ।
भगवान ने दी जिंदगी, माता-पिता ने दिया प्यार
लेकिन जिंदगी की राह पर चलना सिखाने के लिये
अपने गुरु का हुँ में शुक्रगुजार.
![Best Teachers Day Quotes in Hindi - [शिक्षक दिवस पर स्टेटस] 12 Best Lines for Teachers in Hindi](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Best-Lines-for-Teachers-in-Hindi.jpg)
Best Lines for Teachers in Hindi
अध्यापन एक पेशा नहीं बल्कि,
यह एक शिक्षक का समाज को योगदान है
मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो!
![Best Teachers Day Quotes in Hindi - [शिक्षक दिवस पर स्टेटस] 13 Happy Teachers Day Shayari in Hindi](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Happy-Teachers-Day-Shayari-in-Hindi.jpg)
Happy Teachers Day Shayari in Hindi
ज्ञान का दीपक गुरु जलाते है
अंघियारा अज्ञान मिटाते है,
विघ्या रूपी घन देकर गुरु प्रगति
मार्ग पर हमें बढ़ाते है।
कितना मैं करूँ बखान
गुरुवर हैं ज्ञान की खान
शिष्यों में जो ऊर्जा भर दें
वो विद्या मंदिर के हैं शान ।।
माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा,
पर शिक्षक सिखाता है जीना जीवन एक सच्चा.
![Best Teachers Day Quotes in Hindi - [शिक्षक दिवस पर स्टेटस] 14 5 September 2021 Teachers Day Shayari in Hindi](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/5-September-2021-Teachers-Day-Shayari-in-Hindi.jpg)
5 September 2021 Teachers Day Shayari in Hindi
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
तो हमारे जीवन में अंधरे के सिवा कुछ नही होता
हमारा भविष्य बनाने के लिए आप जो भी बलिदान देते हैं
उसके लिए आप एक ख़ास पहचान के हकदार हैं.
हमारे लिए आप सिर्फ एक टीचर से बढ़ कर हैं.
पक्के ज्ञान की एकमात्र पहचान है,
सिखाने की शक्ति।
![Best Teachers Day Quotes in Hindi - [शिक्षक दिवस पर स्टेटस] 15 डे शायरी हिंदी](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/टीचर-डे-शायरी-हिंदी.jpg)
टीचर डे शायरी हिंदी
गुरु ज्ञान दीप की ज्योति से मन आलोकित कर देता है,
विद्या का धन देकर जीवन सुख से बर देता है,
प्रणाग गुरु को जो ज्ञान की खुश्बू से जीवन भर देता है…
आप मेरे जीवन की चिंगारी हैं, प्रेरणा हैं, गाइड हैं…
आप ही मेरे जीवन का प्रकाश स्तम्भ हैं.
मैं मन की गहराइयों से आपका आभारी हूँ.
प्रेरणा देने वाले, सूचना देने वाले, सच बताने वाले,
रास्ता दिखाने वाले, शिक्षा देने वाले
और बोध कराने वाले – ये सब गुरु समान है।
![Best Teachers Day Quotes in Hindi - [शिक्षक दिवस पर स्टेटस] 16 पर शायरी इन हिंदी](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/गुरु-पर-शायरी-इन-हिंदी.jpg)
गुरु पर शायरी इन हिंदी
गुरु को सिर रखिये, चलिये आज्ञा माहिं
कहैं कबीर ता दास को, तीन लोकों भय नाहिं
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर
गर्व से उठते हैं हमारे सर, हम रहे ना रहे कल
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।
शिक्षक हमें अपना लक्ष्य
पाने के योग्य बनाते है.
![Best Teachers Day Quotes in Hindi - [शिक्षक दिवस पर स्टेटस] 17 Teachers Day Quotes in Hindi Shayari Image](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/Teachers-Day-Quotes-in-Hindi-Shayari-Image.jpg)
Teachers Day Quotes in Hindi Shayari Image
बिना teacher नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब teacher का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
teacher ही है सफल जीवन का आधार।
कोई सफलता कहता है,
कोई मंजिल समझता है,
मगर छात्रों की कमजोरी को
सिर्फ शिक्षक समझता है.
रोशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूँ.
![Best Teachers Day Quotes in Hindi - [शिक्षक दिवस पर स्टेटस] 18 के लिए दो शब्द](https://findhindinews.com/wp-content/uploads/2021/09/गुरु-के-लिए-दो-शब्द.jpg)
गुरु के लिए दो शब्द
गुरु कुम्हार शिष कुंभ है, गढ़ि – गढ़ि काढ़ै खोट
अन्तर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट
हम अपने जीवन के लिए माता-पिता के ऋणी होते है,
लेकिन एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए हम एक शिक्षक के ऋणी होते है.
![Best Teachers Day Quotes in Hindi - [शिक्षक दिवस पर स्टेटस] 19 Teachers%20Day%20Quotes%20in%20Hindi%20(1)](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgS3PI6A4ThEsrUmCyxmVqDExWI9XF_8FJ-WOLgQrXl6FJp4kQUAosbAN75UGF_bBHUCnq7hcdGKeOG1xxoKbNnf_iCr1D4NbtG1Glj9hYlDYGdV21rU7dVNvTpuD-xohgtTcimEvMzyfgm-R2bTk4_Wk_5qIEZoHWzbQSmAY6qcDdUe3x8VrY3lQDO-Tm-/s750/Teachers%20Day%20Quotes%20in%20Hindi%20(1).jpg)
टीचर्स के लिए दो लाइन
कहते है काला रंग अशुभ होता है,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की जिन्दगी बदल देता हैं..!!
देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे नमक चरणो में गुरु तुम्हारे,
बिना शिक्षा सूना जीवन है शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है..!!
दिया ज्ञान का भण्डार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
हैं आभारी उन गुरुओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें..!!
![Best Teachers Day Quotes in Hindi - [शिक्षक दिवस पर स्टेटस] 20 Teachers%20Day%20Quotes%20in%20Hindi%20(2)](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEijHnyy1rcv2mlmmhQ24f-1QwxskJ4e_Ac2lb9LQd_s4O1Ghh-KP-3fANB_mhyfbacDCr567Hjkk4ym_b7k7O997R9dycHzlPu3_JMGpzQnmxyNn_A0xlkdsj2uOZJpAC85GPd-WXEphYy-Scax3eA8dHMf7s7uFPVc83izVCIGvTTsdD3RyiqUjCoPZygP/s750/Teachers%20Day%20Quotes%20in%20Hindi%20(2).jpg)
Teachers Day Quotes
शिक्षक ज्ञान का बीज रोपते हैं,
जो जीवन भर रहता है..!!
शिक्षा वह तपस्या है,
जो जीव को इंसान बनाती है..!!
माता-पिता की मूरत है गुरु,
इस कलयुग में ईश्वर की सूरत है गुरु..!!
![Best Teachers Day Quotes in Hindi - [शिक्षक दिवस पर स्टेटस] 21 Teachers%20Day%20Quotes%20in%20Hindi%20(3)](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEieExRMA86NOeKr22Tu38govutb0LB0ZaK2Btq4FCEcW-5VT1M0UHGys2_iHMGU7S6AatkJ7e5lo9Dp9yYR1loc6qjOWwE3wFge4wONQb8Rm-WkJeS62vQEwfVbHauhuZbWAbDthhpKcbb_OZ_Jq5xkVRxOsVWgKzaAKLkWEUJD8OPipPlFjOBYSvRpbNFr/s750/Teachers%20Day%20Quotes%20in%20Hindi%20(3).jpg)
Teachers Day Quotes in Hindi
मैं आपको बता दूँ, कि गुरू की क्या पहचान है,
इस जहाँ में जो भी ज्ञान दे वो गुरू के ही समान है..!!
भले ही माता – पिता अनपढ़ हो,
लेकिन शिक्षा और संस्कार देने में,
जो क्षमता उनमें हे वो दुनिया की,
किसी स्कुल में नहीं हे..!!
मैंने सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी ही,
अच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितना कि सफलता..!!
Teachers Day Quotes in Hindi 2 Lines
![Best Teachers Day Quotes in Hindi - [शिक्षक दिवस पर स्टेटस] 22 Teachers%20Day%20Quotes%20in%20Hindi%20(4)](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhbdg__kxrmQN6hphf0Ig2UL-QYj_S96m4jNk6hm3sAqQXXWOCIGfzUcgbzFXSuqobsircArubHZy2aEuJ6BNvG7xEK70HvQkOEQGyq06LiIFVu27gdH4W06CrQ812CRZ_KBbZozZPhSCMkiisz1y0IpOzM9ObXJgKI3LmRk7KhYB95geLKXbLv08SIxjme/s750/Teachers%20Day%20Quotes%20in%20Hindi%20(4).jpg)
अक्षर अक्षर हमें सिखाते शब्द शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से जीवन जीना हमें सिखाते..!!
ज्ञान का दीपक गुरू जलाते अँधियारा अज्ञान मिटाते,
विद्या रूपी धन देकर गुरू प्रगति मार्ग पर हमें बढ़ाते..!!
टीचर के बिना कभी जीवन साकार नही होता है,
टीचर से ही जीवन को एक आकार मिलता है..!!
Also Read – 150+ Happy Teachers Day Shayari 2023 – टीचर डे शायरी
110+ Attitude and Love Army Shayari in Hindi | आर्मी शायरी
110+ Happy Children’s Day Shayari 2022 | बाल दिवस पर शायरी
Conclusion
शिक्षक दिवस के इस पावन अवसर के लिए इस लेख के माध्यम से हमने आप तक Best Teachers Day Quotes in Hindi पहुंचाने की कोशिश की है और मैं आशा करता हूं कि आप को ऊपर दिए गए कोट्स पसंद आए होंगे और आपने अपने शिक्षक के साथ इन गुरु के लिए शायरी को जरूर साझा किया होगा।
इस लेख को अपने अन्य विद्यार्थियों के साथ शेयर करें ताकि वह भी एक शिक्षक का महत्व समझ सके।
हमारे साथ भविष्य में जुड़े रहने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें (Join us in Telegram) वहां पर आपको लेटेस्ट शायरी स्टेटस और कोट्स के अपडेट्स मिलते रहेंगे।